Image Source : AI Generated Image
In this Article
बच्चों के लिए निबंध लिखना एक बहुत ही मजेदार और सीखने वाली गतिविधि होती है। इससे बच्चों को अपने विचार साफ तरह से लिखने, नई बातें सीखने और अपनी कल्पना को शब्दों में बदलने का मौका मिलता है। जब बात अपनी माँ के बारे में लिखने की हो, तो यह और भी आसान और प्यारा हो जाता है, क्योंकि माँ हर बच्चे के लिए सबसे ज्यादा खास होती है। माँ अपने बच्चे को बिना किसी स्वार्थ के प्यार करती है और हर पल उसका ध्यान रखती है। इसलिए कक्षा 2 के बच्चों के लिए ‘मेरी माँ’ पर निबंध लिखना एक सुंदर और दिल को छू लेने वाला विषय है।
जब बच्चे अपनी प्यारी माँ पर निबंध लिखते हैं, तो उन्हें कुछ आसान बातों का ध्यान रखना चाहिए। नीचे माँ के बारे में लिखते समय याद रखने वाली महत्वपूर्ण बातें दी गई हैं।
इन 5 पंक्तियों से हम अपनी माँ की अच्छी खूबियों, प्यारे स्वभाव और गुणों के बारे में जान सकते हैं। ये पंक्तियां हमें अपनी माँ पर एक अच्छा और सरल निबंध लिखने में मदद करती हैं।
इन 10 पंक्तियों से हम अपनी माँ के बारे में कई प्यारी और अच्छी बातें जान पाएंगे। ये बातें हमें अपनी माँ पर एक छोटा और सुंदर निबंध लिखने में मदद करती हैं।
नीचे कक्षा 2 के बच्चों के लिए ‘मेरी माँ’ का एक छोटा और आसान अनुच्छेद दिया गया है। यह बच्चों को आसान शब्दों में अपनी माँ की खास बातें बताने में मदद करता है।
मेरी माँ बहुत दयालु और प्यार करने वाली हैं। वह हमेशा मेरा ख्याल रखती हैं और मुझे खुश रखती हैं। हर सुबह वह मुझे स्कूल के लिए तैयार करती हैं और मेरा टिफिन बनाती हैं। मेरी माँ स्वादिष्ट खाना बनाती हैं और घर को साफ-सुथरा रखती हैं। वह मुझे कहानियां सुनाती हैं और होमवर्क में मदद करती हैं। जब मैं दुखी होता/होती हूं, तो माँ मुझे गले लगाती हैं और अच्छा महसूस कराती हैं। मैं अपनी माँ से बहुत प्यार करता/करती हूं और बहुत खुश हूं कि मेरी माँ मेरी माँ हैं। मेरी माँ दुनिया की सबसे अच्छी माँ हैं।
बच्चे अपनी माँ को सबसे ज्यादा प्यार करते हैं और निबंध लिखना उन्हें यह प्यार दिखाने का अच्छा तरीका है। इसका एक उदाहरण नीचे दिया गया है।
मेरी माँ दुनिया की सबसे अच्छी माँ हैं। वह मेरा हमेशा ख्याल रखती हैं। वह घर के सभी लोगों का ध्यान रखती हैं और घर की सफाई कर के उसे सुंदर बनाकर रखती हैं। मेरी माँ को बागवानी करना बहुत पसंद है। इसलिए उन्होंने घर में ही छोटा बालकनी का बगीचा बनाया है और उसमे बहुत सारे पौधे लगाए हैं। कुछ पौधों में केवल पत्तियां हैं और कुछ पौधों में सुंदर फूल हैं। मेरी माँ ने मुझे सिखाया कि हर किसी के साथ दयालु, मददगार और ईमानदार होना चाहिए। इन अच्छाइयों की वजह से मैं अपनी माँ की बहुत प्रशंसा करता/करती हूं और उन पर गर्व महसूस करता/करती हूं। वह मेरी आदर्श हैं और मैं बड़ा/बड़ी होकर उनकी तरह अच्छा इंसान बनना चाहता/चाहती हूं।
माँ और बच्चे का रिश्ता बहुत खास होता है और दुनिया में ऐसा कोई रिश्ता नहीं है। यहां इस विषय पर एक निबंध का उदाहरण दिया गया है।
मेरी माँ का नाम सुषमा है। वह हमारा घर बहुत ही प्यार से संभालती हैं। वह दुनिया की सबसे अच्छी और सुंदर माँ हैं और मैं उन्हें बहुत प्यार करता/करती हूं। वह मेरा और मेरी बहन का हमेशा ख्याल रखती हैं। वह घर के सभी लोगों का ध्यान रखती हैं और घर को साफ-सुथरा रखती हैं। मेरे पापा और दादा-दादी मेरी माँ की बहुत प्रशंसा करते हैं। मेरी माँ हमेशा हमारे लिए नई-नई चीजें करती हैं और हमें खुश रखती हैं। वह मुझे दूसरों की मदद करना और अच्छा व्यवहार करना भी सिखाती हैं। उनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है लेकिन मेरे जन्म के बाद मेरी देखभाल के लिए उन्होंने अपना करियर त्याग दिया।
वह मुझे सिखाती हैं कि अपने सामान को सही जगह पर रखें और कचरा कूड़ेदान में डालें। हर सुबह वह मेरा और पापा का टिफिन बनाती हैं। स्कूल के बाद वह मुझे मेरे पसंदीदा स्नैक्स देती हैं और पार्क खेलने ले जाती हैं। वह मेरे होमवर्क में मदद करती हैं और सोने से पहले मुझे अपनी प्यारी आवाज में कहानियां सुनाती हैं। हम छुट्टी के दिन में साथ में टॉम और जेरी देखते हैं। मेरी माँ बहुत प्यारी हैं और मैं बड़ा/बड़ी होकर उनकी तरह बनना चाहता/चाहती हूं।
बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत जरूरी है। इससे बच्चे धीरे-धीरे अपने विचार और भावनाएं अच्छे से लिखना सीखते हैं। बच्चों के लिए ऐसे निबंध लिखना आसान होता है जो उनके बारे में हों, जैसे मेरी माँ, मेरा परिवार, मेरे दोस्त, मेरा स्कूल आदि। जब बच्चे ‘मेरी माँ’ पर निबंध लिखते हैं, तो वे अपनी माँ की अच्छाइयां समझते हैं और उन्हें शब्दों में व्यक्त करना सीखते हैं। इससे उनकी सोचने की क्षमता, बात समझाने की कला और अपने विचार लिखने की क्षमता बढ़ती है।
वह अपने बच्चे को गले लगाती हैं, कहानियां सुनाती हैं और साथ में समय बिताती हैं। इससे बच्चे सुरक्षित और खुश महसूस करते हैं।
आप अपनी माँ के साथ बागवानी कर सकते हैं, पार्क जा सकते हैं या अपने पसंदीदा टीवी शो देख सकते हैं।
हम निबंध में उनके शौक के बारे में लिख सकते हैं, जैसे बागवानी करना, किताबें पढ़ना या जानवरों की मदद करना आदि। अगर हम उनके इन चीजों में साथ शामिल होते हैं, तो यह और भी मजेदार होता है।
निबंध लिखने से बच्चे अपने विचार और भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं। अपने बच्चे को ‘मेरी माँ’ पर निबंध लिखने के लिए प्रोत्साहित करें और उसकी रचनात्मक सोच और लेखन की क्षमता को बढ़ाने में मदद करें।
छोटे बच्चों के लिए निबंध लिखना एक बहुत उपयोगी काम है। इससे बच्चों में सोचने…
बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत उपयोगी होता है क्योंकि इससे वे अपने विचारों को…
खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…
पुस्तकें सीखने, जानने, समझने और आत्मविश्वास बढ़ाने का सबसे आदर्श पर्याय मानी जाती हैं। ये…
निबंध लेखन बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण एक्टिविटी होती है। इससे बच्चों की रचनात्मक लेखन…
क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है और बस कुछ ही दिनों में…