जया नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jaya Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता यही चाहते हैं कि उनकी बेटी जिंदगी में खूब तरक्की करे और उसका नाम सब गर्व से लें। ऐसे में उसका नाम चुनना भी बहुत सोच-समझकर किया जाने वाला काम है। लड़कियों के लिए नाम ढूंढ़ना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि हर कोई चाहता है कि नाम का मतलब अच्छा हो और वो प्यारा भी लगे। आज हम एक ऐसे ही नाम ‘जया’ के बारे में बात कर रहे हैं। जया नाम ना सिर्फ सुनने में अच्छा लगता है बल्कि इसका मतलब भी बहुत सुंदर है। ये नाम आपकी बेटी के लिए एक बेहतर विकल्प होगा। साथ ही इस लेख में हम जया नाम से जुड़ी राशि और स्वभाव के बारे में भी जानेंगे।

जया नाम का मतलब और राशि

जया भले ही थोड़ा पुराना नाम है लेकिन यह एक बहुत ही सुंदर और सशक्त नाम है, जो आजकल कई लोग अपनी बेटियों के लिए पसंद करते हैं। इस नाम का मतलब विजय या सफलता होता है, जो हर माता-पिता अपनी बच्ची की जिंदगी में देखना चाहते हैं। जया नाम की लड़कियां अपने नाम की तरह ही आत्मविश्वासी और मजबूत सोच वाली होती हैं। ये अपने परिवार का गर्व बनती हैं और दिल से जुड़ी होती हैं। इस नाम की राशि मकर मानी जाती है। आगे हम जानेंगे जया नाम से जुड़ी और भी खास बातें जो आपके लिए नाम चुनने में मददगार हो सकती हैं।

नाम जया
अर्थ विजय, जीत, देवी दुर्गा
लिंग लड़की
अंक ज्योतिष 1
धर्म हिन्दू
राशि मकर
नक्षत्र उत्तराषाढ़ा (भे, भो, ज, जा, जी)
शुभ दिन शनिवार
शुभ रंग बैंगनी, काला, गहरा हरा, खाकी और गहरा भूरा
शुभ रत्न नीलम

जया नाम का अर्थ क्या है?

जया का अर्थ जीत, सफलता या विजयी होना होता है और ये गुण हर माता-पिता अपनी बेटी में देखना चाहते हैं। अगर आप अपनी नन्ही सी परी के लिए एक प्यारा और खूबसूरत नाम ढूंढ़ रहे हैं तो जया एक बेहतरीन विकल्प है। यह नाम न सिर्फ सुनने में अच्छा लगता है बल्कि इसका मतलब भी बहुत प्रेरणादायक है। जया नाम की लड़कियां आत्मविश्वासी, मेहनती और अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी कोशिश करने वाली होती हैं। ये अपने मजबूत इरादों और समझदारी से जीवन में आगे बढ़ती हैं और दूसरों के लिए भी प्रेरणा बन जाती हैं।

जया नाम का राशिफल

जया नाम की राशि मकर मानी जाती है। मकर राशि की लड़कियां बहुत ही समझदार और धैर्यवान होती हैं। ये अपने काम को पूरी जिम्मेदारी से करती हैं और सोच-समझकर हर कदम उठाती हैं। ऐसे लोग अंदर से काफी मजबूत होते हैं और मुश्किल समय में भी अपना हौसला नहीं खोते। जया नाम की लड़कियां भगवान में आस्था रखने वाली होती हैं और अक्सर ईमानदार स्वभाव की होती हैं, हालांकि कभी-कभी अपनी बात को छुपा भी लेती हैं अगर उन्हें लगे कि ऐसा करना ठीक है। ये दूसरों से अच्छे रिश्ते बना लेती हैं और उन पर आसानी से भरोसा कर लेती हैं।

जया नाम का नक्षत्र क्या है?

जया नाम का नक्षत्र ‘उत्तराषाढ़ा’ है और ज्योतिष के अनुसार उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह हाथी के दांत को माना जाता है। इस नक्षत्र से जुड़े और अक्षर इस प्रकार हैं – भे,भो, ज, जा, जी।

जया जैसे मकर राशि के हिसाब से अन्य नाम

जया नाम आजकल काफी पसंद किया जा रहा है और यह ‘ज’ अक्षर से शुरू होने के कारण मकर राशि में आता है। अगर आप मकर राशि के अक्षरों ज और ख से अन्य नाम भी ढूंढ़ रहे हैं, तो नीचे दी गई लिस्ट में से चुन सकते हैं।

नाम नाम
जानिशा (Janisha) जागृति (Jagriti)
जूली (Juli) ज्योतिका (Jyotika)
जोशना (Joshna) जिज्ञासा (Jigyasa)
जूही (Juhi) जानकी (Janki)
खुशाली (Khushali) ख्याति (Khyati)
खनक (Khanak) खुशी (Khushi)
ख्वाइश (Khwaish) खुशिका (Khushika)

जया नाम से मिलते जुलते और भी नाम

जया एक प्यारा और बेहतर मतलब वाला नाम है। इसी से मिलते-जुलते कुछ और खूबसूरत नामों की लिस्ट भी हमने आपके लिए तैयार की है, उसे जरूर देखें।

नाम नाम
पिया (Piya) रिया (Riya)
निया (Niya) टिया (Tia)
दिया (Diya) सिया (Siya)
मिया (Mia) जिया (Jiya)
किया (Kiya) प्रिया (Priya)
जीवा (Jeeva) जिया (Jiya)
काव्या (Satya) दिव्या (Divya)

जया नाम के प्रसिद्ध लोग

जया नाम की भी कई प्रसिद्ध महिलाएं हैं, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी खास पहचान बनाई है। आइए ऐसी ही कुछ जानी-मानी हस्तियों के बारे में जानते हैं।

नाम पेशा
जया बच्चन अभिनेत्री और राज्य सभा सदस्य
जया प्रदा अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ
जया किशोरी वक्ता और गायिका
जया शर्मा क्रिकेट खिलाड़ी
जया रॉय आईपीएस
जया माथुर अभिनेत्री
जया तौरानी फिल्म निर्माता

‘ज’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

अगर आपको जया नाम पसंद है और आप ‘ज’ अक्षर से कोई नया और ट्रेंडिंग नाम ढूंढ़ रहे हैं, तो नीचे दी गई सूची जरूर देखें।

नाम अर्थ
जिगिशा (Jigisha) जीतने की चाहत
जसिका (Jasika) धनवान
जनिका (Janika) माँ
जसु (Jasu) बुद्धिमान
जसमीत (Jasmeet) प्रसिद्ध
जीवल (Jival) जीवन से भरपूर
जनिता (Janita) बेटी
जसिमा (Jasima) सुंदर
जबा (Jaba) गुड़हल का फूल
जीनल (Jinal) अच्छे स्वभाव वाली, बुद्धिमान

 

अगर इस लेख को पढ़ने के बाद आपको जया नाम अच्छा लगा और इससे जुड़ी जानकारी आपके काम आई, तो आप बेझिझक अपनी बेटी के लिए यह नाम चुन सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपकी नन्ही परी जया नाम के साथ जिंदगी में खूब खुशियां और कामयाबी हासिल करे।

यह भी पढ़ें:

‘ज’ और ‘झ’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित
जिया नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Jiya Name Meaning in Hindi
जानवी नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Jaanvi Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

150 ‘ज’ और ‘झ’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

बच्चों के लिए नाम चुनना बेहद मजेदार काम है। आजकल तो माता-पिता गर्भावस्था से ही…

18 hours ago

पत्नी के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Wife In Hindi

शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…

19 hours ago

पति के लिए दिल को छूने वाले सॉरी मैसेज और कोट्स

कभी-कभी जिंदगी की भागदौड़ में हम अपने सबसे खास और करीब इंसान से ही उलझ…

3 days ago

150 ‘व’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

हर माता-पिता को अपने बच्चे का नाम रखते समय उसका अर्थ भी ध्यान में रखना…

3 days ago

पति-पत्नी की चौथी शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं, संदेश और कोट्स

एक शादीशुदा जोड़ी के लिए शादी के चार साल पूरे होना एक बहुत ही खास…

3 days ago

150 ‘त’ और ‘त्र’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

जब मम्मी-पापा के रूप में अपने बच्चे के लिए आप ढेर सारे सपने सजाते हैं…

3 days ago