शिशु

150 ‘क’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

यूं तो बच्चों का नाम रखना एक बेहद रोचक काम होता है लेकिन कभी-कभी ये काम कठिन भी हो जाता है, खासकर जब नाम रखने के लिए पेरेंट्स ने बहुत सारे क्राइटेरिया बना रखे हों। आजकल कई पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए एकदम यूनिक नाम रखना पसंद करते हैं। हालांकि मान्यताओं और घर के बड़ों का मानते हुए उन्हें एक अर्थपूर्ण और कभी-कभी बच्चे की राशि में आने वाले अक्षर से शुरू होने वाले नाम की भी तलाश करनी पड़ती है। इसके अलावा आजकल छोटे नामों का चलन है और साथ ही पेरेंट्स आधुनिक और ट्रेंडी नाम भी चाहते हैं। इन सारी बातों को ध्यान में रखकर नाम ढूंढना वाकई काफी कठिन हो जाता है, लेकिन आप टेंशन न लें। हम हैं न, हमने आपके बच्चों के लिए कई सारे नामों की लिस्ट तैयार की है, और यह आर्टिकल उसी का भाग है।

हिंदी वर्णमाला में अक्षर ‘क’ से शुरू होने वाले नामों की कमी नहीं हैं, फिर भी उनमें से चुनिंदा नामों को लेकर हमने लड़कियों के नामों पर आधारित यह आर्टिकल लिखा है। इसमें दिए गए नाम हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म में से जिस धर्म के अंतर्गत आते हैं, उसके अनुसार नाम के आगे एक अलग कॉलम में लिखा है। अगर आप अपने घर आई नन्ही परी के लिए एक अनोखे और क्यूट नाम की तलाश में हैं, तो आगे पढ़िए।

‘क’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

नीचे दी गई लिस्ट में ‘क’ अक्षर से शुरू होने वाले लड़कियों के 150 नाम हैं जो आपको अपनी नन्ही परी के लिए एक प्यारा सा नाम चुनने में जरूर मददगार साबित होंगे।

‘क’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
कृपा उपकार, दया, भगवान का आशीर्वाद हिंदू
कुंजल कोयल, बुलबुल हिंदू
कलिका कली हिंदू
कायरा शांतिपूर्ण, अद्वितीय हिंदू
केशा अपार खुशी, हिंदू
किंजल नदी का किनारा, ज्ञान गंगा हिंदू
कोमल नाजुक, सुंदर हिंदू
कोयना कोयल, एक नदी का नाम हिंदू
कनुशी प्रिय, आत्मीय हिंदू
काव्या गतिमान कविता हिंदू
केतकी एक सुंदर फूल हिंदू
कृतिका एक नक्षत्र हिंदू
कांक्षा इच्छा, मनोकामना हिंदू
कृति काम, कला, विधि, सृष्टि हिंदू
कली फूल बनने से पहले की स्थिति हिंदू
कश्मीरा कश्मीर से आने वाली हिंदू
करीना शुद्ध, निर्दोष, मासूम हिंदू
कृष्णा रात, प्रेम, शांति, सौहार्द हिंदू
कोंपल बीज में से निकला पहला कोमल डंठल, बीज का पनपना, अंकुर हिंदू
कविता कवि द्वारा रची गई रचना हिंदू
काजल आँखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाने वाला पदार्थ, सूरमा हिंदू
करिश्मा चमत्कार, जादू हिंदू
कैवल्या मोक्ष, परमानंद हिंदू
काम्या सुंदर, परिश्रमी, सफल हिंदू
कियारा स्पष्ट, चमकदार, प्रसिद्ध हिंदू
किंशुक एक सुंदर लाल फूल हिंदू
किसलय पौधों में निकलने वाले पत्ते, नवपल्ल्व हिंदू
कौमुदी चांदनी, पूर्णिमा हिंदू
कयना बागी, विद्रोही हिंदू
कुसुमिता खिला हुआ फूल हिंदू
कुशली चतुर, प्रवीण हिंदू
कुशाग्री बुद्धिमान हिंदू
कोयल सुंदर आवाज वाला एक पक्षी हिंदू
कुनिका फूल हिंदू
कुंदा चमेली का फूल हिंदू
कस्तूरी खुशबू, हिरन की नाभि के पास पाया जाने वाला एक सुगंधित पदार्थ हिंदू
कपिला एक दिव्य गाय, पुराणों में दक्ष प्रजापति की एक कन्या हिंदू
कुमुदिनी सफेद कमल के फूलों का तालाब हिंदू
कुमकुम सिंदूर, रोली हिंदू
कुजा देवी दुर्गा का एक नाम हिंदू
कृषिका लक्ष्य तक पहुँचने के लिए कठिन श्रम करने वाली हिंदू
कृपी महाभारत में कृपाचार्य की बहन और द्रोणाचार्य की पत्नी का नाम हिंदू
काजोल काजल हिंदू
किशोरी युवती, युवा लड़की हिंदू
कादम्बरी देवी, उपन्यास हिंदू
कर्रूरा जो राक्षसों पर क्रूर हो हिंदू
कृष्णवेणी नदी, बालों की लट हिंदू
कौशिकी देवी दुर्गा का एक नाम, रेशम से आच्छादित हिंदू
कोमिला नाजुक शरीर वाली हिंदू
किश्वर देश, क्षेत्र हिंदू
कीर्तिका प्रसिद्ध कार्य करना, प्रतिष्ठा दिलाने वाली हिंदू
किराती देवी जो पहाड़ों में बसती है, देवी दुर्गा, गंगा नदी का एक विशेषण हिंदू
कांचन सोना, धन, चमक, चमकदार हिंदू
किमया चमत्कार, देवी हिंदू
कियाना प्रकाश, चंद्रमा देवी हिंदू
केयरा पानी से भरी सुंदर नदी हिंदू
केयूर बाजूबंद, फीनिक्स जैसा पक्षी हिंदू
केनिशा सुंदर जीवन हिंदू
केलका चंचल, कलात्मक हिंदू
केरा शांतिपूर्ण, अद्वितीय हिंदू
कीर्तिशा प्रसिद्धि या शोहरत की देवी हिंदू
कीर्तना भजन हिंदू
काया शरीर, बड़ी बहन हिंदू
काहिनी युवा, उत्साही हिंदू
कामदा उदार, त्यागी, दानी हिंदू
कविश्री कवयित्री, देवी लक्ष्मी हिंदू
कौशिका प्यार और स्नेह की भावना हिंदू
कात्यायनी देवी पार्वती का एक रूप हिंदू
काशवी उज्जवल, चमकदार हिंदू
कशनी देवी लक्ष्मी, विशेष महिला, फूल हिंदू
काशी पवित्र, धर्म से जुड़ी हिंदू
कर्णप्रिया जो कानों को सुनने में प्रिय लगे हिंदू
कनुप्रिया भगवान कृष्ण को प्यारी, राधा हिंदू
कंगना हाथों में पहनने का आभूषण हिंदू
काँची शानदार, सोने जैसी चमक वाली हिंदू
कामेश्वरी इच्छा पूर्ण करने वाली देवी, देवी पार्वती के कई नामों में से एक हिंदू
कमलाक्षी जिसकी आँखें कमल की तरह सुंदर हों हिंदू
कामाक्षी देवी पार्वती, देवी लक्ष्मी, इच्छाओं की देवी हिंदू
कामाख्या देवी दुर्गा, इच्छाओं की दाता हिंदू
कल्याणी शुभ, सौभाग्य, एक पवित्र गाय का नाम हिंदू
कालिंदी यमुना नदी का नाम हिंदू
कलापी मयूर, कोयल हिंदू
कादंबिनी बादलों का व्यूह, बादलों की एक माला हिंदू
कनक स्वर्ण से बनी हिंदू
केसर एक सुगंधित पदार्थ हिंदू
कुहू कोयल की मीठी बोली हिंदू
कामिनी एक सुंदर महिला, वांछनीय हिंदू
काव्यांजलि कविता का प्रसाद हिंदू
कनिका छोटा कण हिंदू
कोकिला कोयल, जिस स्त्री की आवाज मीठी हो हिंदू
कलापिनी मोर, रात हिंदू
कल्पका मन में लाना, कल्पना करना हिंदू
कमलजा कमल से पैदा हुआ हिंदू
कमलालया आनंदित, सुंदर, कमल में निवास करने वाली हिंदू
कामिता वांछित हिंदू
कनकप्रिया भगवान को प्रेम करने वाली हिंदू
कनिष्का लघु, छोटी हिंदू
कण्णगी अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने वाली, दक्षिण भारत के इतिहास की एक प्रसिद्ध महिला हिंदू
करीश्वी अच्छी इंसान हिंदू
कालांजरी देवी पार्वती का एक और नाम हिंदू
केसरी केसर जैसी, एक शेर हिंदू
कारुण्या अनुकंपा, सराहनीय, दयालु हिंदू
कालिनी सूर्य की एक बेटी हिंदू
कामना सुंदर, इच्छा, कमल हिंदू
कर्णिका कमल, कान की बाली, अप्सरा हिंदू
कल्या स्तुति, स्तवन हिंदू
कामायनी प्रेम का प्रतीक हिंदू
कनाली सूर्य, तेज से भरी हिंदू
कौशाली निपुण, प्रवीण, कुशल हिंदू
कविशा कवियों के भगवान, भगवान गणेश, छोटी कविता हिंदू
कशिश आकर्षण मुस्लिम
कशफ खोजकर्ता, तलाश करने वाली मुस्लिम
कैनात दुनिया, विश्व मुस्लिम
कलीला प्रिय, प्यारी मुस्लिम
कमालिया पूर्णता, परंपरावादी मुस्लिम
करीमा उदार, परोपकारी, कुलीन मुस्लिम
कौरीन खूबसूरत लड़की मुस्लिम
कौसर स्वर्ग में एक झरना मुस्लिम
किआ एक नई शुरुआत मुस्लिम
कुब्रा महान, वरिष्ठ मुस्लिम
कुलुस निर्मलता, पवित्रता मुस्लिम
कुंज़ा छिपा हुआ खजाना मुस्लिम
काबिरा अपार, महान, बड़ा, मुस्लिम
काशिरा आनंद देने वाली मुस्लिम
करमदीप भगवान की कृपा का दीपक सिख
कमलनीत स्वतंत्रता, साहस सिख
कंवलजोत कमल का प्रकाश सिख
करनसुख खुश, प्रसन्न सिख
कवनीर अच्छी कविता करने वाली सिख
किरनरूप सूर्य की किरणों जैसे तेज वाला शरीर सिख
कुलविंदर युद्ध में जीतने वाली, कुल की हीरो सिख
कंवलरूप कमल जैसे शरीर वाली सिख
करमत गौरव, सम्मान सिख
कलजोत कला का प्रकाश सिख
कांचनजोत सुनहरी रोशनी सिख
कंवलनैन जिसकी आँखें कमल जैसी हो सिख
कैरोलिन खुशी, आनंद का गीत क्रिस्चियन
केली जीवंत, उत्साह से भरी क्रिस्चियन
कैरेन शुद्ध, पवित्र क्रिस्चियन
क्रिस्टीन यीशु की अनुयायी क्रिस्चियन
काजा गुलबहार का फूल क्रिस्चियन
केलिएंड्रा बहुत प्यारी क्रिस्चियन
कैलीन चाँद, चाँद जैसी सुंदर क्रिस्चियन
कैमिली स्वतंत्र क्रिस्चियन
कैंडेंस शानदार, चमकदार क्रिस्चियन
कैंडी चमकदार सफेद क्रिस्चियन
केटी निर्दोष, विशुद्ध, पवित्र क्रिस्चियन
कैरियाना प्यारी, क्यूट क्रिस्चियन
कैलीशा भाग्यवान स्त्री क्रिस्चियन
कैटरिना शुद्ध क्रिस्चियन

अब आपको ‘क’ से शुरू होने वाले चुनिंदा नामों की लिस्ट मिल गई है। इनमें से अपनी पसंद का नाम चुन लीजिए और अपनी लाड़ली को इस नाम से पुकारने में देर न कीजिए।

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

अलीजा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aliza Name Meaning in Hindi

हर माँ-बाप की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम कुछ खास और मतलब…

1 day ago

समीक्षा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sameeksha Name Meaning in Hindi

अगर आप अपनी बेटी के लिए ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो उसमें एक आदर्श…

1 day ago

विनीता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Vinita Name Meaning in Hindi

हम सब जानते हैं कि जब किसी घर में बेटी जन्म लेती है, तो वो…

1 day ago

डॉली नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Dolly Name Meaning in Hindi

आजकल माता-पिता अपने बच्चे का नाम रखने का फैसला बहुत सोच-समझकर करते हैं। वे चाहते…

1 day ago

रेशमा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Reshma Name Meaning In Hindi

जब माता-पिता अपने बच्चों के लिए नाम चुनते हैं तो वे बहुत सारी बातों को…

1 day ago

अक्ष नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aksh Name Meaning in Hindi

बच्चे का नाम रखना हर माता-पिता के लिए बहुत खास होता है। जब बात बेटे…

2 days ago