In this Article
अपने गर्भ में पल रहे बच्चे की मौजूदगी का अहसास आप उसकी हलचल और किक मारने से ही कर पाती हैं। शुरुआत में उसकी हलचल अधिक स्पष्ट हो सकती है और हो सकता है कि आप अक्सर उन्हें महसूस करें। जैसे-जैसे आपकी लेबर और डिलीवरी का समय नजदीक आने लगता है, बच्चे की हलचल में कमी दिखाई दे सकती है। हालांकि यह समझना जरूरी है कि इस बारे में आपको कब चिंता करनी चाहिए? क्या बच्चे की किक मारने और हिलने-डुलने में कमी आना चिंता का कारण होता है या यह एकदम सामान्य है? आइए इस लेख में गर्भ में पल रहे बच्चे की एक्टिविटीज से जुड़े विभिन्न तथ्यों के बारे में जानें।
ज्यादातर मामलों में जैसे ही आप गर्भावस्था के चौथे महीने में या लगभग 16 सप्ताह के आसपास पहुँच जाती हैं, आप अपने बच्चे की हलचल को महसूस करना शुरू कर सकती हैं। शुरू में आपको हलचल केवल एक स्पंदन जैसी महसूस हो सकती है। आपका बच्चा पूरी गर्भावस्था के दौरान अपनी किक और हलचल की तेजी को बदल सकता है।
हाँ, आपकी गर्भावस्था के 37 सप्ताह होने के बाद बच्चे की एक्टिविटी में कमी आना या आपको उसकी किक कम महसूस होना बेहद सामान्य बात है। ऐसा केवल इसलिए होता है कि बच्चे को घूमने-फिरने के लिए जगह कम पड़ने लगती है। जब बच्चा बड़ा हो जाता है तो गर्भ में उसके लिए पहले की तरह घूमना या हलचल करना संभव नहीं हो पाता। ज्यादातर मामलों में बच्चे तीसरी तिमाही में ‘हेड डाउन’ यानी सिर को नीचे की पोजीशन में ले आते हैं और जन्म लेने तक उसी अवस्था में रहते हैं। गर्भावस्था के आखिरी दिनों में बच्चे की कम हलचल का अर्थ यह होता है कि वह बाहर आने के लिए तैयार हो रहा है।
आपके द्वारा अनुभव की जाने वाली बच्चे की एक्टिविटीज की संख्या एमनियोटिक द्रव, आपके शरीर के आकार या आपके शरीर के फैट परसेंट पर निर्भर हो सकती है। जब बच्चा तीसरी तिमाही में प्रवेश करता है, तो सोने-जागने का पैटर्न विकसित कर सकता है। यह पैटर्न 45 मिनट से एक घंटे तक का हो सकता है, जिसका अर्थ है कि जब बच्चा सो रहा होगा, तो आपको कोई हलचल महसूस नहीं हो सकती। साथ ही, सांस लेते समय या उसे हिचकी आने पर भी बच्चे की हलचल ज्यादा तीव्र नहीं होगी। जब महिला गर्भावस्था के 38वें सप्ताह में आ जाती है, तो आमतौर पर बच्चे अपना सिर माँ की पेल्विस में स्थिर कर लेते हैं और जन्म के लिए तैयार होने लगते हैं, जिससे उनकी हलचल कम हो सकती है।
यदि आप यह तय नहीं पा रही हैं कि आपके बच्चे का कम घूमना कैसे समझा जाएगा, तो हम आपको बच्चे की हरकतों पर नजर रखने की सलाह देंगे ताकि यह जाना जा सके कि क्या सब कुछ ठीक है। एक शांत जगह पर आराम से बैठें और उसकी हलचल को समझने की कोशिश करें। लगभग 32 से 35 सप्ताह के बीच में, बच्चे दो घंटों के अंतराल में लगभग बार 10 हलचल कर सकते हैं। हालांकि, यदि आपको बच्चे की एक्टिविटीज में कोई बदलाव दिखाई देता है या उसका घूमना अनियमित होता है, तो आपको एक बार अपने गायनेकोलॉजिस्ट को बताना चाहिए।
यदि आपके डॉक्टर को लगता है कि बच्चे की हलचल के बारे में आपके द्वारा किया गया निरीक्षण चिंता का कारण हो सकता है, तो वे आपको आगे की जांच के लिए क्लिनिक में बुला सकते हैं। एक विस्तृत जांच करने और बच्चे की एक्टिविटीज का निरीक्षण करने के लिए, डॉक्टर उसके हार्टरेट देखने के लिए एनएसटी यानी नॉन-स्ट्रेस टेस्ट करने को कह सकते हैं। यदि उन्हें कुछ गड़बड़ दिखती है तो आपको ऑब्जरवेशन के लिए एक या दो दिन हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा सकता है। दूसरी ओर, यदि एनएसटी में कुछ भी पता नहीं चलता है, तो आपको घर वापस भेजा जा सकता है और घर पर बच्चे की एक्टिविटीज पर नजर रखने के लिए कहा जा सकता है।
यदि गर्भ में पल रहे बच्चे के मूवमेंट्स कम या हल्के होते हैं, तो आपका उपचार इस बात पर निर्भर होगा कि आप गर्भावस्था के किस चरण में हैं।
घर पर वापस आने के बाद यदि आप बच्चे की कम हलचल को नोटिस करती हैं, तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए। परेशान मत होइए, बच्चे की कम हो चुकी हरकतों की रिपोर्ट करने के लिए बार-बार फोन करके से आप कोई गलत काम नहीं कर रही हैं। यह एक कॉम्प्लिकेटेड मामला है, और इस प्रकार आपको तुरंत अपने डॉक्टर को रिपोर्ट करने की आवश्यकता हो सकती है।
अपने बच्चे की हरकतों पर नजर रखें और अगर आपको कुछ भी गड़बड़ लगता है, तो अपने मैटरनिटी क्लिनिक से या डॉक्टर से संपर्क करें। ज्यादातर मामलों में, कम हलचल से संकेत मिल सकता है कि आप अपनी डिलीवरी के करीब हैं। अपनी डिलीवरी के लिए खुद को शांत रखें और उसकी तैयारी करें।
यह भी पढ़ें:
प्रेगनेंसी में गर्भ में पल रहे बच्चे का वजन कैसे बढ़ाएं
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…