In this Article
कोरोनावायरस के कारण इस समय पैदा होने वाली स्थिति ने हमें सोचने और हद से ज्यादा सोचने पर मजबूर कर दिया है कि इस वक्त हमें क्या करना चाहिए, खासकर लॉकडाउन के समय में। इस समय पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा डर लॉकडाउन के कारण इस बात का है कि कहीं लोगों को उनकी जरूरत की चीजें उपलब्ध न हुई तो उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ज्यादातर सारे देशों में पूरी तरह से लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है, इस दौरान बेहतर से बेहतर सेवाएं और चीजें उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन लोग इस महामारी के वजह से घबरा गए हैं और इसकी वजह से उन चीजों को भी स्टॉक में खरीदकर रख रहे हैं जिसकी शायद उन्हें जरूरत भी नहीं है। ज्यादा मात्रा में सामान ले जाने की वजह से मार्किट में हैंड सैनिटाइजर, पैरासिटामोल, मल्टी-विटामिन और टॉयलेट पेपर आदि कई आवश्यक चीजों की शोर्टेज हो रही है। लेकिन सवाल यह कि क्या हमें घबराने की जरूरत है? बिलकुल नहीं। क्या हमें इसके लिए तैयार रहने की आवश्यकता है? हाँ बिलकुल है!
इससे पहले कि आप बाहर अपने और अपने परिवार के लिए आवश्यक सामान खरीदने जाएं, यहाँ आपके लिए जरूरी सामानों की एक लिस्ट दी गई जो लॉकडाउन के दौरान आपके परिवार काम आएगी।
यहाँ कुछ ऐसी जरूरी सामानों की लिस्ट दी गई है, जिनकी आपको इस महत्वपूर्ण समय में आवश्यकता पड़ने वाली है।
नोट: इनमें से कुछ चीजें लंबे समय तक चलती हैं, जबकि कुछ चीजें जल्दी खराब होने वाली हैं। इसलिए, बेहतर होगा कि आप पहले से ही यह जान लें कि आप कितनी मात्रा में सामान को स्टोर कर सकते हैं, ताकि चीजें खराब न हो।
सब्जियां चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। यहाँ आपको सब्जी खरीदने की कुछ टिप्स दी गई है- यदि आप ऐसी सब्जियां खरीदते हैं जिसमें पानी की मात्रा ज्यादा होती है तो इसे जल्दी पका लें, क्योंकि जिन सब्जियों में पानी की मात्रा कम होती है वो ज्यादा समय तक चलती है।
लॉकडाउन के दौरान इन सब्जियों को खरीदें।
ये कुछ जरूरी डेयरी प्रोडक्ट हैं जो आपके ब्रेकफास्ट और स्नैक्स के दौरान काम आएंगे।
यदि आप वीगन हैं या लैक्टोज इन्टॉलरेंट हैं, तो आपके लिए अन्य विकल्प भी मौजूद हैं जिसे आप स्टॉक कर के रख सकते हैं।
प्रोटीन हमारे डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। कोरोनावायरस जैसी महामारी के समय यह अधिक आवश्यक है, क्योंकि इस समय हमें फिट रहने की आवश्यकता है।
प्रोटीन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए इन चीजों का सेवन कर सकते हैं।
आपको फ्रोजन मीट खरीदने को इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान ताजा कच्चा मांस ज्यादा उपलब्ध नहीं होता है। इसके अलावा, आप इसे अपने फ्रीजर में स्टोर कर सकते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से पका सकते हैं, लेकिन एक्सपायरी डेट से पहले इसका इस्तेमाल कर लें। कच्चे मांस को जब जीरो डिग्री सेल्सियस पर स्टोर किया जाता है, तो आप इसे 2 से 12 महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि ये किस मांस का कौन सा हिस्सा है, जो आप फ्रीज कर रहे हैं।
फ्रोजन मीट के अलावा आप लॉकडाउन के दौरान और भी कई फ्रोजन प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं।
पहले से तैयार फ्रोजन फूड लॉकडाउन के दौरान खरीदना, आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, लेकिन इस बात को ध्यान में रखें कि आप जो भी खरीदें उसमें सभी जरूरी पोषण मौजूद होना चाहिए, ताकि आप स्वस्थ्य रहें।
यदि आप फ्रोजन फूड नही लेना चाहते हैं तो आप फ्रेश सब्जियां और फल लाकर अपने फ्रीजर में रख सकते हैं।
आप उन चीजों को भी फ्रीजर में रख सकते हैं जो जल्दी खराब हो जाती है, इससे आप उन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं ।
घर पर खाने को फ्रीज करने में ज्यादा समय और देखभाल की जरूरत होती है, लेकिन यह खाना प्रिजर्व करने का एक बेहतरीन तरीका होता है। यहाँ आपको बताया गया है कि आप घर पर किन चीजों को प्रिजर्व कर के रख सकते हैं।
घर पर खाद्य पदार्थों को फ्रीज करके रखने के लिए कुछ अन्य टिप्स नीचे दी गई हैं। खाने को फ्रीज करने से यह लंबे समय तक चलता है और इससे मिलने वाले पोषण भी बरकरार रहते हैं। अगर खाना सही तरह से फ्रीज किया जाए तो यह इन्फेक्शन और बीमारी को होने से रोकता है।
आइए अब कुछ ऐसी चीजों पर नजर डालते हैं जिन्हें आप लॉकडाउन के दौरान अपने किचन में स्टॉक कर के रख सकते हैं।
रेडी टू ईट के नाम पर हमें सबसे पहले टोस्ट याद आता है, पर कुछ और चीजें भी हैं जिन्हे आप घर में रख सकते हैं जिन्हें जरुरत पड़ने पर तुरंत ही खाया जा सकता है, उनमें से कुछ हैं:
हम बेक्ड फूड्स को कैसे भूल सकते हैं? यह तब काम आते हैं जब आपको अपने बच्चे को तुरंत कुछ खाने को देना हो या आप खुद भी इसे स्नैक्स के समय में खा सकते हैं।
सुनिश्चित करें आप इसे पर्याप्त मात्रा में स्टॉक करें –
आइए, अब ऐसे खाद्य पदार्थों पर नजर डालते हैं जिन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
यहाँ आपको विभिन्न श्रेणियों में, लंबे समय तक उपयोग किए जाने वाले खाद्य खाद्य पदार्थों की लिस्ट दी गई है, जो महीनों तक चल सकते हैं। आपके भोजन में पर्याप्त प्रोटीन, कार्ब्स, विटामिन और मिनरल्स शामिल होना चाहिए, खासकर यदि आप शाकाहारी हैं। तो चलिए सबूत अनाज के साथ शुरू करते हैं।
हालांकि, ज्यादातर लोग रेडीमेड आटा खरीदते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि आप आगे के लिए साबूत अनाज को स्टॉक में रखें। हालांकि, यदि आपको आटा स्टॉक में लाकर रखना है तो आप जरूरत के हिसाब से सूची तैयार कर सकतें हैं।
किराने का सामान खरीदते समय आपको फलियों (लेग्यूम) जैसे जरूरी सामग्री को भी खरीदना चाहिए। क्योंकि इसमें प्रोटीन, डाइटरी फाइबर, कार्ब्स, विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।
फलियों का उपयोग ब्रेकफास्ट के साथ मेन और साइड डिश बनाने के लिए भी किया जा सकता है।
सुनिश्चित करें कि आप दो या तीन प्रकार की फलियां खरीदें ताकि खाने में वैरायटी रहे।
दाल – हरी मूंग, अरहर की दाल, मसूर की दाल, उड़द की दाल और काबुली चना।
बीन्स – सोया बीन, राजमा, चवली, सूखे मटर आदि।
इसके अलावा यहाँ नट्स और सीड्स की भी एक सूची दी गई है, जिन्हें आप स्टॉक कर के रख सकते हैं।
नट्स, सीड्स और ड्राई फ्रूट्स मिनरल और विटामिन से भरपूर होते हैं। यह आपको तुरंत एनर्जी प्रदान करते हैं और लॉकडाउन के दौरान होने स्ट्रेस को कम करने में भी मदद कर सकते हैं।
अब ब्रेकफास्ट आइटम की ओर एक नजर डालते हैं। आखिरकार, यह दिन के सबसे महत्वपूर्ण भोजन में से एक है।
नाश्ते की ये चीजें आपके ब्रेकफास्ट मेनू में विविधता लाती हैं और साथ ही आप अपने दिन की शुरुआत पोषण से भरे खाने से करें।
इस दौरान आप मसालों, और हेल्दी ड्रिंक्स को खरीदना न भूलें। सुनिश्चित करें कि आपके पास लॉकडाउन के समय नीचे बताई गई सभी चीजें आपके घर पर मौजूद हो।
कुछ और आवश्यक चीजें हैं जो इस मुश्किल के समय में आपके काम आएंगी।
ऊपर बताई गई चीजों के अलावा, भी आपको कई चीजों की आवश्यकता पड़ सकती हैं, विशेष रूप से किसी मेडिकल इशू से संबंधित या बच्चे की देखभाल के लिए, अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें।
अगर आपके घर में बच्चे हैं, तो आपको अपने बच्चे की आहार संबंधी आवश्यकता को पूरा करने के लिए भी तैयारी करनी चाहिए। ऊपर बताई गई अधिकांश सामग्री का उपयोग आपके बच्चे के भोजन को तैयार करने के लिए किया जा सकता है। हालांकि, आपके लिए यह सूची काफी मददगार हो सकती है अगर आपके बच्चे को ठोस आहार लेना शुरू कर दिया है।
अपनी सभी रेगुलर दवाओं को स्टॉक कर लें जो कम से कम एक महीने तक चल सके। बाकि की दवाएं आप जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं-
याद रखें कि लॉकडाउन के दौरान अधिकांश मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। इसलिए, सोच समझ कर दवाएं लें ताकि बाकि जरूरतमंद लोगों को भी दवाएं मिल सकें।
अंत में, आप खुद को और अपने घर को साफ रखने के लिए खरीदें जाने वालों सामनों को अपनी खरीददारी की लिस्ट में डालना न भूलें। आपको नीचे दिए गए सामानों की लिस्ट पर एक नजर डालें –
अब आपको आइडिया हो गया होगा कि लॉकडाउन के दौरान आपको किन चीजों को स्टॉक करने की जरूरत है, यहाँ कुछ जरूरी टिप्स दिए गए हैं, जो किसी भी प्रकार के वेस्टेज से रोकने में मदद करेगा।
यह लिस्ट आपको काफी लंबी लग सकती है; हालांकि, आपको इस लेख में बताई गई सभी चीजों को खरीदने की जरूरत नहीं है। यह केवल आपके रेफरेंस के लिए दी गई है, अब यह आपको अपने और अपने परिवार के अनुसार तय करना है कि आपको क्या खरीदने की जरूरत है और क्या नहीं। जब आपका फाइनल लिस्ट तैयार हो जाए तो एक बार उसे देखना न भूलें ताकि जिस चीज की आपको जरूरत न हो आप उस सामान को लिस्ट में से हटा दें। इसके अलावा, जिम्मेदार बनें और बेवजह के खर्चों से बचें और बहुत चीजों को लाकर न रखें, क्योंकि यह समय सबके लिए मुश्किल का समय है।
यह भी पढ़ें: घर को कोरोना वायरस-फ्री कैसे रखें
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…