शिशु

150 ‘इ’ और ‘ई’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

एक बच्चे के लिए उसके जीवन में सबसे अनमोल चीज उसकी पहचान होती है और यह पहचान बचपन में ही उसके माता-पिता से मिलती है। शायद यही कारण है कि पेरेंट्स अपने बच्चे का कोई बेहतरीन व यूनिक नाम रखना चाहते हैं जो जीवन भर उसके साथ रहेगा। वैसे तो आपको अपने बच्चे के लिए बहुत सारे नाम मिले होंगे पर जाहिर है आप अपने बच्चे का एक ऐसा मॉडर्न नाम रखना चाहेंगे जो परंपराओं के अनुकूल हो और साथ ही उसके व्यक्तित्व को दर्शाता हो।  

अक्सर पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए उसकी राशि के अनुसार, मॉडर्न व नए नाम के साथ-साथ ट्रेडिशनल नाम ही खोजना पसंद करते हैं। इसके अलावा वे इस बात का भी खयाल रखते हैं कि बच्चे का नाम छोटा, ट्रेंडी, आधुनिक, पारंपरिक और अच्छे अर्थ वाला होना चाहिए। यहाँ लड़कों के लिए ‘इ’ और ‘ई’ अक्षर से शुरू होने वाले कई सारे छोटे, नए व बेहतरीन नाम की लिस्ट दी हुई है और इसमें निम्नलिखित नाम हिन्दू, मुस्लिम, सिख व अन्य धर्मों से जुड़े हैं। यदि आप भी अपने बेटे के लिए कोई पारंपरिक, मॉडर्न व यूनिक नाम खोज रहे हैं जो किसी विशेष अक्षर से शुरू होता है तो नीचे दी हुई लिस्ट पर एक बार नजर जरूर डालें।

‘इ’ और ‘ई’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

आप अपने बेटे के लिए ‘इ’ या ‘ई’ अक्षर से शुरू होने वाला एक मॉडर्न और बेहतरीन नाम निम्नलिखित लिस्ट से चुन सकती हैं। इस लिस्ट में नाम के अर्थ भी बताए गए हैं जो बच्चे का सही नाम चुनने में आपकी मदद करेंगे। वे कौन से नाम हैं, आइए जानते हैं;   

‘इ’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
इशांत सबसे प्रिय, सर्वज्ञ, विधाता, भगवान विष्णु का एक नाम हिन्दू
इनेश शक्तिशाली राजा, रत्न, हीरा, शासक हिन्दू
इतिश ईश्वर का स्वरूप, भगवान के जैसा, प्रिय, मोहक हिन्दू
इतेश शांत स्वाभाविक, भावुक, प्यार, आभास हिन्दू
इकेश अद्भुत, अद्वितीय, अलौकिक, निराला हिन्दू
इक्षित आशय, इच्छा, नीयत, अभिप्राय हिन्दू
इक्षु ईख की तरह मीठा, मिठास, प्रिय हिन्दू
इपिल सितारा, आकर्षक, अद्भुत हिन्दू
इंदीवर नीला कमल, पवित्र, सुंदर हिन्दू
इंदुज बुध गृह, बुद्धिमान, संपर्क में रहने वाला, तीव्रता से सोचने वाला, सक्रिय हिन्दू
इराज फूल, जल में जन्मा, प्यार, स्थिति के अनुकूल हिन्दू
इरावन समुद्र, उदार, विशाल, राजा, बादल हिन्दू
इरेश परमेश्वर, पृथ्वी का स्वामी, सर्वशक्तिमान हिन्दू
इंदुहासन चंद्र जैसा, सुंदर, शीत, शांत स्वाभाव वाला व्यक्ति हिन्दू
इरीन योद्धाओं का राजा, शांति हिन्दू
इंद्रेश देवताओं का राजा, श्रेष्ठ, पूजनीय, भगवान इंद्र हिन्दू
इलेश पृथ्वी का राजा, इस पृथ्वी में सबसे शक्तिमान, बलशाली हिन्दू
इहम अभिलाषा, पतला, अपेक्षा हिन्दू
इधायन हमेशा खुश रहने वाला, समृद्ध, दिल से खुश होना हिन्दू
इहा धरती, मेहनत, परिश्रम, अभिलाषा हिन्दू
इहित अमीर, दयालु, सम्मान, प्रयास करना हिन्दू
इरीश संकल्प, साहस, ईमानदारी, नए विचार हिन्दू
इन्द्रलेख अभिलेख, कभी न मिटने वाला, शुद्ध हिन्दू
इभान दृढ़, शांत स्वाभाविक, ज्ञानी हिन्दू
इम्पाल मजबूत, शक्तिमान हिन्दू
इधांत अद्भुत, प्यार बरसाने वाला, स्पष्ट हिन्दू
इदम निर्भीक, लौकिक, लीडर, लाल हिन्दू
इकांश संपूर्ण अंतरिक्ष, विशाल, सबसे बड़ा हिन्दू
इश्मन ईश्वरीय तोहफा, अद्वितीय, अद्भुत हिन्दू
इंद्रदत्त भगवान इंद्र का तोहफा, शक्तिशाली, अनोखा हिन्दू
इन्द्रधनु सौंदर्य, इंद्रधनुष हिन्दू
इंद्रनील नील मणि, गहरा नीला, शिव के समान हिन्दू
इंदुदर धैर्य, वास्तविक, व्यवहारिक हिन्दू
इंदुभूषण चंद्र, चंचल, शीतलता हिन्दू
इनीत प्रेरित करने वाला, प्यार, राह दिखाने वाला हिन्दू
इशना अभिलाषा, इच्छा हिन्दू
इंदुश्री इंद्र जैसी शक्ति हो जिसमें, देवों का राजा, महान हिन्दू
इन्दुलेक्ष चंद्र के समान शीतल, शांत, सुंदर हिन्दू
इशांक हिमालय की छोटी, सबसे ऊंचा, महान हिन्दू
इवान राजसी, शासक, सूर्य की तरह तेजस्वी हिन्दू
इयान ईश्वरीय शक्ति, तोहफा हिन्दू
इन्दरकान्त देवों का विजेता, शक्तिशाली, राजा हिन्दू
इंद्रार्जुन सक्रिय , तीव्र, साहसी हिन्दू
इंद्रायुम्न भगवान इंद्र को रोकने में सक्षम, शक्तिशाली हिन्दू
इन्द्रसेन सर्वश्रेष्ठ योद्धा, महाबली हिन्दू
इभानन ज्ञान के देवता, भगवान गणेश, शुभ हिन्दू
इशिर ताजा, तीव्र, अग्नि की तरह तेज हिन्दू
इशत उच्च, श्रेष्ठ, मुख्य हिन्दू
इनायवन अतुलनीय, बेमिसाल हिन्दू
इन्दीवरक्ष कमल नयन, सुंदरता हिन्दू
इंदुमत जिसे चंद्र देव से सम्मान मिला हो, सर्वज्ञ हिन्दू
इकवल सौभाग्य, तकदीर, देव योग हिन्दू
इनोदय नया सवेरा, आशा हिन्दू
इजय उपहार, शिक्षक हिन्दू
इंकित ध्यान रखना, याद्दाश्त हिन्दू
इरेनप्रीत प्यारा , सुंदर हिन्दू
इप्सित ईश्वर से पाया हुआ, मनोकामना, प्रिय हिन्दू
इकराज एक राजा, सबसे महान, शक्तिशाली हिन्दू
इरिन राजा, योद्धा, बलशाली हिन्दू
इश्र्वास शूरवीर, बलवान, पराक्रमी हिन्दू
इशय सर्वशक्तिशाली, सर्वज्ञानी हिन्दू
इशित वांछित, शासन करने की इच्छा, धनवान हिन्दू
इन्दरदीप हमेशा चमकनेवाला, उज्जवल, भगवान इंद्र का अंश सिख
इन्दरहरजीत सत्य की जीत, ईशवरीय शक्ति सिख
इस्मिन्दर महान, भगवान, सबसे बड़ी शक्ति सिख
इन्दर बलशाली, इंद्र के सामान तेजस्वी सिख
इश्वित ईश्वर के मुख जैसा, मोहक, सुंदर, सिख
इंद्रप्रेम भगवान के प्रेम में मग्न, भक्ति, विश्वास सिख
इमरत प्रेम, मित्रता, भाव सिख
इंद्रजीत इंद्र को जीतने वाला, शक्तिशाली सिख
इन्द्र्जोत भगवान की ज्योति, आस्था, विश्वास सिख
इन्द्रकांत इंद्र जैसा सौंदर्य, आकर्षक सिख
इकजीत ईश्वर की शक्ति, सत्य की विजय सिख
इख्तियार चयन, पसंद, चुना हुआ सिख
इंद्रमोहन प्रिय, स्वर्ग, सुंदरता सिख
इन्द्रतेक भगवान का भक्त, प्रिय, विनम्र व्यक्ति सिख
इश्विन भक्त, ईश्वर का गान करने वाला, ईश्वर प्रेमी सिख
इश्मीत ईश्वर का सबसे प्रिय, ईश्वर का मित्र, शुद्धता सिख
इशपाल ईश्वर की शक्ति, कृतज्ञ सिख
इश्जीत विजेता, योद्धा सिख
इंद्रतेज ईश्वर की कृपा, दया भाव सिख
इन्दरसुख भगवान की भक्ति में लीन, परम सुख सिख
इशरजोत सुख, सकारात्मक प्रकाश, ईश्वर की ज्योति सिख
इशप्रीत ईश्वर से लगाव, भक्ति, साधना, सिख
इवनीत विशेष, सम्मान के योग्य सिख
इश्विंदर ईश्वर का स्वरूप, पुण्यात्मा सिख
इंद्रपाल भगवान की  शरण में, सुरक्षित सिख
इकरूप ईश्वर का एक रूप, निष्ठा, सिख
इकमन एकाग्रता, दृंढ़ता, केंद्रित सिख
इस्माइल पवित्र, पैगंबर का नाम, प्रार्थना मुस्लिम
इमाम प्रमुख, नेता, मुखिया, बड़ा औदा मुस्लिम
इंजील शुभ समाचार, खुशी मुस्लिम
इलाही अल्लाह, सर्वोत्तम, पवित्र मुस्लिम
इब्राहिम पृथ्वी, मजबूत, विशाल मुस्लिम
इबाद इबादत करने वाला, मौलवी, पुजारी, धर्म को मानने वाला मुस्लिम
इशाक खुशमिजाज, हंसते हुए, मजे में रहने वाला मुस्लिम
इकराम उदारता, कृपा, आतिथ्य, साहब मुस्लिम
इज़्ज़ुद्दीन धर्म की राह पर चलने वाला, सम्मान, सत्कर्म करने वाला मुस्लिम
इमरान शक्तिशाली, समृद्ध मुस्लिम
इरशाद मार्ग दिखाने वाला, निर्देश, आदेश मुस्लिम
इरफ़ान बुद्धिमान, आभार, धन्यवाद मुस्लिम
इयाद समर्थ व्यक्ति, शक्ति मुस्लिम
इद्रिस अग्निमय, पैगंबर का नाम मुस्लिम
इफ्तिखार सत्कार, शोभा मुस्लिम
इहान सुबह, कृपा, दुश्मनों को पराजित करने वाला मुस्लिम
इल्यस पवित्र, ईशवर, मुस्लिम
इकरज शांत स्वाभाविक, शांति, विनम्र मुस्लिम
इंतज़ार प्रतीक्षा, धैर्य मुस्लिम
इंतिसाम खुशबू, ताजगी मुस्लिम
इंतेखाब चुना हुआ, पसंद मुस्लिम
इंशाल उत्साहपूर्ण, बुलंद, उच्च मुस्लिम
इशराक चमक, बुद्धिमान मुस्लिम
इंसाफ़ न्याय, औचित्य, निष्पक्ष मुस्लिम
इंशिराफ़ सम्माननीय, पूजा करने योग्य मुस्लिम
इंतिहा निष्कर्ष, परिणाम मुस्लिम
इश्फाक सहानुभूति, कृपा, दया मुस्लिम
इम्तियाज़ महान राजा, दयालू मुस्लिम
इश्तियाक तमन्ना, महत्वाकांक्षा मुस्लिम
इमाद स्तंभ, पद, पहुँच मुस्लिम
इमरोज़ वर्तमान, आज मुस्लिम
इम्तिनान आभार, सुंदरता मुस्लिम
इब्रिज़ महत्वपूर्ण, स्वर्ण मुस्लिम
इसरार कभी हार न मानाने वाला, साहसी मुस्लिम
इफ़राज़ उच्च, मनोदृष्टि, रवैय्या मुस्लिम
इफ़रान पहचान, समरूपता मुस्लिम
इनाब अंगूर, खट्टा मीठा अंदाज, शरारती पर प्यारा मुस्लिम
इक़बाल कृपा, अच्छा भाग्य मुस्लिम
इंज़माम एकत्रित, एक जुट, एकता मुस्लिम
इंज़ार समय मिलना, किसी अवसर की प्राप्ति होना, समय की छूट मिलना मुस्लिम
इयाज़ दया करना, उदार, बड़े दिलवाला मुस्लिम
इतार निस्वार्थ व्यक्ति, सबका प्रिय, पसंद मुस्लिम
इसम रक्षा करने वाला, शक्ति से भरपूर, खुद से निर्मित हुआ मुस्लिम
इशरत प्यार, खुशहाल, स्नेह मुस्लिम
इग्नेशियस अग्नि जैसा तेज, तेजस्वी, प्रज्वलित इंलिश
इरविन गोरा, सुंदर, आकर्षक इंग्लिश
इमौन प्राथमिकता, सबसे पहले इंग्लिश
ईश्वर भगवान, देवता, संचालक हिन्दू
ईशानम प्रकाश, भव्यता, वैभव हिन्दू
ईश्वरचंद्र महान, परमेश्वर, गुणी हिन्दू
ईशू ईश्वर, फरिश्ता, सुंदर हिन्दू
ईश्वरप्रिय जो ईश्वर का प्रिय हो, धर्म को मानने वाला हिन्दू
ईशान शासक, समृद्धि का कारण हिन्दू
ईक्षान आँखें, देखना, देखभाल हिन्दू
ईतन बलवान, शक्तिमान हिन्दू
ईश्वा आध्यात्मिक शिक्षक, ग्यानी, शांत हिन्दू
ईसान सबसे सर्वोत्तम, सर्वोच्च राजा हिन्दू
ईष्टप्रीत ईश्वर का प्यार, आशीर्वाद, सिख
ईशरप्रीत ईश्वर से प्यार करने वाला, समर्पित सिख
ईयास सुख, सुगति, प्यार से समझाना मुस्लिम

बच्चों का नाम सोचना एक कन्फ्यूजिंग काम है और यह कन्फ्यूजन तब ज्यादा बढ़ जाती है जब इसके लिए अन्य लोगों की सलाह भी मिलने लगे। आप ऊपर दिए हुए 150 यूनिक व मॉडर्न नामों में से अपने बेटे के लिए एक अच्छे अर्थ के साथ कोई भी बेहतरीन नाम चुन सकती हैं। इससे आपकी कन्फ्यूजन दूर होगी और आपके बच्चे का नाम आपकी पसंद का भी होगा। 

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

करण नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Karan Name Meaning In Hindi

ऐसे कई माता-पिता होते हैं जो अपने बच्चे का नाम इतिहास के वीर महापुरुषों के…

2 days ago

डॉ. भीमराव अंबेडकर पर निबंध (Essay On Bhimrao Ambedkar In Hindi)

भारत में कई समाज सुधारकों ने जन्म लिया है, लेकिन उन सभी में डॉ. भीमराव…

4 days ago

राम नवमी पर निबंध (Essay On Ram Navami In Hindi)

राम नवमी हिंदू धर्म का एक अहम त्योहार है, जिसे भगवान श्रीराम के जन्मदिन के…

4 days ago

रियान नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Riyan Name Meaning in Hindi

आज के समय में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और दूसरों से बेहतर…

2 weeks ago

राजीव नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rajeev Name Meaning In Hindi

लगभग हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और…

2 weeks ago

35+ पति के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Husband in Hindi

एक अच्छा और सच्चा साथी जिसे मिल जाए उसका जीवन आसान हो जाता है। कहते…

2 weeks ago