बच्चे के जन्म के बाद हैम्रेज (पीपीएच): कारण, लक्षण और उपचार

ऐसे कई मेडिकल कॉम्प्लीकेशंस होते हैं जो डिलीवरी के दौरान और डिलीवरी के बाद हो सकते हैं, और पोस्टपार्टम हैम्रेज (पीपीएच) इन्हीं में से एक है। आमतौर पर यह प्लेसेंटा की डिलीवरी होने के बाद होता है और इसे अधिकतर सिजेरियन डिलीवरी के साथ देखा गया है। वैसे तो पोस्टपार्टम हैम्रेज आमतौर पर डिलीवरी के तुरंत बाद होता है, पर कुछ मामलों में यह थोड़े समय बाद में भी हो सकता है। यहाँ पर हम पोस्टपार्टम हैम्रेज के बारे में वो सभी जानकारी लेकर आए हैं, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। साथ ही, हम यह भी बताएंगे कि इसके लिए आपको अपने डॉक्टर से कब संपर्क करना चाहिए। 

पोस्टपार्टम हैम्रेज (पीपीएच) क्या होता है?

बच्चे के जन्म के बाद ब्लीडिंग होना आम बात है, पर अगर यह जरूरत से ज्यादा होने लगे तो यह पोस्टपार्टम हैम्रेज (पीपीएच) की ओर इशारा करता है। पोस्टपार्टम हैम्रेज मैटरनल मोर्टालिटी का एक प्रमुख कारण है और यह तब होता है, जब वजाइनल यानी नॉर्मल डिलीवरी के बाद 500 मिली से ज्यादा मात्रा में खून बह जाए। सिजेरियन डिलीवरी के बाद लगभग 1000 मिली ब्लीडिंग होती है और जब यह इससे ज्यादा होने लगे, तो यह पोस्टपार्टम हैम्रेज कहलाता है। पोस्टपार्टम हैम्रेज दो प्रकार के होते हैं – प्राइमरी पोस्टपार्टम हैम्रेज और सेकेंड्री पोस्टपार्टम हैम्रेज। 

  • प्राइमरी पीपीएच – जब डिलीवरी के 24 घंटों के अंदर ब्लड लॉस होता है, तो उसे प्राइमरी पीपीएच कहा जाता है।
  • सेकेंड्री पीपीएच – जब डिलीवरी के 24 घंटे गुजरने के बाद और 6 हफ्ते बीतने तक बहुत अधिक मात्रा में ब्लड लॉस हो, तो उसे सेकेंड्री पीपीएच कहते हैं।

पोस्टपार्टम हैम्रेज के संकेत और लक्षण

हर महिला में पोस्टपार्टम हैम्रेज के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं। यहाँ पर कुछ सामान्य लक्षण दिए गए हैं, जिन पर नजर रखनी चाहिए: 

  • ब्लीडिंग जिसे कंट्रोल न किया जा सके
  • ब्लड प्रेशर में गिरावट
  • हार्ट रेट में बढ़ोतरी
  • रेड ब्लड सेल काउंट का कम होना
  • जेनिटल एरिया में सूजन
  • वजाइना और पेरिनियल रीजन के आसपास के टिशूज में दर्द

पोस्टपार्टम हैम्रेज के कारण

डिलीवरी के बाद ब्लीडिंग होना आम बात है, क्योंकि गर्भाशय, प्लेसेन्टा को बाहर निकालने के लिए कॉन्ट्रैक्ट होता रहता है। कुछ मामलों में बच्चे को जन्म देने के बाद यूटरस सिकुड़ना करना बंद कर देता है, जिससे ब्लड वेसल्स में बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होने लगती है, इसे यूटराइन एटोनी कहा जाता है जिससे हैम्रेज की संभावना हो सकती है और यह प्राइमरी पीपीएच का एक सामान्य कारण है। जब प्लेसेंटा के छोटे टुकड़े गर्भाशय में जुड़े हुए रह जाते हैं, तो ऐसी स्थिति में भी अत्यधिक ब्लीडिंग हो सकती है। अन्य कारणों में निम्नलिखित बिंदु शामिल हैं: 

  • सर्वाइकल या वजाइनल टिशू का फट जाना
  • गर्भाशय के ब्लड वेसल्स का फट जाना
  • वलवा या वजाइनल रीजन में हेमाटोमा, जो कि पेल्विस में एक बंद टिशू एरिया या खाली जगह में होने वाली ब्लीडिंग से होता है
  • वंशानुगत या प्रेगनेंसी की जटिलताओं से होने वाला ब्लड क्लॉटिंग डिसऑर्डर
  • इनवर्टेड यूट्रस
  • प्लेसेंटा एक्रीटा, जिसमें प्लेसेंटा असामान्य रूप से गर्भाशय के निचले हिस्से के साथ जुड़ जाता है
  • प्लेसेन्टा इंक्रेटा, जिसमें गर्भाशय की मांसपेशियों पर प्लेसेंटा के टिशू अवरोध पैदा करते हैं
  • प्लेसेंटा पर्क्रेटा, जिसमें प्लेसेंटल टिशू गर्भाशय की मांसपेशियों के अंदर चले जाते हैं और फट भी सकते हैं

गर्भाशय का फट जाना एक जानलेवा स्थिति है और जिन महिलाओं ने पहले फाइब्रॉएड रिमूवल या सी-सेक्शन सर्जरी करवायी है, उन्हें इसका खतरा ज्यादा होता है। 

पोस्टपार्टम हैम्रेज के खतरे को बढ़ाने वाली परिस्थितियां

गर्भावस्था संबंधित कुछ समस्याएं पोस्टपार्टम हैम्रेज के खतरे को बढ़ा सकती हैं। 

  • लंबे समय तक चलने वाला लेबर
  • पहले कई डिलीवरी हो चुकी होने की स्थिति में
  • मोटापा
  • इन्फेक्शन
  • प्लेसेंटल अब्रप्शन, जिसमें प्लेसेंटा समय से काफी पहले गर्भाशय से अलग हो जाता है
  • प्लेसेंटा प्रीविया, जिसमें प्लेसेंटा खिसक कर सर्विक्स की ओपनिंग के पास आ जाता है और कई बार उसे बंद कर देती है
  • मल्टीपल प्रेगनेंसी (गर्भ में एक से अधिक बच्चों का होना)
  • बच्चे का आकार बड़ा होने के कारण गर्भाशय के बहुत ज्यादा खिंच जाने से
  • लेबर को उत्पन्न करने या कॉन्ट्रेक्शंस को रोकने के लिए दी जाने वाली दवाएं
  • डिलीवरी के दौरान फोरसेप या वैक्यूम का इस्तेमाल

डिलीवरी के बाद कितने लंबे समय तक ब्लीडिंग होती है?

बच्चे के जन्म के बाद, गर्भाशय की परत शरीर से अलग हो जाती है और यही कारण है, कि आपको डिलीवरी के बाद ब्लीडिंग होती है। यह ब्लीडिंग बच्चे के जन्म के बाद 2 हफ्तों से लेकर 6 हफ्तों के बीच कुछ भी हो सकती है। यह एक भारी पीरियड ब्लीडिंग जैसा लगता है, और तेज बहाव या धीमा डिस्चार्ज जैसा कुछ भी हो सकता है। इसे लोकिया कहते हैं, शुरू में यह अधिक होता है और चमकीले लाल रंग का होता है, पर धीरे-धीरे इसका रंग पहले गुलाबी और फिर भूरा हो जाता है। जल्दी ही इसका रंग पीला-सफेद हो जाता है और यह डिस्चार्ज कम होने लगता है। 

पोस्टपार्टम हैम्रेज का डाइग्नोसिस

पोस्टपार्टम हैम्रेज का निदान करने के लिए लक्षण और ब्लड टेस्ट सबसे जरूरी है। आपकी मेडिकल हिस्ट्री के साथ-साथ शारीरिक परीक्षण की मदद से भी डॉक्टर किसी निष्कर्ष पर पहुँचते हैं। किसी नतीजे पर आने से पहले डॉक्टर को आपकी प्रेगनेंसी, लेबर और डिलीवरी के बारे में पूरी जानकारी की जरूरत होगी। बर्थ कैनाल के टेस्ट से आपके डॉक्टर को किसी ट्रॉमा का पता लगाने में मदद मिलेगी। प्लेसेंटा की जांच भी की जाएगी और साथ ही गर्भाशय के आकार को भी देखा जाएगा, जिससे सही नतीजे मिल सकें। टेस्ट के अंतर्गत खून के क्लॉटिंग फैक्टर्स, रेड ब्लड सेल काउंट, पल्स रेट, ब्लडप्रेशर और ब्लडलॉस का अनुमान आते हैं। 

पोस्टपार्टम हैम्रेज का इलाज

पीपीएच का इलाज आपके संपूर्ण स्वास्थ्य, मेडिकल हिस्ट्री और आप की परिस्थिति की सीमा जैसे तथ्यों पर निर्भर करता है। हैम्रेज के कारणों का पता लगाना और उसे दूर करना ही इसके इलाज का मुख्य उद्देश्य है। इसके इलाज के कोर्स में निम्नलिखित बातें शामिल हैं:

  • गर्भाशय के कॉन्ट्रेक्शन शुरू करने के लिए दवाएं देना
  • गर्भाशय का मसाज करके कॉन्ट्रेक्शन को पैदा करने की सलाह दी जाती है
  • गर्भाशय में स्थित प्लेसेंटा के बचे हुए टुकडों को बाहर निकाला जाता है
  • गर्भाशय और अन्य पेल्विक टिशू का विस्तृत परीक्षण किया जाता है
  • गर्भाशय के अंदर ब्लीडिंग पर काबू पाने के लिए एक बाकरी बलून या एक फोले कैथेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है
  • यूटराइन कंप्रेशन टांकों के द्वारा डॉक्टर खून बहा रहे ब्लड वेसल को बंद कर सकते हैं
  • एक लेप्रोटोमी भी की जा सकती है, जिसमें ब्लीडिंग के कारण पर काबू पाने के लिए पेट को खोल कर सर्जरी की जाती है
  • आखिरी उपाय के तौर पर कुछ विशेष मामलों में हिस्टेरेक्टॉमी भी की जा सकती है।

पोस्टपार्टम हैम्रेज के कॉम्प्लीकेशंस

किसी तरह के कॉम्प्लिकेशन होंगे या नहीं, यह तय करने के लिए बह चुके खून की मात्रा, हेम्रेज शुरू होने से पहले आपकी हेल्थ और उपलब्ध इलाज जैसे कुछ निश्चित तथ्य बहुत जरूरी होंगे। पीपीएच के कॉम्प्लीकेशंस में शीहन सिंड्रोम, सीवियर एनीमिया और कुछ मामलों में माँ की मृत्यु आदि शामिल हैं। 

शीहन सिंड्रोम में अत्यधिक मात्रा में खून बह जाने से पिट्यूटरी ग्लैंड तक जाने वाला ब्लड फ्लो रुक जाता है, जिससे सेल्स नष्ट हो जाती हैं। एनीमिया के रोगियों के लिए पीपीएच बहुत खतरनाक हो सकता है और उन्हें खून चढ़ाने की नौबत भी आ सकती है। ऐसी परिस्थितियों में पोस्टपार्टम हैम्रेज का खतरा बढ़ जाता है और इससे समस्याएं पैदा होने की संभावना भी ज्यादा होती है। 

बचाव के उपाय

पीपीएच की रोकथाम के लिए डब्ल्यूएचओ, युटेरोटोनिक का इस्तेमाल या गर्भाशय का कॉन्ट्रेक्शन पैदा करने वाली दवाओं का इस्तेमाल करने की सलाह देता है। पोस्टपार्टम हैम्रेज की रोकथाम के लिए सी-सेक्शन की स्थिति में और कुशल डिलीवरी हेल्पर न होने की स्थिति में, लेबर के तीसरे चरण में एक्टिव मैनेजमेंट को बेहद जरूरी माना गया है। मैनुअली निकालने के बजाय कॉर्ड ट्रेक्शन के चुनाव को भी पीपीएच से बचाव करने में कारगर पाया गया है। 

इसके अलावा पूरी प्रेगनेंसी के दौरान अच्छे पोषण और सप्लीमेंट का ध्यान रखने की सलाह भी दी जाती है, जिससे एनीमिया और हाइपरटेंशन जैसी समस्याओं को ठीक करके पीपीएच के खतरों को कम किया जा सके। 

पोस्टपार्टम हैम्रेज मैनेजमेंट

पीपीएच के मैनेजमेंट के लिए यह जरूरी है, कि पहले और वर्तमान में होने वाले ब्लडलॉस के साथ-साथ पल्स और ब्लड प्रेशर जैसे महत्वपूर्ण संकेतों का मूल्यांकन किया जाए। आपको कुछ दिनों के लिए अस्पताल में एडमिट किया जाएगा और आईवी और दवाएं देने के साथ-साथ ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। अगर ऐसी स्थिति है, तो आपके फिजिशियन से सलाह-मशवरा करके पोस्टपार्टम हैम्रेज के लिए सही नर्सिंग केयर प्लान किया जा सकता है। 

निष्कर्ष

पोस्टपार्टम हैम्रेज एक गंभीर स्थिति है, लेकिन सही समय पर पहचान और इलाज के द्वारा धीरे-धीरे पूरी तरह से ठीक हुआ जा सकता है। रिकवरी की गति इस बात पर निर्भर करेगी, कि आपका कितना ब्लडलॉस हुआ है और प्रेगनेंसी से पहले और इसके दौरान आपकी सेहत कैसी थी। आराम, पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ और हेल्दी और पौष्टिक भोजन लेने से आपको जल्दी ठीक होने में मदद मिलेगी। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी योग्य प्रोफेशनल की मेडिकल सलाह का पर्याय होने का दावा नहीं करती है। अतः इस लेख में बताए गए कोई भी लक्षण दिखने पर अपने डॉक्टर से परामर्श लें। 

यह भी पढ़ें: 

डिलीवरी के बाद प्री-एक्लेमप्सिया होना
डिलीवरी के बाद पेरिनियम में दर्द

पूजा ठाकुर

Recent Posts

भूकंप पर निबंध (Essay On Earthquake In Hindi)

भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है, जिसमें धरती अचानक से हिलने लगती है। यह तब होता…

1 month ago

Raising Left-Handed Child in Right-Handed World – दाएं हाथ वाली दुनिया में बाएं हाथ वाला बच्चा बड़ा करना

जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होने लगता है, उसके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलू उभरने लगते हैं। या…

1 month ago

माता पिता पर कविता l Poems For Parents In Hindi

भगवान के अलावा हमारे जीवन में किसी दूसरे वयक्ति को अगर सबसे ऊंचा दर्जा मिला…

1 month ago

पत्नी के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Wife In Hindi

शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…

1 month ago

पति के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Husband In Hindi

शादी के बाद रिश्तों में प्यार और अपनापन बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। पति-पत्नी…

1 month ago

करण नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Karan Name Meaning In Hindi

ऐसे कई माता-पिता होते हैं जो अपने बच्चे का नाम इतिहास के वीर महापुरुषों के…

1 month ago