शिशु

150 ‘ह’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

क्या आपके घर में एक नया मेहमान आने वाला है ? अगर हाँ, तो फिर अपने उसके स्वागत के लिए ढेरों तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी होंगी, हैं न ? और इन तैयारियों के बीच, एक चीज जो सबको सोच में डाल देती है, वो यह कि आखिर आने वाले बच्चा का नाम क्या रखा जाएगा। आप सोच रही होंगी एक नाम ही तो रखना उसमें क्या इतना सोचना, लेकिन ऐसी धारणा गलत है, हर व्यक्ति के जीवन में उसके नाम का बहुत ज्यादा महत्व होता है, जो अलग अलग तरह से उसके जीवन को प्रभावित करता है, इसलिए आप बच्चे को कैसा नाम देती इस बात का बहुत फर्क पड़ता है। कई लोगों को नाम खोजना और उसके बारे में रिसर्च करना एक बड़ा मुश्किल काम लगता है, जिसका हल हम इस लेख के माध्यम से आपके लिए लाएं हैं अब आपको ढ़ेरों साइट्स या अलग अलग प्लेटफार्म पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यदि आप चाहती हैं कि आपका बच्चा भविष्य में सफल हो उसके जीवन में सुख समृद्धि और शांति बनी रहे तो आपको बच्चे का अच्छे अर्थ वाला रखना चाहिए साथ ही ग्रह नक्षत्रों पर भी ध्यान रखना चाहिए। अगर आप अपने बेटे के लिए ‘ह’ अक्षर से नया और स्टाइलिश नाम रखना चाहती हैं, तो आपके यह लेख बहुत मददगार साबित होने वाला है। 

‘ह’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

नीचे दी गई नामों की लिस्ट से आप अपने बेटे के लिए कोई प्यारा सा नाम चुन सकती, उम्मीद है आपको यह नाम जरूर पसंद आएंगे:  

‘ह’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
हृतिक एक पुराने ऋषि का नाम, पुजारी, इच्छा हिन्दू
हृषिकेश सभी इंद्रियों के भगवान हिन्दू
हरूतेश सच्चाई के प्रभु, सच्चाई पसंद करने वाला हिन्दू
हृत्विक इच्छा, अभिलाषा, आरजू हिन्दू
हृिशूल खुशी, तम्मना, जिसे प्राप्त कर के खुशी  मिले हिन्दू
हृषब नैतिकता, सदाचार-पूर्ण हिन्दू
हृदयंशु दिल, चंद्रमा का प्रकाश हिन्दू
हितेश अच्छाई के भगवान, भगवान वेंकटेश्वर हिन्दू
हृदयंश दिल का एक  हिस्सा, बहुत करीबी हिन्दू
हितांशु शुभचिंतक, हितैषी हिन्दू
हितैश शुभचिंतक, अच्छा व्यक्ति, विश्वास करने योग्य हिन्दू
हीशल प्रतिभाशाली, हुनारबाज हिन्दू
हिंनिश भगवान शिव, पहाड़ के भगवान हिन्दू
हिमेश बर्फ के राजा, हिम पर राज करने वाला हिन्दू
हिमंजय बर्फ भूमि के विजेता, विजयी हिन्दू
हिमनीष भगवान शिव, हिमानी के भगवान (पार्वती) हिन्दू
हरजस भगवान की स्तुति, वैभव हिन्दू
हरसू खुशी, सूर्य और चंद्रमा हिन्दू
हरानाध भगवान विष्णु, हिन्दू धर्म में एक देवता हिन्दू
हरिज क्षितिज, आकाशवृत हिन्दू
हरिभद्र विष्णु के रूप में से एक, शुभ और सराहनीय हिन्दू
हर्शमन खुशी से भरा, अभिलाषा हिन्दू
हविश भगवान शिव, प्रभु हिन्दू
हिमकर सफेद, चाँद का एक और नाम हिन्दू
हिरेन रत्नों का स्वामी, आकर्षक मोती हिन्दू
हासिम निर्णायक, निश्चित हिन्दू
हुर्दित्य यज्ञ के द्वारा बनाई गई, खुशी हिन्दू
हेतल मित्रवत, एक अच्छा दोस्त हिन्दू
हेमदेव धन के भगवान हिन्दू
हेमल सुनहरा, बहुत शानदार, सुंदर हिन्दू1
हेरका जासूस, शिव की एक परिचर हिन्दू
हंवेश बहुत कोमल मन, दयालु, निर्मल हिन्दू
ह्र्य्दयेश दिल का भगवान, ईश्वर परमात्मा हिन्दू
हेमेंद्र सोने के भगवान, स्वर्ण प्रभु हिन्दू
हेमाकेश भगवान शिव, हिम में रहने वाले भगवान हिन्दू
हिरन्या सोना, सबसे कीमती, स्वर्ण हिन्दू
हिमांशु शांत किरण, चंद्रमा हिन्दू
हिमानिश भगवान शिव, एक हिंदू देवता हिन्दू
हरिराज शेरों के राजा, बाहुबली, ताकतवर हिन्दू
हरिन पवित्र, शुद्ध हिन्दू
हंसिन सर्वोच्च आत्मा, महान व्यक्ति हिन्दू
हर्यक्षा भगवान शिव की आँखें, नेत्र, भगवान विष्णु का एक और नाम हिन्दू
हर्षवर्धन खुशियों को बढ़ाने वाला, प्रसन्नता, राजा हिन्दू
हतीश जिसकी कोई इच्छा न हो, जिसके मन में लालच न हो हिन्दू
हर्षिल पहाड़ियों के राजा, दयालु, खुश रहने वाला हिन्दू
हरीदा भगवान कृष्ण का सेवन, भक्त हिन्दू
हरण भगवान शिव, बुराइयों को नष्ट करने वाला हिन्दू
हनूप सूरज की रौशनी, सूर्य प्रकाश हिन्दू
हमरिश जो सबका प्रिय हो, सहायक हिन्दू
हमेश सदैव रहने वाला, अनंत हिन्दू
हक्ष सुंदर नैन, आँखें, तीखे नक्श हिन्दू
हामीर एक अमीर राजा, एक राग हिन्दू
हनीश महत्वाकांक्षी, भगवान शिव हिन्दू
हंशाल दयालु, रहम दिल वाला, भगवान हिन्दू
हनुमंत रामायण में भगवान राम के भक्त और प्रेमी हिन्दू
हरियक्ष भगवान शिव, भगवान विष्णु, शेर की आँखें हिन्दू
हरिवंश हरी के वंश से हिन्दू
हरमिन नोबल, सद्भाव, भला मानस हिन्दू
हर्शल हमेशा खुश रहने वाला, संतोषमय हिन्दू
हिलाल वर्धमान, नया चाँद, चंद्रमा मुस्लिम
हन्नान अनुकंपा, दयालु, रहम दिल मुस्लिम
हय्सम शेर, बहादुर, ताकतवर मुस्लिम
हलिफ मित्र, हम दोस्त, साथी मुस्लिम
हसीब महान, सम्मान, कुलीन मुस्लिम
हिलमि उदार, सहिष्णु, दयालु मुस्लिम
हिशाम उपकार, उदारता, अहसान मुस्लिम
हुसम तलवार, शमशीर मुस्लिम
हुदा सही मार्गदर्शन, सही रास्ता, सही राह दिखाने वाला मुस्लिम
हुरमत शुद्धता, पवित्र मुस्लिम
हराज़ मजाकिया, हँसी मजाक करने वाला मुस्लिम
हरिज मजबूत, सुरक्षित, जिसे रक्षा की जाए मुस्लिम
हसीब मोहम्मद पैगम्बर का एक और नाम, जाना माना, मशहूर मुस्लिम
हसिन खूबसूरत, हसीन, तारीफ के लायक मुस्लिम
हैदर शेर, बहादुर, इमाम अली का एक और नाम मुस्लिम
हाज़र सतर्क, हमेशा तैयार, जोशीला मुस्लिम
हिल्मी दयावान, शांत स्वभाव का, शांति पसंद मुस्लिम
हुब्बाब पैगम्बर का नाम, पानी का बुलबुला मुस्लिम
हुनैद खुशियां, अभिलाषा, सुखद मुस्लिम
हुसनी बहुत अच्छा, खूबसूरत, एक संत का नाम मुस्लिम
हातेम न्यायाधीश, न्याय, इंसाफ मुस्लिम
हाफिज़ अभिभावक, रक्षक, सुरक्षा करने वाला मुस्लिम
हाज़िक बुद्धिमान, कुशल, चतुर मुस्लिम
हबिस हदीस बयान करने वाला, कथकार मुस्लिम
हदाल शांति, अमन मुस्लिम
हद्दाक बुलंद, बड़ा, उच्च पद वाला मुस्लिम
हादिर जो तमीज रखता हो, अच्छे आचरण वाला मुस्लिम
हामस जोश, उत्साह मुस्लिम
हमीम करीबी दोस्त, मित्र मुस्लिम
हमदी तारीफ के लायक, सराहना, प्रशंसा मुस्लिम
हातेम न्यायाधीश, न्याय, इंसाफ मुस्लिम
हुनैन एक इस्लामिक जगह मुस्लिम
हुजैर हसमुख, खुशमिज़ाज मुस्लिम
हुब प्यार, खास, दिल के करीब मुस्लिम
हरेहान जिसे रब ने चुना हो, ईश्वर का प्रिय मुस्लिम
होसनी बहुत खूबसूरत, सर्वोत्तम, अतुलनीय मुस्लिम
हौदा राह दिखाने वाला, रहनुमा मुस्लिम
हिज़रत तारो ताज़ा, ताजगी भरा मुस्लिम
हूमान एक अच्छी आत्मा, अच्छा स्वभाव मुस्लिम
हिर्ज़ अल्लाह का एक और नाम, पनाहगाह, यात्रियों के रहने का स्थान मुस्लिम
हंबाल शुद्धता, पवित्र मुस्लिम
हंज़ल ईश्वर का दिया हुआ तोहफा,  भेंट, उपहार मुस्लिम
हलीफ सहयोगी, संघि, साथी मुस्लिम
हमास उत्साह, व्यग्रता, उत्सुकता मुस्लिम
हमाम उदार, साहसी और महान मुस्लिम
हबाब उद्देश्य, लक्ष्य, अंत मुस्लिम
हमराज़ आश्वस्त, यकीन दिलाना मुस्लिम
हदया तोहफा, उपहार, सम्मान मुस्लिम
हकान राजनीति, नेता मुस्लिम
हद्दक बुद्धिमान, समझदार मुस्लिम
हैफा जिसका सुंदर शरीर हो, आकर्षक मुस्लिम
हेलेना आध्यात्मिक प्रकाश, उजाला मुस्लिम
हुस्नी जिसके पास सौंदर्य हो, अत्यधिक खूबसूरत मुस्लिम
हुवैदाह सज्जन, भला व्यक्ति, सज्जन मुस्लिम
हद्दाद लोहार, लोहे का काम करने वाला मुस्लिम
हक्कानी सुधारने वाला, सही, उचित मुस्लिम
हकम पंच, न्यायाधीश, जो इंसाफ करता है मुस्लिम
हम्ध्य सहानुभूति, आशीर्वाद, आशीश मुस्लिम
हराज सबको हँसाने वाला, जो खुशियाँ बांटता है मुस्लिम
हलीम सहिष्णु, मेहरबान, दया करने वाला मुस्लिम
हसनैन आँखों में पवित्रता होना, शुद्ध, पवित्र नैन मुस्लिम
हरीष भगवान शिव सिख
हेमवंत जिसके ऊपर देवताओं की कृपा हो, भाग्यशाली सिख
हरविंदर स्वर्ग के परमेश्वर, प्रभु सिख
हरवीर भगवान का रूप, बहादुर, मजबूत सिख
हरसिमर भगवान को याद रखने वाला, ईश्वर प्रेमी सिख
हरनूर भगवान का प्रकाश, नूर, रौशनी सिख
हरनिध भगवान का खजाना, राज्य कोष सिख
हरमूरत भगवान का अवतार,  स्वरूप सिख
हरमित परमेश्वर का दोस्त, ईश्वर का प्रेमी सिख
हरमेहर जिसके ऊपर भगवान की कृपा हो, भाग्यशाली सिख
हकामजीत शासक की विजय, जीत सिख
हरचरण जो भगवान के चरण में हो, देवताओं का प्रकाश सिख
हारींप्रकाश देवताओं का प्रकाश,  रौशनी, तेज सिख
हुकुंजीत देवताओं के साथ विजय होना, विजय प्राप्त करने वाला सिख
हर्मन सबका प्रिय, जिसे सब चाहें सिख
हरपाल भगवान द्वारा संरक्षित, जिसकी ईश्वर रक्षा करता है सिख
हरजीत विजयी, जीता हुआ सिख
हितेंदर उदार भगवान, दयालु, निर्मल सिख
हरतीरथ भगवान की पवित्र जगह, त्रीर्थ स्थल सिख
हुसनप्रीत आकर्षक, सुंदर, मनमोहक सिख
हरमजोत देवताओं का प्रकाश, उजाला सिख
हरमंगल ईश्वर की प्रशंसा में गया जाने वाला गीत, प्रार्थना सिख
हरलाल भगवान का प्रिय, जिसे भगवान चाहें सिख
हरजिंदर जो जीवन ईश्वर द्वारा दिया गया हो, वरदान, तोहफा सिख
हरदयाल जिसपर भगवान दया करता है, भग्यशाली, रहम वाला सिख
हर्दिश भगवानों के भगवान, सर्वोत्तम, जो केवल एक है सिख
हरबीर योद्धा, सैनिक सिख
हार्बिन साहसी, बहादुर, मज़बूत सिख
हर्भावन प्रभु की सभा सिख
हंसरूप एक शुद्ध शरीर, ताकतवर, सहासी सिख

नाम इंसान से व्यक्तित्व को सवार भी सकता है और उसे बिगाड़ भी सकता है, इसमें कोई दो राय नहीं कि बच्चे  को जिस नाम से बुलाया जाता है, उस नाम का असर बच्चे के स्वभाव और आचार- विचार में साफ तौर से नजर आता है, इसलिए हमेशा कहा जाता है कि आप बच्चे को एक अच्छा नाम दें, भले ही आपको इसके लिए थोड़ा समय लेना पड़े, बच्चे का नामकरण उसके जन्म से दसवें दिन रखा जाता है, इस दौरान आपके के पास काफी समय होता है कि अपने प्यारे से बेटे के लिए कोई प्यारा सा नाम ढूंढ सके। इस लेख के जरिए हमारा यही प्रयास है कि आपके बेटे के लिए एक अच्छा सा नाम खोजने में हम आपकी ज्यादा से ज्यादा मदद कर सके।

समर नक़वी

Recent Posts

अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…

2 weeks ago

दृश्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Drishya Name Meaning in Hindi

क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…

2 weeks ago

अरहम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Arham Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…

2 weeks ago

ज्योत्सना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jyotsna Name Meaning in Hindi

हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…

2 weeks ago

सारा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sara Name Meaning in Hindi

इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…

2 weeks ago

उर्मिला नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Urmila Name Meaning in Hindi

बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…

2 weeks ago