In this Article
सभी पेरेंट्स अपने बच्चे को प्यार देने और उसकी देखभाल करने में कभी कोई कमी नहीं रखना चाहेंगे। बच्चे के लिए डायपर या अन्य बेबी केयर प्रोडक्ट खरीदते समय भी आप सबसे बेहतरीन प्रोडक्ट ही लेना चाहेंगी। फिर चाहे उसकी कीमत कुछ ज्यादा ही क्यों न हो और आपको उसके लिए अपनी जेब ढीली क्यों न करनी पड़े। कई पेरेंट्स ने सुना है, कि कुछ बेबी केयर प्रोडक्ट्स को बेसिक सामग्रियों के इस्तेमाल से घर पर ही बनाया जा सकता है। लेकिन, केवल कुछ पेरेंट्स ही डीआईवाई बेबी लोशन रेसिपी या उसे बनाने का सही तरीका जानते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं है। थोड़ी सामग्री और कुछ आसान तैयारी के साथ आप घर पर ही बेबी पाउडर से लेकर मसाज ऑयल और लोशन तक, सभी बेबी प्रोडक्ट्स आसानी से बना सकती हैं।
आप यह सोच रही होंगी, कि जब बाजार में क्लिनिकली टेस्टेड और रेडीमेड कमर्शियल प्रोडक्ट बने बनाए उपलब्ध हैं, तो फिर सभी सामग्रियों को इकट्ठा करके पूरी प्रक्रिया से गुजर कर बेबी केयर प्रोडक्ट्स बनाने में परेशान होने की जरूरत ही क्या है? तो ऐसे में आपका यह जानना जरूरी है, कि बाजार में जो कुछ भी उपलब्ध है, वह आपके बच्चे के लिए सबसे बेहतरीन नहीं है।
दुकानों में उपलब्ध, अधिकतर बेबी केयर प्रोडक्ट बड़ी मात्रा में बनाए जाते हैं और उनके फार्मूला को कारगर और उनकी शेल्फ लाइफ को बढ़ाने के लिए कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। क्लीनिकल टेस्टिंग से इस बात का पता चलता है, कि बच्चे के लिए ये घातक नहीं होते हैं, लेकिन इनमें से कुछ केमिकल आपके बच्चे की त्वचा के लिए टॉक्सिक हो सकते हैं। आपका बेबी अपने आसपास मौजूद उन सभी पदार्थों को सोख लेता है और छोटी उम्र में उसकी त्वचा और बालों का संपर्क केमिकल्स से होने से आगे चलकर उसे नुकसान भी हो सकता है।
होममेड बेबी केयर प्रोडक्ट बनाने से आपको बहुत फायदा मिलता है, क्योंकि इन्हें बनाने के लिए आप नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। घर पर लोशन और तेल बनाने में इस्तेमाल किए गए सभी इनग्रेडिएंट, सभी सामग्रियों के प्राकृतिक गुणों को एक साथ मिलाते हैं और आपके बच्चे के शरीर को बहुत सारा पोषण देते हैं। इन इंग्रेडिएंट्स से मिलने वाला पोषण सुरक्षित होता है और आर्टिफिशियल केमिकल की तरह टॉक्सिक नहीं होता है।
आप अपने बच्चे के लिए सब कुछ अनोखा चाहती होंगी। कमर्शियल बेबी केयर प्रोडक्ट्स की खुशबू चाहे कितनी भी मनमोहक क्यों न हो, हो सकता है, कि वह आपके बच्चे को पसंद न हो, जिससे आपको समस्याएं हो सकती हैं। वहीं घर पर बेबी केयर प्रोडक्ट्स बनाते समय आप अपनी इच्छा के अनुसार उसकी खुशबू को कस्टमाइज कर सकती हैं और उसे चुन सकती हैं और अधिकतर प्राकृतिक खुशबू बच्चों को पसंद होती है। इससे बच्चे के लिए तेल और लोशन को पर्सनलाइज करने में मदद मिलती है और इनसे अपनेपन का भी एहसास होता है।
चाहे आपको विश्वास हो या न हो, पर लंबे समय तक कमर्शियल बेबी केयर प्रोडक्ट खरीदने की तुलना में, घर पर बेबी केयर प्रोडक्ट बनाना काफी सस्ता पड़ता है। होममेड बेबी केयर प्रोडक्ट से सुरक्षा और पर्सनलाइजेशन के मामले में बहुत से फायदे मिलते हैं, जिनसे इनकार नहीं किया जा सकता है। थोड़ी सी कोशिश करने से आपके बजट को बेहतर और आपके बच्चे को सुरक्षित रखने में काफी मदद मिलती है।
हम कुछ रेसिपी लेकर आए हैं, जो कि सही तरह से बेबी प्रोडक्ट्स बनाने में आपकी मदद करेंगी और आप अपने बेबी के लिए घर पर ही प्रोडक्ट्स बनाने की शुरुआत कर सकेंगी।
आइए होममेड बेबी बाथ पाउडर से शुरुआत करते हैं। यह आपके बच्चे को सभी तरह के रिएक्शन से चमत्कारिक रूप से बचाता है। साथ ही उसकी त्वचा को बेदाग रखता है।
आवश्यक सामग्री
बनाने की विधि
फायदे
यह होममेड बेबी मसाज ऑयल किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि इससे आपके और बच्चे के बीच त्वचा से त्वचा का संपर्क अच्छी तरह से बन पाता है।
आवश्यक सामग्री
बनाने की विधि
फायदे
बाजार में उपलब्ध आम डायपर्स क्रीम के विकल्प के तौर पर होममेड नैपी क्रीम बनाना, न केवल आसान है, बल्कि यह बेबी के डायपर को साफ और बदबू रहित भी रखता है।
आवश्यक सामग्री
बनाने की विधि
फायदे
एसेंशियल ऑयल से होममेड बेबी लोशन बनाने से अच्छी खुशबू और प्राकृतिक नमी के एहसास के बीच संतुलन पाया जा सकता है।
जरूरी सामग्री
बनाने की विधि
फायदे
घर पर बनाए गए बेबी केयर प्रोडक्ट्स आपके और बच्चे दोनों के लिए बेहतरीन होते हैं। एक पर्सनल टच और घरेलू एहसास बच्चे के शुरुआती महीनों के दौरान बहुत जरूरी होता है। इन सभी खुशबूदार प्रोडक्ट्स की मौजूदगी में उसे प्यार और सुरक्षा का एहसास भी होता है।
यह भी पढ़ें:
बच्चे के लिए होममेड साबुन, शैम्पू और बॉडी वॉश
नवजात शिशु के लिए खरीदे जाने वाले जरूरी बेबी प्रोडक्ट्स
बेबी केयर प्रोडक्ट्स में किन नुकसानदायक इनग्रेडिएंट्स पर ध्यान देना चाहिए
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…