बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

इ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | I Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी भाषा की वर्णमाला में ‘इ’ अक्षर का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। यह अक्षर छोटे और सरल शब्दों से लेकर बड़े और जटिल शब्दों तक, सभी प्रकार के शब्दों में पाया जाता है। ‘इ’ से शुरू होने वाले शब्द बच्चों और विद्यार्थियों को हिंदी सीखने में मदद करते हैं, क्योंकि ये शब्द उनकी शब्दावली को बढ़ाते हैं और उन्हें सही उच्चारण सिखाते हैं। इस लेख में हम ‘इ’ से शुरू होने वाले विभिन्न शब्दों को देखेंगे, जो विद्यार्थियों के लिए उपयोगी और ज्ञानवर्धक होंगे।

इ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

छोटी ‘इ’ या ह्रस्व ‘इ’ से शुरू होने वाले शब्दों का उपयोग बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा में बेहद महत्वपूर्ण होता है। यह शब्द बच्चों को न केवल हिंदी की मौलिक समझ सिखाते हैं, बल्कि उन्हें सही उच्चारण और शब्दों का व्यावहारिक प्रयोग भी सिखाते हैं। यहां हम ‘इ’ से शुरू होने वाले शब्दों को छोटे से बड़े शब्दों के रूप में वर्गीकृत करेंगे, ताकि बच्चों के लिए इसे सीखना आसान और मनोरंजक हो।

इ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

‘इ’ से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द बच्चों के लिए शुरुआती स्तर पर सिखाने के लिए आदर्श होते हैं। ये शब्द सरल होते हैं, जिन्हें बच्चे जल्दी से समझ सकते हैं और अपनी शब्दावली में जोड़ सकते हैं।

इस इन
इंच इक
इंद्र इग्लू
इत्र इक्का

ये शब्द छोटे और सरलता से सीखने योग्य होते हैं। इन्हें बच्चों को प्राथमिक कक्षा में आसानी से सिखाया जा सकता है। ये शब्द उच्चारण में सरल होते हुए भी भाषा के विकास में योगदान करते हैं।

इ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

जब बच्चे दो अक्षर वाले शब्दों में दक्षता प्राप्त कर लेते हैं, तो वे ‘इ’ से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्दों की ओर बढ़ सकते हैं। यह बच्चों को हिंदी शब्दावली के और भी अधिक पहलुओं से परिचित कराता है। तीन अक्षरों वाले शब्द थोड़े जटिल भी हो सकते हैं, परन्तु ये बच्चों को एक नए स्तर पर भाषा की समझ देते हैं।

इमली इधर
इनाम इडली
इकाई इनका
इनकी इरादा
इलाज इसका
इसकी इलाका
इराक इटली
इशारा इच्छा
इंजन इनमें
इंसाफ इनकी
इंगित इंसान
इतने इंडिया
इससे इतनी
इम्पोर्ट इंटर्न
इवेंट इजाफा

इन शब्दों का प्रयोग छात्रों को नए शब्दों के साथ परिचित कराता है और उनकी भाषा की क्षमता को विकसित करता है। इसके साथ ही, इन शब्दों का सही उच्चारण बच्चों के भाषा कौशल को भी निखारता है।

इ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

चार अक्षर वाले शब्दों का प्रयोग बच्चों की भाषा के विकास को और अधिक मजबूत करता है। ये शब्द उन्हें उच्च स्तर के शब्दों से परिचित कराते हैं, जो उनकी सोच और समझ को बढ़ाते हैं।

इलायची इमारत
इतिहास इकठ्ठा
इंग्लिश इस्तीफा
इन्होंने इसलिए
इजाजत इल्जाम
इस्तरी इमरती
इकलौता इत्यादि
इज्जत इच्छित
इस्लाम इन्कार
इंदौर इम्फाल
इंग्लैंड इतवार
इंतजाम इलेक्ट्रिक
इस्पात इकसठ
इक्कीस इनडोर
इकतीस इलेक्ट्रान
इन्चार्ज इन्फॉर्म
इमेजिन इग्नोर

इन शब्दों का अध्ययन विद्यार्थियों को न केवल अधिक विस्तृत शब्दावली देता है, बल्कि उनके उच्चारण में भी सुधार करता है। बच्चों के लिए यह एक अच्छा अभ्यास है, जो उन्हें धीरे-धीरे कठिन शब्दों को सीखने और सही से उच्चारण करने में मदद करता है।

इ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

पाँच अक्षर वाले शब्द बच्चों को और अधिक जटिल शब्दों से अवगत कराते हैं। ये शब्द न केवल उनकी शब्दावली को बढ़ाते हैं, बल्कि व्याकरण और वाक्य संरचना को भी बेहतर समझने में मदद करते हैं।

इस्तेमाल इंद्रधनुष
इलाहाबाद इजराइल
इंडोनेशिया इसबगोल
इक्यावन इकतालीस
इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक
इन्फेक्शन इस्तेहार
इंस्पेक्टर इंश्योरेंस
इंप्रेशन इंप्रूवमेंट

ये शब्द बच्चों के लिए बिलकुल नए भी हो सकते हैं, लेकिन धीरे-धीरे अभ्यास से वे इन शब्दों का सही उच्चारण और प्रयोग सीख सकते हैं। यह विद्यार्थियों को हिंदी के उच्च स्तर की शिक्षा की ओर मार्गदर्शन करता है।

‘इ’ से शुरू होने वाले शब्दों की पढ़ाई हिंदी भाषा सीखने में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। इन शब्दों के माध्यम से बच्चे अपनी शब्दावली में सुधार कर सकते हैं और उच्चारण की सही समझ भी विकसित कर सकते हैं। छोटे से लेकर बड़े शब्दों तक, ‘इ’ अक्षर वाले शब्द बच्चों को भाषा के विविध पहलुओं से परिचित कराते हैं। इस प्रकार, ‘इ’ से शुरू होने वाले शब्द विद्यार्थियों के लिए हिंदी भाषा के अध्ययन में एक मजबूत आधार बनते हैं।

firstcry seo

Recent Posts

भूकंप पर निबंध (Essay On Earthquake In Hindi)

भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है, जिसमें धरती अचानक से हिलने लगती है। यह तब होता…

1 month ago

Raising Left-Handed Child in Right-Handed World – दाएं हाथ वाली दुनिया में बाएं हाथ वाला बच्चा बड़ा करना

जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होने लगता है, उसके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलू उभरने लगते हैं। या…

1 month ago

माता पिता पर कविता l Poems For Parents In Hindi

भगवान के अलावा हमारे जीवन में किसी दूसरे वयक्ति को अगर सबसे ऊंचा दर्जा मिला…

1 month ago

पत्नी के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Wife In Hindi

शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…

1 month ago

पति के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Husband In Hindi

शादी के बाद रिश्तों में प्यार और अपनापन बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। पति-पत्नी…

1 month ago

करण नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Karan Name Meaning In Hindi

ऐसे कई माता-पिता होते हैं जो अपने बच्चे का नाम इतिहास के वीर महापुरुषों के…

1 month ago