शिशु

दानिश नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Danish Name Meaning in Hindi

आजकल नाम को लेकर नया फैशन चल पड़ा है। माता पिता बच्चों के नाम को लेकर इतने आधुनिक हो गए हैं कि बाकि सभी जरूरी बातों को ध्यान में रखना भूल जाते हैं। जैसे कि नाम का अर्थ, नाम का अक्षर, राशिफल आदि जो बच्चे के व्यक्तित्व पर गहरा छाप छोड़ते हैं। लेकिन सभी माता पिता ऐसे नहीं होते। कुछ पेरेंट्स आधुनिक तो होते हैं साथ ही अपने जड़ों को कभी नहीं भूलते हैं। ऐसे में अगर आप ऐसे नाम की तलाश में हैं जो आधुनिक और फैशनेबल के साथ अर्थपूर्ण हो तो आपको लड़कों के लिए उपयुक्त नाम ‘दानिश’ काफी लुभा सकता है। यह नाम अर्थ पूर्ण है कि नहीं यह तो बता दिया मगर वास्तविक रूप में तो अर्थ जानने के लिए आपको हमारे लेख को पढ़ना पड़ेगा।

दानिश नाम का मतलब और राशि

धर्म कोई भी हो लेकिन नाम रखने के मामले में सावधानी जरूर बरतनी चाहिए ताकि आगे चलकर आपके बच्चे के ऊपर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े। ऐसे में यदि आप आप अपने बेटे का नाम दानिश रखने की सोच रहें हैं जो तो उसके अर्थ के बारे में जान लेना भी आपके लिए उतना ही महत्वपूर्ण है। दानिश नाम का अर्थ चतुर ज्ञान और विवेक, दयालु, बुद्धि और चेतन होता है। इसकी राशि कुंभ होती है। इस नाम से संबंधित अंकज्योतिष शुभ दिन, इत्यादि के बारे में जानने के लिए आगे की टेबल को जरूर पढ़ें।

नाम दानिश
अर्थ चतुर, ज्ञान, विवेक, दयालु, बुद्धि, चेतन
लिंग लड़का
धर्म मुस्लिम
अंकज्योतिष 1
राशि कुंभ
शुभ दिन शनिवार
शुभ रंग हल्का नीला, बैंगनी
शुभ रत्न नीलम रत्न

दानिश नाम का अर्थ क्या है?

दानिश नाम काफी अच्छा है जिसका अर्थ जानने के बाद आप इस नाम से प्रभावित हुए बिना रह नहीं पाएंगे। दानिश नाम का अर्थ चतुर, ज्ञान, विवेक, दयालु, बुद्धि और चेतन होता है। इसके अर्थ में चतुराई भी है, बुद्धि भी है, चेतन भी है और दयालु भी है। तो सोचने वाली बात है कि इन सब का मिला हुआ रूप वाला व्यक्तित्व कैसा होगा। दानिश नाम के बच्चे काफी चतुर और विवेकशील होते हैं। दानिश नाम के व्यक्ति स्वतंत्रता प्रिय और महत्वाकांक्षी होते हैं। इन लड़कों को अपने काम में दूसरों की मदद लेना पसंद नहीं होता है। ये लोग किसी से नहीं डरते हैं बल्कि लोगों में अपना दबादबा बना कर रखते हैं।

दानिश नाम का राशिफल

दानिश नाम की राशि कुंभ होती है। जिसका प्रतीक चिन्ह घड़ा लिए एक व्यक्ति होता है और जिसके आराध्य देव शनि होते हैं। इस राशि के व्यक्ति की बुद्धि काफी तेज होती है। कुंभ राशि के जातकों का स्वभाव गंभीर और विचारशील होता है। यदि ये कुछ काम करने की ठान लेते हैं तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। कुंभ राशि के दानिश नाम के लड़कों में करुणा भी बहुत होती हैं और दूसरों के प्रति दया भाव भी काफी होता है। ये लोगों की मदद करना अपना कर्तव्य समझते हैं।

दानिश जैसे कुंभ राशि के हिसाब से अन्य नाम

दानिश लड़कों का एक प्यार भरा नाम है जो कुंभ राशि के अंतर्गत आता है। इसलिए यदि आप अपने बेटे का नाम कुंभ राशि के हिसाब से रखना चाहते हैं तो हमने आपके लिए कुछ नामों की लिस्ट तैयार की है इसे आपको मदद मिल सकती है। कुंभ राशि के मुख्य अक्षर ग, स, श, ष, श्र और द होते हैं।

नाम नाम
शाकिब (Shakib) गफूर (Gafur)
शकील (Shakil) गुलज़ार (Gulzar)
सिराज (Siraj) गुलशन (Gulshan)
सैफ (Saif) गबीर (Gabir)
शहबाज (Shehbaaz) सुल्तान (Sultan)
शारिब (Sharib) सोहेल (Sohail)

दानिश नाम से मिलते जुलते और भी नाम

दानिश एक अच्छा नाम है और यदि आप इसके भाई के लिए कोई मिलते जुलते नाम की तलाश कर रहें हैं तो इसके लिए आपको टेंशन लेने को जरूरत नहीं हैं। हम अपने लेख में नाम से मिलते जुलते नाम की भी जानकारी देते हैं ताकि नाम न सही मगर मिलते जुलते नाम तो पसंद आए।

नाम नाम
ताबिश (Tabish) आतिश (Aatish)
खामिश (Khamish) रशीद (Rashid)
फानिश (Fanish) रहीश (Rahish)
मोहसिन (Mohsin) मुदिश (Mudish)
मोहनीश (Mohnish) रईस (Rayees)

दानिश नाम के प्रसिद्ध लोग

दानिश मुस्लिम धर्म में आने वाला बेहद लोकप्रिय नाम है। इस नाम के कई लोग हैं जो काफी प्रसिद्ध हैं। इसलिए हमने कुछ नामों को चुनकर आपके लिए लिस्ट बनाई है इसे जरूर पढ़ें।

नाम पेशा
दानिश ज़ेहन रैपर
दानिश अख्तर सैफी पहलवान
दानिश और दावर संगीत कलाकार
दानिश अयाज़ गायक
दानिश सैट कॉमेडियन
दानिश सिद्दीकी फोटो जर्नलिस्ट
दानिश साबरी गायक
दानिश रेंजू फिल्म निर्देशक

‘द’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

‘द’ अक्षर से ज्यादा नाम नहीं होते हैं लेकिन जो भी होते वो बेहद प्यारे होते हैं। इसीलिए यदि आप अपने बेटे का नाम ‘द’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो इसकी जानकारी नीचे की तालिका में दी गई है, इनमे से कोई एक नाम आप अपने बेटे के लिए चुन सकते हैं।

नाम अर्थ
दादर (Dadar) भाई, प्रिय मित्र
दमीर (Dameer) बहादुर
दारूज़ (Daruj) उपवास
दावर (Dawar) शासक, न्यायधीश
दानीर (Daneer) दीप्तिमान
दुहात (Duhat) बुद्धिमान
दिलशाद (Dilshad) ख़ुश
दिलेर (Diler) बहादुर, बोल्ड
दिलावर (Dilawar) बहादुर
दाऊद (Dawood) प्यारा, एक पैगंबर का नाम

आज के लेख में हमने दानिश नाम के बारे में चर्चा की। यह नाम जितना अच्छा है उसका अर्थ भी उतना ही अच्छा है। इस नाम के अर्थ में वो सभी गुण हैं जो माता पिता अपने बच्चों में देखने के लिए लालायित होते हैं। यदि आप चाहते हैं आपके बेटे में ऐसे गुण पनपें या देखने को मिलें तो इसके लिए आपको अपने बच्चे का नाम दानिश रखना बेहद जरूरी समझना चाहिए तभी तो उसके मतलब का असर आपके बच्चे पर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:

दर्श नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Darsh Name Meaning in Hindi
दक्ष नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Daksh Name Meaning in Hindi
दिनेश नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Dinesh Name Meaning in Hindi

पायल कश्यप

Recent Posts

अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…

2 weeks ago

दृश्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Drishya Name Meaning in Hindi

क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…

2 weeks ago

अरहम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Arham Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…

2 weeks ago

ज्योत्सना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jyotsna Name Meaning in Hindi

हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…

2 weeks ago

सारा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sara Name Meaning in Hindi

इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…

2 weeks ago

उर्मिला नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Urmila Name Meaning in Hindi

बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…

2 weeks ago