ह अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Ha Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

जब हम बात करते हैं भाषा की, तो हम संवाद के लिए अक्षरों की मदद से ही शब्दों को बनाते हैं। हर एक अक्षर का अपना खास महत्व होता है, जो हमारे संवाद को आसान और समझने में मदद करता है। बच्चों के लिए भी हिंदी में कई ऐसे अक्षर हैं जो वह रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं और उन्हीं में से एक है ‘ह’ अक्षर। ‘ह’ से कई सरल और महत्वपूर्ण शब्द बनते हैं, जैसे ‘हम’, ‘हाथ’, ‘हाथी’, आदि। ये शब्द न सिर्फ हमारी भाषा को सुंदर बनाते हैं, बल्कि इनका प्रयोग हम दिन-प्रतिदिन की बातचीत में भी करते हैं। ‘ह’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्दों को समझना और याद करना बच्चों के लिए बहुत आसान होता है, क्योंकि ये शब्द आमतौर पर उनकी जिंदगी से जुड़े होते हैं। जब बच्चे इन शब्दों को सीखते हैं, तो उनकी भाषा का विकास होता है और वे अपनी बातों को अच्छे से व्यक्त कर पाते हैं। इसलिए, बच्चों के लिए ‘ह’ अक्षर से शब्दों की जानकारी होना बहुत जरूरी है।

‘ह’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

आज हम सीखेंगे ‘ह’ अक्षर से बनने वाले 2, 3, 4 और 5 अक्षरों के शब्द। ये शब्द हमारी भाषा को आसान और मजेदार बनाते हैं। ‘ह’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत काम आते हैं। जैसे-जैसे शब्दों में अक्षर बढ़ते हैं, वैसे-वैसे वे और रोचक और उपयोगी हो जाते हैं।

‘ह’ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

यहां ‘ह’ अक्षर से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द हैं। इन शब्दों का प्रयोग बच्चों को भाषा को समझने और बोलने में मदद करेगा।  

हल हम
हर हद
हाथ हिल
हाल हंसी
हवा हल
हीरा होंठ
होना हक
हल्का हार
हानि हर्ष
हीर होश
हरा हंस
हारा हाथी
हिंसा हड्डी
हामी हुक्का
हीरो हवा
हांफ हठी
हम हाय
हास्य हिन्दू
हेल्थ हत्था
हरी हिंदी

‘ह’ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

‘ह’ से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्द हमारी भाषा को समझने में मदद करते हैं। ये शब्द सीखना आसान और मजेदार है। ये रहे ‘ह’ से शुरू होने वाले तीन अक्षरों के शब्द:

हुकुम हिलाना
हिम्मत हिलना
हरण हारना
हमेशा हजार
हालांकि होटल
हटके हौसला
हमला हालात
हसीन हथिनी
हथौड़ा हलवा
हासिल होकर
हादसा होलिका
हाईवे हुकुम
हिरन हुंकार
हंसना हमारा
हिचकी हताश
हुबली हीटर
हरित हथौड़ा
हवाई हृदय
हवन हथेली
हटना हलवा

‘ह’ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

बच्चों, ‘ह’ से शुरू होने वाले चार अक्षर वाले शब्द हमारी भाषा को और सुंदर बनाते हैं। इन शब्दों को सीखकर आप हिंदी को और अच्छे से समझ सकते हैं। ये रहे ‘ह’ से शुरू होने वाले 4 अक्षरों के शब्द:

हड़पना हकलाना
हाथापाई हिरासत
हलचल हरियाली
हथियार हड़ताल
हताहत होनहार
हराभरा हिरासत
हालचाल हैसियत
होशियार हाइब्रिड
होनहार हसरत
हेराफेरी हेलमेट
हिमाचल हकीकत
होमवर्क हवालात
हाईकोर्ट होलसेल
हस्तक्षेप हास्यकार
हस्तकला हिस्सेदारी
हस्ताक्षर हाजमोला
हलवाई हमशक्ल
हिफाजत हमराज
हमउम्र हथेलियां
हरकत हड़ताल
हर्षोल्लास हल्कापन

‘ह’ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

‘ह’ से शुरू होने वाले पाँच अक्षर वाले शब्द हमारी भाषा को और भी मजेदार बनाते हैं। इन शब्दों को सीखकर बच्चों आपकी हिंदी और मजबूत होगी। ये रहे ‘ह’ से शुरू होने वाले 5 अक्षरों के शब्द:

हमसफर हानिकारक
हिन्दुस्तान हौसलामंद
हमलावर हैदराबाद
हवलदार हाईकमान
हवाईअड्डा होशोहवास
हास्यास्पद हमलावर
हवनकुंड हस्तांतरण
हरयाणवी हस्तनिर्मित

 

इस तरह ‘ह’ अक्षर वाले शब्द हिंदी में विद्यार्थियों के लिए भाषा के प्रति रूचि जगाते हैं। ये शब्द हमें न केवल भाषा सिखाते हैं, बल्कि हमारी सोच और समझ को भी बढ़ाते हैं। जैसे ‘हम’, ‘हंसी’ आदि शब्द हमारे आसपास की चीजों और भावनाओं से जुड़े होते हैं, जिन्हें हम रोज इस्तेमाल करते हैं। जब हम इन शब्दों को सीखते और इस्तेमाल करते हैं, तो हमारी हिंदी मजबूत होती है और हम अपनी बातों को अच्छे से व्यक्त कर सकते हैं। इसलिए, ‘ह’ अक्षर से जुड़े शब्दों को याद करना और उनका सही उपयोग करना बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद है।

समर नक़वी

Recent Posts

आर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aar Name Meaning in Hindi

अगर आप अपने बच्चे के लिए कोई नया, अलग और खास नाम ढूंढ़ रहे हैं,…

2 days ago

170 भगवान का उपहार अर्थ वाले लड़कों और लड़कियों के नाम

जब माता-पिता अपने बच्चे के लिए नाम ढूंढना शुरू करते हैं, तो उनमें से कुछ…

2 days ago

बच्चों के याद करने और पढ़ने के लिए 20 श्लोक |Shlokas for Kids to Learn and Recite In Hindi

भारतीय संस्कृति में श्लोकों का महत्व बहुत पुराना है। ये सिर्फ कुछ शब्द नहीं होते,…

2 days ago

60+ नवरात्रि 2025 की शुभकामनाएं, कोट्स, विशेज, मैसेज, शायरी और स्टेटस

नवरात्रि के नौ शुभ दिन माँ दुर्गा के नौ अवतारों के उत्सव और उनकी पूजा…

2 days ago

बच्चों के लिए नवरात्रि और दशहरा से जुड़ी जानकारियां

सामान्य तौर पर भारत में साल का दूसरा हिस्सा अनेकों त्योहार और सेलिब्रेशन से भरा…

2 days ago

बच्चों के लिए गणेश जी की रोचक कहानियां

हिन्दू धर्म में सभी देवी-देवताओं में गणपति का स्थान सबसे प्रथम आता है। वैसे तो…

3 days ago