शिशु

110 ‘फ’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

हम सभी जानते हैं कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसके नाम का बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है और यह भी सच है कि नाम का पहला अक्षर इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यही कारण है कि अपने बच्चे के लिए एक यूनिक नाम खोजने से पहले लोग यह निर्णय लेते हैं कि उसका नाम किस अक्षर से रखा जाए। वैसे तो बहुत सारे अक्षर हैं जिनसे आप अपने बच्चे का नाम रख सकती हैं पर कुछ अक्षर ऐसे होते हैं जो बहुत यूनिक होते हैं और विशेषकर उन शब्दों से आपको नाम भी बहुत कम मिलेंगे पर वे सभी नाम यूनिक व अच्छे अर्थ के होंगे। ऐसा ही एक अक्षर ‘फ’ भी है। माना जाता है कि जिन लोगों का नाम ‘फ’ से होता है वे अपने नाम की तरह ही बहुत सुंदर व सौम्य होते हैं। 

इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने यहाँ पर लड़कियों के लिए ‘फ’ अक्षर से बेहतरीन नाम की लिस्ट बनाई है जिसमें अर्थ भी बताए गए हैं। यहाँ इस अक्षर से आपको अपनी बेटी के लिए नए, पुराने, छोटे, अच्छे अर्थवाले, मॉडर्न और लेटेस्ट नाम भी मिलेंगे। यदि आप अपनी बेटी का एक बेहतरीन और यूनिक नाम रखना चाहती हैं जिसका अर्थ भी अद्भुत हो तो इसके लिए आप यह लेख पूरा पढ़ें।

‘फ’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

हिंदी वर्णमाला में कुछ अक्षर ऐसे भी हैं जिससे आपको बच्चों के बहुत सारे नाम आसानी से मिल जाएंगे परंतु इसमें कुछ अक्षर ऐसे भी होते हैं जिससे बच्चों के नाम मिलना कठिन होता है। इन्हीं बहुत सारे अक्षरों में एक ‘फ’ अक्षर भी है जिससे बहुत कम पर यूनिक नाम है पर सभी नाम अद्वितीय और अद्भुत होते हैं। यदि आप अपनी बेटी के लिए राशि के अनुसार ‘फ’ अक्षर से एक बेहतरीन नाम खोज रही हैं तो यहाँ लड़कियों के लिए ‘फ’ अक्षर से कुछ यूनिक और लेटेस्ट नाम अर्थ के साथ बताए गए हैं, आइए जानते हैं;

‘फ’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
फाल्गुनी पूर्णिमा का दिन, पूरा चाँद हिन्दू
फागुनी सौंदर्य, आकर्षक हिन्दू
फाल्वी खुशियां देनेवाली, निष्ठा हिन्दू
फलाशा फल की आशा, आस हिन्दू
फलेशा फल देनेवाली शक्ति, देवी हिन्दू
फूलांजली ईश्वर को फूल चढ़ाना, अर्पित हिन्दू
फुल्की हल्की, कोमल हिन्दू
फया परी, स्वर्ग की स्त्री हिन्दू
फिरोली पवित्र, पावन हिन्दू
फोरम सुगंध, खुशबू हिन्दू
फूलवंशिका फूलों के वंश से हिन्दू
फूलवंतिका आकर्षक, मोहक हिन्दू
फलोनी प्रभारी, कृतज्ञ हिन्दू
फूलमलिका फूलों की स्वामिनी, रानी हिन्दू
फूलमाला फूलों की माला, कोमलता हिन्दू
फलीशा फल की इच्छा रखने वाली हिन्दू
फैरा खुशियां, उल्लास हिन्दू
फनीशा नागों की देवी, स्वामिनी हिन्दू
फूलप्रिया फूलों से प्रेम करनेवाली हिन्दू
फूलवती नाजुक, सौम्यता हिन्दू
फालया फूल की कली, नाजुक हिन्दू
फिलौरी कर्तव्यनिष्ठ, मेहनती हिन्दू
फूलवंती फूलों जैसी, नाजुक, सुगंधित हिन्दू
फलप्रीत कर्मफल स्वीकार करनेवाली हिन्दू
फुलारा देवी, खिलना हिन्दू
फरीना अन्न, अनाज हिन्दू
फरिय सुंदरता, आकर्षण हिन्दू
फलिनी फलदायक हिन्दू
फ़्रायष्टि पूजा, स्तुति हिन्दू
फ्रिथा प्रिय, प्यारी हिन्दू
फिराकी खुशबू, सुगंध हिन्दू
फैना शान, मुकुट हिन्दू
फनन शाखा, टहनी हिन्दू
फ्रिया प्यारी, प्रिय हिन्दू
फुकेयना जानकार, ज्ञान हिन्दू
फिला सुंदर, प्यार करने योग्य हिन्दू
फनाज़ दोस्त, दयालु मुस्लिम
फरहाना हँसमुख, खुशी मुस्लिम
फराह प्रसन्नता, ख़ुशी मुस्लिम
फरिहा आनंद, सुकून मुस्लिम
फाजिला धार्मिक, ईमानदार मुस्लिम
फरिया प्रिय, प्रेम मुस्लिम
फज़ीला श्रद्धालु, ईश्वर में विश्वास मुस्लिम
फातिना समझदार, बुद्धिमान मुस्लिम
फादिया सुंदर, प्यारी मुस्लिम
फाइज़ाह लीडर, सफल मुस्लिम
फिज़ा हवा, प्रकृति मुस्लिम
फैज़ा जीतनेवाली, विजेता मुस्लिम
फराज़ा सफलता, ऊंचाई मुस्लिम
फरहीना खुशियां, सुख मुस्लिम
फरयत रमणीय, प्रकाश मुस्लिम
फरजाना समझदार, बुद्धिमान मुस्लिम
फरहाना हँसमुख, खुशी मुस्लिम
फहा स्वर्ग से सुगंधित, मोहक मुस्लिम
फज़ीना वृद्धि, विकास मुस्लिम
फिरदोस स्वर्ग, जन्नत मुस्लिम
फ़िरोज़ा मणि, सफल मुस्लिम
फोज़िया बुद्धि, मस्तिष्क मुस्लिम
फज़िलातुन उत्कृष्टता, श्रेष्ठता मुस्लिम
फाज़ल पूर्ण, दयालू मुस्लिम
फलक आकाश, ऊंचा मुस्लिम
फातिमा पवित्र, पावन मुस्लिम
फबिहा सुंदर, खूबसूरत मुस्लिम
फाहदा तीव्र, साहस मुस्लिम
फकीरा यशस्वी, तेजस्वी मुस्लिम
फरनाज़ आस, खुशी मुस्लिम
फरिशा रोशनी, प्रकाश मुस्लिम
फेमिदा बुद्धिमान, प्रज्ञ मुस्लिम
फाहमिदा बुद्धिमान, चालाक मुस्लिम
फायक़ा जागरुक, बेहतरीन मुस्लिम
फाबिता सौभाग्य, अल्लाह की रहम मुस्लिम
फज़लीन आशीर्वाद, कृपा मुस्लिम
फायहा खुशी, संतुष्टि मुस्लिम
फरीसा जीवन, जीव मुस्लिम
फिदा मुक्ति मुस्लिम
फैज़ीना मासूम, आकर्षक मुस्लिम
फसीहा धारा प्रवाह, सहज मुस्लिम
फर्ज़िया कृपा, बहादुर, प्रतिभावान मुस्लिम
फकर गर्व, महिमा मुस्लिम
फ़कीहा हँसमुख, फल मुस्लिम
फलिहा सफलता, भाग्य मुस्लिम
फरही खुश, कृतज्ञ मुस्लिम
फरीबा आकर्षक, मोहक मुस्लिम
फर्नाज़ शानदार मुस्लिम
फदीलाह श्रेष्ठता मुस्लिम
फायमा शांतिप्रिय, शांत स्वाभाविक मुस्लिम
फाहिमा चालाक, बुद्धिमान मुस्लिम
फर्नेंडा साहसी, बहादुर इंग्लिश
फ्रीडा शांतिप्रिय, शासक इंग्लिश
फौना छोटी, खूबसूरत इंग्लिश
फ्लेविया सौंदर्य, स्वर्णिम इंग्लिश
फ्लॉरिडा फूलों से भरी हुई, सुगंधित इंग्लिश
फेथ आस, विश्वास इंग्लिश
फ़र्न प्राकृतिक, पौधा इंग्लिश
फ़्रेंसिसका प्रसिद्धी, लोकप्रिय इंग्लिश
फ़्रैंक्लिन मुक्त, आजाद इंग्लिश
फेमी अमीर, जाना-माना इंग्लिश
फ़ेट सौभाग्य, अच्छा भाग्य इंग्लिश
फ़ैरेल प्रेरित करनेवाली, प्रेरणादायक इंग्लिश
फैबेल कथा, कल्पना इंग्लिश
फ़ैरेन साहसी, मजबूत इंग्लिश
फ्लॉरा मोहक, कोमल इंग्लिश
फ्रेडी पवित्र, भगवन की कृपा इंग्लिश
फॉर्च्युना अच्छा भाग्य, समृद्ध इंग्लिश
फैनी प्यारी, मोहक इंग्लिश
फ्रेनी चाहनेवाली, प्रेमिका इंग्लिश
फ्रेएल सुंदर, प्यारी इंग्लिश
फ्रेया पवित्रता, देवी इंग्लिश
फेरल सुंदर, सौम्य इंग्लिश
फियौना सुगंधित, मोहक इंग्लिश
फेमिना नारीत्व, पवित्रता इंग्लिश
फेयरी परी, सुंदरता इंग्लिश

यदि आप अपनी बेटी का ‘फ’ अक्षर से एक यूनिक और अच्छे अर्थ वाला नाम रखना चाहती हैं तो ऊपर दी हुई लिस्ट से एक नाम जरूर चुनें।

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अलीजा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aliza Name Meaning in Hindi

हर माँ-बाप की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम कुछ खास और मतलब…

4 hours ago

समीक्षा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sameeksha Name Meaning in Hindi

अगर आप अपनी बेटी के लिए ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो उसमें एक आदर्श…

4 hours ago

विनीता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Vinita Name Meaning in Hindi

हम सब जानते हैं कि जब किसी घर में बेटी जन्म लेती है, तो वो…

4 hours ago

डॉली नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Dolly Name Meaning in Hindi

आजकल माता-पिता अपने बच्चे का नाम रखने का फैसला बहुत सोच-समझकर करते हैं। वे चाहते…

5 hours ago

रेशमा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Reshma Name Meaning In Hindi

जब माता-पिता अपने बच्चों के लिए नाम चुनते हैं तो वे बहुत सारी बातों को…

5 hours ago

अक्ष नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aksh Name Meaning in Hindi

बच्चे का नाम रखना हर माता-पिता के लिए बहुत खास होता है। जब बात बेटे…

20 hours ago