ड अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | D Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हमारे देश में बच्चे स्कूल में 2 से 3 भाषाएं सीखते हैं। स्कूल अगर इंग्लिश मीडियम है तो अंग्रेजी के साथ हिंदी और फिर संस्कृत, या प्रादेशिक भाषा या फिर कोई विदेशी भाषा बच्चों के करिकुलम का भाग होती है। एक साथ कई भाषाएं सीखना जहां करियर में आगे फायदा देता है वहीं पढाई के शुरुआती दिनों में एक चुनौती भी लगता है। जहां तक हिंदी की बात है, हमारी मदद से आप बच्चों को इस भाषा पर अच्छी पकड़ बनाने और नए शब्द सीखने के लिए दे सकते हैं।

अलग-अलग अक्षरों से शुरू होने वाले शब्दों के लेख की श्रृंखला में इस लेख का अक्षर ‘ड’ है। ड से कई ऐसे शब्द होते हैं जिन्हें हम अक्सर बोलने में प्रयोग करते हैं। ये शब्द सीखना बच्चों के लिए आवश्यक हैं। इस लेख में आपको कुछ शब्द ऐसे भी मिलेंगे जो वास्तव में अंग्रेजी के हैं लेकिन हिंदी में सहजता से इस्तेमाल होते हैं और साथ ही कुछ का तो हिंदी अनुवाद भी सबको मालूम नहीं होता।

‘ड’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

ड से शुरू होने वाले शब्दों को 4 श्रेणियों में बांटा गया है जो अक्षरों की संख्या के आधार पर बनाई गई हैं। ये शब्द 2 अक्षर से लेकर 3 अक्षर, 4 अक्षर और अंत में 5 अक्षर तक के हैं। इनमें दो या तीन अक्षर के शब्द ज्यादा हैं। वहीं चार और पाँच अक्षर वाले शब्द कम तो हैं पर महत्वपूर्ण हैं। ये सभी शब्द याद करने से बच्चे को ड का शुद्ध उच्चारण और सही जगह पर प्रयोग करने में मदद मिलेगी।

‘ड’ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

शुरुआत हमेशा ही छोटे शब्द सिखाकर करनी चाहिए। एक बार जब बच्चे ऐसे शब्द बोलने लगते हैं तो उन्हें बड़े शब्दों से परिचित कराना ठीक रहता है। ड से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्दों के बारे में नीचे दी गई लिस्ट पढ़िए।

डंक डंडा
डाल डोल
डग डंडी
डर डब्बा
डला डली
डाला डाली
डोरी डांट
डींग डिंग
डाक डाका
डाकू डिब्बी
डोंगा डोंगी
डूबा डेढ़
डोली डौल
डेरा ड्योढ़ी
डॉट डाई
डिग्री डिश
डेस्क ड्रेस
डिम डेरी
डोज ड्रम
ड्यूटी डीजे
डेपो डिक्की
डेंगू डक

‘ड’ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

अब यहां ड से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्द दिए गए हैं। ये शब्द न बहुत छोटे हैं और न बहुत बड़े और साथ ही इनमें से कई में केवल एक मात्रा का प्रयोग हुआ है। इसलिए इन्हें याद करने में भी बच्चों को अधिक परेशानी नहीं होगी।

डमरू डकार
डँसना डंठल
डांडिया डगर
डसना डालना
डांटना डिबिया
डुग्गी डुबकी
डूबना डुबाना
डुलना डोलना
डाकिया डॉक्टर
डकैत डपट
डायरी डायल
डीजल ड्राइंग
डामर डेंटिस्ट
डस्टर डॉलर

‘ड’ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

ड से शुरू होने वाले चार अक्षर वाले शब्दों की लिस्ट में कई शब्द अंग्रेजी के हैं। ये वे शब्द हैं जो बोलचाल में बहुत उपयोग होते हैं इसलिए बच्चे इन्हें भी आसानी से याद कर सकते हैं।

डकारना डटकर
डाँवाडोल डगमग
डरावना डरावनी
डरपोक डपटना
डसवाना डहेलिया
डाकघर डॉक्टरेट
डीलडौल डिलीवरी
डायरिया डिक्शनरी
डिस्चार्ज ड्राइवर

‘ड’ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

हमने ड से शुरू होने वाले पाँच अक्षर वाले शब्द उतने ही दिए हैं जितने छोटे विद्यार्थियों के लिए काम के हो सकते हैं। ये शब्द बड़े हैं पर बोलने व लिखने में कठिन नहीं हैं।

डगमगाना डगडगाना
डबडबाना डाइरेक्टरी
डाकबंगला डायबिटीज
डंबलडोर ड्राईक्लीनर

 

हिंदी अगर स्कूल में बच्चों की पढ़ाई का माध्यम न हो तो भी यह वह भाषा है जो देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है, इसलिए इसका अच्छा ज्ञान होना बच्चों के लिए जरूरी है। वर्णमाला के हर एक अक्षर से शुरू होने वाले वे शब्द जो हम रोजमर्रा में उपयोग में लाते हैं वे याद करने से बच्चों की शब्दावली अच्छी होगी और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। अगर लेख पसंद आया हो तो लाइक और कमेंट करें और साथ ही अपने सुझाव भी हमसे साझा करें।

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

सिद्धांत नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Siddhant Name Meaning in Hindi

जब घर में एक बच्चे का जन्म होता है, तो ऐसा लगता है जैसे भगवान…

1 day ago

आलिया नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aaliya Name Meaning in Hindi

बच्चों का नाम रखना एक दिलचस्प लेकिन बहुत सोच-समझकर किया जाने वाला काम होता है।…

2 days ago

सारिका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sarika Name Meaning in Hindi

क्या आप अपनी बेटी के लिए एक ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो सुनते ही…

3 days ago

जया नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jaya Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता यही चाहते हैं कि उनकी बेटी जिंदगी में खूब तरक्की करे और उसका…

3 days ago

35+ पत्नी के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Wife in Hindi

यह बात तो बिलकुल सत्य है कि पति के जीवन में पत्नी की भूमिका ऐसी…

3 days ago

35+ माँ और बेटे के बंधन पर कोट्स, स्टेटस और मैसेज | Mother And Son Bonding Quotes, Status And Messages In Hindi

माँ और बच्चे का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत और गहरे रिश्तों में से एक…

3 days ago