80 ‘घ’अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

क्या आप भी ‘घ’ अक्षर से अपने बेटे के लिए कोई प्यारा सा नाम खोज रही हैं? क्या आप भी वही पुराने नामों को सुनकर थक चुकी हैं और अपने बेटे लिए किसी अलग से नाम की तलाश में हैं जो मॉडर्न और यूनिक हो? यदि हाँ, तो आप अपनी खोज के लिए एक सही जगह पर आई हैं, हर माता-पिता की यह ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और आकर्षक हो, जो सुनने में अच्छा लगे, तो हमने सोचा क्यों न आपके लिए आपके के हिसाब से लड़कों के ‘घ’ अक्षर से कुछ अलग तरह के नाम सजेस्ट किए जाएं, जो आपको और दूसरों को भी मनमोहक लगे। इस लेख में हमने आपकी खोज को थोड़ा सरल बनाने का प्रयास किया है, इसलिए आप यह लेख जरूर पढ़ें।  

‘घ’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

यहाँ आपको ‘घ’ अक्षर से नामों की एक सूची दी गई है, आप इस लेख के जरिए अपने बेटे का कोई अच्छा सा नाम रख सकती हैं:

‘घ’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
घज़रत बहुतायत, बहुत, अधिक हिन्दू
घनस्यामा एक बादल की तरह हिन्दू
घनेंद्रा इंद्र भगवान, भगवान हिन्दू
घनानंद आकाश की तरह खुश, विशाल हिन्दू
घनाम्बू बरसात, बारिश के लिए एक और नाम हिन्दू
घनसार शुभ, सुगंधित, शुभ, पवित्र हिन्दू
घम्जेह शोख़ी, साहस, निर्भयता हिन्दू
घायन आकाश, अंबर, गगन हिन्दू
घियस कठिनाइयों से मुक्त, परेशानी में सहायता करने वाला हिन्दू
घावत् मदद करने वाला, रक्षक, उत्तराधिकारी हिन्दू
घत्रिफ नेता, बहादुर, नोबल हिन्दू
घटूल ट्यूलिप, एक फूल हिन्दू
घर्चेत जो वास्तविक हो, ध्यान हिन्दू
घर्चीन अहसास, भीतर हिन्दू
घँसयं भगवान कृष्ण या काले बादल हिन्दू
घनिं सफल, कामयाब हिन्दू
घनेश भगवान गणेश, भगवान शिव और देवी पार्वती के पुत्र हिन्दू
घनश्याम भगवान कृष्ण, घने बादल हिन्दू
घन्नम चरवाहा, युवापुरुष हिन्दू
घनेंद्रा बादलों के भगवान, इन्द्र हिन्दू
घनी अमीर, समृद्ध, धनी हिन्दू
घनानंद बादलों की तरह खुश, हर्ष हिन्दू
घम कीमती पत्थर, नगीना हिन्दू
घखटाले बलवान, शक्तिशाली, पहलवान हिन्दू
घस्सन ललक, युवा उत्साह हिन्दू
घात बारिश, अब्र, बरसात हिन्दू
घोर्ज़ांग प्रगति, तरक्की हिन्दू
घियात परेशानी में सहायता करना, उत्तराधिकारी, दयालु हिन्दू
घुतयफ धनी, जिसके पास दौलत हो हिन्दू
घयूर स्व सम्मान, आदर, सम्मानित व्यक्ति हिन्दू
घालान उत्तम, बढ़िया, सर्वश्रेष्ठ हिन्दू
घायन आकाश, गगन हिन्दू
घौत रक्षा करने वाला, उत्तराधिकारी, मददगार हिन्दू
घासान पुरानी अरबी नाम हिन्दू
घनें सफल, कामयाब, जो इंसान तरक्की करे मुस्लिम
घल्लाब जीतने वाला, विजयी मुस्लिम
घैययस विजय प्राप्त करने वाला, सहयता, दयालु मुस्लिम
घफुर क्षमाशील, दयालु, रहम दिल मुस्लिम
घफ्फर निर्मल, जल्दी माफ करने देने वाला मुस्लिम
घालिब सबसे पहले, प्रमुख, भगवान का एक और नाम मुस्लिम
घख्तालय मज़बूत,साहसी, बलशाली मुस्लिम
घज़लेह छोटा, सुन्दर, बेहद खूबसूरत मुस्लिम
घज्वी उग्रवादी, जंगी, वीर मुस्लिम
घत्रिफ नेता, बहादुर, उदार मुस्लिम
घधंफर जंगल में शेर, राजा, शासक मुस्लिम
घबरा पृथ्वी, भूमि मुस्लिम
घफ्र दया, क्षमा, माफ करने वाला मुस्लिम
घम्जाह संकेत, सुझाव मुस्लिम
घयत उद्देश्य, लक्ष्य, गंतव्य मुस्लिम
घलिनुस चिकित्सक, मर्ज़ को दूर करने वाला मुस्लिम
घल्लब विजयी, जीत हासिल करने वाला मुस्लिम
घसिक चंद्रमा, मोती मुस्लिम
घयद खूबसूरत, आकर्षक मुस्लिम
घवानी मामूली, गायक, पवित्र मुस्लिम
घायब गायब, चुप जाने वाला मुस्लिम
घाटोल सुर्ख, लाल रंग का मुस्लिम
घस्सेदक एक फूल, खुशबूदार पुष्प मुस्लिम
घस्सन प्रधानमंत्री, युवा शक्ति मुस्लिम
घाना धन, फायदा, लाभ मुस्लिम
घिताम्म सागर, बहुत बड़ा, विशाल मुस्लिम
घिदन नाजुक, दुबला, कोमल मुस्लिम
घियास मदद, राहत, सहायता प्रदान करने वाला मुस्लिम
घियम धुंध, कोहरा मुस्लिम
घिर्नौक मेला, सुंदर मुस्लिम
घिज़ रेगिस्तान, वन मुस्लिम
घिमन बादल मुस्लिम
घुर्रण अनुग्रह, उज्ज्वल, बहुत खूब मुस्लिम
घुर्बत एक तेज तलवार, शमशीर मुस्लिम
घुफैर क्षमा, दयालु, रहम दिल वाला मुस्लिम
घोद्सी पवित्र, शुद्ध, पाकीज़ा मुस्लिम
घोर्रण नेकदिली, सबकी लिए अच्छी सोच रखने वाला मुस्लिम
घोफ्रण माफ करना, माफी, दिल का साफ मुस्लिम
घ्हशन पवित्र युद्ध के सेनानी, योद्धा मुस्लिम
घ्हशिअह परिचर, वेदी-सेवक मुस्लिम
घ्हैब छिपे हुए, अनुपस्थित, दूर मुस्लिम
घल्ब विजयी, जीत प्राप्त करने वाला सिख
घमंडजोत गर्व की रौशनी, प्रकाश सिख
घमंडपाल गौरव का रक्षक, जो अपने गौरव की रक्षा करता है सिख
घमंडप्रेम प्यार का गर्व, अपने प्रेम के प्रति गर्व महसूस करना सिख
घमंडजीत गर्व की जीत सिख

अपने बेटे के लिए ऊपर दिए गए नामों में से कोई एक अच्छा सा नाम चुने, जो आपको लगता है कि बच्चे के व्यक्तित्व को भविष्य में और भी बेहतर बनाने में मदद करेगा, याद रखें नाम का असर आपके बच्चे के स्वभाव उसके व्यक्तित्व पर भी पड़ता है, इसलिए हमेशा सोच समझ कर नाम का चुनाव करें। 

समर नक़वी

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

3 days ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

3 days ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

3 days ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

3 days ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

3 days ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

3 days ago