शिशु

150 ‘ग’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

कभी-कभी बच्चों का नाम रखना एक बेहद चैलेंजिग काम होता है। ऐसा खासकर तब होता है, जब नाम किसी विशेष अक्षर से रखना होता है, या बच्चे की जन्म राशि पर आधारित नाम रखना होता है। ऐसा ही एक अक्षर है ‘ग’। यूं तो ‘ग’ से शुरू होने वाले नाम बहुत प्रचलित हैं लेकिन वे नाम अब पुराने और टिपिकल लगते हैं। हालांकि, फिर भी आजकल कुछ नाम ट्रेंड में हैं। इस आर्टिकल में हमने ‘ग’ अक्षर से शुरू होने वाले अपेक्षाकृत नए लेकिन अर्थपूर्ण नामों का कलेक्शन किया है। पेरेंट के रूप में यदि आपने अपने बच्चे का नाम रखने के लिए कुछ क्राइटेरिया निर्धारित किए हैं तो भी नामों की इस लिस्ट में निश्चित ही वे सभी पूरे होंगे। 

इस आर्टिकल में छोटे नाम, आधुनिक नाम, ट्रेडिशनल नाम, ट्रेंडिंग नाम और विशेष अर्थ वाले नाम, ऐसे सभी तरह के नामों का संकलन है। हम आपको ये भी बताते हैं कि ऐसा कहा जाता है कि ‘ग’ अक्षर से जिनका नाम नाम शुरू होता है वे लोग उद्देश्यपूर्ण, व्यवस्थित, आविष्कारशील और रचनात्मक होते हैं, और साथ ही धर्म के प्रति भी बहुत आकर्षित होते हैं। इस लेख में दिए गए नामों को हमने हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म के अनुसार भी अलग-अलग बांटा है। 

‘ग’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

नीचे दी गई लिस्ट में ‘ग’ से शुरू होने वाले लड़कों के चुनिंदा नाम दिए गए हैं। नामों के सामने एक अलग कॉलम में धर्म का भी उल्लेख किया गया है। 

‘ग’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
गुर्मांशु सब कुछ जानने वाला हिंदू
गर्वित गर्व, गौरव का  प्रतीक हिंदू
गौरांश देवी पार्वती का अंश हिंदू
गतिक प्रगतिशील, उन्नतशील हिंदू
ग्रंथ पवित्र हिंदू
गाश्मीर मजबूत हिंदू
गंधर्व स्वर्ग के संगीत कलाकार हिंदू
गौतम भगवान बुद्ध का एक नाम हिंदू
गिरजेश भगवान कृष्ण का एक नाम हिंदू
गिरवान ब्रह्मा हिंदू
गिरवेश भगवान शिव हिंदू
गीतम गीता का उपदेश देने वाले श्रीकृष्ण हिंदू
गुंजिक प्रतिबिंब, ध्यान हिंदू
गुणमय धार्मिक, उत्कृष्ट, योग्य हिंदू
गृहित ज्ञान, प्रतिभा, बुद्धि हिंदू
गुणालन पुण्य से भरा हिंदू
गौरांग शुभ्र और उज्जवल शरीर वाला हिंदू
गालव पूजा करने के लिए, एक ऋषि हिंदू
गार्विक गर्व, होशियारी, लालित्य हिंदू
गीतांश गीता का अंश हिंदू
गौरिक भगवान गणेश, पहाड़ों में जन्मा हिंदू
गगन आकाश हिंदू
गंभीर बहादुर, विनम्र हिंदू
गगनजीव आकाश में रहने वाला हिंदू
गगनिंदर आकाश का स्वामी हिंदू
गजकर्ण भगवान शिव के कई नामों में से एक हिंदू
गजन ध्वनि, बड़ी आवाज हिंदू
गजबाहु जिसके पास हाथी जैसी ताकत हो हिंदू
गड भगवान विष्णु का एक नाम हिंदू
गणन ज्ञान, बुद्धि हिंदू
गरेन रक्षक हिंदू
गर्व गौरव का प्रतीक, अभिमान हिंदू
गार्ग्य गंगा से संबंधित हिंदू
गिरीकर्णी पहाड़ों का स्वामी, शिव हिंदू
गीतिक आकर्षक और अद्भुत आवाज हिंदू
गीतेश गीता का स्वामी, कृष्ण हिंदू
गुंजल अच्छे गुणों वाला हिंदू
गुरवैद दिव्य ज्ञान हिंदू
गुरुदत्त गुरु का दिया प्रसाद या उपहार हिंदू
गंधार अच्छी महक, खुशबू हिंदू
गुहन भगवान मुरुगन के कई नामों में से एक हिंदू
गर्विण युद्ध में साथी हिंदू
गर्वी अभिमान हिंदू
गवरील ईश्वर में विश्वास रखने वाला हिंदू
गविरंगा भगवान विष्णु हिंदू
गविष्ट प्रकाश हिंदू
गहन गहराई हिंदू
गांडीव अर्जुन का धनुष हिंदू
गांधीक खुशबू, सुगंध हिंदू
गाडीन भगवान कृष्ण हिंदू
गानेन्द्र सेना का स्वामी हिंदू
गामिल सुंदर, अच्छा दिखने वाला, तेजस्वी हिंदू
गार्गेय ऋषि गर्ग का वंशज हिंदू
गणित गुणी, प्रतिभाशाली हिंदू
गुणज्ञ गुण के ज्ञाता हिंदू
गुनिन सदाचारी, उत्कृष्ट हिंदू
गुप्तक संरक्षित हिंदू
गुरू शिक्षक हिंदू
गौरेश भगवान शिव, गौरी के स्वामी हिंदू
ग्राहिश ग्रहों का स्वामी हिंदू
ग्रेशम योग्य, शक्तिशाली, व्यावहारिक हिंदू
गंगज गंगा का पुत्र हिंदू
गणित बगीचा, सम्मानित हिंदू
गंतव्य लक्ष्य हिंदू
गरिमन भारीपन, गहन हिंदू
गारुल गरुड़ का एक और नाम हिंदू
गंगेश गंगा का स्वामी, भगवान शिव हिंदू
गौरवान्वित गर्व करने वाला हिंदू
गिरवेन ईश्वर की बोली हिंदू
ज्ञानेश ज्ञान देने वाला हिंदू
गोमांतक स्वर्ग के समान भूमि हिंदू
गोरल प्यारा, आकर्षक हिंदू
गोरांक गोरे चेहरे वाला हिंदू
ग्राह्य स्वीकार करने योग्य हिंदू
ग्रितेश समर्पण हिंदू
गुणज्ञ सद्गुणों का ज्ञाता हिंदू
गुणिना भगवान गणेश हिंदू
गौशिक भगवान बुद्ध को संबोधित किए गए दुर्लभ नामों में से एक हिंदू
गालव ऋषि, आबनूस, मजबूत, कमल की छाल हिंदू
गमन किसी चीज की प्राप्ति की प्रक्रिया के दौरान होने वाली यात्रा हिंदू
गुरु शिक्षक, स्वामी, वह जो राह दिखाता है। हिंदू
गवि शाब्दिक अर्थ है “भगवान मेरी शक्ति है“। हिंदू
ज्ञान बुद्धि, परामर्श, बुद्धिमत्ता हिंदू
गौरव सम्मान, आदर हिंदू
गोशिक आदर्श, स्वतंत्रता हिंदू
गुण्वित धार्मिक, भद्र हिंदू
गुर्मांशु सब कुछ जानने वाला हिंदू
गुरुमूर्ति भगवान शिव हिंदू
गुरुत्तम सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हिंदू
ज्ञानव समझदार, जानकार हिंदू
ज्ञानेंद्र ज्ञान का ईश्वर हिंदू
ज्ञानदीप ज्ञान का दीप हिंदू
गोपन संरक्षण, सुरक्षा हिंदू
गोशांत शांतिपूर्ण हिंदू
ग्राहिल भगवान कृष्ण हिंदू
गुलाब फूल हिंदू
गुलमोहर लाल और पीले फूलों का पेड़ हिंदू
गुणयुक्त सदाचार से संपन्न हिंदू
गुरजस प्रभु की प्रसिद्धि हिंदू
ज्ञानकार्तिक भगवान शिव का एक और नाम हिंदू
गनीम सफल मुस्लिम
ग़ली मूल्यवान, प्रिय मुस्लिम
ग़ौथ मदद करने वाला, रक्षक मुस्लिम
ग़यनूर स्वाभिमानी मुस्लिम
गजान पवित्र योद्धा मुस्लिम
ग़जनफर शेर मुस्लिम
गुशरीब बहादुर मुस्लिम
गादिल जो भगवान को ही धन माने मुस्लिम
गाशीन अच्छा मुस्लिम
गनी अमीर, संपन्न मुस्लिम
गामिल खूबसूरत मुस्लिम
ग़ालिब प्रतियोगिता या लड़ाई जीतने वाला मुस्लिम
गाज़ी एक सेनानी या योद्धा मुस्लिम
गुलजार बगीचा मुस्लिम
गौहर कीमती पत्थर, हीरा मुस्लिम
गुरविंदर गुरू का एक हिस्सा सिख
गुरवीर गुरू के योद्धा सिख
गुलवंत फूलों की तरह सुंदर सिख
गुरुप्रेम ज्ञानियों का प्रिय सिख
गुनीत मेधावी, योग्य, प्रतिभाशाली सिख
गुंताज जिसने प्रतिभाओं का मुकुट पहना हो सिख
गुनकर जो कई खूबियों का मालिक है सिख
गजन बिजली, दहाड़ सिख
गुरशील गुरु द्वारा दिया गया आशीर्वाद सिख
गुरदीश गुरू दृष्टि सिख
गुरनाम गुरू का नाम सिख
गुरदमन गुरू रक्षक सिख
गुरतीर्थ जिनके लिए गुरू पवित्र स्थान है सिख
गुरजोध गुरू या स्वामी सिख
गुरचंदन इत्र की खुशबू सिख
गुरतेक दयाल सिख
गुरधीरज प्रभु की तरह धैर्य सिख
गुरनिध गुरू का खजाना सिख
गुरप्रताप प्रभु का आशीर्वाद सिख
गुरदास गुरु के भक्त सिख
गीडन ओल्ड टेस्टामेंट का हीरो क्रिस्चियन
गॉडविन भगवान का मित्र क्रिस्चियन
गोमेर प्रसिद्ध युद्ध क्रिस्चियन
ग्लेन घाटी क्रिस्चियन
गिलियन संत का सेवक क्रिस्चियन
गिफोर्ड चब्बी गालों वाला क्रिस्चियन
ग्रेगरी सतर्क, सावधान क्रिस्चियन
ग्रैडी प्रसिद्ध, कुलीन क्रिस्चियन
गॉर्डन विशाल किला क्रिस्चियन
ग्लैडविन अच्छा मित्र क्रिस्चियन
गिल्बर्ट तीव्र प्रतिज्ञा क्रिस्चियन
गैविन सफेद बाज क्रिस्चियन
गिल वो जो तेज चमक रहा हो क्रिस्चियन
गेब ईश्वर का सबसे बहादुर आदमी क्रिस्चियन
गेब्रियल मजबूत और शक्तिशाली क्रिस्चियन

हालांकि ‘ग’ अक्षर से नाम बहुत कम होते हैं लेकिन फिर भी हमने ये सभी नाम बेहद ध्यानपूर्वक चुने हैं। उम्मीद है आपको इनमें से कोई न कोई नाम जरूर पसंद आएगा। 

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

अ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | A Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…

1 day ago

6 का पहाड़ा – 6 Ka Table In Hindi

बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…

1 day ago

गर्भावस्था में मिर्गी के दौरे – Pregnancy Mein Mirgi Ke Daure

गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…

1 day ago

9 का पहाड़ा – 9 Ka Table In Hindi

गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…

3 days ago

2 से 10 का पहाड़ा – 2-10 Ka Table In Hindi

गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…

3 days ago

10 का पहाड़ा – 10 Ka Table In Hindi

10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…

3 days ago