Image Source : AI Generated Image
In this Article
निबंध लेखन बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण एक्टिविटी होती है। इससे बच्चों की रचनात्मक लेखन क्षमता बढ़ती है। जब आपका बच्चा किसी निबंध के विषय के बारे में सोचता है, तो उसके विचारों का प्रवाह बेहतर होता है। जब बच्चा उन विचारों को छोटे और सरल वाक्यों में कागज पर उतारता है, तो भाषा में व्याकरण मजबूत होता है और बच्चे की शब्दावली भी बेहतर होती है। स्कूल में छोटी कक्षा में बच्चों में निबंध लेखन की कला विकसित करने के लिए अक्सर गाय, मेरा स्कूल या मेरा परिचय जैसे विषय दिए जाते हैं। मेरा परिचय एक ऐसा विषय है जिस पर निबंध लिखने के लिए बच्चे अपने बारे में गहराई से सोचते हैं जो बहुत आवश्यक है। इससे बच्चों को अपने बारे में थोड़ा और जानने और अपनी पसंद-नापसंद समझने में सहायता मिलती है। अगर आपके कक्षा 1 के बच्चे को मेरा परिचय पर निबंध 10 लाइन या 100-150 शब्दों में लिखने के लिए दिया गया है तो यहां दिए गए उदाहरण से उसे मदद मिलेगी।
मेरा परिचय पर एक सरल निबंध लिखते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए:
मेरा परिचय पर निबंध लिखते समय बच्चा अपना नाम, उम्र, कहां रहता है, परिवार, करीबी दोस्तों आदि के बारे में लिख सकता है। वह अपने स्कूल और शिक्षकों के बारे में भी लिख सकता हैं, साथ ही अपनी पसंद-नापसंद, शौक और सपनों व महत्वाकांक्षा के बारे में भी बता सकता हैं।
आपका बच्चा अपने बारे में निबंध लिखते समय किस प्रकार लिख सकता है इसे समझाने के लिए यहाँ मेरा परिचय विषय पर 10 पंक्तियों के निबंध का एक सैंपल दिया गया है। इसकी मदद से बच्चे भी अपना निबंध लिख सकेंगे।
निबंध लेखन बच्चों के लिए एक मजेदार और रचनात्मक गतिविधि है। इससे उनकी भाषा अच्छी होती है। नीचे दिया गया छोटा पैराग्राफ आपके बच्चे को यह समझने में मदद करेगा कि इस विषय पर लिखते समय किन बातों पर ध्यान देना चाहिए।
मेरा नाम सव्या गुप्ता है। मैं छह साल की हूँ। मैं लखनऊ, उत्तर प्रदेश में रहती हूँ। मेरा शहर बहुत सुंदर है। मैं अपने माता-पिता, दादा-दादी, बड़ी बहन और हमारे पालतू कुत्ते ऑरो के साथ रहती हूँ। मेरे पापा का नाम पलाश गुप्ता है और मेरी मम्मी का नाम अमृता गुप्ता है। मेरे माता-पिता दोनों मिलकर कपड़ों का व्यवसाय करते हैं। मेरी दीदी का नाम सोनिया है और वह गोयनका पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ती है। मैं सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में कक्षा 1 में पढ़ती हूँ। यह बहुत बड़ा स्कूल है। मुझे मेरा स्कूल बहुत पसंद है। स्कूल के बाद मुझे अपनी दीदी और ऑरो के साथ खेलना बहुत अच्छा लगता है। मुझे अपने दादा-दादी से बहुत प्यार है। वे रात में सोने से पहले रोज मुझे अच्छी-अच्छी कहानियां सुनाते हैं। मुझे पेड़-पौधे और हरियाली बहुत पसंद है। मुझे अपने मम्मी–पापा के साथ कार में बैठकर बाहर घूमने जाना भी बहुत अच्छा लगता है। मुझे ड्राइंग करना पसंद है। पढ़ाई में मेरा पसंदीदा विषय विज्ञान है और मैं बड़ी होकर एक वैज्ञानिक बनना चाहती हूँ।
जब आपका छोटा बच्चा किसी परिचित विषय पर लिखता है, तो उसकी लिखने की क्षमता बढ़ती है। शब्द सही लिखने की आदत भी बनती है। जब वह सोचता है कि क्या लिखना है, तो उसकी सोचने की शक्ति बढ़ती है। जब आपका कक्षा 1 का बच्चा निबंध लिखता है, तो उसकी हाथ की छोटी मांसपेशियाँ (फाइन मोटर स्किल्स) भी मजबूत होती हैं, जो इस उम्र में बहुत जरूरी है। वाक्य बनाने से व्याकरण भी मजबूत होता है। ये बातें भविष्य में हमेशा काम आएंगी। लेखन एक बहुत अच्छी आदत है। इससे बच्चा अपने विचार दूसरों तक आसानी से पहुंचा सकता है। जब वह अपने बारे में लिखता है, तो उसे अपने बारे में सोचने का मौका मिलता है, जैसे उसकी पसंद-नापसंद, उसके लिए महत्वपूर्ण लोग, और वह अपने आसपास के लोगों के बारे में क्या सोचता है आदि।
ऊपर दी गई जानकारी और निबंध के सैंपल की मदद से आपका बच्चा अपने बारे में एक शानदार निबंध लिख पाएगा। हमें उम्मीद है कि मेरा परिचय पर निबंध लिखने से बच्चा अन्य विषयों पर निबंध लिखने और निबंध के द्वारा अपने विचारों को दूसरों तक पहुंचाने की कला बखूबी समझ पाएगा।
यह भी पढ़ें:
मेरा परिवार पर निबंध (My Family Essay in Hindi)
प्रिय मित्र पर निबंध (Essay on Best Friend in Hindi)
मेरे जन्मदिन पर निबंध (Essay On My Birthday In Hindi)
क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है और बस कुछ ही दिनों में…
बचपन किसी व्यक्ति के जीवन का सबसे आनंदमय समय होता है। बच्चों के लिए यह…
बच्चों को बाग-बगीचे, वाटर पार्क और चिड़ियाघर घुमाने ले जाना आम बात है। इनमें से…
इस धरती पर जल के बिना कोई भी प्राणी जीवित नहीं रह सकता है। हर…
नव वर्ष का समय पूरी दुनिया भर में खुशियों और मौज-मस्ती से भरा एक रोमांचक…
घर एक ऐसी जगह है जहां हम अपने परिवार वालों के साथ रहते हैं। सभी…