50 ‘घ’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

अक्सर माता-पिता बच्चे का नाम रखने में बहुत कंफ्यूज हो जाते हैं, क्योंकि एक तरफ उन्हें मॉडर्न नाम भी रखना होता है और दूसरी तरफ नाम का अच्छा अर्थ होने की भी शर्त होती है। हालांकि जानकारों का कहना है कि नाम बच्चे की सफलता में अहम भूमिका निभाता है, इसलिए आपको नाम चुनते समय खास खयाल रखने के लिए कहा जाता है, यह बात सच है कि हमने मॉडर्न जमाने के हिसाब से अपना रहन-सहन और जीने के तौर-तरीके काफी बदल लिया है, लेकिन भारतीय होने के नाते हम चाहे जितना भी मॉडर्न हो जाएं मगर अपनी  संस्कृति कभी नहीं भूलते हैं। अगर आप भी जल्दी ही माता-पिता बनने वाले हैं और ‘घ’ अक्षर से अपनी प्यारी दुलारी गुड़िया के लिए एक अच्छे अर्थ वाला कोई यूनिक नाम ढूंढ रहे हैं, तो यह लेख आपकी कुछ मदद कर सकता है।       

‘घ’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

यहाँ आपको ‘घ’ अक्षर से नामों की एक सूची दी गई है, आप इस लेख के जरिए अपनी बेटी का कोई अच्छा सा नाम रख सकती हैं:  

घ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
घनवी गायक, जो मधुर स्वर में गाती हो हिन्दू
घनिया सौंदर्य, सुंदर महिला, अमीर, समृद्ध हिन्दू
घीति राग, संगीत हिन्दू
घूनवाह अपरिहार्य, जो टल न सके हिन्दू
घुस्न शाखा, टहनी हिन्दू
घोररूपा एक अच्छा दृष्टिकोण होने, अच्छा नजरिया हिन्दू
घनवी गायक, मधुर आवाज वाली हिन्दू
घनमालिका बादल, नीरद, समूह हिन्दू
घुवषित आकर्षण, मनमोहक हिन्दू
घादा युवा और नाजुक, मुलायम हिन्दू
घुसून एक पेड़ की शाखाओं जैसा हिन्दू
घुंचा फूलों का गुच्छा, खूबसूरत हिन्दू
घुलिका मोती, कोई बहुमूल्य वस्तु हिन्दू
घिना गीत गाना, संगीत हिन्दू
घशिया दिशा निर्देश, मार्गदर्शन करने वाली हिन्दू
घालिय सुगंधित, प्रिया, मूल्यवान हिन्दू
घनसिंधु एक राग का नाम हिन्दू
घालिया सुगंधित, खुशबूदार, अच्छी महक हिन्दू
घुर्नीका भंवर के जैसी, अजूबा हिन्दू
घादा सुंदर, आकर्षक हिन्दू
घय्दा युवा, नाजुक, कोमल हिन्दू
घाटिया गतिशील, तेज, रफ़्तार में हिन्दू
घेअश्ना जीत, विजय, जीत हासिल करने वाली हिन्दू
घोषावती शानदार, जबरदस्त हिन्दू
घोसिनी प्रसिद्ध, मशहूर, लोकप्रिय हिन्दू
घ्रेअश्मा गर्मी, उत्तेजक हिन्दू
घर्ताकी पानी से भरा हुआ हिन्दू
घंमालिका बादल, नीरद, बदल छाना हिन्दू
घरिय सुंदर, तेजस्वी औरत हिन्दू
घश्मीरा आजाद, उदार, निर्मल, दानवीरता हिन्दू
घषिया मार्गदर्शन, सही राह दिखाने वाली हिन्दू
घोशिनी प्रसिद्ध, लोकप्रिय, जिसे सब जानते हैं हिन्दू
घुंवाह अपरिहार्य, अवश्यंभावी हिन्दू
घशिया दिशा निर्देश, सही पथ दिखाने वाली हिन्दू
घज़िया एक महिला योद्धा, लड़ाकू मुस्लिम
घनियाह सुंदर लड़की, खूबसूरत औरत, सौंदर्य मुस्लिम
घुफरन माफी, क्षमा मुस्लिम
घिब्तह जो हदीस बयान करे, कथावाचक मुस्लिम
घसना खिलने वाली, गुलज़ार मुस्लिम
घज़ियाह एक वीर स्त्री योद्धा, मैदान में लड़ने वाली बहादुर महिला योद्धा मुस्लिम
घरीबाह नयाब, अनोखी, विदेश मुस्लिम
घरम मोहब्बत, सबको स्नेह देने वाली मुस्लिम
घनीम खूबसूरत, एक सुंदर स्त्री मुस्लिम
घालिबाह प्रमुख, उच्च, महान मुस्लिम
घालिया कीमती, अमूल्य मुस्लिम
घालीबा विजेता, विक्टर, विजेता मुस्लिम
घैदा युवा और नाजुक, मुलायम मुस्लिम
घएना आभूषण मुस्लिम
घड़ीर छोटी नदी, छोटे धारा मुस्लिम
घफ़िरा जो व्यक्ति पापों से मुक्त हो, बेदाग मुस्लिम

आप अपनी बच्ची का एक प्यारा सा चुनने के लिए इस लेख की सहायता ले सकती हैं, उम्मीद है आपकी बच्ची  आपके घर में खुशहाली और समृद्धि ले कर आए, अपनी बच्ची को एक प्यारा सा नाम दे ताकि बड़े हो कर उसे अपने नाम पर फक्र महसूस हो। 

समर नक़वी

Recent Posts

अ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | A Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…

23 hours ago

6 का पहाड़ा – 6 Ka Table In Hindi

बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…

23 hours ago

गर्भावस्था में मिर्गी के दौरे – Pregnancy Mein Mirgi Ke Daure

गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…

23 hours ago

9 का पहाड़ा – 9 Ka Table In Hindi

गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…

3 days ago

2 से 10 का पहाड़ा – 2-10 Ka Table In Hindi

गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…

3 days ago

10 का पहाड़ा – 10 Ka Table In Hindi

10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…

3 days ago