बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

क अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | K Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

आइए, खेलें शब्दों का खेल! क्या आप जानते हैं कि हिंदी वर्णमाला का पहला व्यंजन कौन सा है? जी हां, आप बिलकुल सही हैं! यह है ‘क’। ‘क’ एक बहुत ही मजेदार अक्षर है, जिससे ढेर सारे शब्द बनते हैं।

कल्पना करें, कि आपके बच्चे का सबसे पसंदीदा खिलौना कौन सा है? हो सकता है एक कलम, एक किताब, या फिर एक खूबसूरत कंगन। ये सभी शब्द ‘क’ से ही शुरू होते हैं।

इस लेख में हम क अक्षर से शुरू होने वाले शब्दों के बारे में जानेंगे और देखेंगे कि ये शब्द हमारी जिंदगी में कितने जरूरी हैं। हम छोटे से छोटे शब्द से लेकर बड़े-बड़े शब्दों तक, सभी को शामिल करेंगे। आप इन शब्दों को अपनी बातचीत में इस्तेमाल कर सकते हैं, कहानियां लिख सकते हैं, या फिर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। तो चलिए, शब्दों की इस मजेदार यात्रा पर निकलते हैं!

क अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

क अक्षर से शुरू होने वाले शब्द बच्चों और विद्यार्थियों को भाषा का मूल आधार समझाने में मदद करते हैं। ये शब्द न केवल उनके लिए पढ़ाई का हिस्सा हैं, बल्कि उनके सोचने, समझने और लिखने के कौशल को भी निखारते हैं। स्कूलों में इन शब्दों का अभ्यास बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाता है और उन्हें भाषा में निपुण बनाता है।

क से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

बच्चों के लिए क से दो अक्षर वाले शब्द बहुत आसान होते हैं और रोज की बातचीत में भी उपयोग में आती है। शुरुआती भाषा-शिक्षण में इनका बहुत महत्व है। ये शब्द छोटे होते हुए भी बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और हिंदी वाक्यों में इनका स्थान बड़ा होता है। इन शब्दों को बच्चे जल्दी और आसानी से सीख भी पाते हैं।

कल कब
कस कर
कफ कम
काम कहो
कहां करो
कट कवि
कड़ा कार
कच्चा कथा
कला कर्ज
कोर्ट कैश
कौवा काला
कुछ कोई
केला किला
कुर्सी कुत्ता
किला किलो
क्या कैसे
कौन कैसी
कैंची कर्म
कूड़ा कूद
कक्षा क्लास
केला काफी

क से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

तीन अक्षर वाले शब्द बच्चों और विद्यार्थियों को उनकी शब्दावली बढ़ाने में मदद करते हैं। ये शब्द उनकी सोचने और समझने की क्षमता को गहराई देते हैं। तीन अक्षर वाले क से शुरू होने वाले शब्द भी आसान होते हैं, और इनका प्रयोग भी आम बोलचाल में की जाती है। उदाहरण के तौर पर, ‘कलम’ जिसका अर्थ है पेन, ‘कहानी’, ‘कपड़ा’ इत्यादि जैसे शब्दों का उपयोग किया जाता है। 3 अक्षर वाले शब्दों का प्रयोग संवाद को सटीक और प्रभावशाली बनाता है।

कमर कमल
कलम कसम
कदम कलश
कपड़ा कहानी
कमरा करघा
किताब कविता
केवल कसर
कटोरी कठोर
कठिन कुशल
केसर कैमरा
कृष्ण काजल
कितना किसान
कीमत कीमती
कंगन कागज

क से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

क से चार अक्षर वाले शब्द बच्चों को भाषा के विविध पहलुओं से परिचित कराते हैं। ये शब्द उनकी सोचने और लिखने की क्षमताओं को और बढ़ाते हैं। इन शब्दों का उपयोग थोड़े गंभीर और गहरे संदर्भों में किया जाता है। उदाहरण के लिए, ‘कल्याण’, ‘कल्पना’ जैसे शब्द। इन शब्दों का प्रयोग आमतौर पर बड़ों द्वारा बातचीत के दौरान इस्तेमाल में आता है। ये शब्द न केवल शब्दावली को विस्तार देते हैं, बल्कि इनका प्रयोग भाषा की शुद्धता को भी बढ़ाता है। 4 अक्षर वाले शब्दों में एक गहरी समझ की छाया होती है।

कबूतर कल्याण
कल्पना किस्मत
किसलिए कारागार
कोतवाली कोलकाता
कुल्हाड़ी कारीगर
कार्यालय कैप्सूल
कूड़ादान कार्यालय
कर्णाटक कठिनाई
क्लासमेट किसलिए

क से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

पाँच अक्षर वाले शब्द विद्यार्थियों के लिए थोड़े जटिल लेकिन अत्यंत रोचक होते हैं। ये शब्द न केवल भाषा के ज्ञान को गहरा करते हैं, बल्कि जीवन के मूल्यों को भी सिखाते हैं। पांच अक्षर वाले क से शुरू होने वाले शब्द और भी विशिष्ट होते हैं और इनका उपयोग अधिक होता है। उदाहरण के तौर पर, ‘कंप्यूटर’, ‘कीटनाशक’ जैसे शब्द आते हैं। इन शब्दों का प्रयोग विशेष मामलों में होता है।

कंप्यूटर कन्याकुमारी
कस्तूरबा कीटनाशक
क्रियाकलाप क्रमसंख्या
कंडक्टर काउंसलर
कस्टमर कैमरामैन

 

बच्चों के लिए, हिंदी भाषा का यह पहलू उनके व्यक्तित्व विकास और शिक्षा का अभिन्न हिस्सा है। क अक्षर से शुरू होने वाले शब्द न केवल उनकी भाषा का आधार मजबूत करते हैं, बल्कि उन्हें नई सोच और नई संभावनाओं से भी जोड़ते हैं। स्कूलों में इन शब्दों का अभ्यास विद्यार्थियों को रचनात्मक और आत्मविश्वासी बनाता है। वर्णमाला का यह हिस्सा बच्चों के लिए भाषा का एक खूबसूरत और प्रेरणादायक संसार रचता है।

जया कुमारी

Recent Posts

अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…

2 weeks ago

दृश्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Drishya Name Meaning in Hindi

क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…

2 weeks ago

अरहम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Arham Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…

2 weeks ago

ज्योत्सना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jyotsna Name Meaning in Hindi

हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…

2 weeks ago

सारा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sara Name Meaning in Hindi

इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…

2 weeks ago

उर्मिला नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Urmila Name Meaning in Hindi

बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…

2 weeks ago