जितेंद्र नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jitendra Name Meaning in Hindi

जब भी घर में एक नन्हा मेहमान आता है, तो पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ जाती है। उस वक्त सबसे पहला और जरूरी सवाल होता है, बच्चे का नाम क्या रखा जाए? क्योंकि हर माँ-बाप यही चाहते हैं कि उनका बच्चा बड़ा होकर नाम रोशन करे और जब भी कोई उसका नाम सुने, तो उसे गर्व महसूस हो। इसी वजह से नाम रखने में बहुत सोच-विचार किया जाता है। लोग ऐसा नाम ढूंढते हैं जो अच्छा सुनाई दे, जिसका मतलब अच्छा हो, और जो बच्चे के स्वभाव से मेल खाए। आजकल लोग नाम के साथ-साथ उसकी राशि, मतलब और नाम से जुड़े गुणों पर भी ध्यान देते हैं। अगर आप भी अपने बेटे के लिए ऐसा ही कोई नाम सोच रहे हैं, तो हम आपको ‘जितेंद्र’ नाम का विकल्प देना चाहेंगे। यह नाम जितना प्रभावशाली लगता है, उतना ही इसका अर्थ भी खास है। आगे हम बताएंगे कि इस नाम का मतलब,राशि, स्वभाव आदि कैसा होता है।

जितेंद्र नाम का मतलब और राशि

‘जितेंद्र’ एक ऐसा नाम है जो काफी समय से लोगों के बीच पसंद किया जा रहा है और आज भी इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है। बहुत से माता-पिता अपने बेटे के लिए ऐसा नाम ढूंढते हैं जो अच्छा, अर्थपूर्ण और सुनने में दमदार लगे और जितेंद्र उन नामों में से एक है। इस नाम का मतलब विजेता, इंद्रदेव को जीतने वाला, इंद्रियों पर नियंत्रण रखने वाला है। यही वजह है कि इस नाम को भविष्य के लिए शुभ माना जाता है। यह नाम मकर राशि से जुड़ा है। वैसे तो हममें से कई लोग इस नाम को बस एक अच्छा-सा नाम मानकर चलते हैं, लेकिन इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इस नाम के पीछे क्या अर्थ है और क्यों यह नाम आपके बेटे के लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है।

नाम जितेंद्र
अर्थ विजेता, इंद्र को जीतने वाला, इंद्रियों पर नियंत्रण रखने वाला
लिंग लड़का
अंक ज्योतिष 9
धर्म हिन्दू
राशि मकर
नक्षत्र उत्तराषाढ़ा (भे, भो, ज, जा, जी)
शुभ दिन शनिवार
शुभ रंग बैंगनी, काला, गहरा हरा, खाकी और गहरा भूरा
शुभ रत्न नीलम

जितेंद्र नाम का अर्थ क्या है?

अगर आप हाल ही में माता-पिता बने हैं और अपने बेटे के लिए ‘जितेंद्र’ नाम रखने का सोच रहे हैं, तो यह नाम आपके बेटे के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। जितेंद्र नाम न सिर्फ सुनने में प्रभावशाली लगता है, बल्कि इसका अर्थ भी बहुत अच्छा है। इस नाम का मतलब विजेता, इंद्रदेव को जीतने वाला, इंद्रियों पर नियंत्रण रखने वाला है। ऐसे बच्चे अक्सर शांत, समझदार और अनुशासन प्रिय होते हैं। जितेंद्र नाम के लड़के अपने आत्मविश्वास और मेहनत के दम पर जीवन में अच्छी सफलता हासिल करते हैं। इनके अंदर नेतृत्व की अच्छी क्षमता होती है और ये अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी मेहनत करते हैं।

जितेंद्र नाम का राशिफल

जितेंद्र नाम की राशि मकर होती है। इस राशि के लड़के धैर्यवान और मजबूत मानसिकता वाले माने जाते हैं। ये अपने काम को पूरी लगन और जिम्मेदारी के साथ पूरा करते हैं। धार्मिक सोच रखने के साथ-साथ ये ईमानदार स्वभाव के होते हैं, लेकिन कई बार हालात के अनुसार अपनी बातें छुपा भी लेते हैं। इनकी सबसे खास बात यह होती है कि ये लोगों से जल्दी घुल-मिल जाते हैं और भरोसेमंद स्वभाव के कारण लोग इन पर आसानी से विश्वास कर लेते हैं।

जितेंद्र नाम का नक्षत्र क्या है?

जितेंद्र नाम का नक्षत्र ‘उत्तराषाढ़ा’ है और ज्योतिष के अनुसार उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह हाथी के दांत को माना जाता है। इस नक्षत्र से जुड़े और अक्षर इस प्रकार हैं – भे, भो, ज, जा, जी।

जितेंद्र जैसे मकर राशि के हिसाब से अन्य नाम

जितेंद्र एक लोकप्रिय नाम है, जो ‘ज’ अक्षर से शुरू होता है और मकर राशि में आता है। अगर आप मकर राशि के अक्षरों ज, ख, ग से भी नाम ढूंढ रहे हैं, तो नीचे दिए गए नाम आपकी मदद कर सकते हैं।

नाम नाम
जीत (Jeet) जयवर्धन (Jayvardhan)
जसवंत (Jaswant) जय (Jay)
जयंत (Jayant) जिगर (Jigar)
जयेश (Jayesh) जॉय (Joy)
खेमेंद्र (Khemendra) खुशाल (Khushal)
गगन (Gagan) गौरव (Gaurav)
गर्वित (Garvit) गर्व (Garv)

जितेंद्र नाम से मिलते जुलते और भी नाम

जितेंद्र लड़कों का एक प्यारा और प्रभावशाली नाम है, जो इसे और भी खास बना देता है। अगर आप इससे मिलते-जुलते नामों की तलाश में हैं, तो हमने कुछ और अच्छे नामों की लिस्ट तैयार की है, जरूर ध्यान से देखें।

नाम नाम
राजेंद्र (Rajendra) धर्मेंद्र (Dharmendra)
शैलेन्द्र (Shailendra) धीरेंद्र (Dhirendra)
महेंद्र (Jitendra) विजेंद्र (Vijendra)
बृजेंद्र (Brijendra) नरेंद्र (Narendra)
सत्येंद्र (Satyendra) अमरेंद्र (Amarendra)

जितेंद्र नाम के प्रसिद्ध लोग

जितेंद्र नाम की कई प्रसिद्ध हस्तियां हैं जिन्होंने अपने काम के दम पर दुनिया में अपना नाम रोशन किया है। तो चलिए इनमें से कुछ के बारे में हम आपको बताते हैं।

नाम पेशा
जितेंद्र अभिषेकी दिवंगत शास्त्रीय गायक
जितेंद्र कपूर फिल्म अभिनेता
जितेंद्र सिंह राजनीतिज्ञ
जितेंद्र कुमार अभिनेता
जितेंद्र जोशी अभिनेता
जितेंद्र आव्हाड राजनीतिज्ञ
जितेंद्र दीक्षित पत्रकार
जितेंद्र उधमपुरी लेखक
जितेंद्र नाथ गोस्वामी वैज्ञानिक
जितेंद्र चौकसी उद्यमी व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर

‘ज’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

यदि आप जितेंद्र नाम के अलावा ‘ज’ अक्षर से अपने बेटे का कोई अच्छा नाम रखने के बारे में सोच रहे हैं या फिर कोई अलग नाम अपनाना चाहते हैं तो नीचे दी गई नामों की टेबल पर एक नजर डालें।

नाम अर्थ
जीवन (Jeevan) जिंदगी, जीवंत
जीवज (Jeevaj) जीवन से  भरपूर, जन्मा
जेतविक (Jetvik) आत्मविश्वास, खुद पर भरोसा
जुदित (Judit) प्रसंशनीय, प्रसंशा करने योग्य
जिग्नेश (Jignesh) उत्सुक, उत्साहित
जियान (Jiyan) हमेशा खुश रहने वाला, हृदय के करीब
जीवांश (Jeevansh) आत्मा का अंश, शुद्धता
जैनम (Jainam) विजेता, शक्ति
जैतिक (Jaitik) जीत, विजयी
जीव (Jeev) मनुष्य, प्राणी

अगर आपको जितेंद्र नाम पसंद हो, या इस लेख को पढ़ने के बाद हमारे द्वारा दी गई जानकारी से मदद मिली हो, तो आप बिना किसी संकोच के इस नाम को अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं। हमें उम्मीद है कि आपका बेटा जितेंद्र नाम के साथ एक सफल और सम्मानित जीवन जीएगा, और उसका भविष्य उज्ज्वल होगा।

यह भी पढ़ें:

ज’ और ‘झ’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित
जय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Jay Name Meaning in Hindi
गर्वित नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Garvit Name Meaning in Hindi

समर नक़वी

Recent Posts

अन्विका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Anvika Name Meaning in Hindi

कई माता-पिता बच्चों का नाम रखने में बहुत ज्यादा सोचते नहीं हैं और ट्रेंडिंग या…

4 hours ago

अगम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल | Agam Name Meaning in Hindi

आपने अपने आसपास ऐसी कई चीजें देखी होंगी जो पहले पुराने जमाने में चलती थीं,…

4 hours ago

20+ Super Fun Swimming Pool Games for Kids l बच्चों के लिए मजेदार स्विमिंग पूल गेम्स

गर्मियों में किसी वाटर पार्क जाने या अपनी सोसायटी के पूल में दोस्तों के परिवारों…

4 hours ago

अनाम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Anam Name Meaning in Hindi

बच्चे का नाम रखना हर माँ-बाप के लिए बहुत खास पल होता है। जब बेटा…

5 hours ago

मिशिका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Mishika Name Meaning in Hindi

आजकल माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और स्टाइलिश नाम रखना पसंद करते हैं।…

5 hours ago

सई नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sai Name Meaning in Hindi

बच्चे का नाम रखना माता-पिता के लिए एक खास और जिम्मेदारी भरा काम होता है।…

5 hours ago