हिना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Heena Name Meaning in Hindi

हर धर्म के अपने रीति-रिवाज होते हैं। हिन्दू हों या मुस्लिम, नाम रखने का तरीका अलग हो सकता है, लेकिन नाम का महत्व दोनों में ही एक जैसा होता है। आज हम बात कर रहे हैं एक बेहद प्यारे नाम ‘हिना’ की। यह नाम सुनने में जितना खूबसूरत लगता है, इसका मतलब भी उतना ही खास होता है। हिना लड़कियों को दिया जाने वाला बेहद खूबसूरत नाम है और इस नाम की खासियत यह है कि हिन्दू और मुस्लिम, दोनों धर्मों के लोग इसे अपनी बेटी के लिए पसंद करते हैं। अगर आपके मन में भी हिना नाम को लेकर कोई सवाल है, तो हमारा यह लेख जरूर पढ़िए, आपको इससे जुड़ी कई जरूरी बातें जानने को मिलेंगी।

हिना नाम का मतलब और राशि

अगर आप अपनी बेटी के लिए एक प्यारा, मॉडर्न और खूबसूरत नाम ढूंढ़ रहे हैं, तो ‘हिना’ एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह नाम न सिर्फ सुनने में मधुर है, बल्कि इसका मतलब भी बहुत खास होता है। हिना नाम का मतलब मेहंदी और खुशबू होता है, जो सुंदरता और शुभता की पहचान मानी जाती है। यही वजह है कि जब यह नाम किसी बच्ची को दिया जाता है, तो उसमें एक अलग ही आत्मविश्वास और निखार देखने को मिलता है। खास बात यह है कि हिना नाम हिन्दू और मुस्लिम दोनों धर्मों के लोग अपनी बेटियों के लिए रखते हैं। हिना नाम कर्क राशि में आता है। अगर आप इस नाम से जुड़ी और जानकारी चाहते हैं, तो हमारा यह लेख ध्यान से जरूर पढ़ें।

नाम हिना
अर्थ मेहंदी, खुशबू
लिंग लड़की
अंक ज्योतिष 6
धर्म हिन्दू/मुस्लिम
राशि कर्क
नक्षत्र पुनर्वसु (के, को, ह, हा, हि, ही)
शुभ दिन सोमवार
शुभ रंग सफेद, हल्का नीला, क्रीम
शुभ रत्न मोती

हिना नाम का अर्थ क्या है?

हिना एक बहुत ही प्यारा और आकर्षक नाम है, जिसे माता-पिता अपनी बेटी के लिए बेहद पसंद करते हैं। जब इस नाम का मतलब जाना जाता है, तो ज्यादातर माता-पिता इसे चुनने का मन बना ही लेते हैं। हिना का मतलब मेहंदी, खुशबू होता है। इस नाम की लड़कियां अक्सर बहुत समझदार, ईमानदार और दूसरों की मदद करने वाली होती हैं। उन पर आप किसी भी जिम्मेदारी के लिए आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं, क्योंकि ये बिना किसी उम्मीद के हमेशा अपने करीबियों का साथ देने के लिए तैयार रहती हैं।

हिना नाम का राशिफल

हिना नाम की राशि कर्क होती है। इस राशि की लड़कियां अपने काम को पूरे आत्मविश्वास और जिम्मेदारी के साथ पूरा करती हैं। इन्हें अपने मन की बात खुलकर कहना और दूसरों से दिल से जुड़ना बहुत पसंद होता है। जब किसी को मदद की जरूरत होती है, तो ये बिना किसी हिचक के आगे आ जाती हैं और एक अच्छे मार्गदर्शक की भूमिका निभाती हैं। इन लड़कियों को दूसरों की सेवा करना पसंद होता है और वे किसी की सहायता करने में कभी पीछे नहीं हटती हैं।

हिना नाम का नक्षत्र क्या है?

हिना नाम का नक्षत्र ‘पुनर्वसु’ है और ज्योतिष के अनुसार पुनर्वसु नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह तीर को माना जाता है। इस नक्षत्र से जुड़े और अक्षर इस प्रकार हैं – के, को, ह, हा, हि, ही।

हिना जैसे कर्क राशि के हिसाब से अन्य नाम

हिना एक प्यारा और लोकप्रिय नाम है, जिसे हिन्दू और मुस्लिम दोनों धर्मों के लोग अपनी बेटी के लिए चुनते हैं। अगर आप कर्क राशि के अनुसार ह और ड अक्षर से कोई और नाम ढूंढ रहे हैं, तो हमने आपके लिए कुछ खूबसूरत विकल्प भी तैयार किए हैं।

नाम धर्म
हर्षाली (Harshali) हिन्दू
हिति (Hiti) हिन्दू
हरिका (Harika) हिन्दू
हसीना (Haseena) मुस्लिम
हुमामा (Humama) मुस्लिम
हर्षिका (Harshika) हिन्दू
हेमा (Hema) हिन्दू
हनीफा (Hanifa) मुस्लिम
हानिया (Haniya) मुस्लिम
डिंपल (Dimpal) हिन्दू
डॉली (Dolly) हिन्दू
हाशना (Hashna) मुस्लिम
हमरा (Hamra) मुस्लिम

हिना नाम से मिलते जुलते और भी नाम

हिना लड़कियों का छोटा और प्यारा नाम है, जो सबको पसंद आता है। अगर आप हिना नाम नहीं रखना चाहते लेकिन उससे मिलता-जुलता नाम ढूंढ रहे हैं, तो यहां हिन्दू और मुस्लिम दोनों धर्मों से जुड़े कुछ खूबसूरत नामों की लिस्ट दी गई है, जिनमें से आप चुन सकते हैं।

नाम धर्म
वीना (Veena) हिन्दू
रीना (Reena) हिन्दू
सीमा (Seema) हिन्दू
इना (Ina) हिन्दू
नीना (Nina) हिन्दू
हिया (Hiya) हिन्दू
हिफा (Hifa) मुस्लिम
हनाया (Hanaya) मुस्लिम
हिबा (Heeba) मुस्लिम
हुमा (Huma) मुस्लिम
हनिशा (Hanisha) मुस्लिम
हनम (Hanam) मुस्लिम

हिना नाम के प्रसिद्ध लोग

हिना नाम इन दिनों बहुत लोकप्रिय हो गया है। इस नाम से जुड़ी कुछ मशहूर महिलाएं हैं, ये महिलाएं अपने क्षेत्रों में बड़ी पहचान बना चुकी हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं।

नाम पेशा
हिना खान अभिनेत्री
हिना नागराजन उद्यमी
हिना गावित राजनीतिज्ञ
हिना खंडेलवाल पत्रकार
हिना परमार अभिनेत्री
हिना सिद्धू निशानेबाज
हिना रहेजा यूट्यूबर

‘ह’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

हिना एक सुंदर और आकर्षक नाम है। इसी तरह ‘ह’ से शुरू होने वाले हिन्दू और मुस्लिम दोनों लड़कियों के नामों की सूची नीचे दी गई है। आप इनमें से अपना पसंदीदा नाम चुन सकती हैं।

नाम अर्थ धर्म
हिमांशी (Himanshi) शांत स्वभाव वाली, शीतलता हिन्दू
हिताक्षी (Hitakshi) दोस्त, प्रिय हिन्दू
हर्षदा (Harshda) सुखमयी, आनंदित करने वाली हिन्दू
हिमानी (Himani) देवी, स्वर्ण से बनी हिन्दू
हेतल (Hetal) दोस्त, प्रिय हिन्दू
हिष्मा (Hishma) उदार मुस्लिम
हिदिया (Hidiya) एक होकर मुस्लिम
हफीसा (Hafisa) संरक्षक मुस्लिम
हजीरा (Hajira) प्रेम, बुद्धिमान मुस्लिम
हेबा (Heba) उपहार मुस्लिम

हिना एक प्यारा और अनोखा नाम है, जिसे आपने इन दिनों काफी सुना होगा। इस नाम को सुनकर आपको शायद लगे कि यूनिक और अलग नामों के चक्कर में माता-पिता कभी-कभी अजीब नाम रख देते हैं। लेकिन जैसा कि आपने इस लेख में हिना के बारे में पढ़ा, वैसे ही कुछ नाम होते हैं जो सुंदर, आकर्षक और यूनिक होने के साथ-साथ बेहतर अर्थ वाले भी होते हैं। अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो और आपके परिवार में किसी को ऐसा नाम चाहिए, तो इसे उनके साथ जरूर साझा करें।

यह भी पढ़ें:

‘ह’ अक्षर से लड़कियों के नाम
हिया नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Hiya Name Meaning in Hindi
हिमांशी नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Himanshi Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…

2 weeks ago

दृश्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Drishya Name Meaning in Hindi

क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…

2 weeks ago

अरहम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Arham Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…

2 weeks ago

ज्योत्सना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jyotsna Name Meaning in Hindi

हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…

2 weeks ago

सारा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sara Name Meaning in Hindi

इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…

2 weeks ago

उर्मिला नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Urmila Name Meaning in Hindi

बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…

2 weeks ago