शिशु

130 ‘ए’ और ‘ऐ’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

जैसे-जैसे समाज में ज्ञानता फैल रही है, वैसे-वैसे लोग अब यह समझने लगे हैं कि नाम का किसी भी व्यक्ति के जीवन में क्या महत्व होता है और इसलिए आज के माता-पिता पहले की तरह कोई भी नाम रखने से बचते है। वो चाहते हैं कि उनके बच्चे का जो भी नाम रखा जाए उसका अर्थ अच्छा होना चाहिए, लोगों को नाम सही से समझ में आए ताकि वो बच्चे के नाम का सही उच्चारण कर सकें और कई बातें हैं जिनका माता-पिता अब खास ध्यान रखते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि नाम का चयन बहुत सोच समझकर और एक अच्छा अर्थ देख कर ही करना चाहिए, क्योंकि जैसा नाम का अर्थ होगा वैसा ही बच्चे का व्यक्तित्व निखर कर सामने आएगा और कोई भी माता-पिता नहीं चाहते कि नाम का बुरा असर उनके बच्चे की पर्सनालिटी पर पड़े। लेकिन फिर सवाल यह उठता है कि अच्छे नामों की तलाश किया कैसे की जाए, बच्चे के लिए ढ़ेरों नामों को अलग-अलग ढूंढ कर उनमें से कोई एक नाम चुनना काफी मुश्किल हो जाता है, इसलिए हमने आपकी इस परेशानी को भी दूर कर दिया अब आप इस लेख के जरिए नामों के बहुत सारे विकल्प एक ही जगह से प्राप्त कर सकती हैं और साथ ही आपको अलग अलग नामों के लिए बहुत ज्यादा खोज भी नहीं करनी पड़ेगी। आपकी समस्या को दूर करते हुए इस लेख में ‘ए’ और ‘ऐ’ अक्षर से लड़कों के नाम दिए गए हैं, अगर आप अपने का बेटे के नाम ”ए’ या ‘ऐ’ अक्षर से नाम रखना चाहती हैं तो बिना देर किए यह लेख पढ़ें!

‘ए’ और ‘ऐ’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

‘ए’ और ‘ऐ’

अक्षर से नाम

नाम का अर्थ धर्म
एशर धन्य, समृद्ध
एवोन पुकारना हिन्दू
एकचित एक मन के साथ हिन्दू
एकम्बर पोशाक, कपड़ा हिन्दू
एइशित जरूरी हिन्दू
एकदक समान हिन्दू
एशन भगवान शिव, भगवान सूर्य, आवेग, लक्ष्य हिन्दू
एटाश शानदार, चमकदार हिन्दू
एयतिराज भगवान शिव, उच्च हिन्दू
एश्वर भगवान शिव, विशेष, खास हिन्दू
एशित वांछित, मांग हिन्दू
एकाम्बर आसमान हिन्दू
एकनाथ राजा, लेखक, साधु हिन्दू
एकलिंग भगवान शिव का नाम हिन्दू
एकांगा रक्षक हिन्दू
एकांश एक, संपूर्ण, पर्याप्त हिन्दू
एकराम आदर हिन्दू
इश्वरदुत्त भगवान का आशीर्वाद हिन्दू
एव्यवान भगवान विष्णु, किसी चीज की इच्छा रखने वाला हिन्दू
एसकी दक्षिण भारत के स्थानीय भगवान हिन्दू
एहीत हमेशा मुस्कुराने वाला हिन्दू
एहन उम्मीद करना हिन्दू
एडनीत शामिल होना,  विकास हिन्दू
एदी जड़ी बूटी, ठीक करने वाला हिन्दू
एधास खुशियां, अलौकिक, अक्षय हिन्दू
एधित विकसित, मजबूत, ताकतवर हिन्दू
एगौआरसु दान का राजा, दान करने वाला हिन्दू
एहिमे पूरे में प्रसारित हो जानेवाला, व्यापक हिन्दू
एकाक्षर भगवान गणेश का नाम, एक अक्षर हिन्दू
एकाग्र केंद्रित, अपने लक्ष्य पर ध्यान खाने वाला हिन्दू
एकम्बरम आसमान, आकाश हिन्दू
एकना भगवान विष्णु हिन्दू
एकराज सम्राट, राजन, महाराजा हिन्दू
एकाक्ष एक आँख वाला, भगवान शिव हिन्दू
एकयावन बुद्धिमान, चतुर, शातिर व्यक्ति हिन्दू
एकतन सावधान रहने वाला, करीब से ध्यान देने वाला हिन्दू
एकेष सम्राट, राजा, भव्य शक्ति, भगवान हिन्दू
एलंकथिरी शक्तिशाली, चमकदार हिन्दू
एलावेंधन पूरी दुनिया का सम्माननीय व्यक्ति हिन्दू
एलवारासन राजा हिन्दू
एलिल खूबसूरत नौजवान हिन्दू
एरनेश समझदार, जांबाज, योद्धा हिन्दू
एश भगवान, पूरी दुनिया का मालिक, दिव्य हिन्दू
एताश बुद्धिमान, रौशन, चमकदार हिन्दू
एत्तन साँस हिन्दू
एवांश ऐडम (ईव) का हिस्सा हिन्दू
एवराज सूरज की तरह रौशन और चमकदार, चमकने वाला हिन्दू
एतीराज भगवान शिव, दिव्य, प्रभु, पवित्र हिन्दू
एशांश प्रभु का हिस्सा, ईश्वर से जन्मा हिन्दू
एकदेव अकेला भगवान, संसार को बनाने वाले हिन्दू
एकानंश नया चांद, चंद्रिमा हिन्दू
एकारिशी पहले ऋषि हिन्दू
एकाहंस आत्मा, छाया, अन्तरात्मा हिन्दू
एकांग एक शरीर, अद्वितीय, केवल एक हिन्दू
एकेंद्रा आत्मा, भगवान इंद्र, अस्मिता हिन्दू
एज्हिलारासन खूबसूरत राजा, सुंदर हिन्दू
एज्हुमलाई भगवान मुरुगन हिन्दू
एतासा सूरज की तरह चमकदार, एक घोड़ा हिन्दू
एद्नित विकसित, प्रगतिशील, उन्नत हिन्दू
एधस प्रसन्नता, अभिलाषा, पसंद हिन्दू
एरिसुदर बुद्धिमान, बुद्धिजीवी, उद्ग्रहण हिन्दू
एलन घोषणा, प्रकाशन, एलान हिन्दू
एलिलें सुंदर, आकर्षक, मनोहर हिन्दू
एवावादा सच्चा, निष्ठ, ईमानदार, स्वामिभक्त हिन्दू
एसन इच्छा, कामना, उद्देश्य हिन्दू
एरिसुदर बुद्धिमान, प्रतिभाशाली, वैभवशाली हिन्दू
एर्नेश ईमानदारी, मौत की लड़ाई हिन्दू
एनमूल समृद्ध, भाग्यवान, प्रफुल्लित हिन्दू
एमिर मनमोहक राजकुमार, बहुत खूबसूरत होना हिन्दू
एलुमलाई भगवान वेंकटेश्वर, सात पहाड़ियों के भगवान हिन्दू
एआस्वर ईश्वर, प्रभु, दाता हिन्दू
एआषण संप्रभु, सूर्य का एक नाम हिन्दू
एथर्थ उचित संभावना, आशा होना हिन्दू
एसवंत वो इंसान जो प्रसिद्ध हो, मशहूर हिन्दू
एलिंड प्रभात, प्रकश सवेरा मुस्लिम
एकरम जो नोबल हो, सम्मानीय मुस्लिम
एल्दार जो आग से लड़ने के लिए पैदा हुआ हो, जांबाज मुस्लिम
एलाफ़ सुरक्षित, विश्वासयुक्त मुस्लिम
एस्सा ईश्वर को समर्पित, प्रभु में लीन रहने वाला मुस्लिम
एजलाल सम्मान, पदोन्नत करना मुस्लिम
एजुब ईश्वर की ओर पलटना, ईश्वर के बताए रास्ते पर चलना मुस्लिम
एजाज़ चमत्कार, मोजीज़ा, जो समझ से बाहर हो मुस्लिम
एहाब तोहफा, किसी को उपहार देना मुस्लिम
एहसुन शानदार, सबसे अच्छा मुस्लिम
एहतराम इज्जत करना, सम्मान, अभिवादन मुस्लिम
एहतिशाम सादगी, बुद्धिमान मुस्लिम
एन जिसकी बड़ी और खूबसूरत आँखें हों, सुंदर आँखों वाला आदमी मुस्लिम
एमड खुद पर भरोसा करने वाला, आत्मविश्वास मुस्लिम
एमान इमानदार, सत्य, यकीन मुस्लिम
एकराम आदर, सम्मान, इज्जत मुस्लिम
एनआयत दया, आशीर्वाद मुस्लिम
एकलाख़ चरित्र, योग्यता, व्यक्तित्व मुस्लिम
एकबाल गौरव, उपाधि, सम्मानित करना मुस्लिम
एईलकर पक्का वादा, वादा करने वाला मुस्लिम
एबदाह इश्वेर के लिए प्रार्थना करना मुस्लिम
एसहाल जन्नत, खुबूदार फूल मुस्लिम
एस्से सितारा, रौशन मुस्लिम
एयाद बहुत ताकतवर, शक्तिशाली, बहादुर मुस्लिम
एलवी जो हजरत अली के वंशज से हो मुस्लिम
एतेबर विश्वास, आस्था सिख
एशारवीर देवताओं के योद्धा, विजयी, सर्वशक्तिमान सिख
एकंजीत ईश्वर की जीत, विजय सिख
एशर्बीर योद्धा, लड़ाकू, सैनिक सिख
एक्बीर बहादुर, निडर, मजबूत सिख
एकामजोत देवताओं का प्रकाश, ईश्वर का प्रकाश सिख
एकांतप्रीत भगवान को मानने वाला, ईश्वर प्रेमी सिख
एअशारवीर देवताओं के योद्धा सिख
एअशर्बीर धार्मिक व्यक्ति, बहादुर सिख
एकंप्रेम अधिक प्यार करने वाला, जो सबसे ज्यादा प्यार करे सिख
एकंकर वो जिसने दुनिया को बनाया, एक निर्माता सिख
एश्वर्जीत देवताओं की जीत होना, विजयी, जीता हुआ सिख
ऐज्ज़ा आदर, सत्कार, सम्मान मुस्लिम
ऐलीजाह तेज, खूबसूरत, सबका अजीज मुस्लिम
ऐलएमिन भरोसेमंद, यकीन करने लायक इंसान मुस्लिम
ऐकानाग आज्ञाकारी, आज्ञा का पालन करने वाला मुस्लिम
ऐसाधनी परमेश्वर, दाता मुस्लिम
ऐतर सबको प्यार करने वाला इंसान मुस्लिम
ऐतेमाद भरोसा, यकीन मुस्लिम
ऐरा बर्फ मुस्लिम
ऐसा बराबर, समतल, एक समान मुस्लिम
ऐनान एक अच्छा मार्गदर्शक, राह दिखाने वाला मुस्लिम
ऐमिले मेहनती, मेहनतकश इंसान मुस्लिम
ऐलयासिन पैगंबर का नाम, कुरान में यह शब्द  ऐलियस के नाम से मौजूद है मुस्लिम
ऐमाज़ विनती करना, अनुरोध मुस्लिम
ऐराज चाँद की रौशनी, चांदनी मुस्लिम
ऐरध्वा मदद करने वाला, सहायक, मददगार मुस्लिम
ऐरेजु सच्चा, नेक, इमानदार, समझदार मुस्लिम
ऐसाम रक्षा करने वाला, सुरक्षा देने वाला मुस्लिम
ऐतिफ़ाक शन्ति, एकता, दोस्ती मुस्लिम
ज़ान सबका कहा मानने वाला, आज्ञाकारी, आदेश का पालन करने वाला मुस्लिम
ऐकालसीमार भगवान को याद करते हुए, प्रभु को याद करना सिख
ऐश्व धन, दौलत, संपत्ति सिख
ऐकांनजीत ईश्वर की जीत, विजय सिख
ऐकंतप्रीत अकेले में प्यार करने वाला सिख

बच्चे का नाम रखने के लिए परिवार का हर सदस्य बहुत उत्साहित होता है, लेकिन बच्चे के लिए क्या सही यह माता-पिता से बेहतर और कोई नहीं जानता, इसलिए अगर आपको कोई बच्चे के लिए नाम सजेस्ट भी करता है तो उन्हें अच्छे अर्थ वाले नाम बताने को कहें ताकि अगर आप उनकी पसंद के हिसाब से भी बच्चे का नाम रखें तो इससे भविष्य में उनकी पर्सनालिटी पर पॉजिटिव असर पड़ना चाहिए।

समर नक़वी

Recent Posts

अ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | A Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…

2 days ago

6 का पहाड़ा – 6 Ka Table In Hindi

बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…

2 days ago

गर्भावस्था में मिर्गी के दौरे – Pregnancy Mein Mirgi Ke Daure

गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…

2 days ago

9 का पहाड़ा – 9 Ka Table In Hindi

गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…

4 days ago

2 से 10 का पहाड़ा – 2-10 Ka Table In Hindi

गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…

4 days ago

10 का पहाड़ा – 10 Ka Table In Hindi

10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…

4 days ago