100 अच्छे नाम धनु राशि के लड़कों के लिए अर्थ सहित

100 अच्छे नाम धनु राशि के लड़कों के लिए अर्थ सहित

जैसे एक बच्चे के जन्म का समय व जगह उसे प्रभावित करता है, उसी प्रकार से बच्चे के नाम का प्रभाव भी उस पर बहुत ज्यादा पड़ता है। इसलिए पेरेंट्स को अपने बच्चे का नाम बहुत सोच समझकर और पूरी रिसर्च करके ही रखना चाहिए ताकि उसके व्यक्तित्व पर नाम का अच्छा प्रभाव पड़े। एक बच्चे का नाम आगे चलकर उसकी प्रसिद्धि व ख्याति का कारण बनता है और अच्छे नाम से ही उसकी पहचान पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। अक्सर पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए परंपराओं व राशि के अनुसार एक बेहतरीन नाम रखना चाहते हैं ताकि परिवार में हिन्दू धर्म की प्रथा व परंपराएं बनी रहें और बच्चे पर इनका अच्छा प्रभाव पड़े। यदि आपके बेटे की राशि धनु है तो धनु राशि नाम के आरंभ के अक्षर होते हैं – ‘भ’, ‘ध’, ‘फ’ और ‘ढ’। आप इनमें से किसी अक्षर से अपने लाड़ले का एक नवीनतम नाम रख सकते हैं। 

इस राशि के लोग अक्सर खुले विचारों वाले व सकारात्मकता से भरपूर होते हैं। अपने हिन्दू बच्चे का नाम धनु राशि से रखने के लिए दूसरे पेरेंट्स की तरह आपने भी एक अनूठा नाम खोजने के लिए कई वेबसाइट छान ली होंगी, कई सारी किताबें भी पढ़ ली होंगी व आपको इससे संबंधित कई सलाहें भी मिली होंगी और इतने सारे विकल्पों ने आपको कन्फ्यूज भी कर दिया होगा, है न? पर फिक्र न करें, आपकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यहाँ पर हमने धनु राशि के अनुसार बालकों के लिए ‘भ’, ‘ध’, ‘फ’ या ‘ढ’ अक्षरों से कई प्रभावशाली व पारंपरिक नाम की लिस्ट अच्छे अर्थों के साथ दी है, जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें। 

धनु राशि के अनुसार लड़कों के नाम

पेरेंट्स अक्सर अपने बच्चों के यूनिक व प्रभावशाली नाम ही रखना पसंद करते हैं और यदि ये नाम परंपराओं के आधार पर राशि से किसी विशेष अक्षर से हों तो यह ज्यादा अच्छा है। यदि आपके बेटे की राशि धनु है और इसके अनुसार आप बच्चे का ‘भ’, ‘ध’, ‘फ’ या ‘ढ’ अक्षर से एक प्रभावशाली नाम रखना चाहते हैं तो यहाँ अलग-अलग कई धनु राशि नाम लिस्ट लड़कों के लिए दी गई हैं, आइए जानें;

‘भ’ से लड़कों के नाम 

यहाँ ‘भ’ नाम राशि यानी धनु राशि के बालकों के लिए एक से एक बेहतरीन नामों की लिस्ट दी गई है, एक नजर जरूर डालें;

नाम अर्थ
भाविन हमेशा जीतने वाला, जीवन से भरपूर
भानिश दूरदर्शी, काल्पनिक
भागेश संपन्नता के देव, समृद्धि
भार्गव शिव का स्वरूप, तीरंदाजी में निपुण
भौमिक धरती के देवता, भूमि का मालिक
भावेश अस्तित्व के देव, अलौकिक
भाविक खुशी, भक्त
भव्येश सुंदर, उचित
भाव्यांश  बड़ा भाग, महत्वपूर्ण हिस्सा
भिवेश प्रतिभाशाली, मेधावी
भूमिक धरती, पृथ्वी
भुविक स्वर्ग, देव स्थान
भवित भविष्य, आने वाला समय
भव्य सुंदर, प्रतिभाशाली
भव्यम हमेशा के लिए, सदैव
भीवस्तु योद्धा, पराक्रमी
भियेश भगवान शिव, ईश्वर
भूमन धरती, सब कुछ
भूधव धरती के स्वामी, ईश्वर
भूपद ढृंढ़, स्थिर
भूमिन पृथ्वी, धरातल
भुमित धरती से जुड़ा हुआ, स्नेही
भुवन तीनों लोकों में से एक, महल
भियेन  अनोखा, अद्भुत
भद्रेश कुलीन, समृद्धि
भद्रिक महान, भगवान शिव
भुवेश ईश्वर, सर्वज्ञ
भुवनेश धरती का ईश्वर, राजा
भूषण सजावट, आभूषण
भूपेश धरती का राजा, पराक्रमी
भूपेन राजा, सम्राट
भाव भावनाएं, एहसास
भावार्थ मतलब, अर्थ
भानु सूर्य, बुद्धिमान
भाग्येश अच्छा भाग्य देने वाले, भाग्य के देवता
भूपेंद्र भू का राजा, सम्राट

‘ध’ अक्षर से लड़कों के नाम 

धनु को ‘ध’ नाम राशि भी कहा जा सकता है। यदि आप अपने बेटे का नाम ‘ध’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो नीचे कुछ अनूठे और नवीनतम नामों की लिस्ट दी हुई है, आइए जानें;

नाम अर्थ
ध्येय लक्ष्य, उद्देश्य
ध्वनित ध्वनि, आवाज
ध्वेन दिव्य, दैविक
ध्वनिल वायु की ध्वनि, हवा की आवाज
ध्रुव तारा, चमक
ध्रुवित अवलोकन करना, खुशी
ध्रुविन महान, कुलीन
ध्रुवेश प्रयोजन, अभिप्राय 
धृतिल धैर्य, शांति
धनीश ज्ञान, समृद्धि
धनिष्त धनवान, अमीर
धनेश समृद्धि के ईश्वर, नक्षत्र का नाम
धमिन उत्तरदायी, ईमानदार
धनंजय  धन को जीतने वाला, समृद्धि का स्वामित्व प्राप्त करने वाला
धक्षित भगवान शिव, शक्ति का स्रोत 
धैर्य  धीरज, साहस 
धैविक  शुभ शक्ति, बल 
धीर  बुद्धि, विवेकी, अच्छे आचरण वाला 
ध्रुवम स्वर्ग, अनंत
ध्यानम सचेत, शिष्ट
धवेश तेजस्वी, तीव्रता
धीमंत समझदार, विचारशील
धवनित कलाकार, लेखक
ध्रुवन चमकता हुआ सितारा, तारा
धरुण स्थिरता, दृढ़
धर्वेश  पावन, शुद्ध 
ध्रवव दृढ़, अडिग 
धवल शुद्ध, श्वेत
धनवंत  अमीर, धनी 
धनुष  यंत्र, कमान 
ध्रुवंत निर्माता, सार्वलौकिक
ध्रुवंश सितारों का भाग, ध्रुव
ध्यान प्रतिबिंब, विचार
ध्यानेश ध्यान के देव, शांति
धामन ऊर्जा, सूर्य का प्रकाश
धनयुष संपन्न जीवन के साथ, समृद्धि

‘फ’ अक्षर से लड़कों के नाम

यदि आप अपने बेटे का नाम ‘फ’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो यहाँ पर बालकों के लिए ‘फ’ नाम राशि धनु के कुछ अलग-से और अर्थपूर्ण नामों की लिस्ट दी हुई है, आइए जानें;

नाम अर्थ
फाल्गुन जिसका जन्म ठंड में हुआ हो, एक योद्धा का नाम
फाल्गु प्रिय, कोमल
फतिन मोह लेने वाला, सौंदर्य
फलन सुंदरता, फलस्वरूप
फतेहजीत जीत का स्वामी, विजेता
फणीश्वर सर्वज्ञ, शक्तिशाली
फलराज राजा, परिणामों को निर्धारित करने वाला
फ्रवेश पोषण करने वाला, रक्षक, फरिश्ता
फागुन आकर्षित करने वाला, हिन्दू कैलेंडर का आखिरी महीना
फलोत्तम उच्च परिणाम, उत्तम फल की प्राप्ति
फलदीप परिणाम की ज्योत, फलस्वरूप प्रकाश, ईश्वर का आशीर्वाद
फलादित्य परिणाम की ऊर्जा, प्रकाश
फलित फल प्राप्ति, उपजाऊ
फनील समुद्र की लहरें, चंचलता
फदेन्द्र  स्वतंत्रता, आजाद 
फतेहमीत हमेशा जीत की आशा रखने वाला, जीत को अपना साथी समझने वाला
फणीभूषण भगवान शिव, त्रिनेत्रों वाले ईश्वर
फलेश फल प्रदान करने वाला, श्रेष्ठ
फलितांश हर परिस्थिति को स्वीकार करने वाला, जो चुनौतियों में भी मुस्कुराता हो
फलांकुर फलों की उपज, नई उत्पत्ति
फलोंदर अधिक फल खाने वाला, जो सिर्फ फल ही खाता है
फलानंद किसी भी परिणाम में खुश रहने वाला, हमेशा आनंद का अनुभव करने वाला
फनेंद्र भगवान शिव की शक्ति, नाग के ईश्वर

‘ढ’ अक्षर से लड़कों के नाम

यदि आप अपने बेटे का नाम धनु राशि के अनुसार ‘ढ’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो यहाँ पर बालकों के लिए ‘ढ’ से कुछ अनूठे और नवीनतम नामों की लिस्ट दी हुई है, आइए जानें;

नाम अर्थ
ढिल्लिप  बुद्धिमत्ता, ज्ञान 
ढीलन लहरें, बेटा
ढुका  सूर्य, तेजस्वी 
ढवल्य स्पष्ट और सीधे बोलने वाला, जिन्हें अन्य लोगों के बारे में जानना अच्छा लगता है 
ढसकंठ  जिसके विचार स्वतंत्र हों, जो जीवन का महत्व समझता हो 

धनु राशि के अनुसार बच्चे का ‘भ’, ‘ध’, ‘फ’ या ‘ढ’ अक्षर से एक नवीनतम व प्रभावशाली नाम रखने हेतु आप बालकों के लिए ऊपर दी हुई नाम की लिस्ट से एक नाम जरूर चुनें। धनु राशि के बच्चों का नाम इन अक्षरों से रखने से उनके व्यक्तित्व पर अच्छा प्रभाव पड़ता है।