शिशु

देवी लक्ष्मी से प्रेरित 121 सौभाग्यशाली नाम – लड़कियों के लिए

देवी लक्ष्मी सौभाग्य, शांति धन व समृद्धि की देवी हैं और हिंदू संस्कृति में व्यापक रूप से पूजी जाती हैं। भारत में देवी लक्ष्मी के कई मंदिर हैं जिनकी सुंदरता नायाब है। देवी लक्ष्मी न केवल अपने भक्तों को धन व समृद्धि के रूप में आशीर्वाद देती हैं, बल्कि उन्हें आध्यात्मिक रूप से विकसित करने में भी मदद करती हैं। हिन्दू धर्म में, एक लड़की को घर की लक्ष्मीके रूप में माना जाता है। कई मातापिता अपनी बेटियों का नाम देवी लक्ष्मी के नाम पर रखना पसंद करते हैं, इसलिए हम यहाँ आपकी बेटी के लिए देवी लक्ष्मी से प्रेरित कुछ नाम लाए हैं।

बेटियों के लिए देवी लक्ष्मी से प्रेरित कुछ नाम

एक लोकप्रिय धारणा के अनुसार, यह माना जाता है कि देवी लक्ष्मी के नाम पर अपनी बेटी का नामकरण करना आपके परिवार के लिए भाग्य और खुशी लाता है। यह नाम उन्हें राजसी अनुभूति देते हैं और साथ ही यह समय के अनुकूल भी होते हैं। बेटी के लिए देवी लक्ष्मी के नामों की इस व्यापक सूची में से एक नाम का चयन करें और उनके जीवन को प्रोत्साहन दें। नए व फैशनेबल नामों के बारे में अधिक जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें और अपनी बेटी के लिए सबसे उत्तम नाम का चुनाव करें।

नाम

अर्थ

आर्ना

यह देवी लक्ष्मी का एक अलग व असामान्य नाम है । इसका मतलब लहर या महासागर है क्योंकि देवी लक्ष्मी दूधिया समुद्र के शक्तिशाली राजा की बेटी थी

आदिलक्ष्मी

यह वो अवतार है जिसमें देवी लक्ष्मी भगवान नारायण के कमल रूपी पैरों की सेवा करती हुई दिखती हैं, जिसे आदि लक्ष्मी के रूप में जाना जाता है

अलामेलु

यह भारत के दक्षिणी भाग में एक बहुत लोकप्रिय नाम है

अंबुजा

कमल से जन्म लेने वाली

अनीषा

प्रकाश या चमक

अनुग्रहप्रदा

शुभकामनाओं की दात्री

भाग्यश्री

देवी लक्ष्मी, भाग्यशाली, सौभाग्यशाली

चन्दा

चाँद

दीपा

एक जलता हुआ दीपक, प्रज्वलित दीप

दित्या

प्रार्थनाओं का उत्तर, लक्ष्मी का दूसरा नाम

देविका

छोटी देवी

धनलक्ष्मी

धन’ का अर्थ पैसा, सोना, समृद्धि या फसल। कोई भी व्यक्ति देवी लक्ष्मी के इस रूप की पूजा करके लोकप्रियता और प्रसिद्धि पा सकता है

धृति

मनोबल, साहस, दृढ़ता

दूति

विचार, देवी लक्ष्मी

गजलक्ष्मी

गज यानि हाथी, जो हाथी के समान सुंदर व सुशोभित है

गौरी

एक निष्पक्ष महिला, देवी पार्वती

हरिप्रिया

हरि की प्रिय।

हरिवल्लभी

भगवान हरि की संगिनी

हीरा

एक बहुमूल्य रत्न

हेमामालिनी

सुनहरी माला पहनने वाली

जलाधिजा

जल, देवी लक्ष्मी

जया

देवी दुर्गा, विजयी, सती का नाम जो दक्ष की पुत्री और शिव की पत्नी थी

कालिका

कोहरा, त्रुटिपूर्ण सोना, सुगन्धित, धरती, कली

कमला

कमल नाम का स्त्री रूप होता है

कान्ति

कान्ति एक आकर्षक संस्कृत नाम है जिसका मतलब ‘सुंदरता और अनुग्रह’ होता है

करुणा

दया और प्रेम

क्षीरसा

देवी लक्ष्मी

कुहू

अमावस्या तिथि की देवी, पक्षी की मीठी ध्वनि

लखी

देवी लक्ष्मी

लोहिथा

देवी लक्ष्मी का लौह स्वरुप

लौक्य

सांसारिक ज्ञानी

महादेवी

महादेवी नाम ‘महा और देवी’ शब्द से मिलकर बना है, जिसका अर्थ है ‘महान है जो देवी’

महालक्ष्मी

महान लक्ष्मी माता

मन्जूश्री

दिव्य सौंदर्य

मानुषी

दयालु, एक महिला

मोहिनी

आकर्षक, सुंदर, मन मोह लेने वाली

नंदिका

एक छोटा सा पानी का कलश, देवी लक्ष्मी, आनन्दमयी, खुशहाल महिला

पुष्टि

समृद्धि

पद्म

कमल

पद्मजा

कमल से उत्पन्न हुई देवी

पद्माक्षी

कमल जैसी आँखों वाली

पदमाल्या

वह महिला जो कमल के फूल पर निवास करती है

पद्मा मुखी

एक ऐसी महिला जो स्वयं को कमल के फूलों की माला से सुशोभित करती है

पद्म सुंदरी

कमल के समान सुंदर

पद्मावती

कमल पर निवास करने वाली यानि लक्ष्मी माँ

पद्मिनी

कमल, कमल के फूलों का समूह

राधा

देवी लक्ष्मी का अवतार, धन और समृद्धि

राजश्री

हिन्दू शब्दावली में राजा का अर्थ है सम्राट और श्री का अर्थ है सौभाग्य। इस प्रकार यह नाम खुशहाल रहने वाले व्यक्ति को दर्शाता है

रमा

जो प्रभु को प्रसन्न करती है

रुक्मिणी

सोने से सजी, श्री कृष्ण की पत्नी और लक्ष्मी जी की अवतार

सानवी

कमल से पैदा हुई

सन्विथा

शान्ति प्रिय, देवी लक्ष्मी

सत्यभामा

भगवान कृष्ण की तीसरी पत्नी और देवी लक्ष्मी का अवतार

शिवकारी

सभी शुभ चीजों का स्रोत

श्री

देवी लक्ष्मी, शुभ, समृद्धि

श्रीजा

वैभव और धन

श्रेया

देवी लक्ष्मी, समृद्धि, शुभ

श्रीनीका

कमल का फूल

शुभ्रा

गंगा नदी का दूसरा नाम, श्वेत गंगा, आकर्षक, शानदार, स्वर्ग

शुचि

शुद्ध, उज्ज्वल और पवित्र

सिंधु

सागर की बेटी

सीता

भगवान राम की पत्नी और देवी लक्ष्मी का एक अवतार है

श्रीया

असीम सकारात्मक ऊर्जा

सुदीक्षा

सुंदर, अर्पित, देवी लक्ष्मी

सुधा

अमृत, शुद्ध, कल्याणकारी, बिजली, पानी, गंगा नदी का दूसरा नाम है

तरुणी

एक छोटी लड़की

तेजश्री

प्रतिभा और चमक

वाची

मधुर भाषी

वाग्मी

देवी वाग्मी दुनिया को नियन्त्रित करती हैं।

वरलक्ष्मी

आशीर्वाद, देवी लक्ष्मी, देवी पार्वती

वरूणवी

जल से उत्पन्न, देवी लक्ष्मी

वासवी

दैवीय रात

वेदगर्भा

दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती माता का नाम

विभा

प्रकाश, रात्रि, चन्द्रमा, तेज, सौंदर्य

विष्णुप्रिया

जो भगवान विष्णु जी की प्रिय हैं।


नन्ही सी प्यारी सी बच्चियों के लिए नामों की यह सूची समृद्धि और सौभाग्य की देवी लक्ष्मी से प्रेरित हैं। हमें उम्मीद है कि आपको इस लेख से अपनी प्रिय बेटी का सही नाम मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें:

बेटियों के लिए देवी दुर्गा के नाम
देवी सरस्वती से प्रेरित सर्वोत्तम नाम,अर्थ सहित लड़कियों के लिए

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

1 month ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

1 month ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

1 month ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

1 month ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

1 month ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

1 month ago