मैगज़ीन

होली पार्टी के लिए टॉप 10 डांस सॉन्ग्स

होली खुशी और मस्ती का त्यौहार है और भारत में कोई भी त्यौहार मौके पर बजने वाले गीतों के बिना अधूरा होता है। होली के रंग खेलते हुए बॉलीवुड के गानों पर झूमना एक परंपरा बन चुकी है। तो आपके म्यूजिक प्लेयर में इस होली सीजन कौन से गाने बजने वाले हैं? अगर आपने अब तक अपनी फेवरट प्लेलिस्ट रेडी नहीं की है, तो हम यहाँ आपकी कुछ मदद कर सकते हैं! कैसे आइए जानते हैं। यहाँ हमारे पास आपकी होली पार्टी के लिए कुछ ऐसे बेहतरीन सॉन्ग्स का कलेक्शन है, जिसे सुनकर हर कोई थिरकने के लिए मजबूर हो जाएगा। होली पार्टी घर में हो, मोहल्ले में हो या सोसायटी में, बैकग्राउंड में चलने वाले ये गाने आपके अंदर भी जोश ले आएंगे।

टॉप 10 बॉलीवुड होली सॉन्ग्स लिस्ट

नीचे उन सॉन्ग्स की लिस्ट है जिनके बिना होली पार्टी अधूरी कहलाएगी। हमने इन गीतों के साथ उनके यूट्यूब लिंक भी दिए हैं।

1. होली खेले रघुवीरा अवध में

उत्तर प्रदेश का एक शहर अवध अपने रंगीन और शानदार होली सेलिब्रेशन के लिए जाना जाता है। इस गाने में स्टार कास्ट रहे हैं, बिग बी और हेमा मालिनी। ये बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर होली सॉन्ग्स में से एक है। अपने पार्टी वेन्यू पर यह गाना बजा कर माहौल को और भी ज्यादा खुशनुमा कर दें।

2. अरे जा रे हट नटखट हैं

यह एक बहुत ही पुराना लेकिन बहुत ही सॉन्ग है, जिसे आज भी उतना ही पसंद करते हैं। ये एक क्लासिकल होली सॉन्ग है जिसमें पुरुष और महिला दोनों के ही करैक्टर को एक ही अभिनेत्री द्वारा निभाया गया है। यह सॉन्ग होली पार्टी में बच्चों की फैंसी ड्रेस एक्टिविटी के लिए परफेक्ट है।

3. सोनी सोनी अखियों वाली

यदि आपकी पार्टी में गैदरिंग ज्यादा होने वाली है तो इसके लिए यह सॉन्ग एकदम परफेक्ट है।  इस मेलोडियस और मजेदार सॉन्ग को बहुत आसानी से गुनगुनाया जा सकता है।

4. होली के दिन दिल खिल जाते हैं

शोले मूवी का ये क्लासिक होली, आपके बच्चे को होली का महत्व समझाने के लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। ये यूनिटी और एक दूसरे के साथ मिलकर रहने की सीख देता है। होली का असली मजा तो तभी है, जब सब साथ मिलकर होली का यह त्यौहार सेलिब्रेट करें।

5. बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी

यह नई ऐज के ब्लॉकबस्टर होली सॉन्ग्स में से एक है। इस सॉन्ग को सुनकर लोग क्रेजी हो जाते हैं और बहुत एन्जॉय करते हैं। इस गाने में दीपिका और रणबीर के डांस मूव्स भी बहुत हिट हुए थे, जिसमें सब एक दूसरे के ऊपर पिचकारी से रंग डाल रहे थे!

6. डू मी अ फेवर, लेट्स प्ले होली

इस सॉन्ग के लिए ज्यादा लोग होने चाहिए, ताकि सब डांस फ्लोर पर एक साथ इस सॉन्ग पर डांस करें। इस सेलिब्रेशन में बच्चों को शामिल करना न भूलें और उन्हें भी इस आउटडोर होली पार्टी में एन्जॉय करने दें।

7. लहू मुँह लग गया

रामलीला मूवी का लहू मुँह लग गया सॉन्ग सेंसुअलिटी और फेस्टिव दोनों का मिक्स है, आप इस सॉन्ग को अपने पार्टनर के साथ एन्जॉय कर सकती हैं। यकीन मानिए आप इस सॉन्ग को सुनते ही अपने पैरों को थिरकने से नहीं रोक पाएंगी!

8. आज ना छोड़ेंगे बस हमजोली

इस सोलफुल गाने को सुनते ही राजेश खन्ना के यूनिक चार्म की याद आ जाती है। हमारा खयाल है यह बेस्ट होली सॉन्ग्स में से एक है आप इस सॉन्ग पर अपने हसबंड के साथ खूब डांस कर सकती हैं।

9. बद्री की दुल्हनिया

ये सॉन्ग फन और क्लासिक का ट्विस्ट है और होली पार्टी के लिए यह सॉन्ग एक परफेक्ट चॉइस है। आप इस सुपर जिप्पी बीट पर अपना डांस एन्जॉय करें।

10. रंग बरसे

इस सॉन्ग को होली प्लेस लिस्ट में शामिल किया बगैर होली सेलिब्रेशन अधूरा है, बिना बच्चन साहब के होली सेलिब्रेशन अधूरा है और उनकी आवाज में यह रंग बरसे भीगी चुनर वाली रंग बरसे गाने को सुनने से हर घर में होली पार्टी का आगाज  होता है।

11. होली आई रे

यह सॉन्ग 80 के दशक का जरूर है पर आज भी होली पार्टी में इसका जादू बरकरार रहता है। किशोर कुमार और स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की मधुर आवाजों में गुंथे गाने के नटखट शब्दों में सदाबहार अनिल कपूर के अंदाज को कॉपी करते हुए आप भी डांस करके सबको इम्प्रेस कर सकते हैं।

12. देखो आई होली

मंगल पांडे: द राइजिंग फिल्म का यह गाना बेहद मेलोडियस है और डांस के लिए भी एकदम परफेक्ट है। इस गाने पर थिरकते हुए आप होली के रंगों का दुगुना मजा उठा सकते हैं।

13. छान के मोहल्ला

यह गाना आज की पीढ़ी को बहुत पसंद आता है। इस गाने में बीट, म्यूजिक और डांस का जबरदस्त मिश्रण है जिसे सुनिधि चौहान की लाजवाब आवाज ने चार चाँद लगा दिए हैं। यह गाना आपकी होली प्लेलिस्ट में होना तो बनता है!

तो यह थे होली प्ले लिस्ट में शामिल किए जाने वाले बेस्ट सॉन्ग्स! आप इसके अलावा भी अपने फेवरेट सॉन्ग प्ले लिस्ट में डाल सकती हैं।

यह भी पढ़ें:

होली पार्टी के लिए टॉप डांस सॉन्ग्स
होली पर अपनों के लिए कोट्स,मैसेज और विशेस

समर नक़वी

Recent Posts

अंकल-आंटी की तरफ से भतीजे/भांजे के लिए 100+ कोट्स

मामा, मौसी, बुआ और चाचा का अपने भांजे या भतीजे से रिश्ता बेहद खास, स्नेह…

19 hours ago

पत्नी के लिए 20 प्रेम कविताएं l Love Poems for Wife In Hindi

कविता या शेर-ओ-शायरी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक बेहतरीन माध्यम है। कविताओं में…

21 hours ago

धनतेरस 2025 – मुहूर्त, महत्व और क्या खरीदें

हिंदू धर्म में दिवाली सबसे बड़ा त्योहार है। 5 दिनों के इस त्योहार की शुरुआत…

1 day ago

धनतेरस 2025 दोस्तों और परिवार वालों के लिए धनतेरस की शुभकामनाएं

त्यौहार है मतलब घर में खुशियां, हर तरफ अच्छा माहौल, बहुत सारी खरीददारी और ढेरों…

1 day ago

आपके दोस्तों और परिवार के लोगों के लिए दिवाली विशेस

आज के इस डिजिटल जमाने में त्योहारों पर अपने परिवार और दोस्तों को शुभकामनाएं देने…

4 days ago

पिता-पुत्र के अनमोल रिश्ते पर 150 कोट्स

कई बार हमारे दिल में बहुत कुछ होता है, लेकिन हम अपने पिता से कह…

4 days ago