In this Article
बहुत से लोगों का मानना है कि सिर मुंडवाने से बच्चे के बाल घने होते हैं। यदि आपके शिशु के महीन या कम बाल हैं, तो हो सकता है आप भी इस विश्वास के चलते उसका सिर मुंडवाना चाहे, ताकि नए बाल मोटे और घने आएं। आप में से कुछ, बच्चे के बालों के अच्छे विकास के लिए उसके सिर मुंडवाते हैं, जबकि, कुछ लोग पारंपरिक मूल्यों के आधार पर भी बच्चों का मुंडन कराते हैं। लेकिन क्या शिशु का मुंडन कराना, वास्तव में बालों के विकास को बढ़ावा देता है या यह सिर्फ एक मिथक है? तो हमारा सुझाव है कि आप इस विषय पर और अधिक जानने के लिए निम्नलिखित लेख पढ़े।
यदि आप बच्चे के सिर से बाल हटाने की सोच रहीं हैं, तो आपको यह सलाह दी जाती है कि आप कम से कम तब तक प्रतीक्षा करें, जब तक कि उसका सिर कठोर और मज़बूत न हो जाए। शुरुआत के कुछ महीनों में शिशुओं का सिर स्थिर नहीं होता है और वह लगातार हिलते-डुलते रहते हैं, जिसके कारण मुंडन करना न केवल मुश्किल हो जाता है, बल्कि इससे उन्हें चोट लगने का भी खतरा रहता है । कुछ संस्कृतियों में, ‘मुंडन’ बच्चे के पैदा होने के बाद उसके सातवें महीने में ही करवा दिया जाता है, जबकि कुछ अन्य में, मुंडन बच्चे के जन्म के बाद उसके पहले, दूसरे और यहाँ तक कि चौथे वर्ष तक कराते है।
अगर आपको लगता है कि इससे बालों का बेहतर विकास होता है, तो एक बार फिर सोचें। कई विशेषज्ञों का कहना है कि मुंडन से बालों के विकास पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। यह आपको एक वैज्ञानिक तथ्य के माध्यम से ज्यादा बेहतर तरीके से समझाया जा सकता है। तथ्य कहते हैं कि बाल, बालों के रोमों से निकलते हैं, जो त्वचा के नीचे मौजूद होते हैं।जब आप बच्चे के बाल हटाते हैं, तो यह उनके रोमछिद्रों को प्रभावित नहीं करता है। यदि यह रोमछिद्रों को प्रभावित नहीं करता तो इससे बालों के विकास पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा । वास्तव में, आपके बच्चे के बाल चार महीने की उम्र के बाद बेहतर रूप बढ़ते हैं। इसके अलावा, आपके बच्चे के बालों की बनावट और घनत्व प्रमुख रूप से जीन (वंशाणु) पर निर्भर करता है, जिसका अर्थ है कि यदि आपके बाल चिकने और चमकदार हैं, तो इस बात की बहुत संभावना है कि बड़े होने के बाद आपके बच्चे के बाल भी वैसे ही होंगे।
बहुत से देशों में बच्चे के सिर मुंडवाने की परंपरा का पालन किया जाता है। विभिन्न संस्कृतियों और नस्लों के लोग बच्चे के जन्म के कुछ वर्षों के भीतर उसका मुंडन करवाते हैं। यह भारतीय परंपरा और संस्कृति में भी बहुत अधिक प्रचलित है।यहाँ बच्चे का मुंडन करना धार्मिक रूप से शुभ माना जाता है। कई संस्कृतियों में, मुंडन सुंदरता का संकेत माना जाता है और यह स्वस्थ और मजबूत बालों के विकास में मदद करता है। जैसा कि ऊपर चर्चा की गई है, कि कोई वैज्ञानिक प्रमाण या सबूत नहीं है, जो यह बताता है कि मुंडन कराने से बालों की बेहतर वृद्धि हो सकती है। हालांकि, मुंडन के बाद बाल एक जैसे बढ़ सकते हैं, जो बालों को एक समान और स्वस्थ रूप प्रदान करता है।
यदि आप अपने बच्चे का सिर मुंडवाने की योजना बना रहे हैं, तो हमारा सुझाव है कि ऐसा करने के लिए एक पेशेवर और अनुभवी नाई को ही बुलाएं, जो मुंडन के बारे में बेहतर रूप जानते हैं । हालांकि आपकी आसानी के लिए, यहाँ कुछ सुझाव दिए गए हैं जो आपके बच्चे के सिर के बाल बिना किसी परेशानी के मुंडवाने में मदद करेंगे:
बच्चे को गुनगुने पानी से नहलाने के बाद, उसके सिर पर आप कोई भी अच्छा कीटाणुनाशक लगा सकती हैं। कीटाणुनाशक मुंडन की प्रक्रिया के दौरान लगने वाली किसी भी खरोंच या चोट को ठीक करने में मदद करता है। उसके बाद, खुजली और रूखेपन से बचाव के लिए आप किसी भी अच्छे तेल या मॉइस्चराइजर से बच्चे के सिर को नमी प्रदान कर सकती हैं ।
‘क्रैडल कैप’ सूखी और मृत त्वचा होती है, जो बच्चे की सिर पर मौजूद हो सकती है। कुछ माता-पिता सोचते हैं कि सिर के बाल हटाने से इससे छुटकारा मिल सकता है। हालांकि, ऐसा हमेशा नहीं होता। ‘क्रैडल कैप’ ठीक करने के लिए आप मुंडन की बजाय प्राकृतिक तेलों और औषधि युक्त शैंपू का प्रयोग और अन्य निवारक उपाय कर सकती हैं।
अपने बच्चे का मुंडन अपने अनुसार ही कराए, न की इसलिए, क्योंकि सब मुंडन कराने के लिए बोल रहे हैं। ध्यान रखें कि यदि आप बच्चे के मुंडन की योजना बना रहीं हैं, तो उसे भी इसके लिए तैयार रहना चाहिए। साथ ही, अच्छा होगा, अगर आप पहले बच्चे के डॉक्टर से परामर्श करें और फिर जानकारी के आधार पर मुंडन कराने का निर्णय लें।
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…