शिशु

150 ‘ह’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

नाम का पहल अक्षर यानि ‘ह’ अक्षर आपके बच्चे के स्वभाव के बारे में बहुत कुछ बताता है और कहा जाता है कि नाम के पहले अक्षर का प्रभाव बच्चे पर पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही तरीकों से पड़ सकता है। आपके बच्चे पर उसके नाम के पहले अक्षर का कोई नेगेटिव प्रभाव न पड़े इसके लिए आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि आपने जो अपने बच्चे का नाम रखने के लिए अक्षर चुना है, उस अक्षर वाले व्यक्तियों का स्वभाव और व्यक्तित्व कैसा होता है। मेरा खयाल है कि कोई माता-पिता यह नहीं चाहते कि इतने प्यार से जो नाम वो अपने बच्चे को दे रहे हैं उसका बच्चे पर या उसके व्यक्तित्व पर कोई बुरा असर पड़े, तो आइए जानते है कैसे होते हैं ‘ह’ अक्षर वाले लोग।

‘ह’ से शुरू होने वाले नाम के लोग बहुत संवेदनशील और संकोची होते हैं, यह अपनी कोई बात आसानी से किसी को नहीं कहते हैं, एक तरह से देखा जाए तो काफी रहस्मयी होते हैं। यह दिल के बहुत साफ और सच्चे इंसान होते हैं और बेवजह के वाद-विवाद में नहीं पड़ते हैं, भले ही यह व्यक्ति काम को बहुत गंभीरता से नहीं लेते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर मेहनत करने से पीछे नहीं हटते हैं। घर परिवार वालों की इच्छाओं को पूरा करने हमेशा प्रयास करते हैं, जब यह व्यक्ति किसी से प्यार करते हैं तो बदले में सच्चे प्यार और विश्वास की उम्मीद करते हैं। ‘ह’ अक्षर वाले व्यक्ति दिमाग के बहुत तेज होते हैं और यह खूब पैसा कमाते हैं, लेकिन बचत कम करते हैं। तो अब ‘ह’ अक्षर वालों लोगों के बारे में आपको काफी कुछ जानकारी मिल गई होगी और अगर आप अपनी प्यारी सी बेटी ले लिए ‘ह’ अक्षर से कोई प्यारा सा नाम तलाश कर रही हैं, तो नीचे दी गई ‘ह’ अक्षर से नामों की सूची पर एक नजर डालें।   

‘ह’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

नीचे दी गई नामों की लिस्ट से आप अपनी बेटी के लिए कोई प्यारा सा नाम चुन सकती, तो आइए नजर डालते हैं ‘ह’ अक्षर से लड़कियों के नामों पर:  

‘ह’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
हरिका देवी पार्वती, हिन्दू धर्म में एक देवी हिन्दू
हनिषा सुंदर रात, शांतिपूर्ण हिन्दू
हरुनी एक हिरण, सुंदर आकर्षक हिन्दू
हर्शनी हर्षित, मगन, खुश हिन्दू
हसिका मुस्कुराहट,  हँसी, मुस्कान हिन्दू
हरिनाक्षी एक हिरण की तरह आंखें वाला, सुंदर आँखों वाली हिन्दू
हर्शाली आनंद, सुख में हिन्दू
हसिता हँसी से भरा, उत्साहित हिन्दू
हानीका हंस हिन्दू
हार्शिनी हंसमुख, खुशमिज़ाज हिन्दू
हिमजा पार्वती के लिए एक और नाम हिन्दू
हिमानी हिमपात, पार्वती के लिए एक और नाम हिन्दू
हर्दिनी दिल के पास, निकट होना हिन्दू
हिमाली बर्फ की तरह ठंडा, शीतल हिन्दू
हिमांशी बर्फ, हिम हिन्दू
हिमी सुनहरा, सुनदर, मन को भा जाने वाला हिन्दू
हीनिता अनुग्रह, शिष्टाचार, नम्रता हिन्दू
हृत्वी खुश, उत्साहपूर्ण, दिलचस्प हिन्दू
हेतार्थी प्यार का पर्याय, अनुग्रह हिन्दू
हेतिका सूर्य की किरण, सूर्य प्रकाश हिन्दू
हेमलता स्वर्ण लता हिन्दू
हेमाक्षी सुनहरी आँखें, सुंदर नैन हिन्दू
हृदा शुद्ध, पवित्र, स्वच्छ हिन्दू
हृथिका आनंद, सुखद, जिसे पाकर खुशी हो हिन्दू
हृति सब्ज़, हरयाली, हरा-भरा हिन्दू
हीरल उज्ज्वल, शोभायमान हिन्दू
हिर्कानी छोटे हीरे, नगीना हिन्दू
हेमाग्नी देवी पार्वती, हिन्दू धर्म में एक देवी हिन्दू
हेमाभ सोने की तरह लगने वाली, रुक्मिणी हिन्दू
हेमंती सोने की तरह चमकता, तेज हिन्दू1
हंशिका हंस या एक सुंदर महिला, आकर्षक हिन्दू
हिया दिल, स्मरणशक्ति हिन्दू
हंसुजा लक्ष्मी, हिन्दू धर्म में एक दैवी हिन्दू
ह्रादिनी बहुत खुश, बिजली, इंद्र का वज्र हिन्दू
हृूतवी मौसम, प्यार हिन्दू
हितिका भगवान शिव, सुबह हिन्दू
हौरी परी, स्वर्गवधु, अफसरा हिन्दू
हृतिका सत्य, उदार, एक छोटी सी बहती नदी हिन्दू
हितार्ती प्यार, अच्छा सोच हिन्दू
हितानशी सादगी, पवित्रता हिन्दू
हिरवा चार वेदों में से एक, आशीर्वाद हिन्दू
हृतवी सही मार्गदर्शन करने वाली, विद्वान हिन्दू
हिर्षा भगवान विष्णु को जुड़ा हुआ है हिन्दू
हिरीशा चमकता हुआ सूर्य, सूर्य प्रकाश हिन्दू
हीरन्या सोना, स्वर्ण, धन हिन्दू
हिंदा भारत, महिला हिरण हिन्दू
हिनल सौंदर्य और धन की देवी हिन्दू
हिमवती देवी लक्ष्मी, स्वर्ण देवी पार्वती हिन्दू
हिमली बर्फ, शीत बर्फ की तरह, गोल्डन चमड़ी हिन्दू
हिमाजा देवी पार्वती, हिमालय पार्वती की बेटी हिन्दू
हेतवी मोहब्बत, प्रेमभाव, प्रेम योग्य हिन्दू
हेतश्री ईश्वर की प्रेम, भक्त हिन्दू
हेतरती प्यार, अच्छी सोच रखने वाली हिन्दू
हेस्सा भाग्य, जिसकी किस्मत अच्छी हो हिन्दू
हेशा पूर्ण, पर्याप्त, सम्पूर्ण हिन्दू
हेराल धनी, अमीर, दौलतमंद हिन्दू
हेनल सौंदर्य और धन की देवी, मनमोहक हिन्दू
हेमाद्री सोने की पहाड़ी हिन्दू
हेलबा बहादुर, शक्तिशाली हिन्दू
हेलाई बेहद सुंदर, हंस, परमेश्वर की तरह हिन्दू
हान्विका शहद, मधुर, शहद की तरह मीठी हिन्दू
हद्विता जिसे रोका न जा सके, अनंत, ईश्वर का तोहफा हिन्दू
हारिका भगवान वेंकटेश्वर से संबंधित, माता पार्वती हिन्दू
हासिनी अफसरा, शानदार, सुखद, हमेशा खुश रहने वाली हिन्दू
हैथ जो सबका भला चाहती है, सबकी प्रिय हिन्दू
हम्सी हंस के रूप में भगवान हिन्दू
हंसिका देवी सरस्वती, जिसकी सवारी हंस हो हिन्दू
हरिबाला देवताओं की पुत्री हिन्दू
हरीज सुनहरे बालों वाली, सुंदर कन्या हिन्दू
हर्मीन नोबल, शांत, शांत स्वभाव की हिन्दू
हारनी खूबसूरत फूल, पुष्प हिन्दू
हर्पिता समर्पित, निष्ठा, कोई भी कार्य करने में सक्षम हिन्दू
हर्षदा खुशियां बिखेरने वाली, प्रसन्न हिन्दू
हर्षिया स्वर्ग, आंनद का जगह, परलोक हिन्दू
हाश्मिता प्रसिद्ध, मशहूर, जिसे सब जाने हिन्दू
हित्शा जिसकी कोई इच्छा न हो, मन कोई लालच न रखने वाली हिन्दू
हविसा देवी लक्ष्मी, शरण स्थल, पवित्र जगह हिन्दू
हेजेल मार्गदर्शन करने वाली, सही पथ, सच्चाई हिन्दू
हीनीता श्रंगार करना, ईश्वर की दया हिन्दू
हेमानिका खूबसूरत महिला, जिसका रंग साफ हो हिन्दू
हेमीता जो स्वर्ण से ढकी हो, स्वर्ण हिन्दू
हेनीशी प्यार, जो सबकी लाड़ली हो हिन्दू
हेतल दोस्त, मित्र, साथी हिन्दू
हेतनी शक्तिशाली, मजबूत, बहादुर हिन्दू
हेतु बुराई पर विजय प्राप्त करने वाली,  बुराई का अंत हिन्दू
हिनया चमकदार, रौशन, आकर्षक हिन्दू
हीर ताकतवर, हीरा, नगीना हिन्दू
हिरनमा सोने से बनी, स्वर्ण हिन्दू
हिती प्यार और देखभाल करने वाली, सबकी परवाह करने वाली हिन्दू
हीतीक्षा सबका भला करने वाली, सुनेहरा फूल हिन्दू
हजिरह स्वच्छ, पवित्र मुस्लिम
हजीना शरद ऋतु, खजाना, हमेशा के लिए मुस्लिम
हज़म ऊर्जावान, विवेकपूर्ण मुस्लिम
हज़िकाह सुंदर, बुद्धिमान, चालाक मुस्लिम
हनीमा एक लहर, तरंग मुस्लिम
हबीबा प्यारी, प्रिय, मन को भाने वाली मुस्लिम
हफीज़ा अभिभावक, रक्षक, रक्षा करने वाली मुस्लिम
हमरा सुंदर, गुलाब, बेहद खूबसूरत मुस्लिम
हमीदा सराहनीय, प्रशंसा के योग्य मुस्लिम
हया शर्म, लज्जा, लिहाज मुस्लिम
हर्म्य राजभवन, महल मुस्लिम
हलीमाह सौम्य स्वभाव, निर्मल, कोमल मन की मुस्लिम
हवादाह सुखद, आनंद से भरा हुआ मुस्लिम
हशमत शील, लज्जा मुस्लिम
हसिफा बुद्धिमान, चतुर मुस्लिम
हसिबा कुलीन, आदरणीय मुस्लिम
हाना प्रसन्नता, उल्लास मुस्लिम
हारून रक्षा, दूत, हिफाजत मुस्लिम
हालिया अहसास करने वाली है, अनुभूति मुस्लिम
हिकम बुद्धिमत्ता, दूरंदेशी, तीव्रबुद्धि मुस्लिम
हालिम असंभव कल्पना, दूरदर्शी मुस्लिम
हिफ्ज़ा सुरक्षा दूत, रक्षा करने वाली मुस्लिम
हिबाह ईश्वर का तोहफा, भेंट, उपहार मुस्लिम
हियम प्यार, स्नेह, अनुराग मुस्लिम
हिश्मा शील, लज्जा, शालीनता मुस्लिम
हुमायदा प्रशंसा, तारीफ के लायक मुस्लिम
हुमिरा एक सुंदर राग मुस्लिम
हुर्राह उदार, दानशीलता, सहिष्णु मुस्लिम
हुवाय्दाह सज्जन, उदार, अच्छे स्वभाव की व्यक्ति मुस्लिम
हिक्माह बुद्धिमत्ता, तेज दिमाग, चतुर मुस्लिम
हुरिया देवदूत, फरिश्ता मुस्लिम
हुल्याह आभूषण, सजधज, परमेश्वर का गुणगान करने वाली स्त्री मुस्लिम
हेलेना आध्यात्मिक प्रकाश, ईश्वरीय शक्ति, देवी प्रकाश मुस्लिम
हैनिन इच्छा, आरजू, अभिलाषा मुस्लिम
हैफा सुंदर शरीर, आकर्षक, मनमोहक मुस्लिम
हीला आशा, उम्मीद, तमन्ना मुस्लिम
हसनत गुण, हुनर,  प्रतिष्ठा करना मुस्लिम
हविना सुरक्षा, पनाहगाह, जहाँ शरण मिल सके मुस्लिम
हयाह जीवन, जिसका अस्तित्व हो मुस्लिम
हयेद आंदोलन, हलचल, विचारणा मुस्लिम
हयुद एक पहाड़ मुस्लिम
हमीदाह प्रशंसक, तारीफ करने वाली, शानदार मुस्लिम
हरीम घर, निवास, जहाँ मनुष्य का डेरा हो मुस्लिम
हमिमा करीबी दोस्त, साथी, मित्र मुस्लिम
हबूस दयालु, नोबल स्त्री, उदार मुस्लिम
हैख़ा सच्ची, ईमानदार, ईश्वर की आज्ञाकारी मुस्लिम
हकीमा राज करने वाली, बुद्धिमान, तेज, रानी मुस्लिम
हालिया जिसे सब पता हो, ज्ञानी मुस्लिम
हनिन इच्छा, तमन्ना मुस्लिम
हनून दयालु, रहम करने वाली, निर्मल मुस्लिम
हरीसा शेरनी, बहदुर, खुशियां मुस्लिम
हरसिरांत देवताओं की याद में, भक्ति में लीन सिख
हरसीरत रौशनी, चमकदार, प्रकाश सिख
हरगुरमीत भगवान और गुरुओं की प्रिय, पसंदीदा, ईश्वर का भक्त सिख
हरपूज भगवान  की पूजा, ईश्वर प्रेमी, भक्त सिख
हरसिमरन गुरु को याद करने वाली, भक्त, प्रभु की आराधना करने वाली सिख
हरगीत आनंदित गीत, सुखद या मधुर संगीत सिख
हरदीपा ईश्वर का दीप, ज्योत, दीपक सिख
हरंजन भगवान की आँखों में रहने वाली, प्रिय, मन को भाने वाली सिख
हरिगुण गुणी, प्रतिभशाली, हुनर सिख

यह सच है कि इंसान के कर्म ही उसे महान बनाते हैं, लेकिन यह बात भी उतनी ही सत्य है कि नाम इंसान के व्यक्तित्व को एक अलग पहचान देता है और इसलिए नाम का इतना महत्व हम सबको बताया जाता है। आप भी अपनी बच्ची के एक अच्छे भविष्य की कामना करते हुए है उसे इन नामों में से कोई एक प्यारा सा नाम दें।

समर नक़वी

Recent Posts

प्रिय शिक्षक पर निबंध (Essay On Favourite Teacher In Hindi)

शिक्षक हमारे जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह केवल किताबों से ज्ञान नहीं…

2 weeks ago

मेरा देश पर निबंध (Essay On My Country For Classes 1, 2 And 3 In Hindi)

मेरा देश भारत बहुत सुंदर और प्यारा है। मेरे देश का इतिहास बहुत पुराना है…

2 weeks ago

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Essay On The Importance Of Education In Hindi)

शिक्षा यानी ज्ञान अर्जित करने और दिमाग को सोचने व तर्क लगाकर समस्याओं को हल…

2 weeks ago

अच्छी आदतों पर निबंध (Essay On Good Habits in Hindi)

छोटे बच्चों के लिए निबंध लिखना एक बहुत उपयोगी काम है। इससे बच्चों में सोचने…

2 weeks ago

कक्षा 1 के बच्चों के लिए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay For Class 1 in Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत उपयोगी होता है क्योंकि इससे वे अपने विचारों को…

2 weeks ago

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

2 weeks ago