50 ‘ज्ञ’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

'ज्ञ' अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

अगर आप उन पेरेंट्स में से हैं जो अपने बच्चों का नाम जन्म राशि के आधार पर रखने को तरजीह देते हैं तो हो सकता है कि आपको कभी ऐसा अक्षर मिला हो जिससे नाम ढूंढना बहुत मुश्किल हो। यूं भी बच्चों के नाम खोजना और आजकल के हिसाब से ट्रेंडी और आधुनिक नाम ढूंढ निकालना एक टेढ़ी खीर ही होता है, ऐसे में वो अक्षर, जिनसे शुरू होने वाले नाम आपने ज्यादा सुने ही न हों, आपको एक चैलेंज की तरह लग सकते हैं। ऐसा ही एक अक्षर ‘ज्ञ’ है।

इस आर्टिकल में लड़कों के लिए ‘ज्ञ’ अक्षर से शुरू होने वाले ट्रेडिशनल, अर्थपूर्ण, ट्रेंडी, आधुनिक, छोटे और क्यूट, हर तरह के नाम दिए गए हैं। ‘ज्ञ’ अक्षर अपने आप में ही ज्ञान शब्द का बोध कराता है, तो सोचिए इससे शुरू होने वाले नामों का कितना सुंदर अर्थ हो सकता है। अपने लाडले बेटे को एक अलग सा, यूनिक नाम देने के लिए भी यह अक्षर एकदम उपयुक्त है। ये सभी नाम आपके नन्हे राजकुमार के व्यक्तित्व को निखारने और उसे एक अलग पहचान देने में सहायक होंगे। इसलिए इनमें से किसी भी नाम का चुनाव करना आपका एक अच्छा निर्णय ही साबित होगा। 

‘ज्ञ’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

‘ज्ञ’ अक्षर से शुरू होने वाले लड़कों के 50 नामों का संकलन नीचे दी गई लिस्ट में है।

‘ज्ञ’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
ज्ञानेश जिसे काफी जानकारी हो  हिंदू
ज्ञानित ज्ञान से भरा हिंदू
ज्ञानव बुद्धिमान हिंदू
ज्ञान  जानकारी, समझ, विद्या हिंदू
ज्ञानदेव ज्ञान का ईश्वर हिंदू
ज्ञानदीप ज्ञान का दीपक हिंदू
ज्ञानेंद्र जो बहुत बुद्धिमान हो हिंदू
ज्ञानेश्वर ज्ञान देने वाला हिंदू
ज्ञानकार्तिक भगवान शिव  हिंदू
ज्ञानी जानकार हिंदू
ज्ञानजोत ज्ञान का प्रकाश  हिंदू
ज्ञानलीन जो ज्ञान को सब कुछ माने  हिंदू
ज्ञानजीत जिसे सब कुछ आता हो हिंदू
ज्ञात जाना हुआ, विदित हिंदू
ज्ञानीश ज्ञान का देवता हिंदू
ज्ञानार्पण  ज्ञान देने वाला  हिंदू
ज्ञानसुख बुद्धिमान  हिंदू
ज्ञानिक जिसे जानने की इच्छा हो हिंदू
ज्ञानम समझ, होशियारी हिंदू
ज्ञानपाल ज्ञान का रक्षक हिंदू
ज्ञानकीरत ज्ञान की पूजा करने वाला  हिंदू
ज्ञानार्णव ज्ञान का समुद्र, ज्ञान की लहर  हिंदू
ज्ञानकर्ण ज्ञान की रोशनी हिंदू
ज्ञानवर जिसे भरपूर जानकारी हो हिंदू
ज्ञानज ज्ञान से उत्पन्न हिंदू
ज्ञानद ज्ञान देने वाला हिंदू
ज्ञानरत होशियार हिंदू
ज्ञानुत्तम प्रवीण, कुशल हिंदू
ज्ञानातीत सर्वोत्कृष्ट हिंदू
ज्ञेय  बोध्य, जानने योग्य  हिंदू 
ज्ञातव्य जाना हुआ हिंदू 
ज्ञप्त सूचित, भेजा हुआ हिंदू 
ज्ञानप्रद जानकार, सुविज्ञ हिंदू 
ज्ञपित तृप्त, संतुष्ट हिंदू 
ज्ञानस्वरूप जिसका अपना स्वरूप ही ज्ञानयुक्त हो, ज्ञानमय, चिन्मय हिंदू 
ज्ञानोदय किसी प्रकार के ज्ञान का चेतना में होने वाला उदय, ज्ञान का प्रकटीकरण हिंदू 
ज्ञानार्जन अध्ययन, ज्ञानोपलब्धि हिंदू 
ज्ञानसाधन जिसकी सहायता से ज्ञान की प्राप्ति की जाती है हिंदू 
ज्ञाप स्मरण-पत्र, स्मारक हिंदू 
ज्ञाप्य जानने योग्य हिंदू 
ज्ञानार्थी जिज्ञासु हिंदू 
ज्ञानपल्लव ज्ञान का अंकुर हिंदू 
ज्ञानाश्रयी ज्ञान से ब्रह्म को प्राप्त करने के सिद्धांत पर बल देने वाला, ज्ञान संबंधी हिंदू
ज्ञानाकर  महान ज्ञानी  हिंदू 
ज्ञानमूर्ति प्रबुद्ध व्यक्ति हिंदू 
ज्ञानंद परमानंद, उत्साह हिंदू 
ज्ञानेश्वर महाराष्ट्र के एक प्रसिद्ध संत, ज्ञान के देवता हिंदू 
ज्ञासी  चमत्कारी क्रिस्चियन
ज्ञॉर्गी पृथ्वी की सेवा करने वाला क्रिस्चियन
ज्ञाला युवा क्रिस्चियन

हमने यहाँ लड़कों के लिए ‘ज्ञ’ अक्षर से शुरू होने वाले लगभग सभी संभावित दिए हैं, अपनी पसंद का नाम चुनने में अब देर मत कीजिए।