150 ‘ह’ अक्षर से हिन्दू लड़कियों के नाम अर्थ सहित

कुछ लोग नाम रखने के मामले में बहुत चूजी होती हैं, तो कुछ लोग ज्यादा सोचते नहीं है और नाम का अर्थ जाने बिना भी रख लेते हैं, लेकिन अगर आप अपने बच्चे का नाम रखने से पहले रिसर्च कर लें तो यह ज्यादा अच्छा होगा। इसके पीछे का कारण यह है कि नाम का प्रभाव बच्चे के व्यक्तित्व पर पड़ता और यह बात कहीं न कहीं सच भी है, इसलिए कोई भी नाम रख लेने से अगर उसका अर्थ अच्छा न हुआ तो बच्चे के जीवन पर उस नाम का खराब प्रभाव पड़ सकता है। अपनी ओर से पूरा प्रयास करें कि बच्चे का अच्छे अर्थ वाला नाम रखें, क्योंकि कोई भी माता-पिता किसी भी कारण से अपनी बच्ची के भविष्य से समझौता करना पसंद नहीं करेंगे। अभी तक अगर आप अच्छे नाम को इतनी अहमियत नहीं देते थे, तो अभी से इसकी पहल करें। बेशक बदलते जमाने के साथ ट्रेंड भी बदलता है लेकिन ट्रेंड फॉलो करने के पीछे अर्थ से समझौता क्यों किया जाए! अब आप सोच रहें होंगे कि स्टाइलिश, यूनिक और ट्रेंडी नामों के साथ उनके अर्थ भी अच्छे होना कुछ मुश्किल काम नहीं है? तो लीजिए इस लेख में आपकी इस मुश्किल को हल करने का प्रयास किया है, ट्रेंडी नामों के बेहतरीन अर्थ के साथ यहाँ आपको आपकी लाड़ली बिटिया के लिए ‘ह’ अक्षर से नामों लिस्ट दी गई, तो बस यहाँ से अपनी पसंद का कोई भी नाम चुन लें। 

‘ह’ से शुरू होने वाले हिन्दू लड़कियों के नाम

नीचे दी गई नामों की लिस्ट से आप अपनी बेटी के लिए कोई प्यारा सा नाम चुन सकती हैं, तो आइए नजर डालते हैं ‘ह’ अक्षर से लड़कियों के नामों पर:  

‘ह’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
हेमाग्नी देवी पार्वती, हिन्दू धर्म में एक देवी हिन्दू
हरावाली मोती की माला हिन्दू
हदिया उपहार, तोहफा हिन्दू
हास्ना सुंदर, ईश्वर का दिया उपहार हिन्दू
हसिका मुस्कुराहट, हँसी, मुस्कान हिन्दू
हिता प्यार करने योग्य हिन्दू
हैमंतिक हेमंत ऋतू में पैदा होने वाली हिन्दू
हिमजा बर्फ की बेटी, पार्वती के लिए एक और नाम हिन्दू
हेमंती सोने की तरह चमकता, तेज हिन्दू
हीना खुशबू, सुगंध, महक हिन्दू
हिमजा पार्वती के लिए एक और नाम हिन्दू
हिमानी हिमपात, पार्वती के लिए एक और नाम हिन्दू
हर्दिनी दिल के पास, निकट होना हिन्दू
हरिप्रिया देवी लक्ष्मी, हिन्दू देवी का अन्य नाम हिन्दू
हारिका भगवान वेंकटेश्वर से संबंधित, माता पार्वती हिन्दू
हरोसित बहुत खुश, प्रसन्न हिन्दू
हेजल फल हिन्दू
हरीस्री खूबसूरती स्वर्ण हिन्दू
हेमाली सोने के साथ लेपित हिन्दू
हेतिका सूर्य की किरण, सूर्य प्रकाश हिन्दू
हेमलता स्वर्ण लता हिन्दू
हेमाक्षी सुनहरी आँखें, सुंदर नैन हिन्दू
हेमांगी सुनहरा शरीर, आकर्षक, अद्भुत हिन्दू
हृथिका आनंद, सुखद, जिसे पाकर खुशी हो हिन्दू
हेत्श्री भगवान का प्यार, जिसपर प्रभु की कृपा हो हिन्दू
हंसावेणी हंस की तरह, खूबसूरत हिन्दू
हरिका देवी पार्वती, हिन्दू धर्म में एक देवी हिन्दू
हनिषा सुंदर रात, शांतिपूर्ण हिन्दू
हंसुजा लक्ष्मी, हिन्दू देवी हिन्दू
हर्शनी हर्षित, मगन, खुश हिन्दू1
हंशिका हंस या एक सुंदर महिला, आकर्षक हिन्दू
हिया दिल, स्मरणशक्ति हिन्दू
हेमावानी सुनहरे शब्द, अनमोल वचन हिन्दू
होंनेषा धनी व्यक्ति, धनवान हिन्दू
हृूतवी मौसम, प्यार हिन्दू
हितिका भगवान शिव, सुबह हिन्दू
हौरी परी, स्वर्गवधु, अफसरा हिन्दू
ह्यूमा न्यूगिनी का अत्यंत सुंदर बड़े पंखों तथा कलंगी वाला पक्षी हिन्दू
हूंसिहां किस्मत वाली, भाग्यशाली हिन्दू
हितानशी सादगी, पवित्रता हिन्दू
हिरवा चार वेदों में से एक, आशीर्वाद हिन्दू
हृतवी सही मार्गदर्शन करने वाली, विद्वान हिन्दू
हिर्षा भगवान विष्णु को जुड़ा हुआ है हिन्दू
हिरीशा चमकता हुआ सूर्य, सूर्य प्रकाश हिन्दू
हृदयेषा दिल, ह्रदय हिन्दू
हुमसिखा सरस्वती, हिन्दू देवी हिन्दू
हिदयाह मार्गदर्शन, सच्ची राह दिखाने वाली हिन्दू
हिमवती देवी लक्ष्मी, स्वर्ण देवी पार्वती हिन्दू
हिमली बर्फ, शीत बर्फ की तरह, गोल्डन चमड़ी हिन्दू
हिमाजा देवी पार्वती, हिमालय पार्वती की बेटी हिन्दू
हेतवी मोहब्बत, प्रेमभाव, प्रेम योग्य हिन्दू
हेतश्री ईश्वर की प्रेम, भक्त हिन्दू
हयाती लौ, दिया हिन्दू
हरदा झील, तालाब हिन्दू
हरिणी अनुभव, अवलोकन हिन्दू
हेराल धनी, अमीर, दौलतमंद हिन्दू
हेनल सौंदर्य और धन की देवी, मनमोहक हिन्दू
हेमाद्री सोने की पहाड़ी हिन्दू
हेलबा बहादुर, शक्तिशाली हिन्दू
हेलाई बेहद सुंदर, हंस, परमेश्वर की तरह हिन्दू
हृदा शुद्ध, पवित्र, स्वच्छ हिन्दू
हिनल सौंदर्य और धन की देवी हिन्दू
हेतरती प्यार अच्छी सोच हिन्दू
हृत्वी खुश, उत्साहपूर्ण, दिलचस्प हिन्दू
हेनि ताज हिन्दू
हम्सी हंस के रूप में भगवान हिन्दू
हंसिका देवी सरस्वती, जिसकी सवारी हंस हो हिन्दू
हरिबाला देवताओं की पुत्री हिन्दू
हीरवा चार वेदों में से एक, आशीर्वाद हिन्दू
हीरन्या सोना, स्वर्ण, धन हिन्दू
हारनी खूबसूरत फूल, पुष्प हिन्दू
हर्पिता समर्पित, निष्ठा, कोई भी कार्य करने में सक्षम हिन्दू
हर्षदा खुशियां बिखेरने वाली, प्रसन्न हिन्दू
हेशा पूर्ण, पर्याप्त, सम्पूर्ण हिन्दू
हाश्मिता प्रसिद्ध, मशहूर, जिसे सब जाने हिन्दू
हित्शा जिसकी कोई इच्छा न हो, मन कोई लालच न रखने वाली हिन्दू
हविसा देवी लक्ष्मी, शरण स्थल, पवित्र जगह हिन्दू
हेजेल मार्गदर्शन करने वाली, सही पथ, सच्चाई हिन्दू
हिज्जाला शुभचिंतक, फिक्रमंद हिन्दू
हिदायती प्रकाश, रौशन हिन्दू
हेतरती प्यार, अच्छी सोच रखने वाली हिन्दू
हावीस्मति बलिदानों में की पेशकश हिन्दू
हिमगौरी पार्वती, हिन्दू देवी हिन्दू
हिमाबिंदु ओस की बूँद हिन्दू
हेतु बुराई पर विजय प्राप्त करने वाली, बुराई का अंत हिन्दू
हिडिम्बा भगवान गणेश की पत्नी हिन्दू
हीर ताकतवर, हीरा, नगीना हिन्दू
हालीप्रिय विष्णु की प्रिया, भगवान की करीबी हिन्दू
हिती प्यार और देखभाल करने वाली, सबकी परवाह करने वाली हिन्दू
हीतीक्षा सबका भला करने वाली, सुनहरा फूल हिन्दू
हीरा शक्तिशाली, ताकतवर हिन्दू
हेस्सा भाग्य, जिसकी किस्मत अच्छी हो हिन्दू
हिन्दोला एक राग हिन्दू
हसरी देवी लक्ष्मी, हमेशा खुश रहने वाली हिन्दू
हसीना जो बेहद खूबसूरत हो हिन्दू
हशरी आनंदपूर्ण, शांति प्रिय हिन्दू
हिंदा भारत, महिला हिरण हिन्दू
हंसुजा लक्ष्मी, हिन्दू धर्म में एक दैवी हिन्दू
ह्रादिनी बहुत खुश, बिजली, इंद्र का वज्र हिन्दू
हरुनी एक हिरण, सुंदर आकर्षक हिन्दू
हिमाली बर्फ की तरह ठंडा, शीतल हिन्दू
हिमांशी बर्फ, हिम हिन्दू
हर्शिदा खुश, हँसमुख हिन्दू
हरनी एक सुंदर पुष्प हिन्दू
हार्मीन सद्भाव, महान हिन्दू
हारलीना हर समय भगवान के बारे में सोचने वाली हिन्दू
हिनया चमकदार, रौशन, आकर्षक हिन्दू
हेमाभ सोने की तरह लगने वाली, रुक्मिणी हिन्दू
हान्विका शहद, मधुर, शहद की तरह मीठी हिन्दू
हद्विता जिसे रोका न जा सके, अनंत, ईश्वर का तोहफा हिन्दू
हरिमंती हेमंत के मौसम में जन्मी हिन्दू
हासिनी अफसरा, शानदार, सुखद, हमेशा खुश रहने वाली हिन्दू
हैथ जो सबका भला चाहती है, सबकी प्रिय हिन्दू
हरिबाला प्रभु की बेटी, भगवान विष्णु की बेटी का नाम हिन्दू
हंसवेनी सरस्वती देवी का एक और नाम हिन्दू
हानिता कृपा, लोगों पर दया करने वाली हिन्दू
हुमैला सुनहरा हार हिन्दू
हर्शाली आनंद, सुख में हिन्दू
हेमनगदा स्वर्ण कंगन, एक अप्सरा हिन्दू
हानीका हंस हिन्दू
हंस नंदिनी एक राग का नाम हिन्दू
हेतार्थी प्यार का पर्याय, अनुग्रह हिन्दू
हरीज सुनहरे बालों वाली, सुंदर कन्या हिन्दू
हर्मीन नोबल, शांत, शांत स्वभाव की हिन्दू
हार्शिनी हंसमुख, खुशमिज़ाज हिन्दू
हंसिका सुंदर, मोहिनी हिन्दू
हिरनमा सोने से बनी, स्वर्ण हिन्दू
हेला चाँदनी, पैशन हिन्दू
हसिता हँसी से भरा, उत्साहित हिन्दू
हुंकारा एक योगिनी हिन्दू
हीतीक्षा सबका भला करने वाली, सुनेहरा फूल हिन्दू
हेतल दोस्त, मित्र, साथी हिन्दू
हिर्कानी छोटे हीरे, चमकदार नगीना हिन्दू
हेमीता जो स्वर्ण से ढकी हो, स्वर्ण हिन्दू
हँसावती एक तंत्र देवता हिन्दू
हीनिता अनुग्रह, शिष्टाचार, नम्रता हिन्दू
हेमापुष्पिका छोटे सुनहरे फूलों के साथ, हमेशा खिलने वाली हिन्दू
हीनीता श्रंगार करना, ईश्वर की दया हिन्दू
हैहय एक क्षत्रिय वंश जिसके सबसे प्रसिद्ध राजा कार्तवीर्य शस्त्राजुर्न  थे हिन्दू
हिमी सुनहरा, सुनदर, मन को भा जाने वाला हिन्दू
हृति सब्ज़, हरयाली, हरा-भरा हिन्दू
हीरल उज्ज्वल, शोभायमान हिन्दू
हरिनाक्षी एक हिरण की तरह आंखें वाला, सुंदर आँखों वाली हिन्दू
हृतिका सत्य, उदार, एक छोटी सी बहती नदी हिन्दू
हितार्ती प्यार, अच्छा सोच हिन्दू
हेमानिका खूबसूरत महिला, जिसका रंग साफ हो हिन्दू
हिरणयाधा सोना देते हुए, हिन्दू
हेनीशी प्यार, जो सबकी लाड़ली हो हिन्दू
हर्षिया स्वर्ग, आंनद का जगह, परलोक हिन्दू
हेतनी शक्तिशाली, मजबूत, बहादुर हिन्दू

आशा है आपने इस लेख की मदद से अपनी नन्ही गुड़िया के लिए कोई प्यारा सा नाम खोज लिया होगा और उस नाम के अच्छे अर्थ के साथ-साथ आपकी बच्ची का जीवन बहारों से भरा होगा, उसकी झलक न आपकी खुशियों का कारण हो बल्कि वो देश के सभी लोगों के समक्ष एक प्रेरणा बनके उभरे। 

समर नक़वी

Recent Posts

रियान नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Riyan Name Meaning in Hindi

आज के समय में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और दूसरों से बेहतर…

1 week ago

राजीव नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rajeev Name Meaning In Hindi

लगभग हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और…

1 week ago

35+ पति के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Husband in Hindi

एक अच्छा और सच्चा साथी जिसे मिल जाए उसका जीवन आसान हो जाता है। कहते…

1 week ago

माँ के लिए जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Birthday Wishes, Quotes And Messages For Mother in Hindi

माँ वह इंसान होती है, जिसका हमारे जीवन में स्थान सबसे ऊपर होता है। माँ…

1 week ago

बेटी के पहले बर्थडे पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Wishes, Quotes And Messages For Baby Girl’s First Birthday in Hindi

यह बात हर कोई जानता है कि बेटियों से घर की रौनक होती है। चाहे…

2 weeks ago

बेटे के पहले बर्थडे पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Wishes, Quotes And Messages For Baby Boy’s First Birthday in Hindi

माता-पिता बनना किसी भी शादीशुदा जोड़े की जिंदगी में एक बेहद यादगार और अनमोल पल…

2 weeks ago