75 ‘ड’ और ‘ढ’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

बेशक नाम ऐसा होना चाहिए कि सुनते ही दिल को छू जाए और लोग आपसे पूछने पर विवश हो जाएं कि आखिर आपके बच्चे के नाम का क्या अर्थ, जब नाम की बात आती है तो हर माता-पिता यह चाहते हैं कि उनके बच्चे का अच्छे से अच्छा नाम रखा जाए, इसलिए अक्सर अच्छे नाम की खोज बच्चे के जन्म से पहले ही शुरू कर दी जाती है, ताकि आपको पर्याप्त समय मिल सके बच्चे का एक अच्छा नाम खोजने में और  साथ ही जन्म के तुरन्त बाद से उसे उसके नाम से पुकारा जाने लगे, हालांकि नामकरण की प्रक्रिया हर धर्म में अलग तरह से लागू की जाती है और इस प्रकार कुछ लोग बच्चे के जन्म के दसवें दिन बच्चे का नामकरण करते हैं और बच्चे की जन्म तिथि और दिन के अनुसार जो अक्षर निकलता है उसे शुभ मानते हुए बच्चा का नाम रखा जाता है। यदि आपके घर बेटी जन्मी है और आपकी इच्छा है कि आप उसके नाम ‘ड’ और ‘ढ’ अक्षर से रखें, तो हमारा ख्याल है आपको यह लेख पढ़ना चाहिए।   

‘ड’ और ‘ढ’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

यहाँ आपको ‘ड’ और ‘ढ’ अक्षर से नामों की एक सूची दी गई है, आप इस लेख के जरिए अपनी बेटी का कोई अच्छा सा नाम रख सकती हैं:

‘ड’ और ‘ढ’

अक्षर से नाम

नाम का अर्थ धर्म
ड्यूमना यशस्वी, विख्यात, प्रसिद्ध हिन्दू
डीत्या प्रार्थना के बदलने में मिलने वाला तोहफा, लक्ष्मी का एक और नाम हिन्दू
डेनिश बुद्धि, सीखने की इच्छा रखने वाली हिन्दू
डीहेर देवी दुर्गा, भगवान शिव की शक्ति हिन्दू
डॉली गुड़िया जैसी, भगवान का उपहार हिन्दू
डोरोथी भगवान का उपहार, तोहफा, भेट हिन्दू
डीवा दिव्य, प्रकाश, ईश्वरीय शक्ति हिन्दू
डिवीजा स्वर्ग में जन्मी, देवी हिन्दू
डीज़ा खुशी, उल्लास, हर्ष हिन्दू
डिविना दिव्य, परमात्मा, ईश्वर हिन्दू
ड्यूमा शांति, समानता हिन्दू
ड्रस्टी नेत्र, दृष्टि हिन्दू
डरष्टा देखने योग्य, आकर्षक हिन्दू
डॉनिका भगवान का आशीर्वाद,  ईश्वर का दि हुई भेंट हिन्दू
डिविता दैवीय शक्ति, चमत्कारी हिन्दू
डीवीषा देवी दुर्गा, देवी हिन्दू
डिवी बहुत उज्ज्वल, सूर्य की तरह चमकने  वाली हिन्दू
डीटी दीप्ति, सौंदर्य, ऋषि कश्यप की पत्नी हिन्दू
डिम्पी दृढ संकल्प और अपने मन की करने वाली हिन्दू
डिशी दिशा, मार्ग, पथ हिन्दू
डीलारा दिल के करीब, दोस्त, प्रिय हिन्दू
डिगना गौरव, प्रतिष्ठा, मान-मर्यादा हिन्दू
डीगीशा भगवान की दिशा, सच्चा रस्ता हिन्दू
डेविशी देवी, देवी दुर्गा, मुख्यमंत्री हिन्दू
डेविकी देवी के सामान हिन्दू
डेवालिना एक देवी की तरह, सुंदर स्त्री हिन्दू
डएस्पीना एक सुंदर महिला, आकर्षक हिन्दू
डेवालता देवी हिन्दू
डेमिरा भगवान कृष्ण की भक्त हिन्दू
डेलिषा दूसरों को खुश करने के, चंचल हिन्दू
डेलक्षी भाग्य, अच्छी किस्मत वाली हिन्दू
डेवालेखा स्वर्गीय सुंदरता, बेहद खूबसूरत, अफसरा हिन्दू
डेमा बरसात के बादल हिन्दू
डेलीना सुंदर, मनमोहक, मन को अच्छी लगने वाली हिन्दू
डेविशा शांति, बुद्धिमान, प्रीति हिन्दू
डिंपल सुंदर स्त्री, जिसके गालों में गड्ढ़े पढ़ते हैं हिन्दू
डिप्टी ज्वाला या चमक, धूप सी चमक हिन्दू
डिशिता केंद्रित, जो दिशा जानती है हिन्दू
डीवेना आशीर्वाद, भगवान के नेत्र, देवी हिन्दू
डीयू दीपक, रौशन, जगमगाता हुआ हिन्दू
डेविका देवी देवता, हिमालय हिन्दू
डीवीता दैवीय शक्ति, प्रभु का प्रकश हिन्दू
डीशना प्रसाद, उपहार, भेंट हिन्दू
डीशिता सही मार्ग पर चलने वाली, अपने आप को केंद्रित करना हिन्दू
डीशा दिशा, राह, एक सही मार्ग हिन्दू
डीपीता प्रबुद्ध, अभिज्ञात सिख
डेबोपरिया देवताओं पसंदीदा, जो देवता के मन के करीब हो हिन्दू
डायश्री शिक्षक, ज्ञानी, जो लोगों को ज्ञान देती है हिन्दू
डयनिता निविदा, अभिवादन करना हिन्दू
डायामयी दयालु, कोमल मन की, रहम करने वाली हिन्दू
डारसिका अनुभव करना, अहसास हिन्दू
डाली भगवान के लिए तैयार की गई हिन्दू
डरसता दर्शनीय, अद्भुत, अपूर्व हिन्दू
डायमानी दयालुता,करुणा, मेहरबानी हिन्दू
डोरोथी भगवान का आशीर्वाद, प्रभु का दिया तोहफा हिन्दू
डिपल प्रकश, आकर्षण पूर्ण हिन्दू
डियान जिसे एक शिकारी परमात्मा के रूप में दर्शया गया हो हिन्दू
डिवियानि शुक्र की बेटी,  दिव्य का हिस्सा हिन्दू
डिज़ा खुशी, हर्षित, दिल को सुकून देने वाली हिन्दू
डिप्थी लौ, चमक, धूप, हिन्दू
डिसाई सम्मान, प्रतिष्ठा हिन्दू
डेक्सा सिखाना, जो लोगों सही राह बताए हिन्दू
डेनाली जिसके पास एक महान व्यक्ति हो हिन्दू
डेमियन नरम, कोमल हिन्दू
डेलीसा दूसरों को खुशी देने वाली, सबकी प्रिय हिन्दू
डैररिका एडम के बेटे हिन्दू
डैक्ना शक्ति, ताकत हिन्दू
डेवी एक ईश्वरीय शक्ति, शक्तिशाली हिन्दू
डेलिजा स्थिर, विनम्र, किसी सुरक्षा की तलाश में हिन्दू
डेबाश्री रेशम, रेशम की तरह कोमल हिन्दू
डिया सुबह , सुबह का उजाला हिन्दू
डोंका अमूल्य, बहुमूल्य, अनमोल हिन्दू
डोवी एक सुंदर कबूतर, अद्वितीय हिन्दू
ढ़ीठि सोच विचार करना, ज्ञानी, प्रार्थना हिन्दू
ढ़ुका सूरज, जिसकी पास उर्जा और शक्ति हो हिन्दू

आप अपनी बेटी के लिए ऊपर बताई गई नामों में से कोई एक नाम चुन सकती हैं, आपको बच्ची के लिए आकर्षक और यूनिक नाम इस लेख के जरिए बताने का प्रयास किया गया है, आशा है आप अपनी बेटिया रानी के लिए बहुत ही अच्छा नाम चुनेगी। 

समर नक़वी

Recent Posts

अनुशासन पर निबंध (Essay On Discipline In Hindi)

अनुशासन का मतलब है अपने जीवन को सही ढंग से व्यवस्थित जीना और नियमों का…

4 days ago

पर्यावरण पर निबंध (Essay On Environment In Hindi)

हमारे आसपास मौजूद हर चीज पर्यावरण है, जिसमें हवा, पानी, पेड़-पौधे व अन्य सभी सजीव…

4 days ago

मेरे जन्मदिन पर निबंध (Essay On My Birthday In Hindi)

जन्मदिन बच्चों के लिए साल का सबसे खास दिन होता है। इस दिन वह खुश…

4 days ago

प्यारी बहन के लिए दिल छू लेने वाली 20 कविताएं

कहते हैं कि बहनें भगवान के एक आशीर्वाद की तरह होती हैं। अगर आपके पास…

4 days ago

मेरे सबसे प्रिय व्यक्ति पर निबंध (Essay On The Person I Admire The Most in Hindi)

हमारी जिंदगी में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें हम दिल से मानते हैं और…

4 days ago

डॉक्टर पर निबंध (Essay On Doctor In Hindi)

डॉक्टर का पेशा वह होता है जिसमें आमदनी से ज्यादा सेवा का भाव आवश्यक माना…

4 days ago