शिशु

150 ‘इ’ और ई अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

यह तो हम सभी जानते हैं कि बच्चे का नामकरण किसी भी माता-पिता के लिए बेहद खास होता है, लेकिन इस दौरान आपको कुछ बातों पर खास ध्यान देना चाहिए क्योंकि एक बार आपने जो अपने बच्चे को नाम दे दिया वो जीवनभर उसकी पहचान बनकर उसके साथ रहने वाला है। आप जो बच्चे को नाम देते हैं उसमें आपकी विरासत, धर्म और संस्कृति की झलक दिखाई देती है। बच्चे का नाम रखते समय हमेशा यह ख्याल रहे कि नाम का अर्थ पॉजिटिव होना चाहिए, जिससे बच्चे का जीवन भी पॉजिटिविटी से भरा हो। इसलिए बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि बच्चे का अच्छा नाम रखने से यह न केवल उसे विशिष्ट पहचान मिलती बल्कि यह उसके जीवन में पॉजिटिविटी लेकर आता है। ऐसे नाम बिलकुल न रखें जिसके उच्चारण में लोगों को परेशानी हो या फिर जिन नामों का कोई अर्थ नहीं निकालता है, कल्पना कीजिए आप जो बच्चे को नाम दे रहीं हैं वो बड़े हो कर सुनने में कैसा लगेगा, यदि भविष्य के अनुसार नाम अच्छा नहीं है तो उसे बदल लें। बच्चे के जन्म और तारीख के अनुसार भी नाम रखा जाता है और इसके अनुसार नाम रखने के लिए अक्षर भी निकाले जाते हैं। इस सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए माता-पिता चाहते कि हैं नाम नया और अनोखा होने के साथ उसका अर्थ भी अच्छा हो, लोग बच्चे का आसानी से नाम पुकार सकें। ऐसे में अगर आपकी बच्ची का नाम ‘इ’ या ई अक्षर से निकला है, तो इस लेख में आपको आपकी सहूलियत के मुताबिक लड़कियों के नाम दिए गए हैं। तो अब देरी किए बगैर जल्दी से अपनी गुड़िया के लिए कोई प्यारा सा नाम चुने!  

‘इ’ और ‘ई’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

अपनी बेटी का प्यारा सा नाम रखने के लिए आप नीचे दी गई नामों की लिस्ट में से कोई एक अच्छा सा नाम रख सकती हैं, आइए तो एक नजर डालते हैं:

‘इ’ और ई अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
इकसा दृष्टि, नजर, ज्योति हिन्दू
इतिका अनंत, जिसका कोई अंत न हो हिन्दू
इंद्राभा इंद्र की प्रकाश, रौशनी हिन्दू
इन्दुकांता चाँद की प्रिय, रात हिन्दू
इरा भाषण, पृथ्वी, वसुधा हिन्दू
इलिना शुद्ध, पवित, निर्मल हिन्दू
इशना देवी दुर्गा, ख्वाहिश, इच्छा हिन्दू
इलिसा पृथ्वी की रानी, रानी हिन्दू
इकंथिका किसी उद्देश्य के लिए समर्पित हिन्दू
इक्षुमालिनी एक नदी का नाम हिन्दू
इकनी एक, अभिन्न, एकात्मकता हिन्दू
इश्वार्प्रीत भगवान की प्यारी, जिसे इश्वर पसंद करता है हिन्दू
इजाया त्याग, बलिदान करने वाली हिन्दू
इनायता दयालु, रहम करने वाली स्त्री हिन्दू
इप्सा इच्छा, काश हिन्दू
इया सर्वव्यापी, सबको साथ रखने वाली, विश्वप्रेमी हिन्दू
इलाक्षी तेज आँखों वाली एक औरत हिन्दू
इलावलागी युवा और सुंदर हिन्दू
इशिता इक्षिता, श्रेष्ठता, महारत, धन, वांछित हिन्दू
इश्य वसंत का मौसम, मधुमास हिन्दू
इसीनयागी संगीत की रानी, मधुर गीत गाने वाली हिन्दू
इंदुप्रभा चंद्रमा की किरण, चांदनी हिन्दू
इंद्राकशी इंद्र की तरह आंखें हिन्दू
इंकारा मीठी आवाज, मधुर वाणी हिन्दू
इंद्रीना गहरा, नितांत, गंभीरतापूर्वक हिन्दू
इसीअमुधू माधुर्य, संगीत हिन्दू
इवंशी समानता, प्रतिरूपी, समता हिन्दू
इरावती बिजली, रावी नदी हिन्दू
इन्दुमति पूर्णिमा, मेला, पूरा चाँद हिन्दू
इख्सिता दर्शनीय, देखा, अनोखा हिन्दू
इशान्य पूर्व, प्राची हिन्दू
इश्वरगीता प्रभु के गीत, संगीत हिन्दू
इस्मिता भगवान की दोस्त, परमेश्वर की प्रेमी हिन्दू
इशया वसंत, मधुमास, बसंत ऋतु हिन्दू
इश्लीन सर्वशक्तिमान में लीन, सर्वोपरि हिन्दू
इशिका एक तीर, भगवान की बेटी, वरदान हिन्दू
इप्सिता देवी लक्ष्मी, वांछित, मनोहर हिन्दू
इला पृथ्वी, चांदनी, मनु की बेटी हिन्दू
इजाया बलिदान, शिक्षक, प्रस्ताव, देवी हिन्दू
इहा इच्छा, श्रम, परिश्रम हिन्दू
इहीना उत्साह, जोश, शक्ति हिन्दू
इहिता प्रयास, पुरस्कार हिन्दू
इकशित दर्शनीय, देखने योग्य हिन्दू
इज्या छवि, उपचार, बलिदान हिन्दू
इंडिका देवी पार्वती, पृथ्वी हिन्दू
इश्मा किस्मत वाली,  भाग्यलक्ष्मी हिन्दू
इजरीने प्यारी, सबकी दुलारी, प्रिय हिन्दू
इष्टा भगवान विष्णु का एक और नाम, प्रिय, प्यारी हिन्दू
इजुमी पानी का फव्वारा हिन्दू
इयला चांदनी, चंद्रिका हिन्दू
इच्छुमति एक नदी, दरिया हिन्दू
इलीली बेहद खूबसूरत हिन्दू
इश्वरी देवी, ईश्वर हिन्दू
इहिना जिसकी जय जयकार हो, बोलबाला हिन्दू
इज्हिल सुंदर काला, कलाकार हिन्दू
इंद्राशक्ति इंद्र की ऊर्जा, शक्ति हिन्दू
इति आगमन, पदार्पण हिन्दू
इज्ना प्रकाश, उजाला, रौशनी हिन्दू
इश्ता प्रिय, करीबी, हिन्दू
इवराज सूर्य की तरह चमकदार हिन्दू
इताश बुद्धिमान, समझदार, तेज, चतुर हिन्दू
इक्लील मुकुट, माला मुस्लिम
इज्जाह बिजली, प्रकाश मुस्लिम
इदराक बुद्धि, धारणा, उपलब्धि मुस्लिम
इनम धर्मदान, इनायत मुस्लिम
इन्तेस्सर जीत, अभिभावकता, विजय मुस्लिम
इन्शिरह आनंद, प्रसन्न, खुशियां मुस्लिम
इब्तिसाम मुस्कुराहट, मुस्कान, हँसी मुस्लिम
इम्सीरा बुद्धिमान, चतुर मुस्लिम
इस्लाह सही राह दिखाने वाली, सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करना मुस्लिम
इंजीला चमक, रौशनी, नूर मुस्लिम
इंशा निर्माण, व्युत्पत्ति, उत्पत्ति मुस्लिम
इशाल जन्नत का फूल, तोहफा मुस्लिम
इज़रा शन्ति, सुकून, अमन मुस्लिम
इसफ राहत, मदद मुस्लिम
इल्हेम प्रेरणा, प्रोत्साहन मुस्लिम
इकनूर एक रौशनी, प्रकाश सिख
इसबेल्ली इसाबेल्ला का एक संस्करणभा, जिसका अर्थ भगवान की शपथ लेना है सिख
इकलीन एक में समा जाना सिख
इक्जस प्रशंसा , समादर करना सिख
इर्मेला जो एक है, भव्य, चमकदार सिख
इअलोना बाज की तरह उड़ान, तेज उड़ान सिख
इओनि बैगनी रंग का पत्थर सिख
इंदुलाला चाँद का प्रकाश, चांदनी सिख
इसोलाबेल्ला सुंदर, अकेला सिख
इंद्रिशा सभी पर नियंत्रण सिख
इरित हलका पीला रंग सिख
इकजास प्रशंसा करना, तारीफ सिख
ईकादा देने वाली, लीडर, महान आत्मा हिन्दू
ईशार समृद्ध, भाग्यवान हिन्दू
ईशाव बहुत खास, तोहफा हिन्दू
इर्ष एक खूबसूरत फूल हिन्दू
ईधा ताकत, मजबूत, धन हिन्दू
ईसा मोक्ष, मुक्ति हिन्दू
ईना माँ, मजबूत, सूर्य हिन्दू
ईशिता महान उपलब्धि, प्राप्ति हिन्दू
ईधिथा आगे बढ़ने वाली, तरक्की हिन्दू
ईद्रा शक्तिशाली, बहादुर हिन्दू
ईकशा अकलमंद, समझदार स्त्री हिन्दू
ईलाकिली सुंदर, मनमोहक हिन्दू
ईनू मोह लेने वाली, आकर्षित हिन्दू
ईयलीसाई संगीत, सुस्वर हिन्दू
ईस्वरी देवी हिन्दू
ईशान्वी देवी पार्वती, ज्ञान की देवी हिन्दू
ईडिका पृथ्वी, देवी पार्वती हिन्दू
ईक्सु दृष्टि, अवलोकन हिन्दू
ईशान्य पवित्रता, इच्छा, देवी पार्वती के कई नामों में से एक हिन्दू
ईयीला पृथ्वी, चांदनी हिन्दू
ईशा देवी राधा, आकर्षक हिन्दू
ईस सुंदर रानी, लोकप्रिय,आकर्षक हिन्दू
ईशाणिका इच्छा पूरी करने वाली, संतोषजनक हिन्दू
ईशाना अमीर, माँ दुर्गा का एक नाम, हिन्दू
ईशा पवित्र, आकर्षक, भगवान, प्रार्थना हिन्दू
ईतिका अनंत, असीमता हिन्दू
ईआ अग्नि, एक ऐसी स्त्री जिस पर हर कोई भरोसा करता हो हिन्दू
ईंटेन हीरा, प्रतापी हिन्दू
ईति प्रारंभ, पेश करना हिन्दू
ईलिना बहुत बुद्धिमान, चतुर हिन्दू
ईयाक्षा तर्कसंगत, बुद्धिमान हिन्दू
ईवांशी समानता, प्रतिरूपी, एकरूपता हिन्दू
ईजया बलिदान, प्रस्ताव, शिक्षण हिन्दू
ईकीषा एक देवी हिन्दू
ईनाक्षी सुंदर आंखें, नेत्र हिन्दू
ईस्मतरा अज्ञात, अनाम हिन्दू
ईश्मिता भगवान का मित्र, ईश्वर के करीब हिन्दू
ईयल चांदनी, चाँद की रौशनी हिन्दू
ईवंशिका भगवान की कृपा हिन्दू
ईमिना सच्ची, ईमानदार, नेक औरत मुस्लिम
ईल्मीरिया वैभवशाली, प्रतापी, कुलीन मुस्लिम
ईमानी भरोसेमंद, ईमानदार, सच्ची मुस्लिम
ईदिन यकीन, भरोसा मुस्लिम
ईराम जन्नत, जन्नत का दरवाजा मुस्लिम
ईरा बर्फ, दयालु, अल्लाह का गिफ्ट मुस्लिम
ईज़ा नोबल, सम्मान, अभिवादन मुस्लिम
ईलिज़ा सबसे अलग, कीमती, बहुमूल्य मुस्लिम
ईज़रा रहम दिल, मदद करने वाली मुस्लिम
ईला शाहबलूत का पेड़, पृथ्वी मुस्लिम
ईराह ईश्वर का चमत्कार, जादू मुस्लिम
ईबा गौरव, नाज, सम्मान मुस्लिम
ईलियुन स्वर्ग में सबसे ऊँचा स्थान, उच्च मुस्लिम
ईलाफ़ हिफाज़त करने वाली, मुस्लिम
ईदाई जागृति, प्रेम मुस्लिम
ईकमपूज ईश्वर की पूजा करना, अभिनंदन सिख
ईकम पूरी तरह से एक सिख
ईकमप्रीत भगवान के प्रति प्यार, ईश्वर प्रेमी सिख
ईकमूरत एक सर्वोच्च अस्तित्व के रूप सिख
ईक्मबीर बहादुर, शक्तिशाली सिख
ईश्वरप्रीत देवताओं की प्रिय सिख
ईषणा इच्छा, जिसकी कोई ख्वाहिश हो सिख
ईसोओमा भग्यशाली इंसान, धन्य सिख

नाम का पहला अक्षर भी उतना ही महत्व रखता है जितना कि नाम जरूरी होता है, इससे पता चलता है कि आने वाले समय में बच्ची का स्वभाव कैसा होगा, यही कारण है कि लोग नाम के साथ साथ अक्षर पर भी ध्यान देते हैं खासकर पहले अक्षर पर। अपनी बेटी का प्यारा सा नाम रखने के लिए आपको नामों के एक लंबी लिस्ट इस लेख में दी गई तो अब आपको इधर-उधर ढेरों नाम खोजने की आवश्यकता नहीं है, आपको यहीं एक ही जगह पर नामों के बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे। अपनी बेटी के लिए कोई प्यारा सा नाम चुनें जो भविष्य में उसके व्यक्तित्व को उजागर करें और जब उसे उसके नाम से पुकारा जाए तो वो गर्व महसूस करें।

समर नक़वी

Recent Posts

150 ‘ज’ और ‘झ’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

बच्चों के लिए नाम चुनना बेहद मजेदार काम है। आजकल तो माता-पिता गर्भावस्था से ही…

17 hours ago

पत्नी के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Wife In Hindi

शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…

18 hours ago

पति के लिए दिल को छूने वाले सॉरी मैसेज और कोट्स

कभी-कभी जिंदगी की भागदौड़ में हम अपने सबसे खास और करीब इंसान से ही उलझ…

3 days ago

150 ‘व’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

हर माता-पिता को अपने बच्चे का नाम रखते समय उसका अर्थ भी ध्यान में रखना…

3 days ago

पति-पत्नी की चौथी शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं, संदेश और कोट्स

एक शादीशुदा जोड़ी के लिए शादी के चार साल पूरे होना एक बहुत ही खास…

3 days ago

150 ‘त’ और ‘त्र’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

जब मम्मी-पापा के रूप में अपने बच्चे के लिए आप ढेर सारे सपने सजाते हैं…

3 days ago