शिशु

120 ‘ए’ और ‘ऐ’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

अक्सर माता-पिता अपने बच्चे का नाम रखने के लिए उत्साहित रहते हैं और वे उसका सबसे विशेष नाम खोजने का प्रयास करते हैं। नाम में ज्यादातर पहला अक्षर बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। ऐसा माना जाता है कि नाम का पहला अक्षर बच्चे का व्यक्तित्व, हाव-भाव व विचार दर्शाता है और साथ ही हिन्दू धर्म में राशि के अनुसार विशेष पहले अक्षर से नाम रखते समय बच्चे के आने वाले जीवन में शुभ व लाभ की कामना की जाती है। बच्चे का नाम रखने से पहले पेरेंट्स इसके बारे में सभी बातें सोचते हैं। जैसे बच्चे का नाम सरल होना चाहिए ताकि सभी लोग उसके नाम का सही उच्चारण कर सकें। यदि नाम परंपराओं व राशि के अनुकूल रखते हैं तो इससे बच्चे का व्यक्तित्व नाम के अनुसार निर्मित होने में मदद मिलती है और ऐसे नाम अन्य लोगों के बीच एक अलग छाप भी छोड़ते हैं। परंतु बदलते जमाने के साथ-साथ नाम ट्रेंडी होना भी जरूरी है, यह बच्चों को आत्मविश्वास प्रदान करता है। एक अच्छा नाम समाज में अलग पहचान बनाने के साथ-साथ आपके बच्चे को सकारात्मकता प्रदान करता है। 

आजकल अक्सर लोग बच्चे का नाम छोटा, मॉडर्न और परंपराओं के अनुसार रखना चाहते हैं ताकि उसके जीवन में नाम का सकारात्मक प्रभाव पड़े। यदि आप भी अपनी बेटी को कोई बेहतरीन नाम देना चाहती हैं तो यहाँ पर लड़कियों के लिए नए और आधुनिक नाम अर्थ के साथ दिए हुए हैं जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें। 

‘ए’ और ‘ऐ’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

जाहिर है आप अपनी बेटी का सबसे प्यारा और बेहतरीन नाम रखना चाहेंगी। यदि आप बहुत सारे नामों में उलझ गई हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप कौन सा नाम रखें तो यहाँ पर लड़कियों के लिए कई नाम अर्थ के साथ दिए हुए हैं। यह नाम ट्रेंडी होने के साथ-साथ इसके अर्थ भी अद्भुत हैं जो आपकी बेटी के व्यक्तित्व को बेहतर बनाने में मदद करेंगे। इस लिस्ट में लड़कियों के लिए ए या ऐ अक्षर से शुरू होने वाले हिन्दू, मुस्लिम, सिख और इत्यादि 120 नाम दिए हुए हैं, आइए जानते हैं;

‘ए’ और ‘ऐ’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
एका एकमात्र, अद्वितीय हिन्दू
एकता एक जुट, सबको साथ रखने वाली हिन्दू
एकिशा देवी स्वरूपा, महान नारी हिन्दू
एकांता शांत, एकांत, हिन्दू
एरिशा भाषण, प्रेरणादायक बोल हिन्दू
एशा मोहक, सुंदर, प्यारा हिन्दू
एवंशी एक जैसा, समान हिन्दू
एधा सुखी, शक्ति, समृद्धि हिन्दू
एकजा लाड़ली, अकेला बच्चा, प्यारा हिन्दू
एकापर्ण स्पष्टवादी, निडर, मजबूत इरादे हिन्दू
एलोकशी सुंदर बालों वाली, देवी हिन्दू
एनाक्षी हिरण के जैसी आँखें, सुंदर नेत्र हिन्दू
एति निष्कर्ष, परिणाम हिन्दू
एक्षिका आँखें, नयन, सुंदरता हिन्दू
एकाभक्ति किसी एक भगवान की पूजा करना, ईश्वर भक्ति हिन्दू
एकवीरा वीर, सबसे ज्यादा बहादुर हिन्दू
एशानिका इच्छा पूर्ण करने वाली, अभिलाषा हिन्दू
एकांशा खूबसूरत, चंद्र की तरह शांत और सुंदर, पूर्णिमा, पूरा चांद हिन्दू
एकाधना धन का हिस्सा, समृद्ध हिन्दू
एकंतिन किसी एक के लिए समर्पित, हिन्दू
एकांतिका उद्देश्य के लिए निर्मित, केंद्रित, एक को समर्पित हिन्दू
एकचंद्रा चंद्र जैसी शीतलता, सिर्फ चन्द्रमा जैसा स्वरूप हिन्दू
एकदा सबसे पहली, बड़ी हिन्दू
एकांगिका पवित्र, चंदन से बनी हुई हिन्दू
एलिनी बुद्धिमान, ग्यानी, हिन्दू
एकस्तका आठ अजूबों वाली, अद्भुत, 8 खूबियां हिन्दू
एधिता वृद्धि, सफलता, आगे बढ़ना हिन्दू
एहिमाया सर्वव्यापी, बुद्धिमान हिन्दू
एकाग्रता केंद्रित, एक की ओर, ध्यान हिन्दू
एकांबरी आकाश, ऊंची, विशाल हिन्दू
एकानी इसके जैसा कोई भी नहीं, अद्भुत हिन्दू
एकांक्षा पूर्ण, एक, सबके लिए एक जैसी हिन्दू
एकापर्णिका तेजस्वी, दुर्गा, शक्तिशाली हिन्दू
एकक्षिता सराहनीय, स्थायी हिन्दू
एनिया महान, उदार हिन्दू
एशना अभिलाषा, इच्छा, मनोकामना हिन्दू
एशनी सारशक्तिशाली, दुर्गा का स्वरूप, कुलीन हिन्दू
एता प्रकाशमान, स्पष्ट हिन्दू
एताशा विख्यात, प्रसन्न, रौशन हिन्दू
एवानी जीवंत, धरती, विशाल हिन्दू
एवांशी एक जैसी, अभेद, समानता हिन्दू
एकक्षरपरा ॐ की देवी, पूजनीय, पवित्र हिन्दू
एकात्म सर्वव्यापक, विश्वव्यापी आत्मा, लौकिक हिन्दू
एकाकिनी अकेली, अद्वितीय हिन्दू
एशांका पार्वती का दूसरा नाम, पवित्र देवी, शक्ति का स्वरुप हिन्दू
एकांकी अभिनय से परिपूर्ण, गुणवती हिन्दू
एकती ध्यान, शांति, अकेलापन हिन्दू
एकाक्षरा सर्वशक्तिमान, ज्ञान का स्वरूप, एक अक्षर से  निर्मित हिन्दू
एकाऋषि सर्वोत्तम गुरु, सबसे पहले ऋषि हिन्दू
एज़ाह प्रतिष्ठा, सत्कार, सम्मान मुस्लिम
एशाल अद्भुत, खूबसूरत, स्वर्ग का फूल मुस्लिम
एमिली सुगंधित, नाजुक, प्राकृतिक सुंदरता मुस्लिम
एर्मिना दोस्ती, प्यारा मुस्लिम
एलिज़ा कीमती, मूल्यवान मुस्लिम
एमा सारे, विश्व्यापी, सार्वभौमिक मुस्लिम
एरेश्वा न्याय करने वाली, जो सत्य का साथ देती है, निष्पक्ष मुस्लिम
एराज सुबह, ताजगी मुस्लिम
एरिना खूबसूरत, आकर्षक, सुंदर महिला मुस्लिम
एम्बर आभूषण, कीमती गहना, सुंदर मुस्लिम
एमेलिया भरोसा करने योग्य, सच्चा, वफादार मुस्लिम
एलन मित्रता, घोषणा सिख
एकम्पूज सर्वोत्तम पूजा, धार्मिक सिख
एकंरूप ईश्वर का अवतार, भगवान का एक स्वरूप सिख
एकमप्रीत सभी के लिए प्यार, भगवान पर विश्वास सिख
एकनूर सुंदरता, अद्भुत खूबसूरती सिख
एवलिन प्रसिद्ध, रोमानी सिख
एकंबरा एक जैसी पोशाक पहनने वाली, समर्थन सिख
एकजोत एक ही ज्योति, आशा, विश्वास सिख
एकाकी एकलौती बेटी, एकल संगीत सिख
एकादेवी सबसे शक्तिशाली देवी, एकमात्र पूजनीय सिख
एकाग्रति ध्यान की देवी, केंद्रित, मुख्य सिख
एकाज्ञान सर्वज्ञान का स्वरूप सिख
एकंदीप एक बच्चे में सभी का ज्ञान छिपा हुआ, सबसे तेज प्रकाश सिख
एरिसि सौभाग्यशाली,  महत्वकांक्षी इंग्लिश
एल्फ्रीडा सलाहकार, जो परामर्श अच्छा देती  हो इंग्लिश
एलिटा परी, खूबसूरत इंग्लिश
एमेलिन मेहनत करने वाली, कर्मशील इंग्लिश
एनिड शांत, शुद्ध, पवित्रता, निष्पक्ष इंग्लिश
एलिज़ाबेथ राजसी, आस्तिक इंग्लिश
एरिन शांतिप्रिय, नीरवता इंग्लिश
एरिका हमेशा शक्तिशाली रहने वाली, महान इंग्लिश
एलिली सुंदर, आकर्षक इंग्लिश
एलिका ईश्वर का आशीर्वाद, शक्ति इंग्लिश
एंजेलिना ईश्वर का दूत, पवित्र, ईश्वरप्रिय इंग्लिश
एलीना ईश्वर का प्रकाश, ज्ञान की ज्योति इंग्लिश
ऐनीती अनंत, दिव्य हिन्दू
ऐशा प्रेम, समृद्ध जीवन हिन्दू
ऐशानी शक्ति की देवी, साहसी, पवित्र हिन्दू
ऐशान्या जीवंत, सौंदर्य हिन्दू
ऐशिकी ईश्वर के लोक की, शाही हिन्दू
ऐशिनी धनवती, लक्ष्मी, दैवीय हिन्दू
ऐशीता नदी, पवित्र, जल, यमुना हिन्दू
ऐश्ना अभिलाषा, इच्छा हिन्दू
ऐसीरी समृद्धि, धन हिन्दू
ऐश्वर्या समृद्ध, खूबसूरती, धन-धान्य हिन्दू
ऐक्श्वाकि मिठास, शीत हिन्दू
ऐशी शिव का अंग, विनम्र, ज्ञानी हिन्दू
ऐन्गिनी उत्साहपूर्ण, संदीप्त हिन्दू
ऐंद्री सभी इन्द्रियों को वश में रखने वाली, बुद्धिमान हिन्दू
ऐक्यता एक साथ, संबंध, जुड़ा हुआ हिन्दू
ऐत्हू कोमल, आकर्षक, सुंदरता हिन्दू
ऐशनया खुशियां, सुंदर जीवन हिन्दू
ऐकद्या अभिनय, एक साथ हिन्दू
ऐक्या संगति, सामंजस्य हिन्दू
ऐनम वसंत ऋतू, खूबसूरती, प्राकृतिक सुंदरता मुस्लिम
ऐमल भरोसा, आशा मुस्लिम
ऐशह सौभाग्यशाली, शिखर मुस्लिम
ऐरा शुरू करना, सिद्धांत मुस्लिम
ऐनी चुनी हुई, फूल, वसंत ऋतू इंग्लिश
ऐंड्रिला प्रसिद्ध, गुणवान इंग्लिश
ऐरम स्वर्ग, पवित्र स्थल इंग्लिश
ऐली ईश्वर को समर्पित, भक्त इंग्लिश
ऐल्डा योद्धा, शक्तिशाली इंग्लिश
ऐडा समृद्ध, अमीर इंग्लिश
ऐडेन आकर्षक, मोहक इंग्लिश
ऐमी प्यारा, सुंदर इंग्लिश
ऐलिस प्रसिद्ध, रक्षक इंग्लिश
ऐडस अद्भुत, सबसे अलग इंग्लिश
ऐर्डा जमीन से जुड़ी हुई, विनम्र, प्रकृति से प्यार करने वाली इंग्लिश

यदि आपके पास अच्छे नाम की लिस्ट और उनके सही अर्थ हैं तो आपके लिए अपने बच्चे का नाम चुनना आसान हो जाता है। ऊपर दी हुई लिस्ट में लड़कियों के लिए ‘ए’ और ‘ऐ’ से कई अच्छे, छोटे और पारंपरिक नाम अर्थ के साथ दिए हुए हैं जिनमें से आप एक नाम अपनी बेटी के लिए भी चुन सकती हैं। 

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

150 ‘ज’ और ‘झ’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

बच्चों के लिए नाम चुनना बेहद मजेदार काम है। आजकल तो माता-पिता गर्भावस्था से ही…

10 hours ago

पत्नी के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Wife In Hindi

शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…

11 hours ago

पति के लिए दिल को छूने वाले सॉरी मैसेज और कोट्स

कभी-कभी जिंदगी की भागदौड़ में हम अपने सबसे खास और करीब इंसान से ही उलझ…

2 days ago

150 ‘व’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

हर माता-पिता को अपने बच्चे का नाम रखते समय उसका अर्थ भी ध्यान में रखना…

2 days ago

पति-पत्नी की चौथी शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं, संदेश और कोट्स

एक शादीशुदा जोड़ी के लिए शादी के चार साल पूरे होना एक बहुत ही खास…

2 days ago

150 ‘त’ और ‘त्र’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

जब मम्मी-पापा के रूप में अपने बच्चे के लिए आप ढेर सारे सपने सजाते हैं…

2 days ago