बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

ढ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Dh Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

भाषा और अक्षर बच्चों के संपूर्ण विकास का अहम हिस्सा होते हैं। ये उनके मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास की नींव रखते हैं। ‘ढ’ जैसे अक्षर बच्चों के लिए भाषा समझने और बोलने की प्रक्रिया को रोचक बनाते हैं। ‘ढ’ अक्षर सिखाने से बच्चों में ध्वनि पहचानने और सही उच्चारण की क्षमता विकसित होती है। जैसे, ‘ढोल’, ‘ढ़ेर’ और ‘ढाल’ जैसे शब्दों के माध्यम से बच्चे न केवल शब्दावली सीखते हैं, बल्कि इन शब्दों का सही उपयोग भी समझते हैं।

‘ढ’ लिखने का अभ्यास बच्चों के हाथ और आँख के समन्वय को बेहतर बनाता है। इससे उनकी लेखन शैली और हस्तलिपि में सुधार होता है। बच्चों को यह अक्षर खेल, कविताओं और कहानियों के माध्यम से सिखाना अधिक प्रभावी होता है। इस प्रकार ‘ढ’ अक्षर बच्चों की भाषा, याददाश्त और रचनात्मकता को बढ़ाने का एक सरल और प्रभावी साधन है। ‘ढ’ अक्षर वाले शब्द हिंदी में अधिक नहीं है, लेकिन जितने हैं उनके बारे में बच्चों को सिखाना आवश्यक है।

‘ढ’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

आज हम ‘ढ’ से शुरू होने वाले शब्द सीखेंगे, जो हिंदी भाषा को और सुंदर बनाते हैं। ‘ढ’ हिंदी का एक खास अक्षर है, जिसे सीखकर हम अपनी भाषा को और अच्छे से समझ सकते हैं। ये शब्द याद करना आसान है और हिंदी बोलने-लिखने में बहुत मददगार होते हैं। इस लेख में हमने ‘ढ’ से शुरू होने वाले दो-अक्षर, तीन-अक्षर, चार-अक्षर और पांच-अक्षर वाले शब्द सीखेंगे।

‘ढ’ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

सबसे पहले बच्चों को दो अक्षर वाले शब्द सिखाएं, क्योंकि वे जल्दी याद हो जाते हैं। ढ से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द हैं:

ढाबा ढाला
ढोल ढक
ढांचा ढाल
ढीला ढोंगी
ढह ढोलू
ढूंढा ढील
ढाठ ढाई
ढल ढीला
ढोर ढेर
ढंग ढय
ढेला ढांचा
ढीले ढांक

‘ढ’ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

बच्चे, उम्र के साथ नए और बड़े अक्षर सीखते हैं। ऐसे में वे तीन अक्षर वाले शब्द भी आसानी से याद करने लगते हैं। ढ से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्दों की सूचि नीचे दी गई है।

ढोलक ढपली
ढाढ़स ढोकला
ढूंढते ढूंढना
ढलान ढेकना
ढकनी ढुलाई
ढिढोरा ढपना
ढीमर ढहना
ढक्कन ढोकर
ढाँपना ढींगली
ढिलाई ढुलाई
ढोलिया ढुलाना
ढाढ़स ढोलकी
ढकती ढकेल
ढकाव ढलना
ढालना ढिपानी

‘ढ’ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

छोटे शब्दों को सीखने के बाद बच्चे बड़े शब्द सीखने की कोशिश करते हैं । ऐसे में बच्चों को दो और तीन अक्षरों के अलावा ढ से शुरू होने वाले चार अक्षर वाले शब्द सिखाने चाहिए, ताकि वे उन शब्दों को समझने लगें।

ढ़ोनेवाला ढकसोल
ढकहर ढीला-ढाला
ढंकेलना ढकोसला
ढीलापन ढाँपकर
ढुलमुल ढोलीगाना
ढलवटी ढुलकना

‘ढ’ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

बड़े होने के बाद बच्चे बड़े-बड़े शब्दों को सीखना शुरू करते है। इस दौरान बच्चों को पांच अक्षरों वाले शब्दों को सीखना और समझना चाहिए, क्योंकि इससे वे बड़े वाक्यों को पूरा करने में मदद पाएंगे और पढ़ने में बेहतर होंगे। ढ से शुरू होने वाले पांच अक्षर वाले शब्द नीचे दिए गए हैं।

ढोलवादक ढपोरशंख
ढुलाईवाला ढोलीमहल
ढोलीसंगीत ढक्कनदार

 

‘ढ’ अक्षर सीखना विद्यार्थियों के लिए जरूरी है क्योंकि यह हमारी हिंदी भाषा को मजबूत बनाता है। ‘ढ’ से जुड़े शब्द न केवल हमारी शब्दावली बढ़ाते हैं, बल्कि बोलने और लिखने में भी मदद करते हैं। इसे कहानियों, खेल और अभ्यास के जरिए सीखना आसान और मजेदार बनाया जा सकता है। इस तरह, ‘ढ’ अक्षर का ज्ञान हमारी भाषा की समझ को गहरा करता है और हमें बेहतर बोलने-लिखने में मदद करता है।

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

भूकंप पर निबंध (Essay On Earthquake In Hindi)

भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है, जिसमें धरती अचानक से हिलने लगती है। यह तब होता…

3 days ago

Raising Left-Handed Child in Right-Handed World – दाएं हाथ वाली दुनिया में बाएं हाथ वाला बच्चा बड़ा करना

जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होने लगता है, उसके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलू उभरने लगते हैं। या…

3 days ago

माता पिता पर कविता l Poems For Parents In Hindi

भगवान के अलावा हमारे जीवन में किसी दूसरे वयक्ति को अगर सबसे ऊंचा दर्जा मिला…

4 days ago

पत्नी के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Wife In Hindi

शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…

4 days ago

पति के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Husband In Hindi

शादी के बाद रिश्तों में प्यार और अपनापन बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। पति-पत्नी…

4 days ago

करण नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Karan Name Meaning In Hindi

ऐसे कई माता-पिता होते हैं जो अपने बच्चे का नाम इतिहास के वीर महापुरुषों के…

1 week ago