शिशु

जुड़वां लड़कियों के लिए 120 आकर्षक नाम

जैसे ही आपको पता चलता है कि आप गर्भवती हैं, आपके मन में अनेकों सवाल उठते हैं कि आप अपने बच्चे के लिए क्या कर सकती हैं। आपको बहुत सारी सलाह मिलेंगी और इस कारण आप खुद से किए हुए एक एक कार्य में संदेह भी कर सकती हैं किंतु आप अपने बच्चे को सिर्फ वही देना चाहेंगी जो उसके लिए सर्वोत्तम है। ऐसा भी हो सकता है कि प्रसव के दिन आप अपने बच्चे को जुड़वां बेटियों के रूप में देखकर खुश और अचंभित हो जाएं।

ज्यादातर मातापिता शिशु के जन्म के समय उसके नाम के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं। यदि आपने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है तो उन्हें नाम से बुलाना जितना कठिन होता है उससे ज्यादा मुश्किल उनका नाम रखने में होती है। यद्यपि, आपको इस बात का खयाल रखना होगा कि आपके बच्चों के नाम जीवन में उनके व्यक्तित्व और कार्यों में एक बड़ी भूमिका निभाते हैं।

इस लेख में, आपकी जुड़वां बेटियों के लिए 120 आकर्षक नामों के विकल्प दिए गए हैं, ताकि आप आसानी से उनके लिए सर्वश्रेष्ठ का चयन कर सकें।

जुड़वां बच्चियों के लिए नाम का चयन कैसे करें?

याद रखने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नाम हमेशा अनुकूल होने चाहिए। चाहे वे नाम पारंपरिक हों या आधुनिक, दोनों के अजब मेल से बचें क्योंकि ऐसे नाम अच्छे नहीं लगते हैं। आप अपनी इच्छा के अनुसार स्त्रियोचित या उभयलिंगी नाम ढूंढ़ सकते हैं, नाम चुनने के दौरान याद रखने वाली कुछ बातें इस प्रकार हैं:

  • अपने बच्चों के नाम जोड़ी के रूप में रखें।
  • यदि नाम एक जोड़ी के रूप में हैं, तो आपको यह पक्का करना होगा कि उनके उच्चारण में समान ध्वनि न हो या यूं कहें कि उनसे एकरुपता का एहसास न हो।
  • आपको इसका भी खयाल रखना चाहिए कि आपके बच्चों के शुरूआती नाम या उपनाम शर्मनाक तो नहीं हैं।
  • नाम चुनने से पहले अपनी पारिवारिक विरासत और इतिहास का ध्यान रखें।
  • अपने बच्चों के नाम में उन शब्दों या उपनाम को रखने की कोशिश न करें, जो बुरी यादों से जुड़े हैं।

आपकी जुड़वां बेटियों के लिए 120 सर्वश्रेष्ठ भारतीय नाम

यहाँ जुड़वां लड़कियों के कुछ बेहतरीन नाम दिए गए हैं, जिन्हें आप अपनी बेटियों के लिए सोच सकते हैं:

नाम

अर्थ

जुड़वां बच्ची का नाम

अर्थ

अधिरा

चाँद

अवा

एक आवाज या परे से एक आवाज, पुकारना

आराधना

श्रद्धा, पूजा

आरती

भगवान की स्तुति, आराधना का एक रूप

आरुषि

सूर्य की पहली किरण

अहाना

भोर सुबह की पहली किरणें

आर्या

यह देवी पार्वती का नाम है, आदरणीय, कुलीन और बुद्धिमान

शौर्या

सत्ता’ या ‘वीरता’

आशा

कामना या इच्छा

शौर्या

शक्तिशाली

आशी

खुशी

राशि

संग्रह, संकेत

अभिनय

अभिव्यक्ति

अभिन्या

अभिनेत्री या एक अभिव्यक्ता

अबोली

फूल

कुसुम

फूल, सुमन,, खिलना

अदिति

स्वतंत्रता, भगवान की माँ, रचनात्मकता, बहुतायत

स्मृति

एक स्मृति, याद, ज्ञान

अर्पिता

समर्पित

आकांक्षा

इच्छा

आयुषी

लंबी आयु

ऊषा

सुबह की पहली रौशनी के लिए एक शब्द

अलीना

रौशनी

लीना

देवी लक्ष्मी का एक और नाम, इसका अर्थ वैभव भी है

आलेख्या

एक सुंदर चित्र या बेहतरीन चित्रकारी

लेख्या

पृथ्वी या पूरी दुनिया

अमला

यह देवी लक्ष्मी का एक और नाम है; ‘जो शुद्ध हैं’

कमला

जो कमल से जन्मी हो’ या कोई सुंदर स्त्री

अमानी

वसंत के मौसम के आने का संकेत

पावनी

भगवान हनुमान का एक नाम, पवित्र, सच्ची

अंबर

आकाश

दिव्या

दिव्य, अलौकिक

अमुदा

दिव्य अमृत, जो अनंत जीवन देता है

कुमुदा

कुमुद’ या ‘कमल’ के लिए संस्कृत शब्द

अमीरा

एक राजकुमारी, जो आज्ञा देती है

स्वरा

एक मधुर संगीतमय स्वर, खुद चमकने वाली

अमीषा

सुंदर, धोखे के बिना/जो कपटी न हो, शुद्ध, सच्ची, निर्दोष और बिना धूर्तता वाली

अनन्या

सुंदर, देवी पार्वती, अतुलनीय, अद्वितीय, दूसरों से अलग, आकर्षक

अनिता

एक इंसान जो आनंदित होना पसंद करता है

सुनीता

जिसके पास ज्ञान या महान मार्गदर्शन हो

अंजली

आदरणीय या दिव्य

गीतांजलि

एक भक्ति गीत, जो देवताओं की प्रशंसा में गाया जाता है

अंजना

भगवान हनुमान की माता का नाम

अपर्णा

देवी पार्वती का एक और नाम

अंशा

हिस्सा

ईशा

जो अपनी हर कार्य में सबसे अच्छी हो, निपुणता

अनुपमा

संस्कृत में ‘अद्वितीय’

निरुपमा

अनोखी या निडर के लिए एक और शब्द

अन्विका

शक्तिशाली, पूर्णता

अंशिका

छोटा कण, सुंदर

अपर्णा

देवी दुर्गा या देवी पार्वती का एक नाम

सुवर्णा

चमकदार या सोने के समान

अर्चना

देवताओं को श्रद्धांजलि, पूजा

अपर्णा

देवी दुर्गा का नाम

एरियाना

बहुत पवित्र

ब्रियाना

मजबूत, गुणी, सम्माननीय

आशा

संस्कृत में आशा या इच्छा, मनोकामना

जिशा

ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, सहानुभूति रखने वाली

असिता

यमुना नदी का एक नाम

अस्मिता

प्रकृति’ के लिए एक शब्द, इसका अर्थ ‘अभिमान’ भी है।

अस्मिता

स्वाभिमान या अभिमान

सुष्मिता

एक चमकदार मुस्कान वाली महिला

आस्था

सुंदर, विश्वास

सीता

भगवान राम की पत्नी

बिंदु

एक बूंद या एक बिंदु

सिंधु

नदी की तरह, एक बड़ा जल निकाय

चंदना

शुभ, वह जिसमें चंदन की तरह खुशबू आती है

वंदना

रात में चमकता सितारा या पूजा

चारु

आकर्षक, खुशनुमा, सुंदर, पोषित, प्यारी

चार्वी

एक सुंदर लड़की

दैविका

छोटी देवी, भगवान से संबंधित कोई

दियारा

भगवान का एक उपहार

देविना

आशीर्वाद, भगवान की आँखें

देविका

छोटी देवी, हिमालय की एक नदी

दीपांजलि

दीप जलाकर देवताओं की पूजा करना

नवांजली

सुंदर

दिव्या

दिव्य आभा वाली

नव्या

युवा या प्रशंसा का पात्र

गंगा

गंगा नदी, जिसने कई लोगों के जीवन को प्रभावित किया है

गौरी

धरती माता’, देवी पार्वती का नाम, निष्पक्ष

गिरिजा

हिमालय की बेटी

वनजा

वन और प्रकृति की बेटी

गीता

भगवद गीता, एक पवित्र ग्रंथ

गीतिका

गीता का एक छोटा पद्य या गीत

गौरी

देवी पार्वती का एक और नाम

सोवरी

रात के आकाश में एक चमकता हुआ तारा

हरिका

भगवान वेंकटेश का विस्तार, देवी पार्वती का एक और नाम

विहारिका

जो सकारात्मकता का प्रतीक है

हरिप्रिया

भगवान विष्णु की प्रिय

जयप्रिया

जो जीत की शौकीन है

हरिता

प्रकृति या हरियाली

हरिका

देवी पार्वती का एक और नाम, भगवान वेंकटेश का एक विस्तार

हासिनी

वह जो सदा हँसती है या हर्षित होती है

सुहासिनी

जो सदा मुस्कुराती है

हेमाक्षी

सुनहरी आँखों वाली

हेमा

सुनहरा

हिमांशी

बर्फ का हिस्सा, बर्फ

एकांशी

एक भाग का

इंद्राणी

भगवान इंद्र से संबंधित

चंद्राणी

चंद्रमा जैसी या चंद्रमा से जुड़ी

इस्वर्या

सौभाग्यशाली

सौंदर्या

वह जो सौंदर्य का प्रतीक हो

जलजा

देवी लक्ष्मी के नामों में से एक, इसका अर्थ ‘कमल’ भी होता है।

वनजा

जंगल/वन की एक बेटी

जया

विजयी, देवी दुर्गा का एक नाम

विजया

जो कभी पराजित नहीं होती

जयदा

एक बेशकीमती सम्पत्ति

जयदेन

विजय के देवता के नाम का एक रूपांतर

ज्योति

लौ या प्रकाश

ज्योतिका

वह जिसने ज्वाला या प्रकाश से जन्म लिया हो

कल्याण

जो धनी हो, इसका अर्थ हर्षित भी हैं

कार्तिका

भगवान मुरुगन के नाम का एक प्रकार

कमला

जो हर तरह से परिपूर्ण है

विमला

संस्कृत में ‘श्वेत’ या ‘शुद्ध’

कन्या

संस्कृत में ‘बेटी’

कार्तिका

साहसी, भगवान मुरुगन के नाम का एक प्रकार

कावना

कविता

काव्या

जो सुंदर काव्य का प्रतीक है

कीर्तना

भगवान की प्रशंसा में गाया जाने वाला एक गीत

संकीर्तना

हर भक्ति गीत का एक हिस्सा

कीर्ति

एक महान प्रतिष्ठा या भव्य प्रसिद्धि वाली

समकीर्ति

जो हमेशा प्रसिद्ध है

केतकी

एक फूल

जूही

एक फूल, चमेली, प्रकाश

किर्ति

कीर्ति का एक रूपांतर

भारती

भारत माता और देवी सरस्वती का दूसरा नाम

कृती

कला का एक सुंदर काम

कृषि

खेती’

कायरा

अद्वितीय

मायरा

पेड़ से प्राप्त एक सुगंधित राल, मीठा, सराहनीय

लक्ष्मी

धन और संपदा की देवी

पार्वती

भगवान शिव की पत्नी

लस्या/लास्या

देवी पार्वती द्वारा किया गया शानदार नृत्य (लास्य)

भव्या

देवी पार्वती का दूसरा नाम ‘दीप्ति’ या ‘वैभव’

लावण्या

अनुग्रह, सौंदर्य

कारुण्या

वह जो सबके प्रति दयालु या दयावान हो

लीलावाती

देवी दुर्गा का दूसरा नाम

कलावाती

देवी पार्वती का दूसरा नाम, कलात्मक

लेखा

एक लकीर या अर्धचंद्र की सीमा

सुलेखा

सौभाग्यशाली या ‘असाधारण’

मधुबाला

एक प्यारी लड़की

मानसी

एक खूबसूरत महिला

माया

भ्रम’ या ‘असत्य’

छाया

साया’, ‘परछाई’

मायावती

जो भ्रम से भरी हो

लीलावती

सुशोभित’ या ‘आकर्षक’

मीना

एक गहना या एक दुर्लभ नगीना

वीणा

देवी सरस्वती द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक वाद्य यंत्र

मीनाक्षी

अद्भुत आँखों वाली

कामाक्षी

देवी पार्वती और देवी लक्ष्मी का एक नाम

मेघना

बादल, मेघा

मेघा

बादल

मोहिनी

मंत्रमुग्ध करने वाली, आकर्षक, चित्ताकर्षक, चमेली, एक परी

मेनका

खूबसूरत, दिव्य नर्तकी, एक परी, शकुंतला की माता

मुक्ति

संस्कृत में ‘मोक्ष’

युक्ति

रणनीतिक दिमाग वाली

मूल्या

बहुमूल्य

अमूल्या

एक अनमोल वस्तु

नव्या

प्रशंसा की पात्र

रम्या

मनोरम’ या ‘आनंदमय’

नयना

सुंदर आँखों वाली

सुनयना

सुंदर आँखों वाली

नीला

चाँद की तरह मंत्रमुग्ध करने वाली

लीला

ईश्वर की एक कीमती रचना

निखिला

पूर्णता

निर्मला

जो संदेह से परे शुद्ध है

निखिता

गंगा नदी, प्रवाह

निशिता

हाथ में मौजूद कार्य के लिए बेहद समर्पित, तीव्र

नीलांबरी

आसमान जैसा नीला

कादंबरी

देवी’

निशा

रात’

लिशा

कुलीन

पद्मा

कमल

प्रमिता

बुद्धिमत्ता, सीमित, माध्यम

पल्लवी

युवा’ या एक पौधे की कोंपल

अनुपल्लवी

भक्ति गीतों में छंद

पवित्रा

शुद्ध

सुमित्रा

जो हर किसी के प्रति स्नेहशील है

पूजिता

जो उपासना के योग्य हो

प्रेमिता

जो प्रेम के लिए योग्य हो

पूर्णा

पूर्ण

संपूर्णा

पूर्ण’ या ‘पूरा’

प्रीति

स्नेह’ या ‘प्रेम’

स्वाति

विद्या की देवी सरस्वती

राधा

धन, बिजली, बौद्धिक ऊर्जा, समृद्धि, सफलता, भगवान् कृष्ण की प्रेमिका

अनुराधा

एक नक्षत्र

राधिका

राधा का एक और नाम

रेणुका

भगवान विष्णु की माता

रजनी

रात

सुजनी

सुखद या निश्चिंत

राजेश्वरी

राजकुमारी या ‘राजाओं की देवी’

कामेश्वरी

इच्छाओं की देवी देवी पार्वती का एक और नाम

रम्या

मनोरम या रमणीय

गम्या

सुंदर

रानी

साम्राज्ञी

वाणी

आवाज, एक वाक्पटु भाषण

रेखा

लकीर, पंक्ति

सुरेखा

खूबसूरती से बनाई गई

रेशमा

रेशम सी नर्म’

करिश्मा

चमत्कार या भगवान का एक उपहार

रिद्धि

सौभाग्य, समृद्धि, धन, सफलता, श्रेष्ठता, भगवान गणपति की पहली पत्नी

सिद्धि

पूर्णता, सफलता, उपलब्धि, भगवान गणपति की दूसरी पत्नी

रीति

कल्याण

आकृति

आकार, रूप

रूपाली

तराशा हुआ या सुंदर

सोनाली

सोने से बना हुआ, सुनहरा

सागरी

समुद्र से पैदा हुई

सागरिका

समुद्र में एक लहर

शैला

देवी पार्वती का दूसरा नाम

शैलजा

हिमालय की बेटी, देवी पार्वती का एक नाम

सजीता

दृढ़’ या ‘अलंकृत’

सरिता

बहते पानी के लिए एक दूसरा शब्द

संपत्ति

धन, भाग्य, सफलता

संपदा

धन, आशीर्वाद, यश, भाग्य

संचिता

छंदों का संग्रह

संगीता

संगीत में महान प्रतिभा वाली

सावित्री

देवी लक्ष्मी का एक रूप

गायत्री

एक पवित्र श्लोक और ‘देवी’ के लिए एक और नाम

शोभा

अत्यधिक सुंदरता

शोभना

संस्कृत में ‘शानदार’ या ‘चमकदार’

श्रीमती

देवी लक्ष्मी का एक और नाम

चारुमती

सुंदर मन वाली

श्रुति

सटीकता के साथ गायी जानेवाली एक ‘ताल’, वेदों का ज्ञान

प्रीति

प्यार करना या सभी से स्नेह करना

सुषमा

बेहद खूबसूरत महिला

सुष्मिता

एक अद्भुत मुस्कान वाली

तान्या

परियों की रानी, परिवार से संबंधित

वान्या

भगवान का उपहार, वन देवी,

तारा

सितारा

मीरा

सीमा’, भगवान कृष्ण की भक्त

उदया

भोर, सुबह

हृदया

संस्कृत में ‘हृदय’

उर्मिला

विनम्र, मंत्रमुग्ध करने वाली

उज्वला

उज्ज्वल और चमकदार

ऊषा

भोर सुबह की किरणें

उमा

देवी पार्वती का एक नाम, इसका एक अनुवाद ‘प्रसिद्धि’, ‘वैभव’ या ‘प्रकाश’ भी है

वनजाक्षी

जंगल की रानी

इंद्राक्षी

खूबसूरत आँखों वाली महिला

यशस्विनी

जो अत्यधिक सफल है

तेजस्विनी

जगमगाती आभा वाली एक महिला

अपने बच्चों के लिए एक सही नाम चुनना शायद सबसे महत्वपूर्ण बात है। इसलिए जितना हो सके उतना शोध करें, और उन्हें ऐसे नाम दें जिनका सर्वोत्तम अर्थ हो उनका व्यक्तित्व आमतौर पर उन अर्थों के इर्दगिर्द ही आकार लेता है।

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | A Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…

2 days ago

6 का पहाड़ा – 6 Ka Table In Hindi

बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…

2 days ago

गर्भावस्था में मिर्गी के दौरे – Pregnancy Mein Mirgi Ke Daure

गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…

2 days ago

9 का पहाड़ा – 9 Ka Table In Hindi

गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…

4 days ago

2 से 10 का पहाड़ा – 2-10 Ka Table In Hindi

गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…

4 days ago

10 का पहाड़ा – 10 Ka Table In Hindi

10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…

4 days ago