गर्भावस्था

गोद भराई के लिए 9 बेस्ट गानों की लिस्ट

गोद भराई गर्भावस्था और मदरहुड की सुंदरता व गौरव का एक ट्रेडिशनल सेलिब्रेशन है। 7वें महीने में सेलिब्रेट किए जाने वाले इस ट्रेडिशन में पूरा परिवार व रिश्तेदार गर्भ में पल बच्चे और माँ की हेल्थ के लिए प्रार्थना करते हैं और इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। गोद भराई के कुछ गानों के साथ आप अपने इस सेलिब्रेशन को और भी ज्यादा स्पेशल बना सकती हैं। 

म्यूजिक के बिना हर सेलिब्रेशन अधूरा है और यदि आपको अपने फेवरेट गानों के लिरिक्स ही न पता हों तो मजा कैसे आएगा। यहाँ गोद भराई के लिए कुछ ऐसे बेस्ट गाने दिए हुए हैं जिन्हें चलाकर आप पूरा माहौल बना सकती हैं। 

हिंदी फिल्मों से लिए गए गोद भराई के 9 बेस्ट गाने

भारतीय सेलिब्रेशन के लिए बॉलीवुड गानों की इम्पोर्टेंस बहुत ज्यादा होती है। हिंदी फिल्मों से हमें बहुत सारे ऐसे गाने मिलें हैं जिन्हें हम अपने किसी भी ओकेजन पर चला सकते हैं और इसमें गोद भराई का फंक्शन भी शामिल है। वैसे तो मांएं गोद भराई की पूरी तैयारी कर लेती हैं पर म्यूजिक एक ऐसी चीज है जो वे कभी-कभी भूल जाती हैं। किसी भी ओकेजन के लिए म्यूजिक भी बहुत जरूरी है, यह फंक्शन को बहुत अच्छा और बहुत खराब भी कर सकता है। यहाँ गोद भराई के कुछ बेस्ट बॉलीवुड गाने दिए हुए हैं, जो आपके फंक्शन को और अच्छा बना सकते हैं। वे गाने कौन से हैं, आइए जानें;

1. बृन्दावन का कृष्ण कन्हैया – मिस मैरी

बृन्दावन का कृष्ण कन्हैया
सब की आँखों का तारा
मन ही मन क्यों जले राधिका
मोहन तो है सब का प्यारा
बृन्दावन का कृष्ण कन्हैया।।

जमना तट पर नंद का लाला
जब जब रास रचाये रे
तन मन डोले कान्हा ऐसी
बंसी मधुर बजाये रे
सुध-बुध भूली खड़ी गोपियाँ
जाने कैसा जादू डारा
बृन्दावन का कृष्ण कन्हैया।।

रंग सलोना ऐसा जैसे
छाई हो घट सावन की
ऐ री मैं तो हुई दीवानी
मनमोहन मन भावन की
तेरे कारण देख बांवरे
छोड़ दिया मैं ने जग सारा
बृन्दावन का कृष्ण कन्हैया।।

2. एक नए मेहमान के आने की खबर है – जिंदगी

एक नए मेहमान के आने की खबर है
दिल में लहर है
एक नए मेहमान के आने की खबर है
दिल में लहर है
चाँद को पलने में बुलाने की खबर है
दिल में लहर है।

नैनो वाली काहे को तू नैन चुराए
बैठी है तू चोर सी क्यों सिर को झुकाए
मुख न छुपा – क्या यह छुपाने की खबर है
एक नए मेहमान के आने की खबर है
दिल में लहर है।

रोता कोई आएगा इस घर को हंसाने
आस के दीपक से कई दीप जलने
दीप जलने नाचे रे मन नाचने
जाने की खबर है
दिल में लहर है
एक नए मेहमान के आने की खबर है
दिल में लहर है।

3. अक्षरा की गोद भराई (एक नन्हा सा मेहमान आनेवाला है) – ये रिश्ता क्या कहलाता है

तेरे सपनों का संसार संवरने वाला है
सुना है आसमान से चाँद उतरने वाला है
अपने आंगन में सितारों को सजाए रखना
अपनी गोद में बहारों को बिछाए रखना
हाँ एक नन्हा सा मेहमान आने वाला है – 2
गोद में तेरी भरी मिठाई जैसा होगा वो
गोद में तेरी भरे फलों के जैसा रसीला होगा वो
होगी तेरी छबी या मेरे मुन्ना जैसा होगा वो
व्याकुल हैं नैना नन्हा मेहमान कैसा होगा वो
के अपने आंगन में दीप नया जलने वाला है
के नन्हे कदमों से कोई छम छम चलने वाला है
के नन्हे कदमों से कोई छम छम चलने वाला है
हाँ एक नन्हा सा मेहमान आने वाला है – 2

राधे कृष्णा करे रे हार सुख सपना सच हो जाए
ऐसी गोद भरे कि तेरे घर की किस्मत चमक जाए
गोरी तेरे पिया तो तुझसे बड़े ही खुश रहते होंगे
हर पल कदम-कदम पे तेरा खयाल बड़ा रखते होंगे
हाँ उनको भी कोई पापा अब जो कहने वाला है
तेरी गोद में वो फूल खिलने वाला है
हाँ एक नन्हा सा मेहमान आने वाला है – 3

4. मेरे घर आई एक नन्ही परी – कभी-कभी

 

मेरे घर आई एक नन्ही परी, एक नन्ही परी
चांदनी के हसीन रथ पे सवार
उसकी बातों में शहद जैसी मिठास
उसकी सासों में इतर की महकास
होंठ जैसे के भीगे-भीगे गुलाब
गाल जैसे के बहके-बहके अनार
मेरे घर आई।

उसके आने से मेरे आंगन में
खिल उठे फूल गुनगुनाई बहार
देख कर उसको जी नहीं भरता
चाहे देखूं उसे हजारों बार
मैने पूछा उसे के कौन है तू
हंसके बोली के मैं हूँ तेरा प्यार
मैं तेरे दिल में थी हमेशा से
घर में आई हूँ आज पहली बार
मेरे घर आई।

5. चंदा है तू, मेरा सूरज है तू – आराधना

चंदा है तू, मेरा सूरज है तू
ओ मेरी आँखों का तारा है तू
जीती हूँ मैं बस तुझे देखकर
इस टूटे दिल का सहारा है तू

तू खेले खेल कई, मेरा खिलोना है तू
तू खेले खेल कई, मेरा खिलोना है तू
जिससे बँधी हर आशा मेरी
मेरा वो सपना सलोना है तू
नन्हां सा है, कितना सुंदर है तू
छोटा सा है, कितना प्यारा है तू
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू

पुरवाई वन में उड़े, पंछी चमन में उड़े
पुरवाई वन में उड़े, पंछी चमन में उड़े
राम करे कभी हो के बड़ा
तू बन के बादल गगन में उड़े
जो भी तुझे देखे वो ये कहे
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू।।

6. छोटी सी प्यारी सी नन्ही सी आई कोई परी – अनाड़ी

छोटी सी प्यारी सी नन्ही सी
आई कोई परी
छोटी सी प्यारी सी नन्ही सी
आई कोई परी
भोली सी न्यारि सी अच्छी सी
आई कोई परी

पलने में ऐसे ही
झूलती रहे
खुशियों की बाहरों में
झूमती रहे
गाते मुस्कुराते
संगीत की तरह
यह तो लगे रमा की गीत की तरह।।

खुशियां देती है
दुःख ले लेती है
माँ की ममता का मोल न कोई
नग्मे गाती है
सुख बरसाती है
माँ के जैसा तो बोल न कोई
उम्र भर मैं करूं माँ की बंदगी
माँ तेरे नाम है मेरी जिंदगी
माँ तेरे नाम है मेरी जिंदगी
गाते मुस्कुराते
संगीत की तरह
ये तो लगे रामा के गीत की तरह।

पिता के लिए गोद भराई के गाने

यद्यपि माँ बनना निश्चित ही एक महिला के जीवन का सबसे बड़ा बदलाव है पर यह एक पिता के जीवन का भी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पल होता है। यहाँ कुछ ऐसे गाने भी दिए हुए हैं जो बॉलीवुड में विशेषकर एक पिता के लिए गाए गए हैं, आइए जानते हैं;

7. मेरी दुनिया तू ही रे – हे बेबी

मेरी दुनिया तू ही रे
मेरी खुशियां तू ही रे

रात दिन तेरे लिए सजदे करूं दुआएं मांगू रे
मैं यहाँ अपने लिए रब से तेरी बलाएं मांगू रे

तूने ही जीना सिखाया
हमलोगों को अच्छा इंसान बनाया
जिंदगी है तेरा साया
अनजानों को सीधा रास्ता दिखाया
तू नई इक रोशनी ले आई है
जीवन की राहों में
हर घड़ी गुजरे तेरी सारी उम्र
अब अपनी बाहों में।।

हमने की जो भी खतायें
हम झेलेंगे उनकी सारी सजा भी
हमने की जितनी जफाएं
हम उनसे भी अब करेंगे वफा भी
हो हम नए मौसम नया आलम नया
बदले हैं अरमान भी
कह रही एहसास की गहराइयाँ
ठहरा है तूफान भी
मेरी दुनिया, मेरी दुनिया ।।

8. तुझे सूरज कहूं या चंदा – एक फूल दो माली

तुझे सूरज कहूं या चंदा
तुझे दीप कहूं या तारा
मेरा नाम करेगा रौशन
जग में मेरा राज दुलारा

मैं कब से तरस रहा था
मेरे आँगन में कोई खेले
नन्ही सी हंसी के बदले
मेरी सारी दुनिया ले ले
तेरे संग झूल रहा है
मेरी बाहों में जग सारा
मेरा नाम करेगा रौशन।

आज उंगली थाम के तेरी
तुझे मैं चलना सिखलाऊं
कल हाथ पकड़ना मेरा
जब मैं बूढ़ा हो जाऊं
तू मिला तो मैं ने पाया
जीने का नया सहारा
मेरा नाम करेगा रौशन।

मेरे बाद भी इस दुनिया में
जिंदा मेरा नाम रहेगा
जो भी तुझ को देखेगा
तुझे मेरा लाल कहेगा
तेरे रूप में मिल जायेगा
मुझ को जीवन दोबारा
मेरा नाम करेगा रौशन।

पति-पत्नी के लिए गोद भराई का बॉलीवुड गाना

गोद भराई की रस्म में एक माँ को प्यार और सम्मान दिया जाता है और बॉलीवुड ने गर्भावस्था की भावनाओं को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाया है। यहाँ पर पति-पत्नी के लिए एक गाना दिया हुआ है जिसमें एक गर्भवती महिला की जरूरतों की चर्चा हो रही है और साथ ही एक पति को कुछ इंस्ट्रक्शन दिए गए हैं जो उसे फॉलो करने चाहिए, वह कौन सा गाना है, आइए जानते हैं;

9. सोलह सिंगार करके – फिल्हाल

सोलह सिंगार करके गोदी भराई ले
सइयां
सइयां से खेले बहुत अब
छोटू को खिलाई ले
सोलह सिंगार करके गोदी भराई ले
सौ-सौ बारी, सौ-सौ बारी, वारी जावां।

छोटू जो आवे घर में, नानी बहलावे
पायल पहन के नानी, नाच दिखावे।

छोटू जो आवे घर में, मासी को बुलावे
नापी बदल के उनकी लोरी सुनावे।

छोटू जो आवे घर में, आवे उनके मामा
मामा या चाचा चाचा
छोटू जो आवे घर में, आवे उनके मामा
दाँतों से नाड़ा पकड़े, हाथों से पजामा
हो तेरी हंसी भर-भर के, घर में छिड़कावे।

सोलह सिंगार करके गोदी भराई ले
सौ-सौ बारी, सौ-सौ बारी, वारी जावां।

आपने चाहे बेटा होने के सपने देखें हों या बेटी होने के पर गोद भराई के यह गाने आपके सेलिब्रेशन को और भी जयदा मनोरंजक बनाते हैं। तो अब अपने सेलिब्रेशन में इन गानों को सबके साथ गाएं और अपने इस समय को यादगार बनाएं । 

यह भी पढ़ें: गोद भराई की रस्म – महत्व और तरीका

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | A Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…

3 days ago

6 का पहाड़ा – 6 Ka Table In Hindi

बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…

3 days ago

गर्भावस्था में मिर्गी के दौरे – Pregnancy Mein Mirgi Ke Daure

गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…

3 days ago

9 का पहाड़ा – 9 Ka Table In Hindi

गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…

5 days ago

2 से 10 का पहाड़ा – 2-10 Ka Table In Hindi

गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…

5 days ago

10 का पहाड़ा – 10 Ka Table In Hindi

10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…

5 days ago