शिशु

देवी सरस्वती से प्रेरित 95 टॉप नाम – लड़कियों के लिए

देवी सरस्वती ज्ञान, संगीत, बुद्धि और कला की देवी हैं। वह वेदों की भी जननी हैं। माना जाता है कि बच्चे, अपने नाम के अनुसार ही आचरण अपनाते हैं, देवी सरस्वती के नाम से प्रेरित नाम आपकी बेटी को ज्ञान, बुद्धि व कला की ओर अग्रसर करेगा, कुछ बेहद सुंदर नाम इस प्रकार हैं:

सरस्वती माता से प्रेरित लड़कियों के नाम

नाम अर्थ
ऐशवी (Aishavi) इस नाम का मूल अर्थ समृद्धया सौभाग्यशाली है, इसका एक और अर्थ है – ‘विजयी
अश्वी (Ashvi) इस नाम का अर्थ है विजयी‘, यह देवी सरस्वती का दूसरा नाम भी है।
आश्वी (Aasvhi) इस नाम का अर्थ सौभाग्यशाली और विजयीभी है। इस नाम को देवी सरस्वती के नाम से भी जाना जाता है।
आयरा (Ayra) इसका अर्थ है सम्मानित व्यक्ति। इस नाम के अन्य अर्थ पृथ्वीऔर जागरूक हैं जो देवी सरस्वती का एक नाम भी है।
अक्षरा (Akshara) इसका सीधा सा अर्थ है अक्षर। यह नाम थोड़ा पुराने जमाने का है लेकिन आनंदमय है। इस नाम में जादुई स्पर्श है क्योंकि यह देवी सरस्वती को संदर्भित करता है।
अनीषा (Anisha) इसके कई प्रकार के अर्थ हैं, जैसे शुद्ध‘, ‘निरंतर‘, ‘अनुग्रह‘, ‘सर्वोच्च‘, ‘दिन‘, ‘आशा लाने वाला। यह नाम चमकको भी दर्शाता है और इसका अर्थ निरंतरभी है।
अयाना (Ayana) यह नाम अद्वितीय है और इसका अर्थ है सुंदर फूलया मासूम। इस नाम का एक अर्थ आंख को परिभाषित करना’ भी है।
बानी (Bani) यह एक आकर्षक, सुंदर लगने वाला नाम है और इसका अर्थ है देवी सरस्वती। इसका अर्थ आवाजया वाणीभी है।
भराड़ी (Bharadi) यह नाम विज्ञानऔर बुद्धिसे भरा है। इसका अर्थ इतिहास से प्रेम’ भी है। इस नाम में देवी सरस्वती के गुणों को दर्शाया गया है।
भारती (Bharati) इसका अर्थ है शिक्षा और ज्ञान की देवीऔर यह देवी सरस्वती का दूसरा नाम भी है।
बिल्वानी (Bilvani) इस नाम का अर्थ है आकर्षक‘, ‘मजबूतऔर साहसी। यह नाम नए और अनोखेपन का मिश्रण है।
बीणा (Bina) यह नाम संगीत से करीबी रूप से संबंधित है और इसका अर्थ है सामंजस्यपूर्ण‘, ‘ताजगीऔर मधुर। यह देवी सरस्वती के वाद्य यंत्र को चित्रित करता है।
ब्राह्मी (Brahmi) पवित्र, देवी सरस्वती
ब्राह्मणी (Brahmani) यह नाम ब्रह्मांड के निर्माता भगवान ब्रह्मा की पत्नी के लिए है। यह एक अनूठा नाम है और इसका अर्थ भगवान ब्रह्मा की शक्तिभी है।
चंद्रवदना (Chandravadan) जिसका चेहरा चंद्रमा की तरह हो
चंद्रिका (Chandrika) इसका अर्थ चाँदनीहै। यह एक बहुत ही स्त्रीवाची और दिव्य नाम है।
चंद्रलेखाविभूषिता (Chandralekhavibhushita) जो चंद्रमा की किरणों के समान है
दिव्यंगा (Divyanga) शुभ शरीर वाला, वह जिसका शरीर दिव्य है।
गीर्वाणी (Girvani) इस नाम का अर्थ रानीऔर ‘देवों की वाणी’ भी है। यह नाम देवी सरस्वती और पार्वती दोनों के लिए उपयोग किया जाता है।
ज्ञानेश्वरी (Gyaneshwari) इस अनोखे नाम का उपयोग ज्ञान की देवी का वर्णन करने के लिए किया जाता है, जो देवी सरस्वती हैं।
ज्ञानदा (Gyanada) इस नाम का अर्थ ज्ञान देने वालाहै। इस नाम का दूसरा अर्थ वेदों की देवीभी है।
ज्ञानदात्री (Gyandatri) ज्ञान देने वाली देवी
हंसिका (Hansika) इस नाम का एक सुंदर अर्थ है वह जो हंस की सवारी करती है’ और यह देवी सरस्वती का रूपक है।
हंसिनी (Hansini) यह नाम देवी सरस्वती का एक और रूपक है और इसका अर्थ है हंसऔर सुंदर महिला
हंसिहा (Hansiha) यह एक बहुत लोकप्रिय नाम है क्योंकि यह शाही लगता है। इसका मतलब है सबसे भाग्यशाली लड़की
हंसवाहिनी (Hansvahini) जो हंस की सवारी करती है
इला (Ila) शांति की देवी
ईरा (Ira) इस असामान्य नाम का अर्थ है हीरे सा साफ पानी ‘, ‘धरतीऔर सतर्क। यह शांति की देवी का वर्णन भी करता था।
इर्शिता (Irshita) यह देवी सरस्वती के वर्णन का एक और नाम है और बहुत लोकप्रिय भी है।
जान्विका (Janvika) जान्विका नाम गंगा नदी का वर्णन है जो ऋषि जहिनु की पुत्री है।
जाह्नवी (Jahnavi) इस नाम का अर्थ भी गंगा नदी है। इसका दूसरा अर्थ है सही व्यक्तिऔर शिक्षित
कलाधारिणी (Kaladharini) जो कला की देवी है
कादम्बरी (Kadambari) इस नाम का अर्थ है मादा कोयल। इसके अन्य अर्थ हैं देवी‘, ‘उपन्यासऔर कहानी
कामरूपा (Kamroopa) वह देवी जो इच्छानुसार विभिन्न रूपों को धारण कर लेती है।
कांता (Kanta) प्रतापी, अतिसुन्दर
काव्या (Kavya) यह नाम बहुत ही शांत लगता है क्योंकि इसका अर्थ है कविताया गति में कविता। इसमें एक काव्यात्मक अनुभूति है और इसका अर्थ मीठाभी है।
महाभद्रा (Mahabhadra) गंगा नदी
महामाया (Mahamaya) वह जो पूरे ब्रह्मांड को माया से ढंक देती है, वह देवी जिनके पास मायावी शक्तियां हैं।
महाश्वेता (Mahashweta) यह नाम अलग लगता है क्योंकि इसका मतलब है पूरी तरह से सफेद
महाश्रया (Mahashraya) सबको परम शरण देने वाली
महोत्साहा (Mahotsaha) जिसमें भरपूर उत्साह है
मालिनी (Malini) इस मधुर ध्वनि वाले नाम का अर्थ है सुगंधित
मंजुश्री (Manjushri) इस नाम का अर्थ है दिव्य सौंदर्य। इसका अर्थ युवाऔर मजबूतभी है और यह नाम अंतर्दृष्टिया प्रजनासे जुड़ा है।
मेधा (Medha) मेधा नाम का अर्थ है बुद्धिऔर ज्ञान। इसके अन्य अर्थ हैं प्रेम से प्रकाशितया बुद्धि।
मेधस्वी (Medhaswi) ज्ञान, प्राण, ताकत, जोश, योग्यता, शक्ति और बुद्धि।
निहारिका (Niharika) इस नाम का अर्थ है धुंध‘, ‘ओस की बूंदऔर पहली बारिश। इसका मतलब किसी चीज को प्यार से देखना या सितारों का समूह भी है। यह एक शांतिपूर्ण आत्मा को संदर्भित करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है।
निरंजना (Niranjana) इसका अर्थ अच्छी और शुद्ध विचारों वाली महिलाहै और यह धार्मिक सूत्रों व हिंदू मंत्रों में इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है। यह नाम निरंजन का एक महिला संस्करण है।
नीलभुजा (Neelbhuja) जिस देवी की भुजाएं नीले रंग की हैं
नायरा (Nayra) इस नाम का मूल अर्थ गुलाबहै। इसका उपयोग देवी सरस्वती की चिरस्थायी सुंदरता का वर्णन करने के लिए किया जाता है।
पद्माक्षी (Padmakshi) कमल के समान आँखों वाली।
पद्मासना (Padmasana) जो कमल पर विराजमान है
पदमानिलया (Padmanilaya) वह देवी जिनका घर कमल में है।
पावकी (Pavaki) इस नाम का अर्थ है पवित्रताऔर आग से पैदा हुआ। यह विद्या की देवी का एक पर्याय भी है।
प्रदन्या (Pradanya) यह बुद्धिमत्ता‘, ‘ज्ञानऔर शक्तिका चित्रण है। इसका दूसरा अर्थ बुद्धीहै और यह देवी सरस्वती का दूसरा नाम भी है।
प्रज्ञा (Pragya) इस अद्वितीय नाम का अर्थ है शांतऔर कौशल’ । इसका उपयोग बुद्धिमत्ताऔर ज्ञानदर्शाने के लिए भी किया जाता है।
प्रज्या (Prajya) चतुर और समझदार महिला, प्रज्ञता, समझ, विवेक।
प्राणिक्या (Pranikya) इस नाम का मूल अर्थ शानदारऔर सभी को प्रियहै। इसका अर्थ ज्ञान’ भी है।
राहिनी (Rahini) चाँद, एक तारा
रमा (Rama) वह देवी जो मोहक है।
रिचा (Richa) यह नाम अद्वितीय है क्योंकि यह वेदों के लेखन, भजन और मंत्रों को दर्शाता है। इसका अर्थ यह भी है, जो जीवन निर्वाह करता है
रिधिमा (Ridhhima) यह नाम मोती और उसकी पवित्रता के संदर्भ में है। इसका मतलब प्यार से भराभी होता है।
ऋषिकुल्या (Rishikulya) सौंदर्य, पवित्र हृदय वाली
सर्वदेवस्तुता (Sarvdevstuta) जिसकी सभी देवता प्रशंसा करते हैं
सुधामूर्त (Sudhamurt) जिस देवी का स्वरूप अमृत के समान है
सुवासिनी (Suvasini) जो ब्रह्मांड में सकारात्मकता और शुभता भर्ती है, देवी सरस्वती
सौदामिनी (Saudamini) बिजली की तरह तेजस्वी।
सौम्या (Saumya) इस नाम का मूल अर्थ सौम्य स्वभावहै। जैसा कि ब्रह्म पुराण में कहा गया है, यह विशेष नाम भारतवर्ष के नौ क्षेत्रों में से एक है।
सावित्री (Savitri) प्रकाश की किरण।
शारदा (Sharada) यह इस प्रकार का नाम है, जिसका उपयोग साहित्य तथा कला की देवी को चित्रित करने के लिए किया जाता है।
श्वेताम्बरा (Shwetambara) जो सफेद रंग के वस्त्र धारण करती है
श्रवनिका (Shravanika) इस नाम का अर्थ है आकांक्षीऔर सुनने के योग्य। यह नदी के प्रवाहया भगवान शिव के आशीर्वादका चित्रण भी है।
सुरावंदिता (Suravandita) वह देवी जो देवताओं द्वारा आराध्य है।
स्वरात्मिका (Swaratmika) वह जो संगीत की आत्मा है।
तीव्रा (Teevra) जिसकी गति तीव्र है
त्रिगुणा (Triguna) वह जो तीनों गुणों का अवतार है।
त्रयीमूर्तये (Trayimurtaye) वह देवी जो त्रिमूर्ति है
वरदायिनी (Vardayini) वह देवी जो आशीर्वाद और वरदान देती है
वरप्रदा (Varprada) वर देने वाली
वाची (Vachi) इस मधुर नाम का संक्षेप में अर्थ है मधुर ध्वनि साजो देवी सरस्वती के लिए जाना जाता है।
वाग्देवी (Vagdevi) विद्या की देवी।
वागीश्वरी (Vagishwari) वाणी की संप्रभु देवी, एक राग का नाम।
वैष्णवी (Vaishnavi) भगवान विष्णु की उपासक।
वाणी (Vani) इस नाम का अर्थ है वाक्या सरस्वती।इसका अर्थ आवाजऔर बोली जाने वालीभी है जो देवी सरस्वती का वर्णन है।
वाणीश्री (Vanishri) वाणी या वाणी की देवी।
वाङ्मयी (Vangmayee) साहित्य, वाक्पटु।
वेदाश्री (Vedashree) यह विशेष नाम वेदों से संबंधित है जैसे इसका अर्थ है वेदों की सुंदरताया सभी वेदों को जानने वाली
विद्योत्तमा (Vidyottama) विद्या की देवी
विशालाक्षी (Vishalakshi) जिसके नेत्र विशाल हैं
वीणाधारिणी (Veenadharini) जिसके हाथ में वीणा है
वीणावाणी (Veenavani) वीणा या संगीत वाद्ययंत्र को संदर्भित करता है।
विदुषी (Vidushi) यह विशेष नाम बुद्धिया ज्ञानीका संदर्भ है।
विद्यादेवी (Vidyadevi) यह नाम ज्ञान की देवी का एक चित्रण है जो देवी सरस्वती हैं।
विमला (Vimala) विमला नाम में एक अच्छा गुण है क्योंकि इसका अर्थ है शुद्ध
विंध्यवसा (Vindhyavasa) वह देवी जिसका निवास स्थान विन्ध्य पर्वत है।
यलिनी (Yalini) देवी सरस्वती का एक और नाम, मधुर

 

देवी सरस्वती के नाम कई चीजों का प्रतिबिंब हैं। यदि आप अपनी बेटी का नाम बुद्धि और विद्या की देवी के नाम पर रखना चाहते हैं तो आप इनमें से कोई भी नाम चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

बेटियों के लिए देवी दुर्गा के 65 नाम
देवी लक्ष्मी से प्रेरित सौभाग्यशाली नाम लड़कियों के लिए

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

1 month ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

1 month ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

1 month ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

1 month ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

1 month ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

1 month ago