एवा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Eva Name Meaning in Hindi

अगर आप अपनी बेटी के लिए एक प्यारा, यूनिक और खूबसूरत नाम ढूंढ रहे हैं, तो ‘एवा’ नाम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आजकल ऐसे नाम बहुत पसंद किए जाते हैं जो छोटे, पुकारने में आसान और फिर भी अलग और खास हों और एवा उन्हीं में से एक है। इस नाम की खासियत यह है कि ये सुनने में बहुत प्यारा लगता है और इसका स्टाइल भी बहुत मॉडर्न है। धीरे-धीरे यह नाम लोगों के बीच लोकप्रिय होता जा रहा है और कई माता-पिता इसे अपनी बेटी के लिए चुन भी रहे हैं। अगर आप भी एवा नाम का मतलब, इसकी राशि, नक्षत्र और इस नाम वाली लड़कियों के स्वभाव के बारे जानना चाहते हैं,तो इस लेख में हम आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं। तो चलिए, इस खास नाम के बारे में और भी कुछ जानते हैं।

एवा नाम का मतलब और राशि

एवा एक बहुत ही प्यारा और यूनिक नाम है, जो आज के समय में ट्रेंडिंग भी है और मॉडर्न सोसाइटी में बहुत अच्छे से सूट करता है। इस नाम की सबसे खास बात है इसका अर्थ। अगर आप अपनी बेटी का नाम एवा रखना चाहते हैं लेकिन आपको इसका मतलब और इससे जुड़ी जानकारी नहीं पता है, तो चिंता की कोई बात नहीं है। हम आपको सब कुछ बताएंगे। एवा नाम का मतलब जीवन, सजीव और शुभ समाचार होता है। यह नाम न सिर्फ सुनने में अच्छा लगता है बल्कि इसका अर्थ भी बहुत सकारात्मक और प्रेरणादायक है। इस नाम की राशि वृषभ मानी जाती है। अगर आप जानना चाहते हैं कि एवा नाम वाली लड़कियों का स्वभाव कैसा होता है, उनका व्यक्तित्व कैसा होता है, तो इस लेख को आगे जरूर पढ़ें।

नाम एवा
अर्थ जीवन, सजीव, शुभ समाचार
लिंग लड़की
अंक ज्योतिष 1
धर्म हिन्दू
राशि वृषभ
नक्षत्र कृतिका (अ, ई, ए, ऊ, इ)
शुभ दिन मंगलवार
शुभ रंग लाल, पीला और सफेद
शुभ रत्न मूंगा

एवा नाम का अर्थ क्या है?

एवा नाम आजकल के पेरेंट्स के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि सिर्फ इसका ट्रेंड देखकर नहीं, बल्कि इसका मतलब जानना इसके चुनाव को और भी खास बनाता है। एवा का अर्थ होता है जीवन, सजीव और शुभ समाचार और यह नाम अपने आप में बहुत सकारात्मक ऊर्जा देता है। इस नाम की लड़कियां आमतौर पर खुशमिजाज, जिंदादिल और बहुत क्रिएटिव होती हैं। इन्हें एक्टिंग, डांसिंग या किसी क्रिएटिव फील्ड में ज्यादा रुचि होती है और वहां ये मेहनत से अच्छा मुकाम हासिल कर सकती हैं। ये जितनी स्मार्ट और मॉडर्न होती हैं, उतनी ही सादगी से जुड़ी भी रहती हैं।

एवा नाम का राशिफल

एवा नाम वृषभ राशि के लिए एक प्यारा और शुभ नाम है। इस राशि की लड़कियां शांत, समझदार और जिम्मेदार होती हैं। ये बड़ों की सेवा और छोटों से प्यार करना पसंद करती हैं। डांस या म्यूजिक जैसे क्षेत्रों में रुचि लेकर मेहनत से सफलता पाती हैं। ये अपने दिल और सोच पर भरोसा करती हैं और किसी की बातों में जल्दी नहीं आतीं। ‘ए’ अक्षर से शुरू होने की वजह से एवा नाम वृषभ राशि के अंतर्गत आता है। इनका स्वभाव सरल होता है और ये रिश्तों को बहुत अच्छे से निभाती हैं। इनके अंदर आत्मविश्वास और लगन की कमी नहीं होती।

एवा नाम का नक्षत्र क्या है?

एवा नाम का नक्षत्र ‘कृतिका’ है और ज्योतिष के अनुसार कृतिका नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह अग्निशिखा को माना जाता है। इस नक्षत्र से जुड़े और अक्षर इस प्रकार हैं – अ, ई, ए, ऊ, इ।

एवा जैसे वृषभ राशि के हिसाब से अन्य नाम

एवा एक यूनिक और मॉडर्न नाम है, लेकिन इसके बाद भी अगर आप वृषभ राशि के अन्य अक्षरों इ, उ, अ, व, ब से अपनी बेटी का नाम ढूंढ रहे हैं, तो हमने कुछ अच्छे नाम आपके लिए तैयार किए हैं, जिनमें से आप चुन सकते हैं।

नाम नाम
अदिति (Aditi) अनन्या (Ananya)
ओजस्वी (Ojasvi) ओवी (Ovi)
ईशानी (Ishani) ईशा (Isha)
इशिका (Ishika) उर्वशी (Urvashi)
उमा (Uma) उर्वी (Urvi)
बरखा (Barkha) बानी (Bani)
वंशिका (Vanshika) वान्या (Vanya)

एवा नाम से मिलते जुलते और भी नाम

एवा लड़कियों का बहुत ही अलग और खूबसूरत नाम है लेकिन इसके बावजूद भी आप इससे मिलते-जुलते नाम की तलाश कर रहे हैं, तो नीचे दिए नामों को एक बार जरूर देखें।

नाम नाम
एशा (Esha) ईशा (Isha)
ऐशानी (Aishani) ऐशान्या (Aishanya)
ईवा (Iva) इरा (Ira)
एवलिन (Evelyn) रेवा (Rewa)
निवा (Niva) जीवा (Jiva)
दिवा (Diva) रिवा (Riwa)

‘ए’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

यदि आप अपनी लाड़ली के लिए ‘ए’ अक्षर से कोई प्यारा या यूनिक नाम ढूंढ रहे हैं, तो नीचे दिए गए नामों को जरूर देखें हो सकता है आपको सही नाम यहीं मिल जाए।

नाम अर्थ
एकता (Ekta) संगठन
एरिका (Erika) दुनिया पर शासन करने वाली
एकनूर (Eknoor) प्रकाश
एशानी (Eshani) देवी दुर्गा, देवी पार्वती
एवंशी (Evanshi) समानता
एलाक्षी (Elakshi) सुंदर आंखें
एंजल (Angel) परी
एमी (Ami) अमृत
एलीना (Eleena) बुद्धिमान, शुद्ध
ऐश्वर्या (Aishwarya) धन, सफलता, शोहरत

 

आज के समय में एवा नाम पेरेंट्स को काफी पसंद आता है, खासकर इसकी सुंदरता, आधुनिकता और मतलब की वजह से। लेकिन सिर्फ नाम पसंद आना ही काफी नहीं होता, उसके बारे में पूरी जानकारी होना भी जरूरी है। इसी वजह से इस लेख में एवा नाम से जुड़ी जरूरी बातें साझा की गई हैं। उम्मीद है आपको इससे जुड़े सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे और अब आप अपनी बेटी के लिए यह प्यारा नाम बेझिझक चुन सकेंगे।

यह भी पढ़ें:

‘ए’ और ‘ऐ’ अक्षर से लड़कियों के नाम
ईशा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Isha Name Meaning in Hindi
इशिता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Ishita Name meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

स्वतंत्रता सेनानियों पर निबंध (Essay on Freedom Fighters in Hindi)

हमारा भारत आजाद देश है। लेकिन हमें यह आजादी बहुत आसानी से नहीं मिली है,…

1 day ago

बाग पर निबंध (Essay on Park in Hindi)

हर बच्चे की जिंदगी में पार्क की अपनी ही एक खास जगह होती है। पार्क…

1 day ago

मेरी पसंदीदा जगह पर निबंध (Essay On My Favourite Place In Hindi)

हर किसी के जीवन में एक ऐसी जगह होती है जो शांति, खुशी और अपनापन…

2 days ago

मुझे अपने परिवार से प्यार है पर निबंध ( Essay On I Love My Family In Hindi)

परिवार किसी के लिए भी सबसे अनमोल होता है। यही वह पहली जगह है जहाँ…

2 days ago

बस की यात्रा पर निबंध (Essay On Journey By Bus In Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत मजेदार और सीखने वाला काम है। यह उन्हें अपनी…

2 days ago

एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध (APJ Abdul Kalam Essay In Hindi)

ऐसी शख्सियत बहुत कम होती है जिनके होने से देश को उन पर गर्व हो,…

4 days ago