Image Source : AI Generated Image
In this Article
हर किसी के जीवन में एक ऐसी जगह होती है जो शांति, खुशी और अपनापन महसूस कराती है। इस जगह से जुड़ी यादें और भावनाएं इसे हमारे लिए बहुत खास बना देती हैं। यह घर का कोई कोना हो सकता है या फिर एक समुद्र तट भी हो सकता है जहां आसमान के नीचे दिल को सुकून मिलता है। हर किसी की अपनी एक ऐसी जगह होती है जिससे उनका एक अलग जुड़ाव होता है। कई बच्चों और छात्रों के लिए उनकी पसंदीदा जगह वही होती है जहां वे सबसे ज्यादा खुश और सुरक्षित महसूस करते हैं। मेरी पसंदीदा जगह वाले इस निबंध में हम जानेंगे कि यह हमारे जीवन पर कितना गहरा असर डाल सकती है और उसे हम अपने शब्दों में कैसे सुंदर तरीके से व्यक्त कर सकते हैं। इससे बच्चे समझ पाएंगे कि कैसे कोई साधारण सी जगह हमें सुकून, खुशी और खूबसूरत यादें दे सकती है और कैसे हमारे दिल के इतने करीब होती है।
हमारी पसंदीदा जगह हमारे जीवन का एक बहुत प्यारा और जरूरी हिस्सा होती है। ये 10 आसान पंक्तियां बच्चों को यह समझने में मदद करेंगी कि उनकी पसंदीदा जगह क्यों खास होती है और निबंध लिखते समय अपने विचार कैसे सुंदर तरीके से व्यक्त करें।
100 शब्दों वाला ये निबंध बच्चों को अपने विचार आसान शब्दों में लिखना सिखाता है। मेरी पसंदीदा जगह पर यह छोटा निबंध बच्चों को अपनी पसंदीदा जगह के बारे में सरल तरीके से बताने में मदद करता है।
मेरी सबसे पसंदीदा जगह बगीचा है, जहां मुझे सुकून और खुशी दोनों मिलते हैं। बगीचे में रंग-बिरंगे फूल, हरे पेड़ और ताजी हवा होती है। वहाँ का माहौल बहुत शांत और सुंदर लगता है। मैं अक्सर अपने माता-पिता या दोस्तों के साथ स्कूल के बाद या छुट्टी के दिन वहां जाता हूं। मुझे मुलायम घास पर चलना और उड़ती तितलियों को देखना बहुत अच्छा लगता है। फूलों की मीठी खुशबू से मन खुश हो जाता है। कभी-कभी मैं पेड़ की छांव में बैठकर किताब पढ़ता हूं। बगीचे में झूले और स्लाइड भी हैं, जहां मैं खूब खेलता और मुस्कुराता हूं।
मेरी पसंदीदा जगह पर 200 शब्दों का ये निबंध बच्चों को अपने विचार और भावनाएं विस्तार से लिखने में मदद करता है। इससे वे अपनी पसंदीदा जगह के बारे में सुंदर और साफ तरीके से बता पाते हैं।
दुनिया में कुछ ऐसी जगहें होती हैं जहां हमें हमेशा शांति और खुशी मिलती है। लोग कहते हैं की पहाड़ों में सबसे ज्यादा सुकून होता है और इसी वजह से मेरी सबसे पसंदीदा जगह पहाड़ है। मुझे छुट्टियों में अपने परिवार के साथ पहाड़ों में जाना बहुत पसंद है। वहां ऊंचे-ऊंचे पेड़, ताजी हवा और खूबसूरत नजारे होते हैं। यह शहर की भाग-दौड़ और शोर-शराबे से दूर, बहुत शांत और सुखद जगह है।
मुझे पहाड़ी रास्तों पर चलना, पक्षियों की मीठी आवाज सुनना और कभी-कभी खरगोश या हिरन देखना बहुत अच्छा लगता है। यह सब देखकर मेरी सैर और भी मजेदार हो जाती है। वहां मुझे ठंडी और साफ हवा ताजगी और ऊर्जा देती है। हम अक्सर नदियों के पास बैठकर खाना खाते हैं और बहते पानी की आवाज सुनते हैं। यह अनुभव बहुत ही शांत और सुखद होता है।
मुझे पहाड़ की चोटी से सूरज को निकलते हुए देखना भी बहुत पसंद है। सूरज की पहली किरणें पहाड़ों पर पड़ती हैं और पूरा नजारा बहुत खूबसूरत लगने लगता है। पहाड़ पर बैठकर मन बहुत हल्का और खुश महसूस करता है। मेरे लिए पहाड़ केवल एक जगह नहीं है, बल्कि ऐसी जगह है जहां मैं हमेशा आजाद, शांत और खुश महसूस करता/करती हूं। मेरा बस चले तो मैं हर बार पहाड़ पर जाती/जाता रहूं।
मेरे लिए सबसे खास और प्यारी घूमने की जगह बीच यानी की समुद्र तट है। जब भी मैं वहां जाता/जाती हूं, मुझे ताजगी भरी हवा, हल्की लहरों की आवाज और खुला नीला आसमान बहुत अच्छा लगता है। समुद्र तट पर मैं हमेशा शांत और खुश महसूस करता/करती हूं। हर किसी की जिंदगी में ऐसी कोई जगह होती है जहां वह खुद को सबसे आरामदायक और आजाद महसूस करे और मेरे लिए वह जगह समुद्र तट है। वहां बिताया हर पल मेरे लिए यादगार बन जाता है और मैं हर बार वहां जाने के लिए उत्साहित रहता/रहती हूं।
समुद्र तट मेरी सबसे पसंदीदा जगह है और इसके कई कारण हैं। सबसे पहले, मुझे परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलता है और साथ ही यह मेरी रोज की जिंदगी से एक छोटा सा ब्रेक देता है। जैसे ही मैं समुद्र तट पहुंचता/पहुंचती हूं, मुझे वहां बहुत शांति और सुकून मिलता है। समुद्र की लहरों की आवाज, रेत की खुशबू और खुला आसमान मुझे ताजगी और जीवन का एहसास दिलाते हैं।
मुझे रेत में पैर रखकर चलना और ठंडी हवा को चेहरे पर महसूस करना बहुत पसंद है। यह जगह परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए भी बहुत अच्छी है। हम यहां खेलते हैं, बालू के किले बनाते हैं और साथ में खाने-पीने का मजा लेते हैं। समुद्र तट मुझे सोचने और मन को शांत करने में भी मदद करता है। मैं अक्सर चुपचाप बैठकर लहरों को देखता/देखती हूं। यही कारण है कि समुद्र तट मेरे लिए बहुत खास और पसंदीदा जगह है।
समुद्र तट दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। यहां नरम बालू, ऊंचे नारियल के पेड़ और साफ पानी है। जब सूरज चमकता है, तो समुद्र सुनहरी रोशनी से जगमगाता है, जैसे पानी में छोटे-छोटे तारे चमक रहे हों।
शाम के समय सूरज डूबते हुए आकाश को नारंगी और गुलाबी रंगों में भर देता है। यह नजारा बहुत ही सुंदर लगता है और मैंने इससे पहले ऐसा नजारा कभी नहीं देखा है। लोग यहां तस्वीरें लेते हैं या बस बैठकर इस खूबसूरत नजारे का आनंद लेते हैं।
समुद्र तट पर छोटी-छोटी दुकानें भी हैं जहां खिलौने, खाने-पीने की चीजें और सीप की सजावट मिलती है। यहां कुछ लोग लहरों पर अलग-अलग तरह की राइड्स करते हैं, बोट में घूमते हैं, घोड़े की सवारी करते हैं या संगीत बजाते हैं, जिससे जगह बहुत आकर्षक और मजेदार हो जाती है। यहां बच्चे हंसते हैं, लोग टहलते हैं और कुछ लोग किताब पढ़ते हुए आराम करते हैं। समुद्र तट हमेशा रंगीन और रोमांचक रहता है, इसी वजह से मुझे वहां कभी बोरियत महसूस नहीं होती है।
मेरी समंदर के किनारे मेरे परिवार के साथ बहुत अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं। हर गर्मी की छुट्टी में मैं अपने परिवार के साथ समुद्र तट पर घूमने जाता/जाती है। हम सुबह जल्दी उठकर अपने बैग में स्नैक्स, पानी और खेलने की चीजें ले जाते हैं। मुझे सबसे अच्छी तरह याद है कि जब मैंने अपने अपने भाई-बहन के साथ के साथ बड़ा सा रेत का महल बनाया था। हम इसे घंटों तक बनाते रहे और छोटे-छोटे कागज के झंडे भी लगाए। जो लोग वहां से गुजरते, वे रुककर देखते और कहते कि हमारा महल बहुत सुंदर है। इससे मुझे बहुत खुशी हुई।
एक और मजेदार याद है जब हम सबने साथ में समुद्र तट के किनारे पतंग उड़ाई थी और पतंग इतनी ऊंची गई कि लगता था जैसे आसमान में एक पंछी उड़ रहा हो। हम सब खुश होकर किनारे पर दौड़ रहे थे और हवा हमारे बालों को उड़ा रही थी। कभी-कभी मैं बस किनारे पर शांति से बैठकर कुछ लिखता/लिखती या चित्र बनाता/बनाती हूं। समंदर मुझे नए विचार देता है और मन को शांत कर देता है। ये पल मेरे लिए बहुत खास हैं। इसलिए मेरे लिए समंदर सिर्फ एक जगह नहीं, एक अहसास है।
चाहे मैं वहां खेलने जाऊं, मजे करने या बस शांति से बैठने, समंदर हमेशा मुझे अच्छा महसूस कराता है। मुझे लगता है कि हर किसी के पास ऐसी जगह होनी चाहिए जहां वह खुश और आजाद महसूस कर सके।
बच्चे, मेरी पसंदीदा जगह के निबंध को पढ़ने और लिखने से बहुत कुछ सीख सकते है। यह उन्हें सोचने में मदद करता है कि कोई जगह खास क्यों है और उन्हें वह क्यों पसंद है। नीचे कुछ और जरूरी सीखें दी गई हैं:
जब आप अपने पसंदीदा स्थान के बारे में लिखें, तो अपने विचार साफ और आसान रखें। सोचें कि आपको वह जगह क्यों पसंद है और वह आपके लिए खास क्यों है। नीचे बताई गई जरूरी बातें निबंध लिखते समय ध्यान में जरूर रखें:
मेरे पसंदीदा जगह निबंध की शुरुआत आप छोटे वाक्य से कर सकते हैं कि वह जगह आपके लिए खास क्यों है। उदाहरण के लिए जैसे, ‘यह वह जगह है जहां मैं खुश और आजाद महसूस करता/करती हूं।’ इससे आपके निबंध की शुरुआत अच्छी होती है।
सबसे पहले निबंध में वह जगह चुनें जो आपको पसंद हो। फिर लिखें कि आप वहां क्या देखते हैं, कैसा महसूस करते हैं और क्या करते हैं। आसान शब्द और छोटे वाक्य इस्तेमाल करें। अपनी यादें और वहां जाने का आनंद भी बताएं।
आपको मेरे पसंदीदा जगह निबंध में लिखना चाहिए कि वह जगह कैसी दिखती है, आप वहां क्या करते हैं, आप किसके साथ जाते हैं और वह आपके लिए खास क्यों है। अपनी भावनाएं साझा करें और आसान, साफ शब्दों में लिखें। इससे आपका निबंध और रोचक बन जाएगा।
यह निबंध बच्चों को लेखन सीखने के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि इसमें आसान शब्दों और छोटे वाक्यों में अपनी भावनाएं और यादें बताई गई हैं। बच्चे इससे निबंध लिखते समय अपने अनुभव, पसंद और खुशियों के पल शामिल करना सीख सकते हैं। इससे उन्हें अपने विचार साफ-साफ और रोचक तरीके से लिखना भी आता है।
यह भी पढ़ें:
वन पर निबंध (Essay On Forest In Hindi)
ताजमहल पर निबंध (Taj Mahal Essay in Hindi)
पुस्तकालय पर निबंध (Essay On Library In Hindi)
परिवार किसी के लिए भी सबसे अनमोल होता है। यही वह पहली जगह है जहाँ…
ऐसी शख्सियत बहुत कम होती है जिनके होने से देश को उन पर गर्व हो,…
निबंध लेखन किसी भी भाषा को सीखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इससे…
माँ अगर परिवार का दिल है तो पिता उस दिल की धड़कन होते हैं। पिता…
निबंध लेखन में बच्चों का सबसे पसंदीदा विषय होता है ‘मेरा प्रिय मित्र’। यह एक…
रानी लक्ष्मी बाई एक बहादुर और निडर योद्धा और मराठा राज्य की महिला शासकों में…