In this Article
आज की दुनिया बड़ी तेज से तरक्की कर रही है और ये सब किसी की और की बदौलत नहीं बल्कि इंटरनेट के कारण ही हो रहा है। इंटरनेट के कारण हर काम आसान और सुलभ हो गया है। कुछ वर्षों पहले के समाज की तुलना में आज लोग तकनीकी रूप से अधिक विकसित हैं। इतना ही नहीं, पहले की पीढ़ी में जो ज्ञान 25-30 वर्ष की उम्र में होता था वो अब 15-20 को उम्र में हो जाता है। जैसे कि तरह-तरह की नई चीजें बनाना, दुनिया के बारे में जानकारी रखना और पता नहीं क्या क्या! ये सब संभव हो पाया है तो केवल इंटरनेट के कारण। इंटरनेट हमारी दिनचर्या का एक हिस्सा बन चुका है। स्कूल में अक्सर ऐसे निबंध दिए जाते हैं जो बच्चों को सीखने की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होते हैं। इस कड़ी में यदि आपके बच्चे को स्कूल में इंटरनेट पर निबंध लिखने को कहा गया है तो यह उसके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।
इंटरनेट आधुनिक समय का एक बहुत बड़ा अस्त्र है जो हमारे जीवन को कई तरह से प्रभावित करता है। यदि आपका बच्चा काफी छोटा है और आप अभी से उसकी निबंध की प्रैक्टिस शुरू कराना चाहते हैं। तो इसके लिए हमने नीचे इंटरनेट पर 10 लाइन के निबंध का सैंपल दिया है।
इंटरनेट आज सभी के लिए चाहे वो बच्चे हों या बूढ़े बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। इसलिए इसके बारे में स्कूलों में अक्सर निबंध लिखने को मिलता रहता है। चलिए आपको बताते हैं कि 250 से 300 शब्दों में इंटरनेट पर निबंध कैसे लिखा जा सकता है।
इंटरनेट हर मनुष्य के जीवन का जरूरी अंग बन चुका है। जिसके बिना अब जीवन की कल्पना करना असंभव है। आज के समय में पढाई हो या मनोरंजन, किसी को संदेश भेजना या पेमेंट करना हो, सभी के लिए इंटरनेट की आवश्यकता है। हमारे पास जितने भी संचार उपकरण हैं, चाहे वो कंप्यूटर हो, लैपटॉप हो, स्मार्ट फोन हो या फिर टेबलेट हो इन सभी चीजों के इस्तेमाल के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है।
इंटरनेट को सामान्य बोल चाल की भाषा में ‘नेट’ भी कहा जाता है। इंटरनेट का विचार पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका के बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा किया गया और इसकी शुरुआत 1960 में यूएस डिफेन्स एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी के रूप में हुआ। इसके बाद पूरी दुनिया में इसका इस्तेमाल 1983 में शुरू हुआ। इंटरनेट आज की दुनिया की एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिससे हम दुनिया में जो कुछ भी घट रहा है उसके बारे में उसी समय जान सकते हैं। इंटरनेट के द्वारा वीडियो कॉल करके हम विदेश में रहने वाले लोगों से भी जुड़ सकते हैं। आज कल बच्चों की पढाई भी ऑनलाइन करवाई जाती है जिसमे इंटरनेट की अहम भूमिका होती है। इंटरनेट के द्वारा हम घर बैठे कई सुविधाओं का लुफ्त उठा सकते हैं जैसे कि बच्चे का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, अपने स्किल को बढ़ा सकते हैं, लिए घरेलु चीजों की शॉपिंग कर सकते हैं, दूसरे शहरों में रहने वाले लोगों को भी मिनटों में पैसे भेज सकते हैं आदि।
इंटरनेट अब मनुष्य की अभिन्न आवश्यकता बन गई है जिसने काम को काफी आसान बना दिया है। लेकिन बाकी सुविधाओं की तरह ही इसके भी अपने फायदे और नुकसान हैं। कहते ही हैं कि किसी भी चीज की अति नुकसानदायक होती है। इसलिए हमें किसी भी सुविधा का इस्तेमाल संतुलन में करना चाहिए, चाहे वो इंटरनेट ही क्यों न हो।
इंटरनेट हमारे जीवन में क्या मायने रखता है ये उनसे पूछिए जिनके यहां इसकी सुविधा नहीं है। यदि इंटरनेट के बारे में आप और भी विस्तार से जानने के इच्छुक हैं ताकि बच्चे कप निबंध लेखन में मदद मिले तो हमने आपकी सहायता के लिए अधिक शब्दों में इंटरनेट पर निबंध का सैंपल दिया है, इसे जरूर पढ़िए।
इंटरनेट मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण घटक है। जिसके उपयोग से लोगों के जीवन में काफी बदलाव आए हैं। कुछ लोगों के जीवन के लिए इंटरनेट वरदान है तो कुछ लोगों के लिए अभिशाप भी समझा जाता है। आगे इसी पक्ष में हमने थोड़ी रोशनी डालने का प्रयास किया है ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके।
इंटरनेट आज की दुनिया का एक ऐसा नेटवर्क है जिसने हमारी जीवनशैली को पूरी तरह से परिवर्तित कर दिया है। पहले जिन कामों के लिए हमें बहुत भाग दौड़ करना पड़ती थी, इंटरनेट ने उन्हें बेहद आसान कर दिया है। आज किसी को पैसे भेजने हों या जल्दी में कुछ सामान खरीदना हो, रेलवे-बस के टिकट करने हों या एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए कैब लेनी हो, बच्चों की परीक्षाएं हों या कोई फॉर्म भरने हों, सब कुछ संभव है तो सिर्फ इंटरनेट की ही वजह से। आज हमें जो कुछ भी पढ़ने या सीखने की इच्छा हो, इंटरनेट के माध्यम से वो सब कुछ हो सकता है। आज इंटरनेट की मदद से कई तरह के आधिकारिक काम पेपरलेस हो चुके हैं।
पूरी दुनिया के लिए इंटरनेट एक वरदान से कम नहीं है। इंटरनेट के माध्यम से हम कोई भी सवाल का जवाब बड़े आसानी से पा सकते हैं। आज इंटरनेट के माध्यम से स्कूल, कॉलेज आदि शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन पढाई करवाई जाती है ताकि कोई भी बच्चा अब शिक्षा के क्षेत्र में पीछे न रह पाए। अब इंटरनेट के माध्यम से घंटों का काम मिनटों में हो जाता है। संचार की दुनिया में इंटरनेट ने क्रांति ला दी है। संदेश भेजना, आधिकारिक कागजात एक से दूसरी जगह ले जाना, तस्वीरें भेजना यहाँ तक कि हजारों मील दूर बैठे व्यक्ति से आमने-सामने जैसे बात कर लेना भी इंटरनेट का ही कमाल है।
कई मायनों में इंटरनेट हमारे लिए हानिकारक भी सिद्ध हो सकता है जैसे कि इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल आपके चित्त को अशांत कर सकता है। सबसे ज्यादा दुरूपयोग लोग मनोरंजन के रूप में करते हैं। कुछ लोगों को इसकी इतनी लत लग जाती है कि अपने काम को छोड़ छाड़कर इससे चलने वाले सोशल मीडिया पर लगे रहते हैं और ये एक ऐसी चीज है जिससे आप जितनी दूर जाने की कोशिश करेंगें वो उतना ही अपनी और खींचने की कोशिश करती है। आज के समय में ज्यादातर बच्चे अपना कीमती समय सोशल साइट्स पर बिताते हैं जो इंटरनेट के माध्यम से ही चलता है, जिससे पढाई में बाधा आती है और ध्यान भी भटकता है। इंटरनेट के ज्यादा उपयोग करने से हमारे मष्तिष्क पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
इंटरनेट का उपयोग आज सभी कामों में किया जाता है। अगर हम यह कहें कि इंटरनेट के बिना हमारा जीवन अधूरा है तो यह बिल्कुल सत्य होगा। इंटरनेट का ज्यादातर उपयोग शिक्षण संस्थानों, बैंक, साइबर कैफे, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों में किया जाता है। लैपटॉप, कंप्यूटर, स्मार्ट फोन इन सभी को चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है।
निष्कर्ष के तौर पर हम कह सकते हैं कि अब इंटरनेट जिसे हिंदी में हम अंतरजाल भी कहते हैं, के बगैर हमारा जीवन अधूरा है। जैसा कि ऊपर हमने बताया कि हर चीज के कुछ फायदे और कुछ नुकसान होते हैं। यदि आप इंटरनेट का उपयोग अपने ज्ञान को बढ़ाने में करते हैं तो आगे चलकर यह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। आज इंटरनेट के माध्यम से आप वो सभी जानकारी पा सकते हैं जो शिक्षण संस्थानों में सिखाई जा सकती है। इंटरनेट का यदि सही इस्तेमाल हो तो यह एक ज्ञान का भंडार जैसा लग सकता है।
इंटरनेट आज जीवन की सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है। इंटरनेट के बारे में ऐसी कई जानकारियां हैं जो आपकी उत्सुकता को बढ़ा सकती हैं। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं –
इस निबंध से बच्चों को यह सीख मिल सकती है किसी भी वस्तु का आवश्यकता से अधिक इस्तेमाल आपके लिए हानिकारक हो सकता है चाहे वो कितनी भी अच्छी क्यों न हो। इसीलिए किसी भी चीज का उपयोग संतुलन में करना चाहिए। साथ ही अगर बच्चे चाहें तो इंटरनेट की मदद से कई नई चीजों को सीख सकते हैं और वो भी किफायत में। आज के बड़ी बड़ी कोचिंग क्लासेज में बच्चों से ज्यादा फीस ली जाती है। लेकिन यही आप ऑनलाइन क्लासेज में देखें तो यह फीस बिलकुल आधी होती है। यदि बच्चे चाहें तो इंटरनेट उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है, निर्भर उन पर करता है कि वे इसका किस प्रकार उपयोग करते हैं।
इंटरनेट से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न है जिसके बारे में बच्चों को जरूर पता होना चाहिए। हमने आगे इंटरनेट से जुड़े कुछ सवाल और उसके जवाब बताए गए हैं, इसे जरूर पढ़ें।
इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय अंग्रेजी है?
गूगल, यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर) इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय वेबसाइट्स हैं।
किसी जगह पर इंटरनेट सेवा बंद करना शटडाउन कहलाता है जो दंगे, हिंसा आदि के होने पर किया जाता है।
इंटरनेट की आज तक सबसे तेज स्पीड 319 टेराबाइट्स प्रति सेकंड है ।
अप्रैल 2023 की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में 5.18 बिलियन लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं जो विश्व जनसंख्या का 64.6% है।
यह भी पढ़ें:
पेड़ पर निबंध (Tree Essay in hindi)
प्रदूषण पर निबंध (Essay on Pollution in Hindi)
पर्यावरण पर निबंध (Essay On Environment In Hindi)
जैसे हिंदी भाषा में बच्चों को सबसे पहले ‘वर्णमाला’ सिखाया जाता है वैसे ही गणित…
हिंदी की वर्णमाला में उ अक्षर का महत्वपूर्ण स्थान है। यह अक्षर बच्चों के लिए…
हिंदी की वर्णमाला में 'ई' अक्षर का बहुत महत्व है, जिसे 'बड़ी ई' या 'दीर्घ…
जैसे-जैसे डिलीवरी की तारीख नजदीक आती है, गर्भवती महिला की चिंता और उत्तेजना बढ़ती जाती…
आमतौर पर जोड़ों की बीमारियां बड़ों में देखने को मिलती हैं, लेकिन ये समस्याएं बच्चों…
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…