शिशु

100 अच्छे नाम कन्या राशि के लड़कों के लिए अर्थ सहित

पेरेंट्स अपने बच्चे को कई अलग-अलग नामों से पुकारना पसंद करते हैं और वे नाम प्यार से लिए जाते हैं। परन्तु बच्चे का एक वास्तविक नाम भी होना चाहिए जिससे आगे चलकर उसकी पहचान बनेगी और ख्याति होगी। हिन्दू बच्चों का नाम अक्सर जन्म राशि के अनुसार विशेष अक्षर से ही रखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि राशि की विशेषताओं का असर आगे चलकर बच्चे के व्यक्तित्व पर भी पड़ेगा। इसलिए अच्छे भविष्य को ध्यान में रखते हुए बालकों व बालिकाओं का राशि के अनुसार एक नवीनतम व प्रभावशाली नाम रखा जाता है। इसके अलावा नाम रखते समय पेरेंट्स कई चीजों के बारे में भी सोचते हैं, जैसे उनके बच्चे का नाम छोटा व यूनिक होना चाहिए, नाम का अर्थ अच्छा हो जो अन्य लोगों पर सकारात्मक प्रभाव डाले और नाम सरल भी होना चाहिए ताकि इसका सही उच्चारण किया जा सके। हिन्दू बच्चे का नाम कन्या राशि के लिए खोजते समय भी इस बात का ध्यान रखना जरूरी है।

यदि आपके बेटे की राशि कन्या है तो आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि कन्या राशि नाम के आरंभ के अक्षर होते हैं ‘प’, ‘ठ’ और ‘ण’। इसीलिए इसे ‘प’ नाम राशि, ‘ठ’ नाम राशि और ‘ण’ नाम राशि भी कहा जाता है। साथ ही कन्या राशि नवीनतम नाम ढूंढने से पहले इस राशि के लोगों की विशेषताएं भी जानिए। इस राशि के लोग ईमानदार, कर्म-प्रधान और विश्वसनीय होते हैं। ये लोग हर कार्य अपने सामने पूरा करवाने का प्रयास करते हैं और इनमें रहस्यों को छिपाने की कला भी होती है। यदि आप कन्या राशि नाम लिस्ट लड़कों के लिए खोज रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। 

कन्या राशि के अनुसार लड़कों के नाम

वैसे तो अक्सर पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए एक अनूठा नाम खुद से ही चुन लेते हैं पर यदि नाम राशि के अनुसार रखा जाए तो कुछ अक्षरों से नाम चुनना थोड़ा सा कठिन होता है। कन्या राशि के बालक के लिए नाम चुनने में मदद के लिए यहाँ ‘प’, ‘ठ’ और ‘ण’ अक्षरों से कई अनूठे नामों की अलग-अलग लिस्ट अच्छे अर्थ के साथ दी हुई हैं, जानने के लिए आगे पढ़ें।

‘प’ से लड़कों के नाम

यदि आपके बेटे की राशि कन्या है और आप उसका राशि के अनुसार ‘प’ अक्षर से एक नवीनतम और प्रभावशाली नाम रखना चाहते हैं तो यहाँ पर बालकों के लिए ‘प’ अक्षर से कई बेहतरीन और अनूठे नाम की लिस्ट अर्थ के साथ दी हुई है, आइए जानें;

नाम अर्थ
पुष्पक दिव्य वाहन, भगवान विष्णु का वाहन,
पहल शुरूआत, पहला
पक्ष पूर्णिमा और अमावस्या के बीच चंद्रमा के चरण को दर्शाने वाला समय
पलाक्ष सफेद, शुद्ध
पल्लवित वृद्धि, विकास
पनव महत्वपूर्ण, युवराज
पल्वित पालनहार, ईश्वर
पल्लविश साहसी, हिम्मती
पद्मायन ब्रह्म देव, बुद्धा, शुद्धि
पावक अद्भुत, अद्वितीय
पूर्वित धरा, भूमि
पूर्विक सूर्य, तेजस्वी
पुष्कल भगवान शिव, ईश्वर
पंचजन्य पाँच नेत्रों वाला, ईश्वर के समान दिव्य
पणित प्रेरित, प्रोत्साहित
पंकित रेखा, सूक्ति
प्रांजुल ईमानदार, प्रतिष्ठित
पंशुल सुगंध, दैविक
पन्वित शिव के समान, दिव्यता
परंजय वरुण देव, समुद्र के स्वामी
परिचय भूमिका, उपक्रम
पहलाज पहला बच्चा, घर का बड़ा बेटा
पयोद मेघ, बादल
पयोज कमल, पुष्प
पियूष दूध, रस
पिनाक दैविक, ईश्वरीय यंत्र, भगवान शिव का धनुष
पिवल पेड़, वृक्ष
परिश्रुत प्रसिद्ध, जिसे सब जानते हैं
परिशुद्ध निर्मल, पावन
परितोष प्रसन्न, संतोष
पर्व मजबूत, उत्सव
पाविश उज्जवल, सत्य
पायस पानी, जल
पिनेश वंशज, संतान
पूर्णन संपूर्ण, पूरा होना
पंकज कमल, पवित्र फूल
पारस मणि, स्वस्थ
पराग प्रसिद्धि, खुशबूदार
पलाश घोड़े जैसा तीव्र, फूलों से भरा हुआ पेड़
पल्लव खिलना, नई पत्तियां
पद्म कमल, सुंदरता
पावन शुद्ध, पवित्र
पार्थिव साहसी, धरती से जुड़ा हुआ
पार्थ धरती पुत्र, राजकुमार, महाभारत में अर्जुन का एक नाम
पुषण साधु, रक्षक
प्रनीत विनम्र, पवित्र
प्रयन बुद्धिमत्ता, ज्ञान
प्रनद जीवन देने वाला, जीवनदाता
प्रणय प्रेम, लीडर
प्रणल ईश्वर, भगवान
प्रमित चेतना, समझदार
प्रमत चतुर, विवेकी
प्रकुल सुंदर दिखने वाला, युवान
प्रकृत पौराणिक, प्राचीन
प्रख्यात ख्याति, सफलता
प्रखिल विख्यात, प्रसिद्ध
प्रखर आकृति, रूप
प्रज्योत उजाला, रोशनी, ज्योति
प्रज्ज्वल चमक, उज्जवल
प्रजनय समुद्र का स्वामी, विशाल
प्रजिन वायु, दयालु
प्रजय विजेता, विजयी
प्रजन ठीक करने वाला, बुद्धिमान
प्रजस जन्म, उत्पन्न
प्रहसित हँसी, खुशहाल
प्रहर्ष सिद्ध, साधू
प्रहन दयावान, कृपालु
प्रगुण ईमानदार, विश्वसनीय
प्रग्नय प्रसिद्ध, ख्याति
प्रगणन बुद्धिमान, तेजस्वी
प्रगत पता चलना, प्रबुद्ध
प्रफुल खुशी, नयापन
प्रद्युम्न ईश्वर प्रिय, श्री कृष्ण का पुत्र
प्रदनेश ज्ञान के देवता, ज्ञानी
प्रदीश प्यारा, प्रिय
प्रद्युन दीप्तिमान, उज्जवल
प्रद्विक छिपा हुआ, गुप्त
प्राणक जीवंत, प्राण
प्रभास चमक, उज्जवल
प्रभान रोशनी, उजाला
प्रभात सुबह, बुद्धि
प्रबोध जाग्रति, ज्ञान
प्रबुध सब कुछ जानने वाला, ज्ञानी
प्रचेत समझदार, बुद्धिमान
प्रद्योत आलोक, रोशनी
प्राणद जीवनदाता, ईशवर
प्राकृत प्रकृति, सुंदर
प्रत्यूष भोर, सूरज का उगना
पृथ्वी धरती, भूमि
प्रबल ऊर्जावान, शक्तिशाली

‘ठ’ से लड़कों के नाम

यदि आपके बेटे की राशि कन्या है और आप उसका राशि के अनुसार ‘ठ’ अक्षर से एक नवीनतम और प्रभावशाली नाम रखना चाहते हैं तो यहाँ पर बालकों के लिए ‘ठ’ अक्षर से कुछ बेहतरीन और अनूठे नाम की लिस्ट अर्थ के साथ दी हुई है, आइए जानें;

नाम अर्थ
ठाकुर मुखिया, जाति
ठनिरिक स्वर्ण, समृद्धि के देव
ठनक उपहार, जयलाभ
ठानिगाई भगवान मुरुगन, दक्षिण भारत में सबसे ज्यादा पूजनीय देवता, ईश्वर के लिए
ठनीश अभिलाषा, इच्छा

‘ण’ से लड़कों के नाम

यदि आपके बेटे की राशि कन्या है और आप उसका राशि के अनुसार ‘ण’ अक्षर से एक नवीनतम और प्रभावशाली नाम रखना चाहते हैं तो यहाँ पर बालकों के लिए ‘ण’ अक्षर से कुछ बेहतरीन और अनूठे नाम की लिस्ट अर्थ के साथ दी हुई है, आइए जानें;

नाम अर्थ
णाभिक (नाभिक) निर्भीक, निडर
णदल (नदल) सौभाग्य, भाग्यशाली
णरव (नरव) ऊंचाई, पहाड़ी रास्ता
णवीश (नवीश) मीठा, भगवान शिव
णयत (नयत) नेतृत्व करने वाला, प्रधान

नोट: ‘ण’ अक्षर के नाम ‘न’ अक्षर से भी लिखे जाते हैं परंतु इसका उच्चारण ‘ण’ से ही होता है इसलिए इस अक्षर के नाम लिखने और बोलने में बहुत अंतर होता है, जैसे णाभिक (नाभिक), रणवीर (रनवीर), प्रणिता (प्रनिता)। 

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अमृता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Amruta Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है, तो पूरा माहौल…

1 month ago

शंकर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Shankar Name Meaning in Hindi

जब किसी घर में बच्चा जन्म लेता है, तो माता-पिता उसके लिए प्यार से एक…

1 month ago

अभिराम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhiram Name Meaning in Hindi

माता-पिता अपने बच्चों को हर चीज सबसे बेहतर देना चाहते हैं क्योंकि वे उनसे बहुत…

1 month ago

अभिनंदन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhinandan Name Meaning in Hindi

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो बहुत बार सुने जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी…

1 month ago

ओम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Om Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता के लिए अपने बच्चे का नाम रखना एक बहुत खास और यादगार पल…

1 month ago

रंजना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Ranjana Name Meaning in Hindi

समय के साथ सब कुछ बदलता है, चाहे वो पहनावा हो, खाना-पीना हो या फिर…

1 month ago