शिशु

150 ‘ज’ अक्षर से हिन्दू लड़कों के नाम अर्थ सहित

कई बार हम बहुत सारी चीजों का इसलिए पालन करने लगते हैं क्योंकि सब लोग कर रहे होते हैं, तो क्या आज के समय में हम अपने बच्चों के लिए स्टाइलिश और यूनिक नाम इसलिए तलाश कर रहे हैं क्योंकि मॉडर्न नाम रखने का फैशन आ गया है? और आप भी इसलिए अपने बेटे का नाम अच्छे से अच्छा रखना चाहते हैं? इसमें कोई बुराई नहीं है कि आप अपने बच्चे के लिए सबसे अच्छे नाम की तलाश करें, लेकिन समस्या तब आती है जब आप उस नाम का अर्थ जाने बिना ही अपने बच्चे के लिए पसंद कर लेते हैं। जब आप अपने बच्चे के लिए नाम रख रह हों, तो यह जानना बहुत जरूरी है कि अच्छा नाम रखने का क्या महत्व है, एक अच्छे नाम की खोज करने के लिए आपको किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए, इससे बच्चे पर क्या प्रभाव पड़ेगा, आदि। 

इस लेख में आपको हिन्दू लड़कों के लिए ‘ज’ अक्षर से अच्छे अर्थ वाले नामों की लिस्ट दी गई है, यदि आप भी अपने बेटे का नाम इसी अक्षर से रखना चाहते हैं, तो आपको यहाँ से कुछ सहायता मिल सकती है।     

ADVERTISEMENTS

‘ज’ से शुरू होने वाले हिन्दू लड़कों के नाम

नीचे दी गई नामों की लिस्ट से आप अपने बेटे के लिए कोई प्यारा सा नाम चुन सकते हैं, तो आइए नजर डालते हैं ‘ज’ अक्षर से लड़कों के नाम पर:  

‘ज’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
जगन ब्रम्हांड, विश्व हिन्दू
जागव दुनिया के लिए पैदा होने वाला, रक्षक हिन्दू
जैगर बलवान, निष्ठावान हिन्दू
जाह्नव हिंदू ऋषि जिन्होंने गंगा को अपने पैरों पर रखा हिन्दू
जैक्रीश भगवान कृष्ण की जीत, जीता हुआ हिन्दू
जैलेश पानी के भगवान हिन्दू
जैनम विजयी, सफलता पाने वाला, जीतने वाला हिन्दू
जैनेश भगवान गणेश, ईश्वर का नाम हिन्दू
जितेश भगवान विष्णु के कई नामों में से एक हिन्दू
जलार्क सूर्य की छवि, अनुरूप हिन्दू
जलस पानी जैसा आनंद, सुखदायक; जीवन प्रदान करने वाला हिन्दू
जनक रचनाकार, उत्पन्न करना, पिता हिन्दू
जनाथ ताज, सम्मान, इज्जत हिन्दू
जानीश पृथ्वी निवासियों के भगवान, रहनुमा हिन्दू
जनकेश अपनी प्रजा का भगवान, नरेश हिन्दू
जनुज जन्म, बेटा हिन्दू
जान्या जिंदगी, मनभावना, मित्र हिन्दू
जपेश मंत्रों के देवता, भगवान शिव हिन्दू
जरासंध कौरवों में से एक हिन्दू
जशंक कामदेव, भगवान शिव के अनुयायी हिन्दू
जशित रक्षा करनेवाला, रक्षक हिन्दू
जशविन प्रसिद्ध व्यक्ति, मशहूर हिन्दू
जतस्या महासागर, समुन्द्र हिन्दू
जवेश ईश्वर से संबंधित, भगवान का करीबी हिन्दू
जाविन तीव्र, तेज, घोड़ा हिन्दू
जयन चरित्रवान, जीत प्रदान करने वाला हिन्दू
जयस विजेता, योद्धा, जिसे जीत हासिल हुई हो हिन्दू
जयांश विजय, कभी न हारने वाला हिन्दू
जयदेन जयदेव का एक नाम, जीत के भगवान हिन्दू
जयनिल विजयपूर्ण, आकाश हिन्दू1
जेबीन प्रार्थना करने वाला लड़का, भक्त, धार्मिक हिन्दू
जीवज जीवन से भरपूर, जन्म, जीवित हिन्दू
जीवेश परमेश्वर, साहसी हिन्दू
जेर्रीश ईश्वर संत, साधू हिन्दू
जेशन स्पष्ट, जिसमें कोई कपट न हो हिन्दू
जेवेश बहादुर, निडर, साहसी हिन्दू
जहनिश भगवान की मनभावन तितली, प्रिय हिन्दू
जिगन दुनिया की सबसे तेज तलवार, तेज धार हिन्दू
जिग्नेश अनुसंधान के लिए उत्सुकता, खोज हिन्दू
जिजेश अपना भविष्य खुद तय करने वाला, अपना कल खुद लिखना हिन्दू
जिलेश सूर्य भगवान के 108 नामों में से एक हिन्दू
जिनांश ईश्वर का अंश, भगवान से जन्मा हिन्दू
जीरल भाला चलाने वाला योद्धा, कुशल हिन्दू
जीतल विजेता, जो जीत में यकीन रखता हो हिन्दू
जीतेश विजय के देवता, विजेता हिन्दू
जीवल जीवन से भरा, प्रेरणादायक, जीवंत हिन्दू
जीवांश आत्मा का हिस्सा, जीवन का अंश हिन्दू
जियांश ज्ञान से भरा हुआ, दीर्घायु, प्रिय हिन्दू
जोकित परमेश्वर, भगवान कृष्ण हिन्दू
जोश्नाव खुश, हर्षित हिन्दू
जोवीथ गहना, सजावट, आभूषण हिन्दू
जुबीन माननीय, न्याय परायण हिन्दू
जुहित चमकदार, चमेली का फूल हिन्दू
जुष्क प्रेमी, धार्मिक, योग्य हिन्दू
ज्यांशु भगवान हनुमान का एक और नाम हिन्दू
ज्योतेश प्रभु जो प्रकाश देते हैं, भगवान विष्णु हिन्दू
ज्योतिर सूर्य की उज्‍जवलता, प्रकाश हिन्दू
ज्योतिर भगवान कृष्णा हिन्दू
ज्योतिक लौ के साथ, प्रतिभाशाली हिन्दू
ज्योत हुनारबाज, काबिल व्यक्ति हिन्दू
जयेश विजेता,  विजय प्राप्त कराने वाला हिन्दू
ज्वलंत प्रकाशमान, चारों ओर रौशनी बिखेरने वाला हिन्दू
ज्वालिया भगवान शिव, ज्योति हिन्दू
ज्वीतेश परमेश्वर, प्रभु, सबका मालिक हिन्दू
जुवास शीघ्रता, तेजी हिन्दू
जुबिन जिसका सब सम्मान करें, इंसाफ करने वाला हिन्दू
जोश्वा मजेदार, खुशनुमा माहौल हिन्दू
जोषित प्रसन्न, मुदित, उल्लास हिन्दू
जोशीला उत्साह से भरा हुआ, उर्जावान हिन्दू
जोगिंद्र भगवान जगन्नाथ और भगवान इंद्र, भगवान शिव हिन्दू
जोगेश भगवान शिव, योगियों के स्वामी हिन्दू
जन्य ऊर्जावान और बहुत मजबूत, बलशाली हिन्दू
जीविन जीवन देने वाला, जनक हिन्दू
जीवना जिंदगी, जीवन देने वाला हिन्दू
जिवज जीवन से भरपूर, जन्म, जीवित हिन्दू
जीतीन जिसे हराया न जा सके, हमेशा विजयी हिन्दू
जीतेश विजय के देवता, विजेता हिन्दू
जीतेन विजयी, विजयपूर्ण, सफल हिन्दू
जीतल विजेता, कृतार्थ, कामयाब हिन्दू
जीशुं भगवान, दिव्य शक्ति, परमेश्वर हिन्दू
जीशांत सर्वोच्च भावना रखने वाला व्यक्ति, दयालु हिन्दू
जिश्ना भगवान विष्णु से संबंधित, भगवान गणेश हिन्दू
जिष्णु प्रारब्धवान, विजयी, सौभाग्यशाली हिन्दू
जीनेश एक जैन भगवान का नाम, विजेताओं का भगवान हिन्दू
जीनय नारायण, परमेश्वर हिन्दू
जिनल भगवान विष्णु, मेहरबान, उत्तम स्वभावी और बुद्धिमान हिन्दू
जीमित दूसरों का दिल जीतने वाला हिन्दू
जिहान ब्रह्माण्ड, दुनिया हिन्दू
जिग्यांश जिज्ञासा से भरा, जानने की उत्सुकता हिन्दू
जीबन जिंदगी, जीवनप्रद, जीवन का अंग हिन्दू
जीबीन शुद्ध, खुले विचार वाला हिन्दू
जगत संसार, लौकिक हिन्दू
जैविक जीवन का स्रोत, माध्यम हिन्दू
जेवान जिंदगी, सूरज हिन्दू
जेतविक आत्मविश्वास, खद पर भरोसा हिन्दू
जेवल जीवन देने वाला, जीवन से भरपूर हिन्दू
जेशविथ ज्वलंत हिन्दू
जेनील विजयी, भगवान स्वामीनारायण हिन्दू
जैनन विजयी, सफलता पाने वाला हिन्दू
जीवराज जीवन का भगवान, जीवन देने वाला हिन्दू
जयसुख जीत की खुशी, हर्ष हिन्दू
जयवर्धन जीता हुआ, विजय दिलाने वाला हिन्दू
जयनित विशुद्ध विजय हिन्दू
जेलेन एक आविष्कृत नाम हिन्दू
जयकांत विजय प्रिय, जिसे अपनी जीत प्यारी हो हिन्दू
जयिन विजेता, जीत प्राप्त करने वाला हिन्दू
जयाय भगवान शिव से संबंधित है, देवी दुर्गा हिन्दू
जयस विजेता, योद्धा हिन्दू
जयंत सितारा, अंतत, महाविष्णु और शिव का दूसरा नाम हिन्दू
जयकेतन जीत का प्रतीक, शानदार हिन्दू
जयदीप प्रकाश की विजय, रौशनी हिन्दू
जवाहर गहना, मणि हिन्दू
जत्या मनभावन, प्रिय, आकर्षक हिन्दू
जतिन भगवान शिव का एक नाम, तपस्वी, अनुशासन प्रिय हिन्दू
जवास शीघ्र, तीव्र हिन्दू
जस्मेर जो सुप्रसिद्ध हैं, जिसे सब जानते हों हिन्दू
जशुन समारोह, त्यौहार, जश्न हिन्दू
जश्लन हुनर रखने वाला, भावुक, शिष्ट हिन्दू
जपेंद्र मंत्रों के देवता, भगवान शिव हिन्दू
जान्यूह युद्ध में कुशल, बहादुर हिन्दू
जनेश नेता, मालिक हिन्दू
जनाव लोगों के रक्षक, लोगों की रक्षा करना हिन्दू
जनित उत्पन्न होने वाला, अवतार हिन्दू
जनार्धना भगवान कृष्ण, जो लोगों की मदद करता है हिन्दू
जनार्दन सभी प्राणियों के संचालक, मालिक हिन्दू
जानकीरमण ईश्वर का नाम, जानकी के पति हिन्दू
जानह्वी गंगा नदी का प्रवाह हिन्दू
जनादेव राजा, शासक, लोगों पर राज करने वाला हिन्दू
जलद बादल, सागर हिन्दू
जलज कमल, पानी में जन्मा, शंख हिन्दू
जक्ष भगवान कुबेर हिन्दू
जैविन ईमानदार, भलाई करनेवाला, प्रेरणाओं से भरा हुआ हिन्दू
जैत्र भगवान विष्णु, जीत की ओर अग्रसर हिन्दू
जैविक शुद्ध, दिव्य हिन्दू
जैस्याम भगवान कृष्ण हिन्दू
जदाधार भगवान शिव, जटाओं वाला हिन्दू
जगद ब्रम्हांड, विश्व, संसार हिन्दू
जगदीश परमेश्वर, सारी दुनिया के ईश्वर हिन्दू
जगदिध संसार के स्वामी, राजा हिन्दू
जास्वीन पवित्र, शुद्ध हिन्दू
जगरूप विश्व की छवि हिन्दू
जुगल जोड़ी, भगवान कृष्ण का एक नाम हिन्दू
जगदायु ब्रह्मांड का जीवन-स्रोत हिन्दू
ज्मारय शेर, शक्तिशाली, निडर हिन्दू
ज्नानेसा ज्ञान का स्वामी, ज्ञान का प्रकश हिन्दू
जोगेंद्र योगियों का राजा हिन्दू
जैपला जीत के अभिभावक, एक राजा हिन्दू
जितुल प्रिय, जिसकी हमेशा जीत हो हिन्दू
जीतार्थ शांतिप्रिय, गौतम बुद्ध, ध्यान करनेवाला हिन्दू
जन्मेश कुंडली का स्वामी, जन्म को नियंत्रित करनेवाला हिन्दू

आपको अच्छे नाम खोज निकालने के लिए बस इस लेख को थोड़ा समय देना होगा, यदि आप भगवान शिव के भक्त हैं और उनसे संबंधित ही अपने बेटे का नाम रखना चाहते हैं, या फिर कान्हा आपके प्रिय हैं, तो इस लेख में ऐसे कई नाम दिए गए जिसका अर्थ भगवान शिव और श्री कृष्ण से जुड़ा हुआ है, तो अब आप अपने बेटे के लिए कोई अच्छे अर्थ वाला नाम यहाँ से खोज सकते हैं!  

ADVERTISEMENTS

समर नक़वी

Recent Posts

प्रिय शिक्षक पर निबंध (Essay On Favourite Teacher In Hindi)

शिक्षक हमारे जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह केवल किताबों से ज्ञान नहीं…

3 weeks ago

मेरा देश पर निबंध (Essay On My Country For Classes 1, 2 And 3 In Hindi)

मेरा देश भारत बहुत सुंदर और प्यारा है। मेरे देश का इतिहास बहुत पुराना है…

3 weeks ago

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Essay On The Importance Of Education In Hindi)

शिक्षा यानी ज्ञान अर्जित करने और दिमाग को सोचने व तर्क लगाकर समस्याओं को हल…

3 weeks ago

अच्छी आदतों पर निबंध (Essay On Good Habits in Hindi)

छोटे बच्चों के लिए निबंध लिखना एक बहुत उपयोगी काम है। इससे बच्चों में सोचने…

4 weeks ago

कक्षा 1 के बच्चों के लिए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay For Class 1 in Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत उपयोगी होता है क्योंकि इससे वे अपने विचारों को…

4 weeks ago

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

4 weeks ago