50 ‘ज्ञ’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

जब आप पेरेंट्स बनते हैं तो रोजमर्रा की जिंदगी में आपको कई चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है। जैसे रात की नींद पूरी न होना, समय पर लंच या डिनर न कर पाना, तरह-तरह की दवाइयों के नाम याद करना आदि। हालांकि इसके लिए आपने बच्चे के जन्म से पहले से ही खुद को मानसिक रूप से तैयार कर लिया होता है। फिर भी एक चैलेंज ऐसा होता है जिसके बारे में पेरेंट्स पहले से उतना गंभीर होकर विचार नहीं करते, और वह है बच्चे के लिए नाम सोचना। यह काम तब और भी कठिन हो जाता है जब आप उन पेरेंट्स में से हों जो अपने बच्चे का नाम उसकी जन्म राशि के आधार पर रखना चाहते हैं। कभी-कभी राशि में कुछ ऐसे अक्षर निकलते हैं जिनसे शुरू होने वाले नामों की संख्या भी कम होती है और उसके बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं होती। ऐसा ही एक अक्षर है ‘ज्ञ’। 

यह आर्टिकल लड़कियों के लिए ‘ज्ञ’ अक्षर से शुरू होने वाले ट्रेडिशनल, अर्थपूर्ण, ट्रेंडी, आधुनिक, छोटे और क्यूट, हर तरह के नाम ध्यान में रखकर लिखा गया है। आपकी नन्ही राजकुमारी को एक अलग सा, यूनिक नाम देने के लिए भी अक्षर ‘ज्ञ’ एकदम उपयुक्त है। यहाँ दिया गया कोई भी नाम चुनिए, वह उसके व्यक्तित्व को निखारने और उसे एक अलग पहचान देने में सहायक होगा। 

‘ज्ञ’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

नीचे दी गई लिस्ट में ‘ज्ञ’ अक्षर से शुरू होने वाले लड़कियों के 50 नामों का संकलन है।

‘ज्ञ’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
ज्ञानेश्री जिसे काफी जानकारी हो हिंदू
ज्ञानदा देवी सरस्वती हिंदू
ज्ञाना देवी सरस्वती का एक और नाम, समझदार स्त्री हिंदू
ज्ञापिता तृप्त, संतुष्ट हिंदू
ज्ञानीशा ज्ञान की देवी हिंदू
ज्ञानमा समझ, होशियारी हिंदू
ज्ञानिता जानकार व्यक्ति द्वारा साझा किया गया ज्ञान हिंदू
ज्ञानवी बुद्धिमान हिंदू
ज्ञानिका जिसे जानने की इच्छा हो, दुबली-पतली लड़की हिंदू
ज्ञानंदा परमानंद, उत्साह देने वाली हिंदू
ज्ञानदीपिका ज्ञान का प्रकाश फैलाने वाली हिंदू
ज्ञानेंद्री ज्ञान से भरी हिंदू
ज्ञानेश्वरी मराठी संत द्वारा लिखी गई भगवत गीता की व्याख्या, ज्ञान देने वाली हिंदू
ज्ञानकार्तिका भगवान शिव से संबद्ध हिंदू
ज्ञानी सबसे बुद्धिमान, ज्ञान से भरी हुई हिंदू
ज्ञानज्योति ज्ञान का प्रकाश हिंदू
ज्ञाता जो सब कुछ जानती हो हिंदू
ज्ञानार्पणा ज्ञान देने वाली हिंदू
ज्ञानसुख बुद्धिमान हिंदू
ज्ञानकर्णा ज्ञान की रोशनी हिंदू
ज्ञानविता जिसे भरपूर जानकारी हो हिंदू
ज्ञानजा ज्ञान से उत्पन्न हिंदू
ज्ञानरती होशियार हिंदू
ज्ञानुत्तमा प्रवीण, कुशल स्त्री हिंदू
ज्ञानातीता सबसे अच्छी हिंदू
ज्ञेया बोध्य, जानने योग्य हिंदू
ज्ञातव्या जिसके बारे में जानकारी हो हिंदू
ज्ञप्ता सूचित, भेजा हुआ हिंदू
ज्ञानप्रदा जानकार, सुविज्ञ लड़की हिंदू
ज्ञानस्वरूपा जिसका अपना स्वरूप ही ज्ञानयुक्त हो, ज्ञानमय हिंदू
ज्ञानोदया किसी प्रकार के ज्ञान का चेतना में होने वाला उदय, ज्ञान का प्रकटीकरण हिंदू
ज्ञानार्जना अध्ययन, ज्ञानोपलब्धि हिंदू
ज्ञानसाधना जिसकी सहायता से ज्ञान की प्राप्ति की जाती है हिंदू
ज्ञापा जिसके पास लोगों को देखने की उत्कृष्ट दृष्टि हो हिंदू
ज्ञानवैष्णवी जिसके पास ज्ञान और पराक्रम दोनों हों हिंदू
ज्ञानार्थी जिज्ञासु हिंदू
ज्ञानाश्रयी ज्ञान संबंधी, ज्ञान से ब्रह्म को प्राप्त करने के सिद्धांत पर बल देने वाली हिंदू
ज्ञानाकर महान ज्ञानी हिंदू
ज्ञानमूर्तिका प्रबुद्ध स्त्री हिंदू
ज्ञापयिता सूचना देने वाली हिंदू
ज्ञानदेवी ज्ञान देने वाली हिंदू
ज्ञानलीन जो ज्ञान को सब कुछ माने सिख
ज्ञानजीत जिसे सब कुछ आता हो सिख
ज्ञानकीरत ज्ञान की पूजा करने वाली सिख
ज्ञानजोत ज्ञान का दीपक सिख
ज्ञोवाना ईश्वर की कृपा क्रिस्चियन
ज्ञॉंगी मोती क्रिस्चियन
ज्ञासी चमत्कारी क्रिस्चियन
ज्ञॉर्गी पृथ्वी की सेवा करने वाली क्रिस्चियन
ज्ञाला युवा क्रिस्चियन

हमने यहाँ लड़कियों के लिए ‘ज्ञ’ अक्षर से शुरू होने वाले लगभग सभी संभावित नाम दिए हैं, अपनी पसंद का नाम चुनने में अब देर मत कीजिए।

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

प्रिय शिक्षक पर निबंध (Essay On Favourite Teacher In Hindi)

शिक्षक हमारे जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह केवल किताबों से ज्ञान नहीं…

2 weeks ago

मेरा देश पर निबंध (Essay On My Country For Classes 1, 2 And 3 In Hindi)

मेरा देश भारत बहुत सुंदर और प्यारा है। मेरे देश का इतिहास बहुत पुराना है…

2 weeks ago

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Essay On The Importance Of Education In Hindi)

शिक्षा यानी ज्ञान अर्जित करने और दिमाग को सोचने व तर्क लगाकर समस्याओं को हल…

2 weeks ago

अच्छी आदतों पर निबंध (Essay On Good Habits in Hindi)

छोटे बच्चों के लिए निबंध लिखना एक बहुत उपयोगी काम है। इससे बच्चों में सोचने…

2 weeks ago

कक्षा 1 के बच्चों के लिए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay For Class 1 in Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत उपयोगी होता है क्योंकि इससे वे अपने विचारों को…

2 weeks ago

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

3 weeks ago