फ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Fa Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

बच्चों का बोलना शुरू होने के बाद माता-पिता का यह कर्तव्य है कि उन्हें नए नए शब्दों से परिचित कराएं। इसके लिए उन्हें कहानी और कविताएं सुनाने के साथ विभिन्न अक्षरों पर केंद्रित शब्द भी सिखाने चाहिए। किसी भी अक्षर से शुरू होने वाले शब्द जानने से बच्चे को उस अक्षर विशेष का उच्चारण बेहतर रूप से करने में भी फायदा होता है। हिंदी वर्णमाला में ऐसे कई अक्षर हैं जिनका उच्चारण बच्चों के लिए शुरुआत में थोड़ा कठिन होता है इसलिए यह तरीका उनके लिए बहुत उपयोगी है।

फ एक ऐसा अक्षर है जो ओष्ठ्य वर्ग में आता है। इसका अर्थ है कि इसके उच्चारण में ओठों का प्रयोग किया जाता है। फ अक्षर वाले शब्द हिंदी में काफी हैं और छोटे विद्यार्थियों के लिए इनका ज्ञान जरूरी है। इस लेख में इन्हीं शब्दों की जानकारी दी गई है।

‘फ’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

फ से शुरू होने वाले शब्दों को अक्षरों की संख्या के अनुसार 4 वर्गों में विभाजित किया गया है। ये हैं – 2 अक्षर वाले शब्द, 3 अक्षर वाले शब्द, 4 अक्षर वाले शब्द और 5 अक्षर वाले शब्द। ये शब्द बच्चे की शब्दावली बढ़ाएंगे जिससे उसकी हिंदी भाषा पर पकड़ अच्छी हो पाएगी। इन शब्दों में कुछ अंग्रेजी के शब्द भी लिए गए हैं क्योंकि आम बोलचाल में ये वैसे ही इस्तेमाल होते हैं जैसे हिंदी के शब्द।

‘फ’ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

भाषा सिखाते समय हमेशा सरल शब्दों से शुरुआत करनी चाहिए। ऐसे शब्दों में अधिकतर सिर्फ एक मात्रा होती है। फ से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द नीचे दिए गए हैं।

फल फूल
फूला फट
फैल फाड़
फौज फंदा
फौजी फली
फब फिक्र
फोड़ फीका
फुर्ती फर्श
फेंक फूफा
फुंसी फीता
फन (सांप का) फटा
फोड़ा फर्क
फांक फांसी
फुर्र फूंक
फाहा फूफी
फैल फर्क
फ्लू फ्रॉक
फ्यूज फ्रांस
फेल फीस
फ्रिज फोन
फोटो फिट
फुट फीट
फर फार्म
फिल्म फंड

‘फ’ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

दो अक्षर वाले शब्द सीखने के बाद बच्चे को तीन अक्षर वाले शब्द सीखने चाहिए। ये शब्द भी छोटे होने के कारण जल्दी याद होते हैं। नीचे की लिस्ट में जानिए फ से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्द।

फंसना फांदना
फाटक फिजूल
फतह फबना
फैलाना फलक
फाल्गुन फव्वारा
फाड़ना फालतू
फावड़ा फिरौती
फिरकी फुंकार
फफूंदी फुर्तीला
फुहारा फूंकना
फूलना फिरंगी
फेंटना फेफड़े
फेरना फायदा
फोड़ना फैलाव
फैसला फाफड़ा
फौरन फारसी
फैक्टरी फिल्टर
फ्रैक्चर फसल
फालूदा फार्मेसी

‘फ’ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

अब बारी है फ से शुरू होने वाले चार अक्षर वाले शब्दों की। ये शब्द थोड़े बड़े हैं पर बहुत आम हैं और बच्चे इनके बारे में बड़ों को बात करते हुए सुन चुके होंगे इसलिए ये उन्हें कठिन नहीं लगेंगे।

फुलवारी फरवरी
फजीहत फलाहार
फटकार फिरकना
फिसलना फुटपाथ
फुलझड़ी फुलकारी
फलाफूला फलीभूत
फहराना फिसलना
फिटकरी फनकार
फुरसत फुसलाना
फुटपाथ फाइबर
फिलामेंट फुटबॉल
फिनाइल फाइनल
फोटोग्राफ फेहरिस्त

‘फ’ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

आगे की कक्षा में बच्चों के लिए बड़े शब्द सीखना जरूरी होता है क्योंकि इनसे उसे हिंदी लेखन में मदद मिलती है। फ से शुरू होने वाले पाँच अक्षर वाले शब्द नीचे की सूची में हैं:

फर्राटेदार फायदेमंद
फेरबदल फोटोग्राफर
फुसफुसाना फ्लैशलाइट
फफोलेदार फील्डमार्शल
फायदेमंद फड़फड़ाना
फरमाइश फिजिशियन
फिजूलखर्च फुफकारना
फफोलेदार फिंगरप्रिंट

 

भाषा का ज्ञान तभी मायने रखता है जब उसके ज्यादा से ज्यादा शब्दों के बारे में जानकारी हो और आत्मविश्वास के साथ उनका प्रयोग किया जाए। फ अक्षर का उच्चारण न केवल हिंदी बल्कि अंग्रेजी में भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि ‘एफ’ से बनाने वाले शब्दों की संख्या भी बहुत अधिक है। आशा है आपको इस लेख में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी, तो हमें कमेंट करके इस बारे में जरूर बताइएगा।

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

करण नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Karan Name Meaning In Hindi

ऐसे कई माता-पिता होते हैं जो अपने बच्चे का नाम इतिहास के वीर महापुरुषों के…

1 day ago

डॉ. भीमराव अंबेडकर पर निबंध (Essay On Bhimrao Ambedkar In Hindi)

भारत में कई समाज सुधारकों ने जन्म लिया है, लेकिन उन सभी में डॉ. भीमराव…

3 days ago

राम नवमी पर निबंध (Essay On Ram Navami In Hindi)

राम नवमी हिंदू धर्म का एक अहम त्योहार है, जिसे भगवान श्रीराम के जन्मदिन के…

4 days ago

रियान नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Riyan Name Meaning in Hindi

आज के समय में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और दूसरों से बेहतर…

2 weeks ago

राजीव नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rajeev Name Meaning In Hindi

लगभग हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और…

2 weeks ago

35+ पति के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Husband in Hindi

एक अच्छा और सच्चा साथी जिसे मिल जाए उसका जीवन आसान हो जाता है। कहते…

2 weeks ago