द अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Da Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

बच्चे जब बोलना शुरू करते हैं तो उनकी तोतली भाषा में बहुत कुछ कहना चाहते हैं। इस समय उन्हें नए-नए शब्द सीखने को मिलते हैं। शब्द सीखने का यह क्रम फिर निरंतर जारी रहता है और स्कूल में जाने के बाद इसमें और तेजी आती है। छोटे बच्चों के लिए स्कूल की पढ़ाई एक नया अनुभव होता है। उस समय यदि आप थोड़े प्रयास करें और अपने बच्चे को अलग-अलग अक्षरों से शुरू होने वाले शब्द सिखाएं तो यह उसकी शब्दावली को बढ़ाएगा और उसे संवाद करने में ज्यादा कुशल करेगा।

द अक्षर वाले शब्द हिंदी में इतनी अधिक संख्या में हैं कि इन्हें सीखना बच्चों के लिए आसान भी है और आवश्यक भी। ये वे शब्द हैं जो हम दिन भर में न जाने कितनी बार उपयोग में लाते हैं। इनमें से छोटे विद्यार्थियों के लिए जिन शब्दों का ज्ञान जरूरी है वे हमने इस लेख में दिए हैं।

‘द’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

हमने लेख में द से शुरू होने वाले शब्दों को अक्षरों की संख्या के अनुसार 4 तरह से बांटा है जो इस प्रकार हैं – 2 अक्षर वाले शब्द, 3 अक्षर वाले शब्द, 4 अक्षर वाले शब्द और 5 अक्षर वाले शब्द। ये शब्द आपके बच्चे की शब्दावली को समृद्ध करने के साथ उसे शुद्ध उच्चारण सिखाने में भी मदद करेंगे। इन सभी शब्दों की मदद से उसकी हिंदी भाषा पर पकड़ अच्छी हो पाएगी।

‘द’ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

बच्चों को पढ़ाते समय हमेशा सरल शब्दों से शुरू करना चाहिए। ऐसे शब्द उन्हें जल्दी याद होते हैं। इनमें से ज्यादातर शब्दों में सिर्फ एक मात्रा ही होती है। द से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द नीचे दिए गए हैं।

दादा दादी
दीदी देना
दाल दोनों
दोस्त दिन
दांत दूर
दूरी देर
दिशा दंड
दम दंग
दांव दवा
दावा दूध
दान दर्द
दाग दल
देह दौड़
दूत देश
दिया दया
दाढ़ दाब
दमा दांया
दैत्य दुःख
दोष दर्जी
दूल्हा दृष्टि
द्वार दाढ़ी
द्वीप दौरा

‘द’ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

दो अक्षर के बाद तीन अक्षर वाले शब्द लेने चाहिए। धीरे-धीरे आगे बढ़ने से बच्चों को शब्द याद रखने में मुश्किल नहीं होती। नीचे की लिस्ट में जानिए द से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्द।

दीवार देवता
दानव दबाना
दंगल दंपति
दर्पण दरार
दुलार दरोगा
दस्ताना दवाई
दबाव दौलत
दंडित दीमक
दैनिक दाखिला
दलिया दसवीं
दूसरी दुकान
दिमाग दामाद
दुर्दशा दक्षिणा
दहन दक्षिण
दत्तक दफ्तर
दयालु दराज
दर्शन दर्जन
दहाड़ दहला
दाहिना दिखाना
दिखावा दीपक
दुश्मन दुल्हन
दुबला दुपट्टा
दीवाली द्वितीय

‘द’ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

अब बारी है द से शुरू होने वाले चार अक्षर वाले शब्दों की। ये शब्द थोड़े बड़े हैं पर बहुत आम हैं और बच्चे इनके बारे में बड़ों को बात करते हुए सुन चुके होंगे इसलिए ये उन्हें कठिन नहीं लगेंगे।

दानवीर दिशाहीन
दिनकर देशभक्त
दीपावली देखकर
देशभर दूरबीन
दवाखाना देवराज
दरिद्रता दबदबा
दरबार दिलचस्प
दर्दनाक दुबकना
दहकना दमकल
दबदबा दरवाजा
दलदल दावानल
दशानन दहलना
दुर्भाग्य दालचीनी
दिसंबर दुर्घटना
देशाटन दुःसाहस
दोपहर देखभाल
दौड़भाग दोहराना
दशहरा दरबारी
देशवासी देशद्रोही

‘द’ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

तीसरी कक्षा से विद्यार्थियों के लिए बड़े और भारी शब्द सीखना जरूरी हो जाता है। ये शब्द उन्हें हिंदी के लेखन में सुधार करने में मदद कर सकते हैं। द से शुरू होने वाले पाँच अक्षर वाले शब्द नीचे की सूची में हैं:

दशमलव दरियादिल
दरकिनार दकियानूस
दंडाधिकारी दखलंदाजी
दबावपूर्ण दलबदल
दशावतार दारोमदार
दार्शनिकता दिलोदिमाग
दु:खदायक देवनागरी
देहावसान दोषारोपण

 

किसी भी अक्षर की पहचान होने के बाद बच्चे खुद से उसके उपयोग वाले शब्द ढूंढने लगते हैं। आप देखेंगे कि द अक्षर सीखने के बाद आपका बच्चा खुद ही दरवाजा, दवा, दादी जैसे शब्द बोलते हुए उत्साह से भर जाएगा। भाषा सीखना बेहद दिलचस्प होता है। हिंदी वैसे भी भारत में सबसे ज्यादा बोली जाती है इसलिए इसके ढेर सारे शब्द जानना हमेशा ही काम आता है। अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे लाइक और कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…

2 weeks ago

दृश्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Drishya Name Meaning in Hindi

क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…

2 weeks ago

अरहम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Arham Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…

2 weeks ago

ज्योत्सना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jyotsna Name Meaning in Hindi

हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…

2 weeks ago

सारा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sara Name Meaning in Hindi

इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…

2 weeks ago

उर्मिला नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Urmila Name Meaning in Hindi

बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…

2 weeks ago