झ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Jh Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

क्या आप जानते हैं कि हिंदी वर्णमाला का झ अक्षर कितना दिलचस्प है? इस अक्षर से कई ऐसे रोचक शब्द बनते हैं, जो हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होते हैं। हिंदी भाषा बच्चों और विद्यार्थियों के लिए सीखने में सरल हो सकती है। यदि आप झ अक्षर से शुरू होने वाले शब्दों को जानेंगे, और आप अपनी शब्दावली को बेहतर बना सकते हैं, भाषा में निपुणता भी हासिल कर सकते हैं।

इस लेख में, हम आपको झ से शुरू होने वाले शब्दों से परिचित कराएंगे, जिनकी शुरुआत छोटे शब्दों से होगी और फिर हम बड़े शब्दों तक जाएंगे। इन शब्दों को जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि ये कितने सरल हैं और हमारी रोजमर्रा की बातचीत में कितने उपयोगी हो सकते हैं। तो चलिए, इस रोमांचक सफर की शुरुआत करते हैं, जहां हम झ अक्षर के अनोखे शब्दों की दुनिया में प्रवेश करेंगे।

झ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

झ से शुरू होने वाले शब्दों की मजेदार दुनिया में आपका स्वागत है! इस लेख में, हम आपको झ से शुरू होने वाले विभिन्न प्रकार के शब्दों से परिचित कराएंगे। इन शब्दों को जानने से न केवल आपकी हिंदी की शब्दावली बढ़ेगी, बल्कि आपकी भाषा की कुशलता भी निखरेगी। जैसे-जैसे आप नीचे जायेंगे और नए-नए शब्दों को जानेंगे आपको लगेगा यह कितना आसान है! तो चलिए शुरू करते हैं।

झ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

इस भाग में, हम दो अक्षर वाले झ से शुरू होने वाले छोटे और आसान शब्दों पर ध्यान देंगे। ये शब्द आपके दैनिक जीवन में अक्सर दिखाई और सुनाई देते हैं और आपके वाक्यों को सजाने में भी मदद करते हैं। जब आप इन्हें जानेंगे तो पता चलेगा यह कितने आसान हैं, चलिए देखते हैं।

झंडा झाड़
झाड़ू झूठा
झूला झांकी
झांक झील
झूम झुंड
झांसी झिल्ली
झोली झूठ
झुग्गी झोला

झ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

अब हम थोड़े बड़े शब्दों की ओर बढ़ेंगे। यहाँ हम तीन अक्षर वाले झ से शुरू होने वाले शब्दों को जानेंगे। ये शब्द आपके वाक्यों को अधिक अर्थपूर्ण और विस्तृत बना सकते हैं। आप इन शब्दों का उपयोग करके अपने विचारों को प्रभावी ढंग से व्यक्त कर सकते हैं। जैसे झिझक, झांकना, झरोखा इत्यादि।

झड़ना झरना
झांकना झालर
झूमना झांझर
झटका झुमका
झुर्रिया झुकना
झगड़ा झरोखा
झिझक झींगुर
झोपड़ी झूलना
झेलम झंझट
झूमर झलक

झ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

इस खंड में, हम और भी लंबे और दिलचस्प शब्दों की खोज करेंगे। यहाँ बात होगी चार अक्षर वाले झ से शुरू होने वाले शब्दों की। ये शब्द आपके लेखन और बोलने की क्षमता को बढ़ा सकते हैं। यह लंबे होने के साथ मजेदार भी हैं क्योंकि इनमें से बहुत सारे शब्द आप अपने आसपास भी सुनते हैं, जैसे झटपट, झुनझुना आदि।

झपटना झारखंड
झटपट झगड़ालू
झलकता झागदार
झरबेरी झुककर
झुनझुना झूठमूठ
झंडुबाम झुरमुट

झ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

अंत में, हम पांच अक्षर वाले झ से शुरू होने वाले शब्दों की ओर बढ़ेंगे। ये शब्द आपके शब्दकोष को समृद्ध करेंगे और आपको अधिक सटीक और प्रभावी ढंग से संवाद करने में मदद करेंगे। आप जैसे-जैसे नए शब्द सीखते जायेंगे, आप भाषा में उतने ज्यादा निपुण होते जायेंगे। आइए, शब्दों को जानें।

झोपड़पट्टी झुंझलाहट
झकझोरना झटकेदार
झटकारना झरबेरिया
झिलमिलाना झिनझिनाहट

 

झ से शुरू होने वाले शब्दों की दुनिया बेहद रोमांचक है! आप इन शब्दों का इस्तेमाल करके अपने बच्चे को हिंदी भाषा सिखाने का एक मजेदार तरीका बना सकते हैं। आप उन्हें झ से शुरू होने वाले शब्दों से संबंधित किताबें पढ़ने, छोटी-छोटी कहानियां सुनाने, या झ से शुरू होने वाले शब्दों से जुड़े खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। इससे न सिर्फ उनका शब्द भंडार बढ़ेगा, बल्कि उनकी कल्पना शक्ति भी विकसित होगी। याद रखें, सीखना हमेशा मजेदार होना चाहिए, इसलिए बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का उपयोग करें। आप उन्हें झ से शुरू होने वाले शब्दों से जुड़े चित्र बनाने, गीत गाने या नाटक करने के लिए भी कह सकते हैं।

जया कुमारी

Recent Posts

अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…

2 weeks ago

दृश्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Drishya Name Meaning in Hindi

क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…

2 weeks ago

अरहम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Arham Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…

2 weeks ago

ज्योत्सना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jyotsna Name Meaning in Hindi

हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…

2 weeks ago

सारा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sara Name Meaning in Hindi

इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…

2 weeks ago

उर्मिला नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Urmila Name Meaning in Hindi

बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…

2 weeks ago