शिशु

होममेड बेबी केयर प्रोडक्ट्स – फायदे और बनाने का तरीका

सभी पेरेंट्स अपने बच्चे को प्यार देने और उसकी देखभाल करने में कभी कोई कमी नहीं रखना चाहेंगे। बच्चे के लिए डायपर या अन्य बेबी केयर प्रोडक्ट खरीदते समय भी आप सबसे बेहतरीन प्रोडक्ट ही लेना चाहेंगी। फिर चाहे उसकी कीमत कुछ ज्यादा ही क्यों न हो और आपको उसके लिए अपनी जेब ढीली क्यों न करनी पड़े। कई पेरेंट्स ने सुना है, कि कुछ बेबी केयर प्रोडक्ट्स को बेसिक सामग्रियों के इस्तेमाल से घर पर ही बनाया जा सकता है। लेकिन, केवल कुछ पेरेंट्स ही डीआईवाई बेबी लोशन रेसिपी या उसे बनाने का सही तरीका जानते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं है। थोड़ी सामग्री और कुछ आसान तैयारी के साथ आप घर पर ही बेबी पाउडर से लेकर मसाज ऑयल और लोशन तक, सभी बेबी प्रोडक्ट्स आसानी से बना सकती हैं। 

होममेड बेबी केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल क्यों करें?

आप यह सोच रही होंगी, कि जब बाजार में क्लिनिकली टेस्टेड और रेडीमेड कमर्शियल प्रोडक्ट बने बनाए उपलब्ध हैं, तो फिर सभी सामग्रियों को इकट्ठा करके पूरी प्रक्रिया से गुजर कर बेबी केयर प्रोडक्ट्स बनाने में परेशान होने की जरूरत ही क्या है? तो ऐसे में आपका यह जानना जरूरी है, कि बाजार में जो कुछ भी उपलब्ध है, वह आपके बच्चे के लिए सबसे बेहतरीन नहीं है। 

ADVERTISEMENTS

1. केमिकल्स की मौजूदगी

दुकानों में उपलब्ध, अधिकतर बेबी केयर प्रोडक्ट बड़ी मात्रा में बनाए जाते हैं और उनके फार्मूला को कारगर और उनकी शेल्फ लाइफ को बढ़ाने के लिए कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। क्लीनिकल टेस्टिंग से इस बात का पता चलता है, कि बच्चे के लिए ये घातक नहीं होते हैं, लेकिन इनमें से कुछ केमिकल आपके बच्चे की त्वचा के लिए टॉक्सिक हो सकते हैं। आपका बेबी अपने आसपास मौजूद उन सभी पदार्थों को सोख लेता है और छोटी उम्र में उसकी त्वचा और बालों का संपर्क केमिकल्स से होने से आगे चलकर उसे नुकसान भी हो सकता है। 

2. प्राकृतिक सुरक्षा

होममेड बेबी केयर प्रोडक्ट बनाने से आपको बहुत फायदा मिलता है, क्योंकि इन्हें बनाने के लिए आप नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। घर पर लोशन और तेल बनाने में इस्तेमाल किए गए सभी इनग्रेडिएंट, सभी सामग्रियों के प्राकृतिक गुणों को एक साथ मिलाते हैं और आपके बच्चे के शरीर को बहुत सारा पोषण देते हैं। इन इंग्रेडिएंट्स से मिलने वाला पोषण सुरक्षित होता है और आर्टिफिशियल केमिकल की तरह टॉक्सिक नहीं होता है।

ADVERTISEMENTS

3. खुशबू और अरोमा

आप अपने बच्चे के लिए सब कुछ अनोखा चाहती होंगी। कमर्शियल बेबी केयर प्रोडक्ट्स की खुशबू चाहे कितनी भी मनमोहक क्यों न हो, हो सकता है, कि वह आपके बच्चे को पसंद न हो, जिससे आपको समस्याएं हो सकती हैं। वहीं घर पर बेबी केयर प्रोडक्ट्स बनाते समय आप अपनी इच्छा के अनुसार उसकी खुशबू को कस्टमाइज कर सकती हैं और उसे चुन सकती हैं और अधिकतर प्राकृतिक खुशबू बच्चों को पसंद होती है। इससे बच्चे के लिए तेल और लोशन को पर्सनलाइज करने में मदद मिलती है और इनसे अपनेपन का भी एहसास होता है। 

4. कम कीमत

चाहे आपको विश्वास हो या न हो, पर लंबे समय तक कमर्शियल बेबी केयर प्रोडक्ट खरीदने की तुलना में, घर पर बेबी केयर प्रोडक्ट बनाना काफी सस्ता पड़ता है। होममेड बेबी केयर प्रोडक्ट से सुरक्षा और पर्सनलाइजेशन के मामले में बहुत से फायदे मिलते हैं, जिनसे इनकार नहीं किया जा सकता है। थोड़ी सी कोशिश करने से आपके बजट को बेहतर और आपके बच्चे को सुरक्षित रखने में काफी मदद मिलती है। 

ADVERTISEMENTS

घर पर बेबी केयर प्रोडक्ट कैसे बनाएं?

हम कुछ रेसिपी लेकर आए हैं, जो कि सही तरह से बेबी प्रोडक्ट्स बनाने में आपकी मदद करेंगी और आप अपने बेबी के लिए घर पर ही प्रोडक्ट्स बनाने की शुरुआत कर सकेंगी। 

1. बेबी बाथ पाउडर

आइए होममेड बेबी बाथ पाउडर से शुरुआत करते हैं। यह आपके बच्चे को सभी तरह के रिएक्शन से चमत्कारिक रूप से बचाता है। साथ ही उसकी त्वचा को बेदाग रखता है। 

ADVERTISEMENTS

आवश्यक सामग्री

  • चावल
  • हरा चना
  • चने की दाल
  • हल्दी
  • मुल्तानी मिट्टी
  • मेथी के पत्ते
  • पान के पत्ते
  • नीम के पत्ते
  • गुलाब की पंखुड़ियां

बनाने की विधि

ADVERTISEMENTS

  • एक ओखली लें, उसमें बराबर मात्रा में चने की दाल, हरे चने, चावल डाल दें और मूसल की मदद से जितना बारीक हो सके पीस लें।
  • इसमें थोड़ी हल्दी और मुल्तानी मिट्टी डाल दें और पीसना जारी रखें। इसे एक कटोरी में निकाल लें।
  • इस ओखली में थोड़ी नीम की पत्तियां और गुलाब की पंखुड़ियां डालें। ये सभी पहले से ही धूप में सुखाए हुए होने चाहिए, ताकि इसमें किसी तरह की नमी न रहे। इन सब को एक साथ पीसकर पाउडर बना लें।
  • इस पाउडर को पहले वाले मिश्रण में डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • इसे एक एयरटाइट डिब्बे में भरकर रख लें। बच्चे को नहलाते समय इस पाउडर को उसके शरीर पर रगड़ें और डेड सेल्स की सफाई के लिए त्वचा पर हल्के हाथों से स्क्रब करें।

फायदे

  • बेबी के शरीर पर नारियल का तेल लगाने के बाद इस बाथ पाउडर से नहलाने से उसे बहुत अच्छा महसूस होता है और सर्दी और खांसी पैदा करने वाले इन्फेक्शन से उसका बचाव होता है।
  • अधिकतर बच्चों के शरीर पर हल्के-हल्के बाल होते हैं, जो कि अपने आप ही गिर जाते हैं। इस पाउडर का इस्तेमाल करके और हल्के हाथों से रगड़ कर आप इस प्रक्रिया में बच्चे की मदद कर सकते हैं और साथ ही उसकी त्वचा भी स्वस्थ रहती है।
  • कभी-कभी बच्चे के चेहरे और शरीर की रंगत अलग-अलग होती है। यह पाउडर उसके रंग को एक समान करने में मदद करता है और बच्चे के शरीर को एक समान चमक मिलती है।

2. बेबी मसाज ऑयल

यह होममेड बेबी मसाज ऑयल किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि इससे आपके और बच्चे के बीच त्वचा से त्वचा का संपर्क अच्छी तरह से बन पाता है। 

ADVERTISEMENTS

आवश्यक सामग्री

  • बच्चों के लिए खास एसेंशियल ऑयल ब्लेंड्स
  • एक चम्मच
  • एक कांच की बोतल या जार
  • नारियल का तेल

बनाने की विधि

ADVERTISEMENTS

  • एक बड़े मुँह वाला जार चुनें, ताकि आप उसमें सभी सामग्रियों को मिला सकें।
  • सबसे पहले नारियल के तेल को जार में डालें और उसमें एसेंशियल ऑयल ब्लेंड की कुछ बूंदें डालें। बच्चे की पसंद के अनुसार अरोमा चुनें और उसे इतना डालें जितनी खुशबू आपको अच्छी लगे।
  • लकड़ी की स्टिक या चम्मच का इस्तेमाल करके सभी सामग्रियों को जार के अंदर ही अच्छी तरह से मिला लें, जब यह हो जाए, तो ढक्कन को कसकर लगा दें और एक सुरक्षित जगह पर रख दें।
  • बच्चे को नहलाने के बाद यह तेल थोड़ी मात्रा में लेकर उसके शरीर पर लगाएं और उसकी मालिश करें, ताकि मांसपेशियां मजबूत हो सकें।

फायदे

  • एसेंशियल ऑयल और नारियल के तेल की मौजूदगी त्वचा को नमी देने और समस्याओं को दूर रखने में जादुई रूप से काम करती है, जो कि रूखी त्वचा के कारण पैदा हो सकती है।
  • यह तेल आपके लिए भी फायदेमंद होता है और आप चाहें तो इसे अधिक मात्रा में बना सकती हैं और बच्चे के साथ-साथ आप भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • आप चाहें, तो इसमें कुछ खास फूलों के एक्सट्रैक्ट भी डाल सकती हैं। इससे इस तेल में विटामिन के गुण भी मिल जाएंगे और यह आपके बच्चे के लिए एक हीलिंग ऑयल भी बन जाएगा।

3. डायपर रैश क्रीम

बाजार में उपलब्ध आम डायपर्स क्रीम के विकल्प के तौर पर होममेड नैपी क्रीम बनाना, न केवल आसान है, बल्कि यह बेबी के डायपर को साफ और बदबू रहित भी रखता है। 

ADVERTISEMENTS

आवश्यक सामग्री

  • जिंक ऑक्साइड पाउडर
  • कोकोनट बटर
  • कैमोमाइल फूल
  • कैलेंडुला फूल
  • कोकोनट ऑयल

बनाने की विधि

ADVERTISEMENTS

  • एक पैन लें और उसमें थोड़ा पानी डालकर गर्म करें। इसके बीच में एक कांच की कटोरी रखें और इसमें नारियल का तेल डालें।
  • इसमें फूलों को भी डाल दें और धीमी आंच पर लगभग एक घंटे के लिए अच्छी तरह से गर्म होने दें। इसमें से खुशबू भी आने लगेगी।
  • इसे छान लें और इसमें पाउडर और बटर डाल दें। अच्छी तरह से मिलाएं जब तक एक क्रीमी टेक्सचर ना बन जाए। इस क्रीम को एक कांच के जार में भर लें।

 फायदे

  • नारियल के तेल में एंटीफंगल गुण होते हैं, जो कि डायपर रैश से बचाते हैं।
  • इसमें इस्तेमाल किए गए फूलों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो कि इन्फेक्शन और इन्फ्लेमेशन से बचाव करते हैं।
  • इसमें मौजूद बटर और पाउडर त्वचा को मुलायम रखते हैं और किसी भी मौजूद रैश को तुरंत सुखा देते हैं।

4. बेबी लोशन

एसेंशियल ऑयल से होममेड बेबी लोशन बनाने से अच्छी खुशबू और प्राकृतिक नमी के एहसास के बीच संतुलन पाया जा सकता है। 

ADVERTISEMENTS

जरूरी सामग्री

  • एसेंशियल ऑयल
  • कोकोनट बटर
  • बी वैक्स
  • कोकोनट ऑयल
  • जोजोबा ऑयल

बनाने की विधि

ADVERTISEMENTS

  • एक पैन में पानी भरकर उसके बीच में एक कांच का बर्तन रखें। उसमें बी वैक्स, कोकोनट ऑयल और जोजोबा ऑयल डाल दें। इसे गर्म करें और अच्छी तरह से मिलाएं।
  • जब यह आपस में अच्छी तरह से मिल जाए, तो इसमें एसेंशियल ऑयल डाल दें और कुछ और मिनटों तक मिलाएं।
  • इस सॉल्यूशन को एक जार में डाल दें। बाद में यह मिश्रण गाढ़ा हो जाएगा। थोड़े से ही लोशन का इस्तेमाल करें, क्योंकि यह आम लोशन से अधिक ऑयली होता है।

फायदे

  • एसेंशियल ऑयल आपके बच्चे की त्वचा को जरूरी पोषण देते हैं।
  • बी वैक्स और जोजोबा ऑयल शिशुओं में एक्जिमा से बचाव में भी मदद करते हैं।
  • अलग खुशबू के लिए एसेंशियल ऑयल की जगह पर आप वैनीला एक्सट्रैक्ट भी आजमा सकती हैं।

घर पर बनाए गए बेबी केयर प्रोडक्ट्स आपके और बच्चे दोनों के लिए बेहतरीन होते हैं। एक पर्सनल टच और घरेलू एहसास बच्चे के शुरुआती महीनों के दौरान बहुत जरूरी होता है। इन सभी खुशबूदार प्रोडक्ट्स की मौजूदगी में उसे प्यार और सुरक्षा का एहसास भी होता है। 

ADVERTISEMENTS

यह भी पढ़ें: 

बच्चे के लिए होममेड साबुन, शैम्पू और बॉडी वॉश
नवजात शिशु के लिए खरीदे जाने वाले जरूरी बेबी प्रोडक्ट्स
बेबी केयर प्रोडक्ट्स में किन नुकसानदायक इनग्रेडिएंट्स पर ध्यान देना चाहिए

ADVERTISEMENTS

पूजा ठाकुर

Recent Posts

प्रिय शिक्षक पर निबंध (Essay On Favourite Teacher In Hindi)

शिक्षक हमारे जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह केवल किताबों से ज्ञान नहीं…

3 weeks ago

मेरा देश पर निबंध (Essay On My Country For Classes 1, 2 And 3 In Hindi)

मेरा देश भारत बहुत सुंदर और प्यारा है। मेरे देश का इतिहास बहुत पुराना है…

3 weeks ago

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Essay On The Importance Of Education In Hindi)

शिक्षा यानी ज्ञान अर्जित करने और दिमाग को सोचने व तर्क लगाकर समस्याओं को हल…

3 weeks ago

अच्छी आदतों पर निबंध (Essay On Good Habits in Hindi)

छोटे बच्चों के लिए निबंध लिखना एक बहुत उपयोगी काम है। इससे बच्चों में सोचने…

4 weeks ago

कक्षा 1 के बच्चों के लिए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay For Class 1 in Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत उपयोगी होता है क्योंकि इससे वे अपने विचारों को…

4 weeks ago

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

4 weeks ago