In this Article
सालों से सभी ये कहावत सुनते आ रहे हैं कि ‘समय बहुत कीमती है’, ‘समय ही पैसा है’। समय की कीमत तब पता चलती है जब वो अपने हाथ से निकल जाता है। समय का सही ढंग से उपयोग करना ही समझदारी माना जाता है। यह बात हमेशा दिमाग में होनी चाहिए कि आप किस तरह से अपना समय बिता रहे हैं। ताकि बिताए गए समय से आपको आने वाले भविष्य में बेहतर परिणाम मिल सके। बच्चों के लिए समय की बहुत अहमियत होती है, खासकर विद्यार्थियों के लिए समय महत्वपूर्ण होता है। यदि वह समय का सदुपयोग करते हैं तो उनके बेहतर भविष्य की कामना की जा सकती है। ध्यान रखें यदि एक बार समय निकल गया, तो यह हमेशा के लिए चला जाता है और उसको वापस पाना नामुमकिन है।
समय के महत्व को समझने के लिए आपको नीचे बताई गई 10 बातों को ध्यान में रखना चाहिए और दूसरों को भी इसकी अहमियत बताने की कोशिश करनी चाहिए।
समय की कीमत को समझना और उसका सही ढंग से उपयोग करना ही व्यक्ति का उद्देश्य होना चाहिए। यदि आपको अपने बच्चों को समय के महत्व के बारे में समझाना है तो नीचे दिए कम शब्दों वाले निबंध से आप उसकी सहायता कर सकते हैं।
समय व्यक्ति के जीवन को बेहतर ढंग से चलने में मदद करता है। समय की कीमत उस व्यक्ति को अधिक होती है जिसने समय का सही उपयोग करके अपना मुकाम हासिल किया हो या फिर वह व्यक्ति जिसने लापरवाही से अपना समय बर्बाद करके सब कुछ गवां दिया हो। समय बहुत कीमती होता है यदि आप इसकी कदर करोगे तो बदले में आपको बेहतर भविष्य, अच्छी शिक्षा, सुकून आदि हासिल होगा। समय किसी के लिए नहीं रुकता है। यह मुमकिन है कि आज के समय में एक व्यक्ति खूब तरक्की कर रहा हो लेकिन एक ही पल में उससे वह सब कुछ छिन भी सकता है यदि वह समय की कदर नहीं करता है। हर व्यक्ति को एक जैसा ही वक्त मिलता है, लेकिन उनके ऊपर निर्भर करता है कि वह उसका इस्तेमाल की तरह से करना चाहते हैं। स्कूल या कॉलेज में पढ़ने वाला कोई बच्चा हो या कोई बड़ा व्यक्ति सभी को अपने दिमाग का सही उपयोग करके ही समय को व्यतीत करना चाहिए। अपनी दिनचर्या को अपने समय के हिसाब से तैयार करना चाहिए। समय बेहद मूल्यवान है यदि आप इसकी कदर नहीं करेंगे तो यह आपको कब का पीछे छोड़कर आगे निकल जाएगा। इसलिए समय की अहमियत समझें और वक्त रहते इस पर पकड़ जरूर बनाएं।
इंसान वक्त के हिसाब से चलता है तभी वक्त उसका साथ देता है। यदि कोई व्यक्ति समय को लेकर लापरवाही करता है तो उसका बुरा परिणाम भी उसे झेलना पड़ता है। लेकिन वक्त रहते व्यक्ति संभल जाता है तो अधिक नुकसान होने से बचाया जा सकता है। बड़े-बुजुर्ग हमेशा कहते है वक्त की कदर करो क्योंकि हर समय एक जैसा नहीं होता है। जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते हैं जिसे समय रहते संभालना बेहद जरूरी होता है।
हमारे जीवन के लिए जितना जरूरी पैसा होता है उससे अधिक समय होता है। क्योंकि पैसा आज नहीं तो कल कमाया जा सकता है लेकिन एक बार आपका कीमती समय चला गया तो वापस नहीं आता है। इसलिए ही समय रहते इसके फायदे को समझना जरूरी है। यह बात तो कई बार साबित की जा चुकी है कि यदि कोई व्यक्ति समय के महत्व को नहीं समझता है तो समय भी उसे अच्छा सबक सिखाता है। यदि इंसान अपने समय को बर्बाद कर रहा है और बिना कोई कार्य किए आलस में डूबा रहता है तो ऐसे में समय भी उसका जीवन बर्बाद करने में ज्यादा वक्त नहीं लेता है। यह कहावत तो सभी ने सुनी होगी कि ‘समय किसी के लिए इंतजार नहीं करता’, इसलिए अपने वक्त का सही ढंग से इस्तेमाल करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी होती है। किसी व्यक्ति के पास चाहे जितना धन हो या फिर घमंड, समय के आगे सब फीका पड़ जाता है क्योंकि एक बार वक्त ने आपका हाथ छोड़ा तो दुबारा उसे पकड़ना मुश्किल हो जाता है। व्यक्ति को अपने बेहतर भविष्य के लिए कड़ी मेंहनत करना और सही समय पर करना जरूरी माना जाता है, ताकि सफलता में देरी न हो। यदि आप समय को बिना बर्बाद किए उसका पूरा उपयोग कर रहे हैं, तो देर से ही सही आपको सफलता जरूर हासिल होगी।
इन दिनों बच्चों के लिए समय के बेहद अहमियत बढ़ गयी है। हमारे समाज में बराबरी बहुत की जाती है, खासकर एक बच्चे की दूसरे बच्चे से तुलना करना बहुत आम बात है। माँ-बाप अपने लाड में कभी-कभी अपने बच्चों को समय की अहमियत नहीं बताते हैं और बर्बाद करने देते हैं। वही माँ-बाप बाद में अपने बच्चे को दूसरों के बच्चों से तुलना करते हुए ताना मारते हैं। बच्चों और खासकर वो जिन्होंने स्कूल जाना शुरू कर दिया है, उनको समय का महत्व समझाने में माता-पिता एक अहम किदार निभाते हैं। आइए जानते हैं बच्चों के लिए समय का क्या महत्व है :-
हर इंसान के लिए समय बेहद अनमोल होता है लेकिन हर इंसान का समय एक जैसा नहीं होता है। इसलिए समय की गंभीरता को समझें और वक्त रहते इसका सही इस्तेमाल करना शुरू कर दें और अपने बच्चों को भी समय की अहमियत के बारे में जरूर सिखाएं। इस निबंध का मुख्य उद्देश्य समय की कीमत को समझना है और साथ ही ये बताना भी कि बच्चे हो या बड़े हर किसी को हर किसी को वक्त रहते सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि आपका बीता हुआ समय कभी भी वापस नहीं आ सकता है बल्कि आपको वक्त के हिसाब से भागना होगा।
यहां समय के महत्व से जुड़े सवालों के जवाब दिए गए, जो आपका बच्चा जानना चाहेगा।
समय अनमोल इसलिए है क्योंकि समय की कोई कीमत नहीं होती है। आप केवल समय का उपयोग कर सकते हैं, और एक बार वह हाथ से निकल गया तो आप इसे वापस नहीं ला सकते।
समय की पैसे से अधिक कीमत होती है जो पैसे खर्च किए गए हैं उसे वापस कमाया जा सकता है लेकिन बीता हुआ समय कभी वपस नहीं आ सकता है। इसलिए छात्रों को समय रहते है अपने लक्ष्य को तय करना बेहद जरूरी माना जाता है।
समय को भगवान का सबसे अच्छा तोहफा इसलिए कहते हैं क्योंकि समय का सदुपयोग करने से व्यक्ति को जीवन अपार सफलता, पैसा और कामयाबी हासिल होती है। इसलिए इसे बर्बाद न करें और समय रहते संभल जाएं।
यह भी पढ़ें:
पेड़ पर निबंध
जल पर निबंध
स्वच्छता पर निबंध
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…