ग अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | G Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

जब बच्चे किसी नए अक्षर से शब्द सीखते हैं, तो यह उनके भाषा उच्चारण और शब्दावली दोनों को बढ़ाता है। जहां तक हिंदी भाषा की बात है, इसकी वर्णमाला के अक्षर भाषा में आने वाली मूल ध्वनियों पर आधारित हैं। यानी कुछ अक्षर गले से बोले जाते हैं, कुछ के उच्चारण में जीभ का इस्तेमाल होता है तो कुछ में होंठों का और वहीं कुछ तालु की मदद से उच्चार किए जाते हैं। इसलिए हिंदी के अधिक से अधिक शब्दों का ज्ञान बच्चों के लिए शुद्ध उच्चारण का एकदम सटीक माध्यम होता है। 

‘ग’ एक ऐसा अक्षर है जो ‘कंठ्य’ श्रेणी में आता है यानी इसकी ध्वनि गले से निकलती है। ग अक्षर वाले शब्द हिंदी में बहुत बड़ी संख्या में हैं और सामान्य बातचीत में भरपूर इस्तेमाल होते हैं। इस लेख में ग से शुरू होने वाले शब्द दिए गए हैं। ये वे शब्द हैं जो बच्चों के लिए याद करना आसान और जरूरी दोनों हैं ताकि उनकी हिंदी भाषा पर पकड़ मजबूत हो सके। 

‘ग’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

हमने यहां ग से शुरू होने वाले शब्दों को चार श्रेणियों में बांटकर अलग-अलग लिस्ट बनाई है। ये श्रेणियां 2 अक्षर वाले, 3 अक्षर वाले, 4 अक्षर वाले और 5 अक्षर वाले शब्दों के अनुसार बनाई गई हैं। इन शब्दों में अंग्रेजी के वे आम शब्द भी हैं हम बोलचाल में इस्तेमाल करते हैं, या जो हिंग्लिश शब्द कहलाते हैं। ग अक्षर से काफी सारे शब्द हैं जो बहुतायत में प्रयोग होते हैं लेकिन हमने यहां ज्यादातर वे शब्द देने का प्रयास किया है जिनकी जानकारी बच्चों के लिए फायदेमंद हो।  

‘ग’ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

शुरुआत दो अक्षर वाले शब्दों से करते हैं क्योंकि ये छोटे होते हैं। आपका बच्चा इन्हें जल्दी याद कर लेगा और आसानी से पढ़ और लिख भी सकेगा। ग से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द हैं:

गाय गंगा
गला गाल
गुरू गोल
गदा गुड़
गंध गज
गंजा गंदा
गंडा गैंडा
गया ग्वाल
गोरी गोभी
गुण गति
गद्य गधा
गली गद्दा
गाँव गाना
गर्व गर्म
गिद्ध गिट्टी
गाड़ी गाढ़ा
गत्ता गुणा
गाँठ गूंगा
गड्ढ़ा गुप्त
गुफा गुम
गूंज गूदा
गृह ग्रह
गेंद गेहूं
गुच्छा गोली
ग्रंथ गोंद
गेट गैस
गैप ग्रुप
गॉड ग्रैम
गार्ड गिफ्ट
ग्रेड ग्रीक
गेस्ट गेम
ग्लोब ग्रेवी

‘ग’ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

दो अक्षर के बाद बारी तीन अक्षर वाले शब्दों की है। बच्चों को एक-एक अक्षर बढ़ाते हुए नए शब्द सीखना ठीक होता है ताकि सीखने में उनकी रूचि बनी रहे। ग से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्द नीचे दिए गए हैं। 

गणित गगन
गाजर गजरा
गंवार गंदगी
गिनती गंभीर
गगरी गठरी
गाड़ना गणना
गणेश गुलेल
गमला गमछा
गरबा गरीब
गेरुआ गुलाबी
गलना गलती
गोकुल गहरा
गजब गायन
गरुड़ गुलाब
गोरखा गुरिल्ला
गुंबद गर्जना
गूंथना गुझिया
गुड़िया गुठली
गुलाल गुल्लक
गर्दन गुब्बारा
गोल्फ गौरैया
ग्रहण ग्रामीण
गार्डन ग्लूकोज
गाइड गाउन
गैलरी गैराज
ग्लव्स ग्रीटिंग
गैलेक्सी गिटार

‘ग’ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

जब दो और तीन अक्षर वाले शब्द बच्चे को अच्छी तरह याद हो जाएं तो ग से शुरू होने वाले चार अक्षर वाले शब्दों से परिचय कराएं। बच्चे को थोड़े बड़े शब्दों से अवगत कराना हिंदी लेखन में सुधार का अच्छा तरीका साबित होता है। 

गड़रिया गड़बड़ी
गोलाकार गणितीय
गुरुवार गुजरात
गुजराती गुजरना
गपशप गजराज
गटकना गठजोड़
गलियारा गहराई
गाड़ीवान गरजना
गिलहरी गुनगुन
गिरगिट गिटपिट
गिरावट गुदगुदी
गुड़हल गुड़गुड़
गुलगुला गुर्राहट
गुलशन गुदवाना
गोपनीय गनीमत
गवर्नर गार्जियन
ग्रामोफोन ग्रेनाइट
ग्लाइडर ग्रेफाइट
ग्लेशियर ग्लिसरीन

‘ग’ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

पाँच अक्षर वाले शब्द थोड़े ज्यादा बड़े हो सकते हैं लेकिन जमने वही चुनिंदा शब्द दिए हैं जो आम हैं। बड़े शब्द ज्यादातर छोटे और कम अक्षर वाले शब्दों का विस्तारित रूप होते हैं। ग से शुरू होने वाले पाँच अक्षर वाले शब्द हैं:

गगनचुंबी गगनभेदी
गुलाबजल गड़गड़ाना
गुरुपूर्णिमा गड़बड़ाना
गुरुदक्षिणा गुनगुनाना
गृहप्रवेश गौरवान्वित
गरिमामय गर्ममिजाज
गहराइयाँ गिरजाघर
गिड़गिड़ाना गुणकारक
गुनहगार गुसलखाना
गगनधूली गुरुत्वकेंद्र
गठबंधन गोपनीयता

 

नए अक्षरों से शब्द सीखने से बच्चों की भाषा तो समृद्ध होती ही है, साथ ही उनकी सुनने और समझने की क्षमता में भी वृद्धि होती है। इसके अलावा प्रत्येक अक्षर से शुरू होने वाले नए शब्दों को सीखना उनके शब्दकोश में विस्तार करता है, जिससे संवाद कौशल और लेखन दोनों बेहतर होता है। आशा है कि इस लेख में विद्यार्थियों के लिए दिए गए ग से शुरू होने वाले ढेर सारे शब्द उनके काम आएंगे और उनकी हिंदी बेहतर करने में मदद करेंगे।  

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…

2 weeks ago

दृश्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Drishya Name Meaning in Hindi

क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…

2 weeks ago

अरहम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Arham Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…

2 weeks ago

ज्योत्सना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jyotsna Name Meaning in Hindi

हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…

2 weeks ago

सारा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sara Name Meaning in Hindi

इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…

2 weeks ago

उर्मिला नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Urmila Name Meaning in Hindi

बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…

2 weeks ago