शिक्षा

क्रिकेट पर निबंध (Essay On Cricket In Hindi)

दुनिया भर में क्रिकेट के लाखों करोड़ो फैंस मौजूद हैं, खासकर भारत में क्रिकेट का क्रेज कुछ ज्यादा ही देखने को मिलता है फिर चाहे वो बच्चे हों या बड़े, औरत हो या मर्द। यह खेल सबका पसंदीदा है। यहां तक कि क्रिकेट सभी सीमाओं से परे है, फिर चाहे लोगोंं को खेलने के लिए प्ले ग्राउंड मिले या मोहल्ले की पतली गलियां हों, सर्दियों की धूप हो या गर्मियों की शाम लोग हर तरह से इस खेल के प्रति अपनी रुचि दिखाते हैं। आप क्रिकेट के प्रति लोगों के शौक का अनुमान इस प्रकार लगा सकते हैं कि गांव और शहर के पूंजीपति खुद का पैसा निवेश कर के क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कराते हैं, जिसमें नेशनल और इंटरनेशनल क्रिकेट की तरह ही सभी रूल्स का पालन किया जाता है और विजेता टीम को ट्रॉफी और धनराशि से सम्मानित भी किया जाता है। भले ही क्रिकेट हमारे देश में अंग्रेजो की देन रहा हो जिसे मनोरंजन के तौर पर लाया गया, लेकिन वर्तमान समय में क्रिकेट से लोगों की भावनाएं भी जुड़ी हुई है। अगर आपके बच्चे का भी प्रिय खेल क्रिकेट है तो उसके लिए हिंदी में क्रिकेट पर निबंध दिया गया है। हम सब के फेवरेट खेल क्रिकेट पर यह लेख उसे एक बेहतरीन एस्से लिखने में तो मदद करेगा ही साथ में वो इस गेम के बारे में और भी अच्छी तरह जानकारी प्राप्त करेगा। 

क्रिकेट पर 10 लाइन (10 Lines On Cricket In Hindi)

क्रिकेट भले ही भारत का राष्ट्रीय खेल न हो लेकिन इसे यहाँ बेहद पसंद किया जाता है। यहां बच्चों के लिए क्रिकेट पर 10 लाइन्स दी गई हैं या आप इसे क्रिकेट पर 100 शब्दों का निबंध भी कह सकते हैं।

  1. भारत में क्रिकेट बहुत ही लोकप्रिय खेल है।
  2. पहली बार क्रिकेट 16वीं शताब्दी में खेला गया था।
  3. क्रिकेट, इंग्लैंड का राष्ट्रीय खेल है।
  4. क्रिकेट की शुरुआत साउथ ईस्ट इंग्लैंड में हुई थी।
  5. क्रिकेट की दो टीम होती है और खेल खेलने के लिए 11 खिलाड़ियों की जरूरत होती है।
  6. भारत में क्रिकेट की शुरुआत अंग्रेजों ने की थी।
  7. क्रिकेट में तीन प्रकार के खिलाड़ी होते हैं – बल्लेबाज, गेंदबाज और विकेटकीपर।
  8. भारत ने अपना पहला क्रिकेट टेस्ट मैच साल 1932 में खेला था।
  9. खेल के दौरान मैदान पर दो अंपायर निर्णय लेने के लिए मौजूद होते हैं।
  10. सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी कुछ प्रसिद्द क्रिकेट के खिलाड़ियों में से हैं।

क्रिकेट पर निबंध 200-300 शब्दों में (Short Essay on Cricket in Hindi 200-300 Words)

अगर आपके बच्चे को 200 से 300 शब्दों का निबंध लिखना या बोलना हो तो उनके लिए यह हिंदी में क्रिकेट पर शार्ट एस्से मददगार साबित होगा। आइए देखते हैं:

क्रिकेट खेल की शुरुआत 16वीं शताब्दी में हुई थी। जिसे साउथ ईस्ट इंग्लैंड में पहली बार खेला गया। यह इंग्लैंड का राष्ट्रिय खेल है। भारत में क्रिकेट के खेल की शुरुआत ब्रिटिश शासन के लोगों ने की थी।  इस समय क्रिकेट भारत में बहुत लोकप्रिय खेल बन चुका है। क्रिकेट एक आउटडोर गेम है जो बल्ले और गेंद से खेला जाता है। इस खेल में दो टीम बनाई जाती है। हर टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं। जिसमें बल्लेबाज, गेंदबाज और विकेटकीपर होता है। मैच की शुरूआत टॉस के साथ की जाती है। जो टीम टॉस जीत जाती है, वो अपनी मर्जी से बल्लेबाजी या गेंदबाजी चुन सकती है। बल्लेबाजी कर रही टीम का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा रन बनाना होता है। वहीं दूसरी टीम फील्डिंग कर के सामने वाली टीम को रन बनाने से रोकती है। दोनों टीम्स में से जो टीम अधिक रन बनाती है वह जीत जाती है। क्रिकेट खेल में 100 रन बन जाने पर एक सेंचुरी मानी जाती है। यह खेल न सिर्फ भारत में बल्कि अन्य देशों में भी काफी लोकप्रिय हैं जैसे कि ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज आदि। क्रिकेट को राष्ट्रिय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी खेला जाता है। कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, विराट कोहली आदि को क्रिकेट का धुरंधर माना जाता है। 

क्रिकेट पर निबंध 400-600 शब्दों में (Essay on Cricket in Hindi 400-600 Words)

अगर आपका बच्चा क्रिकेट का और लिखने व बोलने का शौक़ीन है तो यह हिंदी में लॉन्ग एस्से उसके मनपसंद टॉपिक को और बेहतर जानने, लिखने व बोलने  मदद करेगा।

क्रिकेट क्या है? (What Is Cricket?)

क्रिकेट एक मैदान या खुली जगह पर खेले जाने वाला खेल है। यह खेल दो टीमों के बीच खेला जाता है। जब यह खेल खेला जाता है तो एक टीम बल्लेबाजी और दूसरी टीम गेंदबाजी करती है। दोनों टीम में एक-एक कप्तान होता है। यह कप्तान खेल के दौरान अपनी टीम का मार्गदर्शन करता है। खेल के दौरान हर एक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं। मैच की शुरुआत टॉस से की जाती है। जिसमें अंपायर यानि निर्णायक दोनों टीमों के कप्तानों के सामने टॉस करता है। जिस भी टीम के पक्ष में फैसला आता है वो अपनी इच्छा से बल्लेबाजी या गेंदबाजी को चुनता है। वैसे तो हर एक टीम में 15 खिलाड़ियों को लिया जाता है, लेकिन फील्ड पर सिर्फ 11 खिलाड़ी ही एक साथ खेलते हैं। बाकी के बचे 4 खिलाड़ी एक्स्ट्रा में शामिल होते हैं। जो किसी इमरजेंसी होने पर या किसी खिलाड़ी के घायल होने पर खेल को जारी रखते हैं।

क्रिकेट का इतिहास (History of Cricket)

क्रिकेट की शुरुआत 16वीं शताब्दी में हुई थी। इस खेल के लिए नियमों का एक सेट 1700 के दशक में लिखा गया था। जिसके बाद अंग्रेजों ने 1800 और 1900 के दशक में क्रिकेट को दुनिया भर में फैलाया। 1975 में पहली बार क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला गया। जिसे हम सब वर्ल्डकप के नाम में जानते हैं। 

क्रिकेट के नियम (Rules of Cricket)

  • दोनों टीम में 11-11 खिलाड़ी होने चाहिए।
  • इस खेल में कम से कम एक पारी होती है, जिसमें हर एक टीम बारी-बारी से बल्लेबाजी, फील्डिंग और गेंदबाजी करती है।
  • फील्डिंग कर रही टीम को अपनी बल्लेबाजी शुरू करने के लिए दूसरी टीम के 10 बल्लेबाजों को आउट करना होगा।
  • बैटिंग कर रही टीम जीतने के लिए अपने 10 विकेट गिरने से पहले ज्यादा से ज्यादा रन बनाना होता है।
  • दोनों टीम्स में जो टीम सबसे ज्यादा रन बनाती है वह जीत जाती है।

क्रिकेट के प्रकार (Types of Cricket)

क्रिकेट मैच तीन प्रकार के होते हैं-

  • वन डे इंटरनेशनल मैच
  • टेस्ट मैच
  • टी 20 इंटरनेशनल

क्रिकेट के प्रसिद्ध खिलाड़ी (Famous Cricket Players)

क्रिकेट की दुनिया में ऐसे तो कई प्रसिद्ध खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्हें आज की यंग जनरेशन अपना आइडल मानती हैं, आइए उनमें से कुछ लोकप्रिय खिलाड़ियों के नाम जानते हैं –

  • कपिल देव
  • सचिन तेंदुलकर
  • महेंद्र सिंह धोनी
  • सौरभ गांगुली
  • राहुल द्रविड़
  • विराट कोहली
  • शेन वार्न
  • केविन पीटरसन

क्रिकेट से संबंधित महत्वपूर्ण शब्द (Important Words Related To Cricket)

क्रिकेट से जुड़े महत्वपूर्ण शब्द यह हैं-

  1. विकेट
  2. एलबीडबल्यू
  3. नो बॉल
  4. वाइड बॉल
  5. यॉर्कर
  6. सिक्स
  7. फोर
  8. सेंचुरी
  9. मेडेन
  10. रन आउट
  11. मिड-विकेट
  12. गुगली

क्रिकेट खेलने का महत्व (Importance of Playing Cricket)

इस खेल की खासियत यह है कि यह न सिर्फ आपकी मानसिक क्षमता को बढ़ाता है बल्कि शारीरिक रूप से फिट रखता है। बच्चों के लिए यह खेल काफी अच्छा है यह उन्हें शारीरिक रूप से एक्टीव रखता है। 

क्रिकेट के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Cricket in Hindi)

  • पेड़ की लकड़ी से बना बैट सबसे अच्छा माना जाता है।
  • क्रिकेट खेलने के लिए सबसे पहली बॉल ऊन से बनी थी।
  • क्रिकेट की लाल गेंद सफेद गेंद की तुलना में हल्की होती है।
  • क्रिकेट का अविष्कार एक बच्चे द्वारा किया गया था।
  • क्रिकेट में कुल 42 नियम होते हैं।
  • वर्तमान में 3 प्रकार की गेंद से मैच खेला जाता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

यहां आपको क्रिकेट से जुड़े कई ऐसे सवालों के जवाब मिलेंगे जिन्हें आप भी जानना चाहते होंगे, तो आइए एक नजर इन सवालों पर डालते हैं। 

1. क्रिकेट खेल का आविष्कार कब हुआ था?

16वीं शताब्दी में हुआ था।

2. भारत में क्रिकेट के जनक कौन हैं?

भारत में क्रिकेट के जनक राजा रणजीत सिंह जी थे। 

3. क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते हैं?

क्रिकेट में दो टीम होती हैं, हर एक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं। 

4. क्रिकेट इतना प्रसिद्ध क्यों है?

क्रिकेट के प्रसिद्ध होने का कारण यह है कि इसे खेलना और देखना दोनों ही बहुत दिलचस्प होता है।

क्रिकेट के इस निबंध से हमें क्या सीख मिलती है? (What Will Your Child Learn from Cricket Essay?)

अगर आपके बच्चे का फेवरेट गेम क्रिकेट है और उसे हिंदी में कम्पोजीशन या एस्से लिखना है तो यह न केवल आपके बच्चे की क्रिकेट पर लेख लिखने में मदद करेगा, बल्कि क्रिकेट के विषय में उसका ज्ञान भी बढ़ाएगा साथ ही जब आपका बच्चा अपने दोस्तों के बीच होगा तो इस विषय में ज्ञान होने के कारण वे आपके बच्चे से पूछेंगे, जो उसकी कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर करने के साथ बच्चे का कॉन्फिडेंस भी बढ़ाएगा।  

यह भी पढ़ें:

समर नक़वी

Recent Posts

बच्चों के लिए पोंगल रेसिपी

पोंगल एक सामान्य रूप से तैयार किए जाने वाली एक साउथ इंडियन डिश है। यह…

3 days ago

40+ पोंगल विशेस, कोट्स, मैसेज और स्टेटस | 40+ Pongal Wishes, Quotes, Messages Aur Status

भारत को त्यौहारों की भूमि के रूप में जाना जाता है, और इनमें से प्रत्येक…

3 days ago

पोंगल पर निबंध (Essay On Pongal in Hindi)

भारत जिसे त्योहारों की भूमि कहा जाता है, यहाँ कई तरह के त्योहार मनाए जाते…

3 days ago

बच्चों के लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर तीन रंगों वाली डिश

गणतंत्र दिवस का अर्थ बच्चों के लिए बिल्कुल अलग होता है। वे हवा में तिरंगे…

3 days ago

बच्चों के लिए गणतंत्र दिवस से जुड़ी जानकारियां

गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक डे) के बारे में बच्चों को बताना उनमें देश के प्रति सम्मान…

3 days ago

गणतंत्र दिवस पर स्पीच: 5 सैंपल और टिप्स के साथ

26 जनवरी को मनाया जाने वाला गणतंत्र दिवस हर भारतीय के लिए गौरव का दिन…

3 days ago