शिशु

150 ‘द’ और ‘ध’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

वैसे तो आप अपने बच्चे का नाम सरलता से खोज सकते हैं पर यदि आपको उसके लिए एक मॉडर्न और यूनिक नाम चाहिए तो यह थोड़ा सा कठिन हो जाता है। जाहिर है इस समय आप सोच रहे होंगे की आपके बच्चे का नाम कैसा होना चाहिए या उसे कौन सा नाम दें। इसके अलावा कई माता-पिता इस बात की भी चिंता करते हैं कि बड़े होने के बाद बच्चे को नाम पसंद आएगा या नहीं या कहीं उसे लोगों को अपना नाम बताने में शर्मिंदिगी महसूस न हो। इसलिए आजकल ज्यादातर लोग बच्चे का एक बेहतरीन नाम खोजने के लिए इंटरनेट की भी मदद लेते हैं। यदि आप अपनी बेटी का नाम राशि के अनुसार एक मॉडर्न नाम रखना चाहते हैं जिसका अर्थ भी बहुत अच्छा होना चाहिए तो यहाँ आपको लड़कियों के लिए अक्षर के अनुसार अर्थ सहित कई यूनिक नाम मिल जाएंगे। 

बच्चे के लिए एक यूनिक नाम चुनते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसका नाम उच्चारण में सरल हो ताकि सभी लोग आसानी से नाम याद रख सकें। साथ ही इस बात का भी खयाल रखें कि बच्चे का नाम सुनने में अच्छा व यूनिक होना चाहिए और नाम रखने से पहले आप उसका अर्थ जरूर जान लें। बच्चे का एक  यूनिक नाम उसे भीड़ से सबसे अलग रखता है इसलिए इस बात का भी खयाल रखें कि आपके बच्चे का नाम बहुत ज्यादा कॉमन न हो या उसके नाम की ज्यादातर लोग न हों। 

‘द’ और ‘ध’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

यदि आप अपनी बेटी का नाम राशि के अनुसार ‘द’ या ‘ध’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो यहाँ पर लड़कियों के लिए इन अक्षरों से यूनिक व मॉडर्न नाम की लिस्ट दी हुई है। यह सभी अद्भुत नाम मॉडर्न व ट्रेडिशनल हैं और साथ ही यहाँ पर सभी नामों को धर्म के अनुसार व अर्थ सहित बताया गया है, आइए जानें;   

‘द’और ‘ध’

अक्षर से नाम

नाम का अर्थ धर्म
दिशानी चारों दिशाओं की रानी, सर्वज्ञ हिन्दू
दनवी दानशील, उदार हिन्दू
देबांगश्री साहस और निष्पक्षता की स्वामिनी हिन्दू
देवांगी देवों के सामान, खुद से प्यार करनेवाली हिन्दू
द्रुही बेटी, लाड़ली हिन्दू
दिव्यांशी सुंदरता, शांति हिन्दू
द्विशा दो दिशाएं, शांत हिन्दू
द्युति भव्यता, तेज हिन्दू
दियारा उज्जवल, स्पष्ट हिन्दू
दृश्ना तेजस्वी, सूर्य का अंश हिन्दू
देवंशिका ईश्वर की कृपा से जन्मी, ईश्वर प्रिय हिन्दू
दिव्यांक्षी दिव्य आँखों वाली, आकर्षक हिन्दू
दिविशा भरोसेमंद, ईमानदार हिन्दू
दिया दीपक, प्रकाश हिन्दू
दुनीता धरती की रानी, शक्तिशाली हिन्दू
दुर्वा पवित्र का घास, भगवान को अर्पित हिन्दू
दुर्वानिका प्रिय, मित्र हिन्दू
द्रुति कोमल, सौम्य हिन्दू
दृष्टि देखना, नजर हिन्दू
दिशा नियंत्रण, चार दिशाएं हिन्दू
दित्या प्रार्थना का जवाब, ईश्वर की कृपा हिन्दू
दिव्यश्री शुद्धता, ज्ञान हिन्दू
दिव्या दिव्य चमक, आकर्षक हिन्दू
दिव्यांका देवी, आशीर्वाद हिन्दू
दिव्याक्षा उज्जवल, चमकीली आँखें हिन्दू
दियानी आत्मविश्वास, अध्ययनशील हिन्दू
दिमिरा भक्त, विनम्र हिन्दू
दीप्ति उज्जवल, रोशनी हिन्दू
दक्षायिनी दक्ष पुत्री, शक्ति स्वरूपा हिन्दू
दिशिता ध्यान केंद्रित, जो दिशा जानती है हिन्दू
दिवा शक्तिशाली, दिन का समय हिन्दू
दिपिसा चिराग, रौशन करनेवाली हिन्दू
दिविशा देवी, सर्वोपरि हिन्दू
दिविता दिव्य शक्ति, दिव्यता हिन्दू
दिविका ईश्वरीय चमक, रोशनी हिन्दू
दिव्याना देवी, पवित्र हिन्दू
दिव्यमिका दिव्या, जिसके पास दिव्य शक्तियां हों हिन्दू
दियांशी ईश्वर की शक्ति का भाग, दैवीय हिन्दू
दक्षा दक्ष पुत्री, सती हिन्दू
दक्षिणया शक्ति का रूप, पवित्र हिन्दू
दर्शना प्रार्थना करना, निवेदन हिन्दू
दर्शिका सतर्क, अपनी इन्द्रियों को नियंत्रित रखनेवाली हिन्दू
दर्शिता दर्शन, दिखाना हिन्दू
दीक्षान्या शुरूआत, पहल हिन्दू
दिव्यांश दिव्यता, आस, विश्वास हिन्दू
देशना अर्पित, उपहार हिन्दू
देविका देवी जैसा रूप, नदी हिन्दू
दीपांशी उज्जवल, प्रकाश का अंश हिन्दू
देवांशी भगवन का भाग, ईश्वर का अंश हिन्दू
देवयिशी देवों का आशीर्वाद, शुभकामना हिन्दू
दिविता देवी की शक्ति, संपूर्णता हिन्दू
दृवी दृंढ़ता, निश्चय हिन्दू
दृस्ना तेजस्वी, यशस्वी हिन्दू
दुआ प्रार्थना, विनती हिन्दू
द्विती दूसरी, दो शक्तियों से परिपूर्ण हिन्दू
द्विजा लक्ष्मी स्वरूप, देवी हिन्दू
दर्शिका जागरुक, अनुदार हिन्दू
दिशाना ज्ञान, मंत्र, देवी हिन्दू
दर्शिनी सौंदर्य, सौभाग्यशाली हिन्दू
देवर्षा भगवान का उपहार, अद्वितीय हिन्दू
दिव्याना ईश्वरीय, देवी हिन्दू
दिव्याक्षी दिव्य नेत्रों वाली, दैवीय आँखें हिन्दू
दिव्यांक्षी दैवीय शक्ति का भाग, ईश्वरीय आशीर्वाद हिन्दू
दारिका प्रथम, शुद्ध हिन्दू
दनिका सितारा, चमक हिन्दू
दयिता प्यारी, दयावान हिन्दू
दरित्री पृथ्वी, विशाल हिन्दू
दिति सच्ची, ईमानदार हिन्दू
दित्वी दैवीय शक्ति, सर्वोपरि हिन्दू
दिवी महान, पवित्र हिन्दू
देविशा प्यारी, बुद्धिमान हिन्दू
देवशी सर्वोत्तम, उच्च हिन्दू
दिव्यंशा शक्ति, ताकत हिन्दू
दिव्यांगना शांति प्रिय, तेज दिमाग, प्रकृति हिन्दू
दिक्षिता विशेषज्ञ, भव्यता हिन्दू
दाक्ष्या सक्षम, सच हिन्दू
देवना विश्वसनीय, ईमानदार हिन्दू
दिविजा स्वर्ग की अप्सरा, देवी जैसी सुंदरता हिन्दू
देवश्री देवी स्वरूप, ईश्वरीय हिन्दू
देवंशा देवों का अंश, अनंत हिन्दू
दृश्या दृष्टी, देखना हिन्दू
देवकी दैवीय, देवी स्वरूप हिन्दू
दिपाली दीपक का संग्रह, ज्योति हिन्दू
दीक्षा प्रारंभ, प्रतिष्ठा हिन्दू
दीपशिखा ज्योति, चिराग हिन्दू
दीपिका प्रकाश, रोशनी हिन्दू
दीपा रोशनी, उजाला हिन्दू
डेलनाज़ दिल के पास, प्रिय मुस्लिम
दानिया सुंदर, अल्लाह का तोहफा मुस्लिम
दफिया हदीस का कथन, बेटी मुस्लिम
दिलशाद खुश, उल्लास मुस्लिम
देरिफा सुंदर, सुखद मुस्लिम
दिमह मेघ, बादल मुस्लिम
दहमा धर्म को जाननेवाली, ज्ञानी मुस्लिम
दनीन राजकुमारी, सच्ची मुस्लिम
देलिशा/डेलिशा खुशमिजाज, खुशी देनेवाली मुस्लिम
दहब स्वर्ण, अद्भुत मुस्लिम
दिव्यजोत ईश्वर की ज्योति, दिव्य प्रकाश सिख
द्वीही चमक, प्रकाश सिख
दलजोत दल का दीपक, रोशनी सिख
दविंदर ईश्वरीय शक्ति, लीडर सिख
दिव्यनयनी सुंदर आँखों वाली,  आकर्षक आँखें सिख
दिलप्रीत प्रिय, दिल के पास सिख
दलजीत दल को जीतनेवाला, सशक्त सिख
दिशमीत पवित्र आत्मा, शुद्ध सिख
दीपाजीत सितारा, विजेता सिख
ध्रुविता जुड़ा हुआ, मजबूत हिन्दू
ध्वनि स्वर, आवाज हिन्दू
धन्या आभार, कृतज्ञ हिन्दू
ध्यानशी ध्यान में लीन, ध्यान करनेवाली हिन्दू
धर्मिनी धर्म को माननेवाली, धर्मी हिन्दू
ध्यानवी ध्यान की देवी, विचार हिन्दू
धानी हरा रंग, खुशियां और हरियाली की निशानी हिन्दू
धारनिथा धरती, दृढ़ हिन्दू
द्युम्ना महान, तेजस्वी हिन्दू
धनवी अमीर, समृद्धि हिन्दू
धीरा साहसी, सहनशीलता हिन्दू
धियाश्री विचारशील, दयालु हिन्दू
धृति संकल्प, स्थिर हिन्दू
धृविका दृढ़, सितारा हिन्दू
ध्रुमि प्रकृति, हरियाली हिन्दू
धरा पृथ्वी, शक्ति हिन्दू
धारा प्रवाह, शीतलता हिन्दू
ध्येया लक्ष्य, अभिप्राय हिन्दू
धन्विका अन्नपूर्णा, समृद्धि हिन्दू
धनश्री धन की स्वामिनी, लक्ष्मी हिन्दू
धुन मीठी ध्वनि, सुरीली हिन्दू
धनिष्ठा सितारा, चमक हिन्दू
धनशिखा समृद्धि की रानी, अमीर हिन्दू
धनुशा वास्तविक, सच्चा हिन्दू
धनुष्का समृद्ध, धन हिन्दू
धारिका सुबह का सूरज, आशा हिन्दू
धरणी धरती, विशाल हिन्दू
धर्मिका धार्मिक, संपूर्णता हिन्दू
धैर्या धैर्य रखनेवाली, शांत हिन्दू
धनस्वी सौभाग्य, अच्छा हिन्दू
धनवंती संपन्न, धन की देवी हिन्दू
धनीशा आस, नई सुबह हिन्दू
धनिष्का समृद्धि की स्वामिनी, लक्ष्मी हिन्दू
धारांशी प्रभाव, निर्मल हिन्दू
धरानिता मजबूत, धरती के सामान शक्तिशाली हिन्दू
धुनि नदी, चंचल हिन्दू
धुति चमक, रोशनी हिन्दू
धीति विचार, प्रार्थना हिन्दू
धनस्वी संपन्नता, समृद्धि सिख
ध्रुवी दृढ़, सच का साथ देनेवाली सिख
ध्याना ध्यान करना, मेडिटेशन सिख
धान्वी धन की स्वामिनी, धनवान सिख
धार्वी देवी, शक्ति सिख
धर्मप्रीत धर्म की राह पर चलने वाली, धर्म से प्रेम सिख

बच्चों का नाम खोजना कठिन भी हो सकता है और अगर आपको अपने बच्चे का नाम रखने के लिए अनेकों सलाह मिल चुकी हैं तो जाहिर है आप कन्फ्यूज भी होंगे। यदि आप अपनी बेटी का नाम ‘द’ या ‘ध’ से रखना चाहते हैं तो लड़कियों के लिए ऊपर दी हुई लिस्ट से अच्छे अर्थ वाला कोई एक बेहतरीन नाम चुनें और अपनी कन्फ्यूजन भी दूर करें।  

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

1 week ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

1 week ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

1 week ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

1 week ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

1 week ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

1 week ago